What is PVC Aadhaar card and how to make it
आधार कार्ड

What Is PVC Aadhar Card And How To Make It ?

What is PVC Aadhar Card in Hindi

What is PVC Aadhaar card and how to make it

जैसे की आप जानते हैं की आजकल आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज है , इसकी जरूरत कही भी पड़ सकती है। तो कागज़ी आधार कार्ड को हमेशा साथ रखने में उसके खो जाने का डर होता है , तो इस समस्या का हल UIDAI ने PVC आधार के रूप में दिया है। आप PVC आधार को बिना परेशान हुए हमेशा अपने साथ रख सकते हैं।  तो चलिए  आज हम PVC Card के बारे में कुछ जरूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ।

जैसे की :

1 . PVC Aadhar Card क्या है ?

2.  आधार कार्ड कितने रूपों में पाया जाता है ?

3.  PVC Aadhar Card की विशेषताएं क्या – क्या है ?

4.  PVC Aadhar Card के लाभ क्या – क्या हैं ?

5.  PVC Aadhar Card को आर्डर कैसे करें ?

6.  बिना किसी मोबाइल नंबर के PVC Aadhar Card को कैसे डाउनलोड करे ?

7.  PVC Aadhar Card को आर्डर करने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है ?

8.  PVC Aadhar Card के शुक्ल को कैसे जमा करें ?

9.  आर्डर किये हुए PVC Aadhar Card Status कैसे चेक करें ?

10.  PVC Aadhar Card और उससे संबंधित सवाल और उनके जवाब ( FAQS )

Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

PVC Aadhar Card क्या है ?

Aadhar Card  भारत के नागरिको के पहचान पत्र का काम करता है। Aadhar Card का उपयोग हर तरह की सेवाओं में किया जाता हैं। कोई भी व्यक्ति जब आधार कार्ड के लिए अप्लाई करता है तो उसे 12 अक्षरों का अनोखा आधार नंबर दिया जाता है। आधार कार्ड को UIDAI जारी करता है। किसी भी व्यक्ति का “Biometric Detail” और  “Minimal Demographic Verification” करने के बाद ही आधार कार्ड को जारी किया जाता है। किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर किसे दूसरे व्यक्ति को नहीं दिया जाता।

ऐसे ही Duplicate आधार नंबर नहीं हो सकता क्योंकि ये व्यक्ति के Biometeric से जुड़ा हुआ है। लोगों की सुविधा के लिए UIDAI ने अलग अलग आधार जैसे – आधार पत्र, M-आधार, E-आधार की शुरुआत की। ऐसे ही UIDAI ने हाल फिलहाल  PVC Aadhar Card की शुरुआत की है। UIDAI ने PVC (Polyvinyl Chloride) पर Aadhar Reprint की सुविधा दी है, जिसे व्यक्ति UIDAI  की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने Registred Mobile से और अगर Register Mobile Number नहीं है तो Unregister Mobile नंबर, आधार नंबर, VID, Enrollment  Number  की मदद से  प्राप्त कर सकते है। व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी आधार को चुन सकता है। सभी प्रकार के आधार को पहचान के प्रमाण रूप में मान्यता प्राप्त है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Aadhar Card कितने रूपों में पाया जाता है ?

UIDAI  लोगों की सुविधा के लिए Aadhar Card 4 नए – नए रूपों में पाया जाता है:-

Aadhar Letter

ये एक Paper Based Laminated Letter होता है जो सुरक्षित QR Code, आधार लेटर जारी करने की तारीख इत्यादि सूचनाओ के साथ रहता है. नए Enrollment और जरूरी Biometric Update के मामले में आधार पत्र निवासी को बिना किसी शुल्क के डाक द्वारा भेजा जाता है। अगर आधार पत्र खो जाता है या नष्ट हो जाता है तो उसे UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर 50 रूपये  में Online Order किया जा सकता  है।

 

E-Aadhar

ये आधार र्काड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है जिसे  “UIDAI” द्वारा हस्ताक्षर किया गया है जिसमे ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए “QR Code” के साथ डाउनलोड की तिथि और जारी करने  की तारिख मौजूद रहता है. व्यक्ति UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से ई आधार डाउनलोड कर  सकता है। ई आधार बिना किसी शुल्क के डाउनलोड हो जाता है।

 

M Aadhar

“M Aadhar” आधार कार्ड का एक डिजिटल रूप है, जिसे मोबाइल में  “Install” किया जाता है। “M Aadhar” मोबाइल में Google Play Store पर उपलब्ध है। ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इसमे “QR Code” है। E Aadhar की तरह ही M Aadhar भी आधार Enrollment या अपडेट के साथ “Generate” हो जाता है और निशुल्क डाउनलोड हो जाता है।

 

Aadhar PVC Card

Aadhar PVC आधार का नया रूप है। Aadhar PVC में कई सुरक्षाओं के साथ फोटोग्राफ, डेमोग्राफिक डिटेल और सुरक्षा QR Code है। इसे आधार नंबर की मदद से uidai.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

PVC Aadhar Card की क्या – क्या विशेषताएं है ?

