what is aadhar card sms services uidai in hindi
आधार कार्ड

What Is Aadhar Card SMS Services UIDAI In Hindi

जैसा आप जानते हैं की आजकल आधार कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेज माना जाता है क्योकि ये सभी सेवाओं में चाहे सरकारी हो या प्राइवेट इसका उपयोग होता है। आधार कार्ड से संबंधित सारे काम आप बिना किसी केंद्र में जाये अपने मोबाइल की मदद से घर बैठे कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आधार कार्ड की SMS सेवाओं के बारे में जानते है.

What is Aadhar Card ?

आधार नंबर 12 अंको की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा वेरफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो , जो भारत का निवासी है , आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है. एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।

व्यक्ति को सिर्फ एक बार आधार के लिए एनरोल  की आवश्यकता है और उसके बाद केवल एक बार आधार जेनरेट होगा. आधार नंबर ऑनलाइन , किफायती तरीके से “Verifiable” है. ये नकली और डुप्लीकेट पहचान को ख़तम करने के लिए, सरकारी की कल्याणकारी  योजनओं में पारदर्शिता लाने के लिए आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ये विश्व स्तर पर अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है , जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफत में  प्रदान किया जाता है. आधार नंबर किसी भी  Intelligence से रहित है और जाति,धर्म, आय , स्वस्थ और भूगोल के आधार पर लोगों को प्रोफाइल नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि,यह आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।

आधार समाजिक और‎ financial‎ समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है. इसका उद्देश्य सावर्जनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial बजट को मैनेज करना,  सुविधा बढ़ाना और परेशानी मुक्त जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है. यह वंचित और कमजोर वर्गों के फाइनेंसियल समावेश की सुविधा प्रदान करता है।

इसलिए ये न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच डिजिटल इंडिया के प्रमुख स्तंभों में से एक है जिसमे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है।

 

Benifits of Aadhar Card ?

One Aadhar 

आधार एक अनोखी संखया है ,और किसी व्यक्ति के पास इसका डुप्लीकेट नंबर नहीं हो सकता क्योंकि यह उनके बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है। आधार, आधारित पहचान के माध्यम से डुप्लीकेट और नकली पहचान को समाप्त करने से होने वाली बचत से सरकारें अन्य पात्र निवासियों को लाभ का विस्तार करने में सक्षम होगी।

Inclusion Of Those Without Any Existing Identity Document 

गरीब और हाशिये के निवासियों तक लाभ पुहंचाने में समस्या ये है की उनके पास अक्सर पहचान दस्तावेजों की कमी होती है जिनकी राज्य के लाभ प्राप्त करने में आवश्यकता होती है। UIDAI के द्वारा “Introducer” सिस्टम को डाटा वेरिफिकेशन के लिए मंजूरी दी गयी है जो ऐसे निवासियों को सक्षम बनाएगी।

Electronic Benefits Transfer

UID-Enable-Bank-Account Network निवासियों को आज लाभ से जुडी भारी लागतों के सीधे लाभ प्रदान करने के लिए एक सुरक्षित और कम कीमत वाली प्लेटफार्म की पेशकश करेगा ; मौजूदा सिस्टम में लीकेज को भी रोकने का काम करेगा।

Self-Service Puts Residents In Control

आधार कार्ड को Authentication के रूप में उपयोग करना , व्यक्ति को अपने अधिकारों के बारे में अप -टू-डेट जानकारी प्राप्त करना, सेवाओं की मांग करने , अपनी शिकायतों के निवारण करने में सक्षम होना चाहिए। निवासी के मोबाइल में स्वयं सेवा के मामले में “Two Factor Authentication” (जिसे की निवासी के रजिस्टर मोबाइल नंबर और निवासी के आधार पिन ज्ञान को साबित करके) का उपयोग करके सुरक्षा का भरोसा दिया जाता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Featurs of Aadhar Card ?

