Home>>यात्रा नियम>>रेल यात्रा>>9 type of Waiting List Train Ticket – Definition & Meanings
Meaning of GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, CNF, RAC, REGRET, RLGN, RSWL, RQWL Waiting List Train Ticket
रेल यात्रा

9 type of Waiting List Train Ticket – Definition & Meanings

Meaning of GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, CNF, RAC, REGRET, RLGN, RSWL, RQWL Waiting List Train Ticket in India

Waiting List Train Ticket – आप में से लगभग हम सभी लोग कभी न कभी किसी न किसी काम से ट्रेन से सफ़र किये होंगे. सफ़र करने के लिए हम समय से अपना रिजर्वेशन भी कराते है .  रिजर्वेशन के दौरान अगर हमें कन्फर्म बर्थ मिल जाये तो हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता लेकिन अगर वेटिंग लिस्ट में सीट आ जाये तो थोड़े मायूस भी होते है वो इसलिए की पता नहीं सीट कन्फर्म होगी या नहीं.

रिजर्वेशन के दौरान मिलनेवाले टिकट Waiting List Train Ticket की स्तिथि में मैंने ये महसूस किया है की हममे से बहुत लोगो को वेटिंग लिस्ट से सम्बंधित बहुत सी जानकारियों में शंका बनी रहती है या जानकारी होती ही नहीं है, जैसे : –

1. कितने तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट दिए जाते है ?

2. वेटिंग लिस्ट टिकट क्यों दिए जाते है ?

3. किस वेटिंग लिस्ट का क्या मतलब होता है ?

4. कौन सी वेटिंग लिस्ट के कन्फर्म होने की कितनी संभावनाए होती है ?

5. कितनी वेटिंग लिस्ट के बाद ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना बंद हो जाता है ? इत्यादि

आज के इस Article में हम इन्ही बिन्दुओ पर थोड़ी जानकारी शेयर करना चाहेंगे .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक here

waiting list train ticket

 

 

Waiting List Train Ticket कितने प्रकार के होते है ?

रिजर्वेशन के दौरान मिलनेवाले Waiting List Train Ticket की स्तिथि कुल 10 तरह की होती है :

1. GNWL

2. RLWL

3. PQWL

4. RLGN

5. RSWL

6. RQWL

7. TQWL

8. RAC

9. CNF

10. REGRET

 

 

 

What is GNWL Waiting List (General waiting List)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में GNWL का पूरा नाम “GENERAL Waiting List Train Ticket” होता है . ये वेटिंग लिस्ट ओवरआल ट्रेन की वेटिंग लिस्ट को दर्शाता है . सीट खत्म हो जाने के बाद पहले वेटिंग लिस्ट की श्रेणी यही से शुरू होती है . GNWL टिकट की ज्यादा संभावना होती है की कुछ लिमिट तक कन्फर्म हो जाये. यदि टिकट को ट्रेन के पहले प्रस्थान स्टेशन (जहा से ट्रेन अपने पहले स्टेशन से चलना प्रारंभ करती है) या उसके नजदीकी किसी स्टेशन से बुक कराया जाता है तो उस टिकट के कन्फर्म होने की ज्यादा संभावना होती है.

 

 

What is RLWL Waiting List (Remote Location Waiting List)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में RLWL का पूरा नाम ” REMOTE LOCATION WAITING LIST “ होता है .यह टिकट तब दिया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी ट्रेन के निर्धारित रूट पर बिच में किसी दो स्टेशनों के बिच सफ़र करने के लिए टिकट बुक कराता है और उन स्टेशनों के बिच निर्धारित कोटे के हिसाब कोई सीट नहीं बची रहती है.इस तरह के वेटिंग लिस्ट टिकट की अलग प्राथमिकता होती है. यह टिकट तभी कन्फर्म होता है जब व्यक्ति के गंतव्य स्टेशन तक कोई कन्फर्म सीट वाला व्यक्ति अपना टिकट कैंसिल कराता है .

