Table of Contents
Jamin ka Rasid Payment क्या होता है ?
Jamin ka Rasid Payment – किसी भी जमीन का लगान (tax) भरना अब आसान हो गया है क्योंकि बिहार सरकार ने राज्य के सारे जमीन के रिकार्ड ऑनलाइन कर दिए हैं। इसके लिए जमीन की Registration डिटेल का Internet पर होना जरूरी है तब ही वो जमीन किसकी है ये पता लग सकता है और उसकी रसीद मोबाइल से निकाला जा सकता है। जमीन की रसीद हर साल कटवानी पड़ती है। जमीन डिटेल ऑनलाइन होने से व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा भी अपने मोबाइल से निकाल सकता है।
ऐसा करने का उदेश ये है की जमीन किसके पास मौजूद है या अगर किसी व्यक्ति ने अपनी जमीन बेच दी है तो सरकार को उसकी जानकारी मिलती रहे। हालाकि ये जानकारी सरकार को तब ही पता चल जाती है जब व्यक्ति अपने जमीन का दाखिल ख़ारिज करवाने के लिए अप्लाई करता है। व्यक्ति को जमीन रखने के लिए सरकार को टैक्स के रूप में लगान देना होता है। लगान भरने के लिए सरकार ने ऑनलाइन लगान पेमेंट की सुविधा प्रदान की है। जिसमे लोगों को लगान भरने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Jamin ka Rasid Payment किन – किन बैंको द्वारा कर सकते हैं ?
ऑनलाइन भुगतान करने के लिए Net-banking या ATM कार्ड के ऑप्शन उपलब्ध है। जो निचे दी गयी बैंको के द्वारा संभव है :
- Central Bank Of India
- Bank Of Baroda
- State Bank Of India
- Canara Bank
- Punjab National Bank
- Union Bank Of India
- IDBI
- Indian Oversea Bank
Jamin ka Rasid Payment का उपयोग कहाँ – कहाँ होता है ?
- जमीन रसीद का उपयोग कोर्ट में सबूत के तोर पर किया जा सकता है।
- जमीन रसीद की मदद से कोर्ट में जमीन के मालिकाना हक़ को कुछ हद तक दर्शाने के रूप में भी होता है ।
- जमीन रसीद के बिना मालिक अपने जमीन की बिक्री भी नहीं कर सकते।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
ऑनलाइन Jamin ka Rasid Payment समय फेल हो जाने पर रसीद की स्थिति कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर bhulagan.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “लंबित भुगतान देखें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर Transaction Id एंटर करें और “Verify” पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके सामने चालान के साथ – साथ पेमेंट रिसिप्ट या पावती पत्र की डिटेल्स आ जाएगी।
Step 5 : चलान की डिटेल्स देखने के लिए “View E-challan” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : अब आपके मोबाइल में चालान की जानकारी वाली PDF डाउनलोड हो जाएगी।
Step 7 : अगर आप रसीद की डिटेल्स देखना चाहते हैं तो “रसीद का विवरण” के कॉलम में देखें की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8 : आपके मोबाइल में रसीद की PDF डाउनलोड हो जाएगी।
Step 9 : आप PDF को प्रिंट की ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट भी करवा सकते हैं। इस तरह आप रसीद की स्थिति चेक कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Jamin ka Rasid Payment में कौन – कौन से शुल्क लिए जाते है ?
जमाबंदी लगान 0 .30 2.40 0 .30 0.00 10.00 2011-2012 से 2019 – 2020
सेस (लगान का 50%
स्वास्थय सेस, 50 % 0.44 3.52 0.44 0.00 10.00 2011-2012 से 2019-2020
शिक्षा सेस 25 % रोड सेस
और 20% कृष सेस)
कुल 0.74 5.92 0.74 0.00 20.00 2011-2012 से 2019-2020
वसूली
लगान 2.40 0 .30 10.00 2011-2012 से 2019 – 2020
सेस (लगान का 50%
स्वास्थय सेस, 50 % 3.52 0.44 10.00 2011-2012 से 2019-2020
शिक्षा सेस 25 % रोड सेस
और 20% कृष सेस)
कुल 5.92 0.74 20.00 2011-2012 से 2019-2020
Jamin ka Rasid Payment के लिए बिहार भूमि राजस्व विभाग का Helpline Number क्या है ?
ऑनलाइन लगान का भुगतान करते समय या किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Helpline Number : 18003456215
Jamin ka Rasid Payment से सम्बंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या जमीन की रसीद का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकते है ?
उत्तर : जी हा, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है।
प्रश्न 2 : क्या सरकार के अधीन जमीनों की रसीद काटी जा सकती है ?
उत्तर : नहीं, आप सरकार के अधीन जमीनों की रसीद नहीं निकाली जा सकती।
प्रश्न 3 : जमीन रसीद की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ?
उत्तर : वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट कर हैं।
प्रश्न 4 : अगर 100 साल से गैरमजरुआ जमीन दाखिल कब्जे में हो तो क्या उसकी रसीद काट सकते हैं ?
उत्तर : नहीं , बिना अपने नाम करवाए आप गैरमजरुआ जमीन की रसीद नहीं काट सकते।
Source & Credit : www.bhulagan.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
best way to apply online income certificate bihar from mobile
प्रिये पाठको ! मुझे उम्मीद है आपको ये नियम पूर्ण रूप से समझ आ गया होगा और आप अब खुद अपने मोबाइल से अपने जमीन के लगान का भुगतान कर पाएंगे. लेकिन फिर भी यदि आप ऐसा करने में असमर्थ है तो हमारे Sarkariniyam.com Service portal से लगान शुल्क के अतिरिक्त मिनिमम शुल्क देकर करा सकते है. इसके लिए हमें हमारे whatsapp नम्बर पर संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करे