केंद्र सरकार योजना

What is Pradhan mantri mudra yojna (PMMY) in Hindi

Pradhan mantri mudra yojna क्या है ?

यह एक सरकारी योजना है जिसका पूरा नाम M = MICRO, U = UNITS, D = DEVELOPMENTS,  AND R = REFINANCE, A = AGENCY होता है. इस योजना को भारत सरकार द्वारा 18 अप्रैल 2015 को किया गया था, इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म , लघु और मध्यम वर्ग के किसानो, व्यक्तियों, नए स्टार्ट अप इत्यादी को आर्थिक सहायता के रूप में उचित दर पर लोंन की व्यवस्था की गयी है. इस योजना के मुख्यतः दो उद्देश्य है , पहला ये की स्वरोजगार के लिए आम लोगो को आसानी से लोंन उपलब्ध कराना और दूसरा छोटे व्यापारियों के जरिये रोजगार का सृजन करना

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna से हमें क्या – क्या लाभ मिलेगा ?

Pradhan mantri mudra yojna (PMMY) से आम नागरिक को निम्न लाभ मिलेंगे :

1.किसी को भी अपना स्वरोजगार खड़ा करने के लिए आसानी से लोन मिल सकता है.

2. यह लोंन बिना किसी गारंटी दस्तावेज के लिया जा सकता है.

3. स्वरोजगार की शुरुआत होने से छोटे उद्मियो द्वारा रोजगार का सृजन होगा.

4. इस योजना से महिलाओ को ज्यादा फायदा मिलेगा क्युकी मिलनेवाले लोन में से प्रतयेक 4 में से 3 महिला है.

5. योजना के अंतर्गत एक मुद्रा कार्ड दिया जायेगा जिसकी मदद से कारोबारी जरुरत पड़ने पर आसानी से पैसे का इस्तेमाल कर सकता है.

6. योजना के अंतर्गत लोन को 3 से 5 सालो की लम्बी समयावधि में चुकाने की व्यवस्था, इत्यादी 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna के अंतर्गत किन – किन कामो के लिए लोन लिया जा सकता है ?

Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) से आम नागरिक निम्नलिखित कामों के लिए लोन ले सकते है :

1.छोटी स्टार्ट अप शुरु करने के लिए

2. सेवा क्षेत्रो से जुडी इकाईयो के शुरुआत करने के लिए

3. खाद्य सेवा से सम्बंधित इकाईयो के लिए

4. कमर्शियल वाहन (2 पहिया , 3 पहिया और 4 पहिया वाहन) खरीदने के लिए

5. फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स के लिए

6. छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए जैसे : फल – सब्जी विक्रेता , रिपेयर शॉप , मशीन ऑपरेटर , सलून , ब्यूटी पारलर , जिम , टेलर शॉप , स्वीट शॉप , जनरल स्टोर , स्टूडियो , फोटो स्टेट दुकान , साइबर कैफ , मेडिसिन शॉप , कुरिअर एजेंट दूकानदार इत्यादि कृषि से जुड़े हुए लोग जैसे : पशुपालन , मुर्गीपालन , मछलीपालन इत्यादि

7. भेंडर , व्यापारी या सर्विस प्रोवाइडर इत्यादि

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna के तहत कितने तरह के लोन / स्कीम की व्यवस्था है ?

इस योजना के तहत 3 प्रकार के लोन देने की व्यवस्था है :

1.शिशु लोन : इसके तहत 50 हजार रूपये तक के लोन दिए जाते है. यह लोन नए बिजनेस या स्टार्ट अप की शुरुआत करने के लिए बेसिक आर्थिक मदद के रूप में होती है

2. किशोर लोन : पुराने बिज़नस से सम्बंधित कोई मशीन , उपकरण या कच्चे उत्पाद खरीदने इत्यादि के लिए या बिजनेस को और ज्यादा फ़ैलाने के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है

3. तरुण लोन : बड़े इंटरप्राइजेज , फैक्ट्री , GODAWN , होलसेल इत्यादि श्रेणी के बिज़नेस के लिए पाच लाख से लेकर 10 लाख तक लोन दिया जाता है

 

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna का लाभ लेने के लिए किन – किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है ?