Uniqueness

ये बायोमेट्रिक डी डुप्लीकेशन और डेमोग्राफिक प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है। डी – डुप्लीकेशन ,डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक की जानकारी को  Enrollment Process के दौरान एकत्र किये गए UIDAI के डेटाबेस रिकॉर्ड के साथ Compare करती है ताकि ये जाना जा सके की निवासी पहले ही डेटाबेस में है या नहीं। व्यक्ति को सिर्फ एक बार ही एनरोल करने की आवश्यकता है और डी – डुप्लीकेट के बाद एक आधार ही जेनरेट होगा। अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा बार एनरोल करता है तो “Enrollment” को “Reject” कर दिया जायेगा।

Portability

आधार राष्ट्रवयापी Portability देता है , क्योकि इसे कही भी प्रमाणित किया जा सकता है। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि लाखों भारतीय एक राज्य से दूसरे राज्य या ग्रामीण क्षेत्र से शहरी केंद्रों आदि में प्रवास करते है।

Random Number

आधार नंबर किसी भी “Intelligence” से रहित एक “Random Number” है, एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट की प्रक्रिया के दौरान “Biometric” के साथ “Minimal Demographic” की जानकारी भी प्रदान करनी होती है। आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया जाति, धर्म, स्वस्थ, भूगोल आदि का विवरण नहीं देती है।

Scalable Technology Architecture

UID आर्किटेक्चर खुला और स्केलेबल है, निवासी का डेटा केंद्रीय रूप से संग्रहित किया जाता है और “Authentication” देश में कही से भी ऑनलाइन किया जा सकता है। “Aadhar Authentication Service” एक दिन में 100 मिलियन ऑथेंटिकेशन को संभालने के लिए बनाई गई है।

Open Source Technologies

ओपन सोर्स आर्किटेक्चर Specific Computer Hardware, Specific Storage, Specific OS, Specific Database Vendor, या स्केल करने के लिए Specific Vendor टेक्नोलॉजीज पर निर्भरता को रोकता है। इस तरह के एप्लीकेशन ओपन सोर्स या ओपन टेक्नोलॉजीज का उपयोग करके बनाए जाते है और एक विक्रेता “Neutral” तरीके से स्केलेबिलिटी को संबोधित करने के लिए सरंचित होते है और एक ही एप्लीकेशन के भीतर “Heterogeneous Hardware” के सह-अस्तित्व की अनुमति देते हैं।

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा आधार कार्ड की Virtual ID कैसे जेनरेट करें ?

UIDAI ने “SMS पर आधार सेवाएं” नामक एक सेवा शुरू की है जो आधार नंबर होल्डर्स को शक्षम बनाती है , जिनके पास इंटरनेट / निवास पोर्टल / एम आधार आदि तक की पहुंच नहीं है, आधार की सेवाएं जैसे की वर्चुअल आईडी जनरेशन, आधार लॉक / अनलॉक, बोयमेट्रिक लॉक / अनलॉक SMS के माध्यम से पुहंच सकते हैं।

GVID<Space> आधार नंबर के आखरी 4 अंक

उदाहरण के लिए

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS – GVID 9123 और 1947 पर भेज दें

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा Virtual ID को कैसे Retrieve करें ?

RVID <Space> आधार नंबर के आखरी 4 अंक

उदाहरण के लिए

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS- RVID 9123 और 1947 पर भेज दें

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा  कार्ड के लिए OTP कैसे प्राप्त करें?

अगर आधार नंबर का उपयोग कर रहें हैं तो :

GETOTP <Space> आधार नंबर के आखरी 4 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS- GETOTP  9123 और 1947 पर भेज दें

 

अगर Virtual ID का उपयोग कर रहें हैं तो :

GETOTP <Space> वर्चुअल आईडी नंबर के आखरी 6.अंक

उदाहरण के लिए :

अगर नंबर 1234-1234-1234 -9123 है तो SMS- GETOTP 349123 और 1947 पर भेज दें

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा आधार कार्ड को लॉक कैसे करें ?