PVC Aadhar Card में निम्न सुरक्षा विशेषताएं है जैसे :-

1 . Security QR Code

2.  Hologram

3.  Micro Text

4.  Ghost Image

5.  Issue Date & Print Date

6.  Guilloche Pattern

  1. Embossed Aadhar Logo

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

PVC Aadhar Card के लाभ क्या – लाभ है ?

PVC Aadhar Card के बहुत सारे लाभ है जैसे :-

1. “PVC Aadhar Card “ डेबिट कार्ड के आकर का होता है, इसलिए इसे आसानी से वॉलेट में रख सकते  है।

  1. “PVC Aadhar Card ” मे  एक तस्वीर के साथ डिजिटल रूप में सुरक्षित QR कोड है

  2. ये सुरक्षित है और कही भी ले जाने के लिए सुविधाजनक  है।

 

PVC Aadhar Card को कैसे आर्डर करें ?

PVC Aadhar Card के लिए अनुरोध कैसे करें ?

आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.uidai .gov.in / www.resident.uidai.gov.in पर अपना 12 digit आधार नंबर (UID) या  16 Digit “Virtual Identification Number” (VID) या 28 Digit का  “Enrollment ID” की मदद से आप आधार कार्ड के लिए अनुरोध कर  सकते हैं। आप  “Register” या “Non- Register Number”  से अनुरोध कर सकते हैं।

1 . Register Mobile Number = जहा Register Mobile Number पर OTP मिलेगा।

  1. Non- Register Number =  जहा Non- Register Number पर OTP प्राप्त होगा।

 

Registered Mobile से PVC Aadhar Card के लिए अनुरोध कैसे करें ?

Step 1 : Google पर  ” www.uidai.gov.in” सर्च करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

 

Step 2 :  “Order Aadhar PVC Card” पर क्लिक करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 3 : अब अपना 12 digit आधार नंबर (UID ) या 16 Digit Virtual Identification Number (VID)  या 28 Digit Enrollment ID एंटर करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 4 :Security Code” एंटर करें।

Step 5 : अगर आपके पास TOTP है तो चेक बॉक्स पर क्लिक करें और ” I Have TOTP “ ऑप्शन को चुने, अगर नहीं हैं तो “Request OTP “ पर क्लिक करें।

Step 6 : “Registered Number” पर आये OTP को एंटर करें।

Step 7 : “Terms And Condition” के लिए “Check Box “ पर क्लिक करें।

Step 8 : OTP / TOTP वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए ” Submit “की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9 : अगली स्क्रीन पर “Reprint” के लिए आदेश देने से पहले आधार डिटेल का Preview वेरिफिकेशन के लिए दिखाया जायेगा।

Step 10 : “Make Payment” की ऑप्शन पर क्लिक करे। आपको “Payment Gateway” पेज पर भुगतान विकल्प जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग की ऑप्शन दिखाई देगीं।  .

Step 11 :  सफलतापूर्वक पेमेंट के बाद, डिजिटल हस्ताक्षर के साथ  “Receipt Generate” होगी। जिसे यूजर  “PDF” के रूप में डाउनलोड कर सकता है। यूजर को SMS के माधयम से “Service Request Number” भी मिल जायेगा। 

Step 12 :Check Aadhar Card Status” पर यूजर अपने  “SRN Status” को  “Dispatch”  होने तक Track कर सकता है।

Step 13 : जब आधार कार्ड Dispatch हो जायेगा तो SMS  के साथ  AWB Number” भी भेजा जायेगा।  यूजर आगे की डेलिवरी स्टेटस को  DoP की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है।

 

 

 

 

बिना किसी मोबाइल नंबर के PVC Aadhar Card को कैसे डाउनलोड करें ?

Step 1 : Google पर  ” www.uidai.gov.in” सर्च करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 2  : “Order Aadhar PVC Card” पर क्लिक करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 3 :  अब अपना 12 digit आधार नंबर (UID) या 16 Digit Virtual Identification Number (VID) या 28 Digit Enrollment ID एंटर करें।

Step 4 : “Security Code” एंटर करें।

Step 5 : Check Box” पर क्लिक करें.  “अगर आपके पास Registered Mobile Number  नहीं है तो कृपया बॉक्स में चेक करें ।

Step 6 : अब कृपया अपना “Non -Register Number / Alternate Mobile Number” एंटर करें।

Step 7 : “Send OTP” पर क्लिक करें।

Step 8 : “Terms And Condition” के खिलाफ “Check Box” पर क्लिक करें।

Step 9 : OTP / TOTP” वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए ” Submit “की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Ste p 10 :  आधार डिटेल के लिए कोई ” Preview “ उपलब्ध नहीं होगा।

Step 11 :  “Make Payment “ की ऑप्शन पर क्लिक करे। आपको पॉमेन्ट गेटवे पेज पर भुगतान विकल्प जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग की ऑप्शन दिखाई देगीं।  .