RLWL टिकट का चार्ट नार्मल चार्ट से अलग ट्रेन के खुलने से 2 से 3 घंटे पहले बनता है . व्यावहारिक तौर पर इस टिकट के कन्फर्म होने के चान्सेस बहुत कम होता है. कभी कभी कन्फर्म हो भी जाता है . इसे एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है :-

मान लीजिये कोई ट्रेन है जो नई दिल्ली से हावड़ा के बिच चलती है और ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार नई दिल्ली – कानपूर – प्रयागराज – दीन दयाल उपाध्याय – सासाराम – गया – कोडरमा – हावड़ा पर चलती है . अब यदि कोई व्यक्ति कानपूर से प्रयागराज तक सफ़र करने के लिए रिजर्वेशन कराता है और इन दोनों स्टेशनों के बिच कोई भी सीट खाली नहीं है तो इस स्थिति में व्यक्ति को RLWL टिकट मिलने की संभावना होती है . और वैसा टिकट तभी कन्फर्म होगा जब कानपूर से प्रयागराज के बिच का कोई कन्फर्म टिकट वाला व्यक्ति अपनी टिकट कैंसिल कराएगा.

 

What is PQWL Waiting List (Pooled Quota Waiting List)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में PQWL का पूरा नाम ” POOLED QUOTA WAITING LIST “ टिकट होता है .इस कोटे के अंतर्गत सीट को अनेक छोटे छोटे स्टेशनों के बिच शेयर किया जाता है. इस तरह के टिकट सामान्यतः ट्रेन के प्रस्थान करने के स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन से पहले एक स्टेशन के बिच के रिजर्वेशन के लिए या फिर ट्रेन के रूट में बिच के दो स्टेशनों के बिच भी रिजर्वेशन कराते समय सीट न होने पर दिया जाता है .

 प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक here

 

What is RLGN Waiting List (Remote Location General Waiting)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में RLGN का पूरा नाम ” REMOTE LOCATION GENERAL WAITING LIST टिकट होता है. यह टिकट तभी दिया जाता है जब ट्रेन की वर्तमान स्तिथि RLWL हो और उसी दौरान को कोई व्यक्ति ट्रेन में रिजर्वेशन कराना चाहता है . ऐसे में निर्गत किये हुए टिकट RLGNL होती है. इसके भी कन्फर्म होने के चान्सेस बहुत ही कम होते है .

What is the meaning of all Waiting List Train Ticket

 

What is RSWL Waiting List (Roadside Station Waiting List)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में RSWL का पूरा नाम ” ROADSIDE STATION WAITING LIST “ टिकट होता है . यह टिकट तब दिया जाता है जब बर्थ या सीट ओरिजिनेटिंग स्टेशन के द्वारा किसी रोड साइड स्टेशन तक सफ़र करने के लिए बुक किया जाता है . इस तरह के सफर में तय की जानेवाली का पर कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है .इस तरह के टिकट के भी कन्फर्म होने के चांसेज बहुत कम होते है .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक here

 

What is RQWL Waiting List (Request Waiting Liat)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में RQWL का पूरा नाम  ” REQUEST WAITING LIST “ टिकट होता है . जब किसी टिकट को किसी दो इंटरमीडिएट स्टेशन के बिच सफ़र करने के लिए बुक किया जाता है और उस टिकट की स्तिथि GNWL , PQWL , RLWL इत्यादि से बाहर हो तो ऐसी स्थिति में RQWL दिया जाता है .

 

 

What is TQWL Waiting List (Tatkal Quota Waiting List)Train Ticket

Waiting List Train Ticket में TQWL का पूरा नाम ” TATKAL QUOTA WAITING LIST ” टिकट होता है . जब हम तत्काल टिकट बुक कराते है और तत्काल कोटे के सभी बर्थ या सीट ख़तम हो जाते है तो फिर ततकाल टिकट बुकिंग के दौरान मिलनेवाले वेटिंग स्तिथि को तत्काल वेटिंग लिस्ट टिकट कहते है . तत्काल वेटिंग लिस्ट टिकट की प्राथमिकता जनरल वेटिंग लिस्ट टिकट से कम होती है .

 

 

What is RAC Waiting List (Reservation against Cancellation) Train Ticket

Waiting List Train Ticket में RAC का पूरा नाम ” RESERVATION AGAINST CANCELATION “ होता है . इस तरह के टिकट को सामान्यतः चार्ट बनने के बाद कन्फर्म टिकट के रूप में माना जाता है . इस तरह के टिकट में हमेशा साइड लोअर बर्थ दिया जाता है और बर्थ पर दो RAC टिकट वाले लोग बैठते है . यदि चार्ट बनने के बाद कोई अपना कन्फर्म टिकट कैंसिल कराता है या फिर किसी व्यक्ति की ट्रेन छूटने के बाद सीट खाली रह जाती है तो उस स्थिति में खाली बर्थ RAC टिकट वालो को दिया जाता है.