1.पहचान पत्र (जैसे : आधार कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट इत्यादि)

2. आवास प्रमाण पत्र (जैसे : आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड, बिजली बिल , गैस बिल इत्यादि)

3. पैन कार्ड नंबर

4. व्यवसाय से जुडी जानकारी के दस्तावेज (जैसे : बिज़नस प्लान , किराये के दुकान का लीज , कंपनी डिटेल इत्यादि)

 

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna के अंतर्गत लिए गए लोन पर कितना ब्याज देना पड़ता है ?

इस योजना के अंतर्गत लिए गए लोन के लिए कोई निश्चित ब्याज दर नहीं है . अलग अलग बैंक मुद्रा योजना द्वारा दिए गए लोन पर अलग अलग rate पर ब्याज लेते है. यह लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर निर्भर करता है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12% रहता है . साथ में शिशु लोन और किशोर लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फी नहीं लगता है लेकिन तरुण लोन के लिए 0.5% प्रोसेसिंग फी रखा गया है.

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे?

यदि आप लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो वेबसाइट www.mudra.org पर जाकर कर सकते है या जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. और यदि आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Mudra Card क्या है और Mudra Card के क्या लाभ है ?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है जो की डेबिट कार्ड की ही तरह होता है. इसके उपयोग से व्यक्ति को लोन द्वारा जो भी राशी उसके खाते में दी जाएगी , उस राशी को मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल कर ATM द्वारा निकाला जा सकता है . मुद्रा कार्ड के निम्न फायदे है :

1.कारोबारी इस कार्ड का इस्तेमाल कच्चा माल , मशीन इत्यादि खरीदने में भी कर सकता है

2. मुद्रा कार्ड से निकली गयी राशी की कोई किश्त नहीं होती है इसलिए आप इसे दी गयी अवधी से पहले चूका सकते है, जिससे आपको अतिरिक्त ब्याज नहीं देना पड़ेगा.

3. लोन धारी जरुरत पड़ने पर ही पैसे निकल सकता है, इसलिए ब्याज उतनी ही रकम पर लगेगा जितना की वह रकम निकलेगा

4. इस कार्ड के तहत व्यक्ति को 1 लाख तक की दुर्घटना बिमा और अपंगता बिमा की सुरक्षा भी मिलती है

5. इस कार्ड का इस्तेमाल किसी दुकान या अन्य स्टोर से भी सामान खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

 

 

निचे की योजनाओं के बारे में भी जाने

9 useful points about pradhan mantri ayushman yojna (pmay)

Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna kya hai

Pradhan mantri laghu vyapari maan dhan yojna (pmlvmy)/ laghu udyog scheme kya hai

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Pradhan Mantri Mudra Yojna से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रश्न :  क्या Pradhan Mantri Mudra Yojna loan के आवेदन को ऑनलाइन जमा किया जा सकता है ?

उत्तर : हा.  www.mudra.org पर या सम्बंधित बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर

प्रश्न : Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) loan के कम से कम और अधिक से अधिक कितना तक लोन लिया जा सकता है ?

उत्तर : आप 0 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक लोन ले सकते है

प्रश्न : Pradhan Mantri Mudra Yojna loan के लिए आवेदन देने के पश्चात कितने दिन के अन्दर पैसा अकाउंट में आ जाता है ?

उत्तर : सात से 10 कार्य दिवस से अन्दर में

प्रश्न : Pradhan Mantri Mudra Yojna loan लेने के लिए इनकम टैक्स return (ITR) के पेपर जरूरी है ?

उत्तर : यदि आप सेलरिड परसन या बिजनेसमैन है तो जरूरी है नहीं तो काम चल जायेगा.

प्रश्न : Pradhan Mantri Mudra Yojna loan के लिए अप्लाई किये हुए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है?

उत्तर : www.mudra.org पर जाकर या सम्बंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर

प्रश्न :  Pradhan Mantri Mudra Yojna loan किन किन बैंक से लिया जा सकता है ?

उत्तर : देश के सभी 29 बैंक के द्वारा

प्रश्न : क्या शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग इस लोन को ले सकते है ?

उत्तर : जी हाँ

प्रश्न : Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) loan को लेने के लिए कोई सब्सिडी मिलती है ?

उत्तर : नहीं

प्रश्न : क्या Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) loan लेने के लिए सिक्यूरिटी मनी के रूप में कुछ जमीन या प्रॉपर्टी रखना पड़ता है ?

उत्तर : नहीं , बिना किसी शर्त के यह लोन दिया जाता है

प्रश्न : क्या दिव्यांग जन भी Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) loan को ले सकते है ?

उत्तर : जी हाँ , बिलकुल

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.

Leave a Reply

%d