क्या आप जानते हैं की आप अपने आधार कार्ड से सम्बंधित काम जैसे की एड्रेस अपडेट ,नाम अपडेट , आधार कार्ड डाउनलोड यह सब जरूरी काम आप अपने मोबाइल फ़ोन में M Adhar App की मदद से घर बैठे कर सकते हैं। तो चलिए आज हम M Adhar App से सम्बंधित सभी कामो को मोबाइल App से कैसे करते है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करतें हैं।
Table of Contents
M Aadhar Mobile Application क्या है ?
M Aadhar Mobile Application UIDAI की ऑफिसियल एप्लीकेशन है, जिसे Android और IOS मोबाइल के लिए लांच किया है। “M Aadhar Mobile Application में आप अपना आधार कार्ड Add कर सकते है और इसे कही भी कभी भी ले जा सकते है।आज कल आधार कार्ड सभी सेवाओं में जरूरी दस्तावेज बन गया है और इसकी कभी भी जरूरत पड़ सकती है। आधार कार्ड को हर समय पास रखने से उसके खो जाने का डर रहता है।
इसलिए UIDAI ने आधार कार्ड को डिजिटल प्लेटफार्म के रूप में लांच किया। आधार कार्ड का बैंक के साथ लिंक्ड होना , मोबाइल नंबर , PAN साथ Add होना जरुरी है। M Aadhar Mobile Application को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इस App की सुरक्षा के लिए इसको पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है, User को हर बार M Aadhar Mobile Application को खोलने के लिए पासवर्ड भरना पड़ेगा।
M Aadhar Mobile Application को अपने मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करें ?
Step 1.: Google Play Store में ” M Aadhar Mobile Application “ सर्च करें।
Step 2 : Install की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : मोबाइल में Downloading शुरू हो जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
M Aadhar Mobile Application में Enrollment Number से आधार कार्ड कैसे Download करें ?
Step 1 : ” M Aadhar Mobile Application “ ओपन करें।
Step 2 . ” Get Adhar “ में ” Download Aadhar “ ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. ” Enrollment Id “ पर क्लिक करें।
Step 4 . अपना ” Enrollment Number “, तारीख , समय भरकर ” Send OTP ” पर क्लिक करें।
Step 5 . ” OTP “ को भरकर , ” Verify And Download “ पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड को M Aadhar Mobile Application से कैसे Verify करें ?
Step 1. ” M Aadhar Mobile Application “ ओपन करें।
Step 2. ” Aadhar Services “ में ” Verify An Aadhar Number ” पर क्लिक करें।
Step 3 . फिर इसमे अपना आधार नंबर एंटर करें और “ Proceed To Verify “ पर क्लिक करें
अपने E -Mail और मोबाइल फ़ोन को M Aadhar Mobile Application से कैसे Verify करें ?
मोबाइल फ़ोन Verify करने के लिए
Step 1. ” M Aadhar Mobile Application “ ओपन करें।
Step 2. “Aadhar Services” में “Verify E -Mail “ ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. आधार नंबर और “ E -Mail “ भरने के बाद verify की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. आपकी ” E -Mail Id ” , “M Aadhar Mobile Application” से लिंक हो जायेगी।
मोबाइल फ़ोन Verify करने के लिए
Step 1. “M Aadhar Mobile Application” ओपन करें।
Step 2. ” Aadhar Sevices” में “Verify” फ़ोन नंबर पर क्लिक करें।
Step 3. पहले अपना आधार नंबर और फ़ोन नंबर एंटर करें और फिर Verify पर क्लिक करें।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
M Aadhar Mobile Application में Virtual Id कैसे Generate करें ?
Step 1 : “M Aadhar App “ ओपन करें।
Step 2. ” Aadhar Services” में “Generate Virtual Id “ पर क्लिक करें।
Step 3. “आधार नंबर “, ” OTP भरे और Generate Virtual Id पर क्लिक करें।
Step 4. आपकी Virtual Id Generate हो जाएगी।
M Aadhar Mobile Application में Address Update कैसे करें ?
Step1. “ M Aadhar App“ ओपन करें।
Step 2. “Update Adhar” में “Update Address” पर क्लिक करें।
Step 3. अपना आधार नंबर एंटर करे और “Request OTP” पर क्लिक करें।
Step 4. आप OTP भरने के बाद Address में बदलाव कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
M Aadhar Mobile Application में Address Update करने के लिए Address Validation Letter कैसे भेजें ?