 

 

What is CNF

Waiting List Train Ticket में CNF का मतलब ” CONFIRM “ टिकट होता है. इस टिकट पर आपका कोच नंबर और बर्थ नंबर  लिखा रहता है.

 

 

 

What is REGRET Waiting List Train Ticket

Waiting List Train Ticket में इस तरह के टिकट स्टेटस का मतलब यह होता है की अब ट्रेन में किसी भी प्रकार की टिकट बुकिंग संभव नहीं है अर्थात ट्रेन के टिकट के सारे कोटे भर चुके है और अब रिजर्वेशन बंद हो चूका है

  प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक here

 

ये भी पढ़ें :

how to apply for fas tag card recharge online from mobile

11 Bhu-Rajasav shabdawali और जमीन जायदाद से सम्बंधित प्रयोग में आनेवाली महत्वपूर्ण जानकारी

How to Apply Indane Gas Agency Single or Double Cylinder Connection or Registration Online in Hindi

 

 

 

Waiting List Train Ticket सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रश्न : क्या IRCTC से बुक किये हुए Waiting List Train Ticket से सफ़र किया जा सकता है ?

उत्तर : IRCTC से बुक किया हुआ वेटिंग लिस्ट टिकट यदि चार्ट बनने के बाद कन्फर्म हो जाता है तो आप उस टिकट से सफ़र कर सकते है पर यदि कन्फर्म नहीं होता है तो वह टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है और उसकी राशी आपके खाते में ट्रान्सफर हो जाती है ,

लेकिन यदि वही वेटिंग लिस्ट टिकट किसी PRS काउंटर (रेलवे काउंटर ) से बुक किया जाता है और चार्ट बनने के भी कन्फर्म नहीं होता है तो आपका टिकट मान्य होता है और आप उस टिकट से स्लीपर कोच में सफ़र कर सकते है लेकिन आपको कन्फर्म सीट नहीं दी जायेगी और यह भी ध्यान रखना पड़ेगा की आपकी वजह से किसी कन्फर्म सीट वाले यात्री को कोई आपति या परेशानी न हो .

 

प्रश्न : ट्रेन के कितने घंटे बिलम्ब होने के पश्चात Waiting List Train Ticket कैंसल कराने पर पूरा रिफंड वापस मिलता है ?

उत्तर : यदि आपकी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे या उससे जयादा विलब से चल रही है और उस ट्रेन से सफ़र नहीं करना चाहते है तो आप अपनी टिकट कैंसिल करा सकते है . ऐसा कराने से आपको पूरा रिफंड मिलेगा चाहे आपके टिकट की स्थिति वेटिंग या कन्फर्म कुछ भी हो .

 

प्रश्न : क्या सफ़र के दौरान VALID ID PROOF साथ में ले जाना जरुरी है ?

उत्तर : हा . आपके पास चाहे कैसी भी टिकट हो . सफ़र के दौरान आपको अपना पहचान पत्र साथ में जरुर रखना चाहिए . सफ़र के दौरान आपका पहचान पत्र कभी भी चेक करने के लिए माँगा जा सकता है .

 

प्रश्न :  क्या टिकट चेक नहीं कराने पर हमारा बर्थ किसी और को दिया जा सकता है ?

उत्तर : यदि आपके यात्रा करने के स्टेशन ( जहा से आप ट्रेन पर चढ़े है ) उसके अगले दो निर्धारित स्टोपेज तक आप अपनी बर्थ तक नहीं पहुच पाते है या टिकट चेक नहीं करा पाते है तो आपका बर्थ किसी और को दिया जा सकता है . इसलिए सफ़र के दौरान कोशिश करे की जब तक TTE आपका टिकट आपके बर्थ पर आकर चेक न कर ले तब तक आप अपने बर्थ पर ही मौजूद रहे या फिर थोड़ी देर के लिए बर्थ छोड़ने की जरुरत भी पड़े तो अपने बगल के बर्थ वाले को बता कर जाए.

 

Source & Credit : www.irctc.co.in

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपन द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.
 

Leave a Reply

%d