ACCR (Ayush Clinical Case Repository) – क्या आप किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की तलाश कर रहे है जहा पर किसी छोटी से छोटी बिमारी से लेकर महामारी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ – साथ अनुभवी डाक्टरों द्वारा अपनाया हुआ सटीक और रामबाण इलाज के तरीको के बारे में घर बैठे जानकारी प्राप्त हो, वो भी बिना किसी डॉक्टर से मिले और बिना कोई शुल्क दिए. तो फिर आपको भारत सरकार द्वारा लाँच किये गए ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहिए और उसका इस्तेमाल करना चाहिए.
आज हम ACCR (Ayush Clinical Case Repository) के बारे में निम्न जानकारी हासिल करेंगे :-
- ACCR (Ayush Clinical Case Repository) क्या है ?
- आयुष मंत्रालय क्या है ?
- ACCR (Ayush Clinical Case Repository) में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- ACCR (Ayush Clinical Case Repository) कोई भी Publish किया हुआ Article कैसे पढ़ें ?
- ACCR (Ayush Clinical Case Repository) आयुषमान में शिकायत कैसे करें ?
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Table of Contents
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) क्या है ?
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल को आयुष मंत्रालय द्वारा आम लोगों और आयुष चिकित्सकों के समर्थन के लिए एक मंच के रूप में बनाया गया है। इस पोर्टल का लक्ष्य तरह – तरह के रोग, बीमारियों के इलाज करने वाली आयुष प्रणाली को मजबूत करना है।ACCR (Ayush Clinical Case Repository) दुनिया भर से आयुष चिकित्सकों का स्वागत करता है कि वह अपने सफलतापूर्वक किये हुए इलाज की जानकारी दुसरो लोगों के साथ साझा करे। जिन Cases की जानकरी पोस्ट के रूप में होती है, उन्हें विशेषज्ञ द्वारा जांच होने के बाद लोगों के उपयोग के लिए अपलोड किया जाता है। ACCR (Ayush Clinical Case Repository) आयुष चिकित्स्कों को योगदान देने के लिए आमंत्रित करता है ताकि विभिन्न रोगो का इलाज उनके द्वारा अपनाए गए सफल तरीको को दुसरो के साथ सांझा किया जा सके, और सभी इसका लाभ उठा सके। यह लोगों में जागरूकता फैलाना और दूसरे चिकत्सकों को अपने सफल तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) क्या है ?
आयुष मंत्रालय की स्थापना 9 नवंबर 2014 को की गयी थी। यह Department of Indian System of Medicine Homeopathy and (ISM&H), जिसे मार्च 1999 को बनाया गया था, उसका एक सफल रूप है. जिसे बाद में नवम्बर 2003 में Department of Ayurveda, Yoga and Naturopathy, Yunani , Sidha and Homeopathy के नाम से इन क्षेत्रो में शिक्षा और शोध करने के उद्देश्य से पुन :नामकरण किया गया. फिर बाद में 13 अप्रैल 2021 को पुन: इसका नाम बदलकर “Ministry of Ayush” कर दिया गया।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
आयुष मंत्रालय (Ayush Ministry) के क्या उदेश्य है ?
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष व्यवस्था के विकाश और समृधि के लिए नए नए नियम बनाना और उन्हें लागू करना
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष व्यवस्था के विकाश और समृधि के लिए नयी योजनाओं पर विचार करना और उन्हें लागू करना
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष व्यवस्था में शोध और विकास में सामंजस्य बनाना और उसे प्रोत्साहित करना
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष व्यवस्था शोध और विकास करने , अनेक स्तर पर शिक्षा और व्यवस्था (जैसे : R&D, Medical Plants, Education, Pharmacopie) के लिए केन्द्रीय शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करना और उनका रख रखाव करना, इत्यादि
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) में Registration कैसे करें ?
Step 1 : Google पर टाइप करे “www.accr.ayush.gov.in.”
Step 2 : सर्च करने के बाद आपको ACCR (Ayush Clinical Case Repository) का होम पेज दिखाई देगा. पेज पर सबसे ऊपर दाहिने कोने पर ऑप्शन “Sign up” पर क्लिक करें।
Step 3 : क्लीक करते ही एक रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा। Registration पेज पर पूछी गयी निम्न सूचनाये सही – सही भरें . जैसे :
(a) पूरा नाम
(b) Gender (Male / Female)
(c) जन्म तिथि
(d) Medical Registration Code / Number
(e) Ayush Systems
(f) Nationality
(g) Contact Number
(h) E-mail ID and Password
(I) Confirm Password
(j) Present Address
(k) Permanent Address
(l) CAPTCHA Code
(m) Undertaking
फिर ऑप्शन “Rajister” पर क्लिक करें। आपका Registration हो जाएगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) में कोई भी आर्टिकल कैसे लिखें ?