Step 1. “M Aadhar Mobile Application“ ओपन करें।
Step 2 .” Update Aadhar “में “Request Address Validation Letter” पर click करें।
Step 3 .आप अपने ,”आधार नंबर और V ID” दोनों से “Address Validation Letter” भेज सकते हैं।
Step 4. अपना आधार नंबर एंटर करे और “Request OTP” पर क्लिक करें।
M Aadhar Mobile Application में अपनी profile कैसे Create करें ?
Step 1. M Aadhar Mobile Application में ” My Aadhar” पर क्लिक करें।
Step2. अब अपना पासवर्ड एंटर करें।
Step 3. पासवर्ड एंटर करने के बाद आपको अपना आधार नंबर और “Verificatin “ के लिए “OTP” भरना होगा।
Step 4. जिसको भरने के बाद आपकी ” Profile Add ” हो जाएगी।
M Aadhar Mobile Application में QR Code को कैसे Generate करे ?
Step 1. “M Aadhar Mobile Application“ ओपन करें।
Step 2. “Aadhar Service “ में दी गयी “Generate QR CODE” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 . “QR Code Generate” करने के लिए अपना आधार नंबर एंटर करें ।
Step 4. फिर “OTP “ भरकर ” Verify” पर क्लिक करें।
Step 5. आपका “QR Code” सफलतापूर्वक “Generate” हो जायेगा।
M Aadhar Mobile Application में अपना Profile कैसे Delete करें ?
Step 1. “M Aadhar Mobile Application“ ओपन करें।
Step 2. फिर निचे दी गई “My Aadhar” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. आपका आधार कार्ड ओपन हो जायेगा।
Step 4. अब आपको अपनी फोटो के साथ “तीन Dot” की ऑप्शन देखने को मिलेगी।
Step 5. “तीन Dot” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. Dot पर क्लिक करते ही आपको “ Delete “ की ऑप्शन मिलेगी ,आप delete की ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी ” Profile Delete” कर सकते हैं।
M Aadhar Mobile Application में Password कैसे बदल सकते है ?
Step 1. M Aadhar Mobile Application“ ओपन करें।
Step 2. निचे दी गयी Options में More की Option पर क्लिक करें।
Step 3. यहाँ scroll करने पर सबसे आखिर में Setting की ऑप्शन मिलेगी।
Step 4. Setting की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Reset Password पर क्लिक करें।
Step 5. पहले आपको अपना पुराना password enter करना होगा , फिर आप जो भी नया Password रखना चाहते है उसे एंटर करें और Update Password पर क्लिक करें।
इस तरीके से आप अपना Password आसानी से बदल सकते है।
M Aadhar Mobile Application में सुचना Update की Online Request देने के बाद Request को कैंसिल करना हो तो कैसे करें ?
Step 1. M Aadhar Mobile Application ओपन करें।
Step 2. Update Services में Check Online Demographic Update Status पर क्लिक करें।
Step 3. क्लिक करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर , URN /SRN नंबर एंटर करें और Send OTP पर क्लिक करें।
Step 4. फिर मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे भरे और Check Status पर क्लिक करें।
Step 5. आपका Update Status आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आ जायेगा।
Step 6. Captcha Verification Enter करे और Send OTP पर क्लिक करें।
Step 7. फिर से मोबाइल पर आये नए OTP को एंटर करे और Cancel Request पर क्लिक करें।
Step 8 . इस तरह आप अपनी Request कैंसिल कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar Card गुम हो जाने पर M Aadhar Mobile Application की मदद से कैसे Lock /Unlock करें ?
Adhar card की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए Biometric लॉक का इस्तेमाल किया जाता है।
आधार कार्ड को लॉक कैसे करें
Step 1. “M Aadhar Mobile Application “ ओपन करें।
Step 2. Set Adhar Lock पर क्लिक करें।
Step 3. Virtual ID Adhar पर क्लिक करें , फिर I Have Virtual Id पर क्लिक करें।
Step 4. अगर Virtual id नहीं है तो Get Virtual Id पर क्लिक करें।
Step 5. Virtual Id Generate करने के लिए अपना आधार नंबर , Captcha एंटर करें और Request OTP पर क्लिक करें।
Step 6. Adhar Lock पर क्लिक करें।
Step 7. फिर आप नाम , आधार नंबर , Pin Code, Captcha भरकर Request OTP पर क्लिक करें।
Step 8. OTP एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक करें।
Step 9.आपका आधार कार्ड Lock हो जायेगा (आधार कार्ड lock होने के बाद आपका आधार कार्ड कही पर भी इस्तेमाल नहीं हो सकेगा)
आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करें :
Step 1. M Aadhar Mobile Application ओपन करें।
Step 2. Aadhar Lock के ठीक सामने Lock का Icon होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3. क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपने आधार को अनलॉक करना चाहते है ?