इस सुविधा के लिए  2 SMS भेजने होंगे –

  1. GETOTP <Space> आधार नंबर के आखरी 4 अंक

2. LOCKUID <Space> आधार नंबर के आखरी 4 अंक <Space> OTP के 6 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर नंबर 1234-5678 -9123 है तो SMS- GETOTP 9123 और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले की आपको OTP “012345” प्राप्त हुआ है तो SMS – LOCKUID 9123 012345 भर कर 1947 पर भेजें

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करें ?

इस सुविधा में 2 SMS भेजने होंगे :

SMS 1 : GETOTP <Space> वर्चुअल आईडी के आखरी 6 अंक

SMS 2 : UNLOCK <Space> विरुचाल आईडी के आखरी 6 अंक <Space> OTP के 6 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर VirtualID 1234- 1234 -1234 -9123 है तो SMS – GETOTP 9123 भरकर 1947 पर भेजें

अगर मान ले की आपके पास “012345” के रूप में OTP आया है तो SMS – UNLOCKUID 349123 012345 भरकर 1947 पर भेज दें

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा बायोमेट्रिक डेटा कैसे लॉक करें ?

इस सुविधा में 2 SMS भेजने होंगे :

अगर आधार नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो 

SMS 1 : GETOTP <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक

SMS 2 : ENABLEBIOLOCK <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक <Space> OTP 6 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS – GETOTP 9123 भरे और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले की आपके पास OTP “012345” के रूप में आया है तो SMS –  ENABLEBIOLOCK 9123 012345 भरें और 1947 पर भेज दें

 

अगर वर्चुअल आईडी का उपयोग कर रहे हैं तो 

SMS 1 : GETOTP<Space> वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक

SMS 2 : ENABLEBIOLOCK <Space> वर्चुअल आईडी अंतिम 6 अंक <Space> OTP के 6 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर वर्चुअल आईडी 1234-1234 -1234-9123 है तो SMS – GETOTP 349123 और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले के आपके पास OTP “012345” आया है तो SMS – ENABLEBIOLOCK 349123 012345 और इसे 1947 पर भेज दें

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा बायोमेट्रिक डेटा कैसे अनलॉक करें ?

इस सुविधा में 2 SMS भेजने होंगे

 

अगर आधार नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो 

SMS 1 : GETOTP <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक

SMS 2 : DISABLEBIOLOCK <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक <Space> OTP 6 अंक

उदाहरण के लिए

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS – GETOTP 9123 भरे और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले की आपके पास OTP “012345” के रूप में आया है तो SMS –  DISABLEBIOLOCK 9123 012345 भरें और 1947 पर भेज दें

 

अगर वर्चुअल आईडी का उपयोग कर रहे हैं तो

SMS 1 : GETOTP<Space> वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक

SMS 2 : DISABLEBIOLOCK <Space> वर्चुअल आईडी अंतिम 6 अंक <Space> OTP के 6 अंक

उदाहरण के लिए

अगर वर्चुअल आईडी 1234-1234 -1234-9123 है तो SMS – GETOTP 349123 और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले के आपके पास OTP “012345” आया है तो SMS – DISABLEBIOLOCK 349123 012345 और इसे 1947 पर भेज दें

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Aadhar Card SMS Services के द्वारा बायोमेट्रिक डेटा को Temprory कैसे अनलॉक करें ?

इस सुविधा में 2 SMS भेजने होंगे

अगर आधार नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो 

SMS 1 : GETOTP <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक

SMS 2 : UNLOCKBIO <Space> आधार नंबर के अंतिम 4 अंक <Space> OTP 6 अंक

उदाहरण के लिए

अगर आधार नंबर 1234-5678-9123 है तो SMS – GETOTP 9123 भरे और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले की आपके पास OTP “012345” के रूप में आया है तो SMS –  UNLOCKBIO 9123 012345 भरें और 1947 पर भेज दें

 

