Table of Contents
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY क्या है ?
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही “government of India” ने “income declaration scheme” 2016 में शुरू की थी। यह योजना बिना धन पर कर लगाए उसे जमा करने की अनुमति देती है। यह योजना व्यक्ति को काले धन और बेहिसाब धन को घोषित करने का मौका देती है और अघोषित आय का 25% अतिरिक्त अघोषित आय पर 50% का जुर्माना देने के बाद अभियोजन से बचने का अवसर भी देती है। जो 25 % निवेश किया जाता है उसे 4 साल बाद बिना ब्याज के वापिस किया जा सकता है।
2020 में “COVID 19” के चलते सरकार ने 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया था। 26 मार्च को लॉक डाउन को देखते हुए सरकार ने PMGKY को शुरू किया। Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY को शुरू करने का उद्देश्य था की किसी भी गरीब परिवारों को लॉक डाउन में परेशानीयो का सामना न करना पड़े। इस योजना के लिए सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आंवटित की है, योजना के अनुसार सभी गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जायेगा ताकि उन्हें लॉक डाउन में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। इस योजना का लाभ 80 करोड़ यानि लगभग देश की 2 तिहाई जनता को मिलेगा।
माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे लॉक डाउन से पहले एक नयी घोषणा की, जिसमे Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY को नवम्बर तक आगे बढ़ाने का ऐलान किया है इस योजना के अंदर देश में नवम्बर महीने तक 80 करोड़ गरीब परिवारों को सरकार 5 किलो गेहू, 5 किलो चावल और हर महीने 1 किलो चना मुफत देगी। Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY का खर्च नवंबर तक 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY के लाभ क्या – क्या है ?
देश में लॉक डाउन की घोषणा के तुरंत बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन ने योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज में, सरकार ने “Covid-19 Worriers” के लिए हर व्यक्ति को 50 लाख की चिकित्सा बिमा कवरेज की घोषणा कि है। Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY अंतर्गत मिलनेवाली सुविधाओ को निम्न भागो में बाटा जा सकता है :-
⇒ भोजन संबंधी राहत उपायों के अनुसार, सरकार ने नवम्बर तक हर गरीब परिवार को 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं के साथ एक पसंदीदा 1 किलो दाल देना का तय किया है।
⇒ सरकार किसानो को किसान सम्मान निधि प्रोग्राम के तहत फ्रंट-लोड के रूप में 2000 रूपये की राशि खाते में डाल दी जाएगी। इसमें 7 करोड़ किसानो को शामिल किया जायेगा।
⇒ Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY में 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा में मजदूरों की दैनिक मजदूरी 202 रूपये अगले 100 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। इससे 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा।
⇒ सरकार 3 करोड़ वृद्ध नागरिको (60 वर्षसेअधिक), विकलांग व्यक्तियों तथा विधवाओं को तीन महीने में 1000 रूपये देगी।
⇒ जो LPG कनेक्शन रखनेवाले 8.3 करोड़ BPL परिवार हैं, उन्हें अगले तीन महीने तक Free LPG सिलिंडर प्रदान किया जायेगा।
⇒ महिला खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रूपये जन धन योजना के तहत मिलेंगे।
⇒ 63 लाख महिलाए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्वय सहायता समूह में 20 लाख रूपये तक का ऋण ले सकती है।
⇒ सरकार नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के लिए अगले तीन महीने EPE योगदान का भुगतान करेगी. प्रतिष्ठानों जिनके पास 100 तक कर्मचारी हैं और जिनमे से 90% वेतन जिनका 15000 रुपये प्रतिमाह से कम हैं इसमे लाभ प्राप्त करेंगे। सरकार ने कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन या कुल धन राशि का 75% गैर वापसी योग्य अग्रिम प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए ईपीएफओ (EPFO) के नियमो में संशोधन किया है।
⇒ सरकार ने कल्याण कोष और जिला खनिज का उपयोग करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है। जहा निर्माण श्रमिकों की सुरक्षा के लिए कल्याण निधि की मांग की जा रही है, वही जिला खनिज निधि में धन राशि का उपयोग COVID 19 को फैलने से रोकने के लिए चिकित्सा परीक्षण, “screening”, तथा और जरूरतों के लिए किया जा सके।
⇒ सफाई कर्मचारी, वार्ड ब्वॉय, नर्स, डॉक्टर और अन्य स्वास्थ कार्यकर्ता को बीमा योजना के तहत एक बिमा कवर दिया जायेगा। अगर किसी भी स्वास्थ प्रोफेशनल के साथ दुर्घटना होती है तो उसे 50 लाख का मुआवजा प्रदान किया जायेगा। इसमे सारे सरकारी स्वास्थ सेंटर और “Health & Welness” केन्द्रो को भी शामिल किया जायेगा।
What is ACCR (Ayush Clinical Case Repository) in Ayush Mantralaya
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY के लिए क्या योग्यताए हैं ?
⇒ Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY में शामिल होने के लिए ECR फाइल करना जरुरी है।
⇒ आधार KYC अपडेट होना चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna (PMGKY) के लिए कैसे अप्लाई करें ?
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY का फयदा लेने के लिए Registration की जरुरत नहीं हैं, बस आप अपना राशन कार्ड, राशन की दुकान पर दिखा कर योजना के तहत 2 रुपये प्रति किलो के दर से गेहू और 3 रूपये प्रति किलो के दर से चावल प्राप्त कर सकते हैं।
Source & Credit : PIB
ये भी पढ़ें :
9 useful points about pradhan mantri ayushman yojna (pmay)
Goverment Scheme for Preganant Ladies in india – Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna (PMMVY)
Pradhan mantri mudra yojna क्या है ?
Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna (PMGKY) से सम्बंधित सवाल-जबाब (FAQ)
प्रश्न : Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY स्कीम में क्या – क्या कवर दिए जायेंगे ?
उत्तर : बीमा योजना में दिए जाने वाले कवर में यदि किसी कर्मी की COVID 19 में ड्यूटी करने वजह से या COVID 19 से संक्रमित हो जाने से मृत्यु हो जाती है तो बिमा की राशी दी जायेगी।
प्रश्न : Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY की बीमा पॉलिसी की वैधता कितनी है ?
उत्तर : 30 मार्च 2020 से शुरु बीमा पॉलिसी 90 दिनों के लिए वैध है।
प्रश्न : क्या Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY योजना के लिए नामांकन करना जरूरी है ?
उत्तर : स्कीम के लिए किसी भी व्यक्ति को नामांकन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
प्रश्न : Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY में स्वास्थ कर्मियों की आयु सीमा क्या है ?
उत्तर : इस स्कीम के तहत कोई आयु सिमा नहीं है।
प्रश्न : क्या Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY में “Quarantine” और इलाज पर हुए खर्च को भी कवर किया जाता है ?
उत्तर : इस योजना में “Quarantine” या इलाज को कवर नहीं किया जाता।