Step 4. Yes, पर क्लिक करें।
Step 5. फिर आप Virtual id , Security Captcha भरकर Request OTP पर क्लिक करें।
Step 6. अब OTP एंटर कर Verify पर क्लिक करें। आपका आधार अनलॉक हो जायेगा।
M Aadhar Mobile Application में Biometeric को Lock / Unlock कैसे करें ?
Biometric unlock करने के लिए :
Step 1. Lock / Unlock Biometeric पर क्लिक करें।
Step 2. फिर स्क्रीन पर लिखा आएगा की आपका Biometric Unlocked हैं।
Step 3. निचे दी गयी Lock Biometric की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करें।
Step 5. OTP एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक करें।
Step 6 StepStep आपका Biometric Lock हो जायेगा।
Biometric unlock करने के लिए :
Step 1. My Adhar में Lock / Unlock Biometeric पर क्लिक करें।
Step 2. Unlock की ऑप्शन पर क्लिक करें (इस से Biometric 10 मिनट के लिए Unlock हो जायेगा )
Step 3. 10 मिनट के बाद Biometric फिर से लॉक हो जायेगा।
Biometric को Disable करने के लिए :
Step 1. My Aadhar में Lock / Unlock Biometeric पर क्लिक करें।
Step 2. फिर Disable Biometric पर क्लिक करें।
Step 3. आपके Register नंबर पर OTP आएगा उसे भरे और Ok पर क्लिक करें।
Step 4. आपके आधार पर Biometric Lock हमेश के लिए हट जायेगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
M Aadhar Mobile Application से अपने आस -पास आधारकार्ड अपडेट करवाने के लिए “आधार सेवा केंद्र” कैसे पता करे ?
Step 1. “M Aadhar Mobile Application ” ओपन करें।
Step 2. अपने मोबाइल फ़ोन की Location On करें।
Step 3. निचे दी गयी ऑप्शन में Enrollment Centre पर क्लिक करें।
Step 4. फिर Advanced Search पर क्लिक करें।
Step 5. Advenced Search Option में अपना Postal Code भरकर सर्च पर क्लिक करें।
Step 6. इस तरह आप अपने नजदीक Enrollment Centre का पता लगा सकते है। आधार कार्ड कॉल सेण्टर नम्बर 1947
M Aadhar Mobile Application से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न : अपने आधार कार्ड में अपना फोटो कितनी बार चेंज कराया जा सकता है ?
उत्तर : आधार कार्ड में फोटो को चेंज करने की संख्या कही वर्णित नहीं है लेकिन कार्ड पर का फोटो यदि धुमिल हो गया है या चेहरे में परिवर्तन आ गया है तो फिर इसे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार डाटा अपडेट कराके बदल सकते है.
प्रश्न : अपने आधार कार्ड में अपना नाम कितनी बार चेंज कराया जा सकता है ?
उत्तर : पूरी जिन्दगी में 2 बार जिसमे 4 परिस्थतिया है :-
- Spelling Correction (यदि नाम का उच्चारण एक ही हो लेकिन spelling mistake हो. जैसे : “Mina kumari” से बदलकर “Meena kumari”)
- Sequence Change (यदि नाम के शब्द आगे पीछे करने हो, जैसे : “Aman Kumar Mehra” से बदलकर “Kumar Aman Mehra”)
- Short form से Full form (जैसे : “A K Mehra” से बदलकर “Arun Kumar Mehra”)
- After Marriage (जैसे : “Arun Mehra” से “Arun Pandey”)
प्रश्न : अपने आधार कार्ड में अपना Gender (लिंग) कितनी बार चेंज कराया जा सकता है ?
उत्तर : पूरी जिन्दगी में 1 बार
प्रश्न : अपने आधार कार्ड में अपनि जन्म तिथि कितनी बार चेंज कराया जा सकता है ?
उत्तर : पूरी जिन्दगी में 1 बार
प्रश्न : क्या मै अपने आधार कार्ड में अपना पूरा नाम चेंज कर सकता हु ?
उतर : नहीं
प्रश्न : अपने आधार कार्ड में कौन कौन सी चीजे खुद ही ऑनलाइन चेंज किया जा सकता है ?
उत्तर : आप अपने आधार कार्ड में निम्न डाटा खुद से ऑनलाइन चेंज कर सकते है
- नाम.
- पता,
- लिंग,
- जन्म तिथि
- भाषा
Source & Credit : M Aadhar Mobile Application.
यह भी पढ़े :
PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?
यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हो तो SMS भेजकर कैसे प्राप्त करेंगे
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।