Step 1 : Registation करने के बाद होम पेज पर सबसे ऊपर दाहिने कोने पर ऑप्शन “Sign in” पर क्लिक करें।
Step 2 : खुले हुए पेज में “E – Mail id” और “password” इंटर करे और “login” पर क्लिक करें। फिर खुले हुए पेज में अपने आर्टिकल को टाइप करें।
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) में कोई भी Publish किया हुआ Article कैसे पढ़ें ?
Step 1 : Google में टाइप करे “www.accr.ayush.gov.in”. सर्च करने के बाद आपको ACCR (Ayush Clinical Case Repository) का होम पेज दिखाई देगा.
Step 2 : होम पेज पर ऑप्शन “Published Cases” पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर ऑप्शन “Ayush Discipline” में इच्छित चिकित्सा पद्धति (जैसे : Yoga, Ayurved, Unani, Homeopathy etc) को सेलेक्ट करें।
Step 4 : फिर ऑप्शन “Select Specialisation” (जिस बिमारी के बारे में आर्टिकल पढना चाहते है) में सम्बंधित बीमारी को सेलेक्ट करें.
Step 5 : फिर ऑप्शन “Keyword” में बीमारी बिशेष का नाम प्रविष्ट करें. और ऑप्शन “Search” पर क्लीक करे.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) आयुष में शिकायत कैसे करें ?
Step 1 : Google पर “www.accr.ayush.gov.in” search करें।
Step 2 : ऑप्शन “contact us” पर क्लिक करें. दिए गए Telephone Number, E-Mail, Fax etc पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
ACCR (Ayush Clinical Case Repository) से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न : आयुष मंत्रालय के ACCR (Ayush Clinical Case Repository) आयुष क्लीनिकल केस रिपॉजिटरी पोर्टल के लक्ष्य क्या है ?
उत्तर : यह पोर्टल सफलतापूर्वक हुए इलाज और उपचार के लिए अपनाए तरीको को जानने में मदद करता है और लोगों को विभिन्न रोगो के बारे में जानकारी देते है।
प्रश्न : ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल में किस प्रकार के दवाईओं को कवर किया जाता है ?
उत्तर : इसमें सभी 7 प्रणालिओ को शामिल किया जाता है :-
- आयुर्वेदा
- योग
- यूनानी
- सिद्ध
- होम्योपैथी
- प्राकृतिक चिकित्सा
- सोवा रिग्पा
प्रश्न : ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल से किस-किस को लाभ मिलेगा ?
उत्तर : आयुष चिकित्सा और आम आदमी को इस पोर्टल से लाभ मिलेगा।
प्रश्न : ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल आम जनता के लिए कैसे उपयोगी है ?
उत्तर : यह पोर्टल विभिन्न रोगो की जानकारी देता है और उपचार के बारे में भी जागरूक करता है।
प्रश्न : चिकित्सिक के तौर पर ACCR (Ayush Clinical Case Repository) पोर्टल में कितने केस अपलोड कर सकते हैं ?
उत्तर : चिकित्सिकों को sign in करके कुछ जरुरी सूचना भरनी होती है , फिर आप कभी भी अपना केस पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। केस पहले विशेषज्ञो द्वारा देखा जायेगा फिर उसे लोगों के लिए उपलब्ध किया जायेगा।
प्रश्न : अगर मैं अपनी सफलता की कहानी अपलोड करता हूँ तो क्या वो सीधे ACCR (Ayush Clinical Case Repository)
पोर्टल पर दिखाई देगी ?
उत्तर : आपके द्वारा अपलोडेड केस पहले विशेषज्ञ के द्वारा देखा जाता है , फिर पोर्टल पर प्रकाशित किया जाता है।
ये भी पढ़ें :
Pradhan Mantri Ayushman Yojna (pmay) or jan Arogy yojna के मुख्य बिन्दू
Goverment Scheme for Preganant Ladies in india – Pradhan Mantri Matri Vandana Yojna (PMMVY)
Source & Credit : www.accr.ayush.gov.in
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।