Step 12 :  सफलतापूर्वक पेमेंट के बाद, डिजिटल हस्ताक्षर के साथ “Receipt Generate” होगी। जिसे यूजर  “PDF” के रूप में डाउनलोड कर सकता है। यूजर को SMS के माधयम से “Service Request Number” भी मिल जायेगा।

Step 13 :    “Check Aadhar Card Status”  पर यूजर अपने “SRN Status”  को “Dispatch” होने तक ट्रैक कर सकता है।

Step 14 :  जब आधार कार्ड  DoP से Dispatch हो जायेगा तो SMS  के साथ  AWB Number भी भेजा जायेगा।  यूजर आगे की डेलिवरी  स्टेटस को  DoP की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

PVC Aadhar Card को आर्डर करने में कितना शुल्क देना पड़ता है ?

“PVC Aadhar Card ” को आर्डरकरने के लिए 50 रूपये का भुगतान (GST और Speed Charges सहित) करना पड़ता है.

 

PVC Aadhar Card के शुल्क को कैसे जमा करें ?

आप पेमेंट Online Mode से कर सकते है। यूजर भुगतान करने के लिए निचे दी गई विधियों में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं :

  1. Credit Card
  2. Debit Card
  3. Net Banking
  4. UPI

 

आर्डर किये हुए PVC Aadhar Card Status कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर  “www.uidai.gov.in”  सर्च करें।

Step 2 : फिर “Get Aadhar” में  “Check Aadhar PVC Card Status” पर क्लिक करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 3 : अब अपना आधार नंबर, “Security Code” एंटर करें और  “Send OTP” पर क्लिक करें।

What is PVC Aadhaar card and how to make it

 

Step 4 :OTP भरे और ” Check Status “ पर क्लिक करें। अपना आधार स्टेटस आसानी से चेक पायेंगे।

 

PVC Aadhar Card से संबंधित सवाल और जवाब (FAQ)

 प्रशन :   क्या PVC Aadhar Card जरूरी है ?

उत्तर :   UIDAI से डाउनलोड किये गए स्मार्ट आधार कार्ड, आधार पत्र में इस तरह का कोई धारणा नहीं है, आधार के सभी रूप एक वैध रूप है।

प्रशन  :  PVC Aadhar Card में कितना समय लगता है ?

उत्तर   :   PVC Aadhar Card  के अनुरोध किये जाने के बाद UIDAI कार्ड को 5 कार्य दिवसों में डाकघर भेज देती है और कार्ड Speed Post Service की मदद से डिलीवर होती है।

प्रशन :  क्या स्मार्ट कार्ड और आधार कार्ड दोनों एक ही है ?

उत्तर :   UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए आधार के नए नए रूप उपलब्ध किये हैं। ऐसे ही PVC Aadhar Card बाकि सुविधाओं के साथ “QR Code, Hologram और फोटोग्राफ के साथ आता है। कागज़ के आधार कार्ड से आने वाली परेशानियो को देखते हुए PVC Aadhar Card को पेश किया गया था।

प्रशन :  SRN क्या है ?

उत्तर  :  जब आधार कार्ड के लिए अनुरोध किया जाता है तब  “SRN Generate “ होता है।  ये 28 अंको की सेवा अनुरोध संखया है। SRN  हर बार Generate होगा चाहे किया  गया भुगतान सफल हो या नहीं ।

प्रशन :   AWB Number क्या है ?

उत्तर  :   AWB एक ट्रैकिंग नंबर है जो DoP के द्वारा Generate किया जाता है जो इंडियन स्पीड पोस्ट से दिए जाने वाले असाइनमेंट / प्रोडक्ट  के लिए तैयार किया जाता है।

प्रशन :   क्या होगा अगर कोई व्यक्ति अपनी ईशा के अनुसार आधार कार्ड Print करना चाहता हो ?

उत्तर   :  अगर कोई अपनी इच्छा के अनुसार आधार कार्ड प्रिंट करवाना चाहता हो तो उसे पहले “किसीभी नजदीकी आधार सेवा केंद्र” में जाकर अपना आधार अपडेट करवाना होगा फिर अनुरोध करना होगा। क्योकि इस सुविधा का प्रयोग आधार कार्ड की हार्ड कॉपी  लेने के लिए किया जाता है।

प्रशन :  अगर मेरे पास Registered Number नहीं है तो क्या मैं PVC Aadhar Card के लिए अनुरोध नहीं कर सकता ?

उत्तर   : हाँ. आधार कार्ड के लिए अनुरोध करते समय  “मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं” का विकल्प दिया जाता है।  अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो Non Register Mobile Number भर कर Send OTP पर क्लिक करें।  फिर अपने नॉन रेजिस्टर मोबाइल पर आये OTP को भरे। इस तरह आप अपने आवेदन की प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं।

 

Source And Credit:  www.uidai.gov.in 

 

ये भी पढ़े :

आपके आधार कार्ड में आपका नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम,, एड्रेस अपडेट हुआ की नहीं इसका पता कैसे लगायेंगे ?

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और उसकी स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

 

अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d