अगर वर्चुअल आईडी का उपयोग कर रहे हैं तो

SMS 1 : GETOTP<Space> वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक

SMS 2 : UNLOCKBIO <Space> वर्चुअल आईडी अंतिम 6 अंक <Space> OTP के 6 अंक

उदाहरण के लिए :

अगर वर्चुअल आईडी 1234-1234 -1234-9123 है तो SMS – GETOTP 349123 और 1947 पर भेज दें

अगर मान ले के आपके पास OTP “012345” आया है तो SMS – UNLOCKBIO 349123 012345 और इसे 1947 पर भेज दें

 

Aadhar Card SMS Services से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)

प्रशन 1 : क्या कोई दूसरा व्यक्ति मेरे आधार नंबर को जानकर और उसका गलत इस्तेमाल करके मुझे नुक्सान पहुंचा सकता है ?

उत्तर : नहीं. यह अन्य दस्तावेज जैसे पासपोर्ट ,राशन कार्ड , वोटर कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस की तरह है , जिसका आप सर्विस प्रोवाइडर के साथ स्वतंत्र रूप में उपयोग कर सकते हैं।

प्रशन 2 : अगर कोई फ्रॉड मेरे आधार कार्ड की कॉपी प्राप्त करता है और मेरी जानकारी के बिना मेरे नाम पर मेरे बैंक,खाते को खोलने की कोशिश करता है तो क्या मुझे नुक्सान होगा 

उत्तर :  कोई भी धोखेबाज़ किसी और का वोटर कार्ड / राशन कार्ड दिखा कर बैंक खाता खोलता है तो इसके लिए बैंक जिम्मेदार होगा।

प्रशन 3 : क्या कोई धोखेबाज़ मेरे आधार से जुड़े बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है अगर उसे मेरा आधार नंबर पता है या उसके पास मेरा आधार कार्ड है ?

उत्तर : जैसे की बैंक से पैसे निकलने के लिए हस्ताक्षर , OTP , पिन , डेबिट कार्ड की जरूरत होती है वैसे ही आधार कार्ड के लिए भी फिंगरप्रिंट , रजिस्टर्ड मोबाइल , OTP की जरुरत होती है। आधार के दुरूपयोग प्रतिरूपण के प्रयास के कारण किसी भी आधार धारक को कोई नुकसान नहीं होता।

प्रशन 4 : VID की Expiry Date क्या है ?

उत्तर  :  VID की कोई Expiry Date नहीं है , VID तब तक वैध है जब तक आधार नंबर धारक द्वारा एक नएा VID जेनरेट नहीं जोटा।

प्रशन 5 : VID की Re – generation होने से वही VID या अलग VID बनेगा ?

उत्तर :  Minimum Validity Period के बाद आधार नंबर धारक के अनुरोध पर नया VID जारी किया जाता है और पुराने को डीएक्टिवेट कर दिया जाता है। अगर निवासी Retrival VID की ऑप्शन चुनता है तो पिछली एक्टिवेटिड VID आधार नंबर धारक को भेजी जाती है।

प्रशन 6 : क्या कोई एजेंसी VID स्टोर करती है ?

उत्तर :   नहीं , VID अस्थायी है और आधार नंबर धारक द्वारा बदला जा सकता है

प्रशन 7 :  VID के मामले में , क्या मुझे Authentication के लिए सहमति प्रदान करने के आवशयकता है ?

उत्तर :  हाँ, VID Based Authentication के लिए आधार नंबर धारक की सहमति आवश्यक है।

प्रशन 8 : क्या VID का इस्तेमाल OTP या बिओमीट्रिक या डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन के लिए किया जाता है ?

उत्तर : हाँ,  Authentication API इनपुट की जगह पर VID का उपयोग किया जा सकता है।

प्रशन 9 : अगर कोई आधार नंबर धारक VID भूल जाता है , क्या वो फिर से VID प्राप्त कर सकता है ?

उत्तर : हाँ, UIDAI VID को पुनः प्राप्त करने के कई तरीके प्रदान करता है।

प्रशन 10 :  क्या कोई मेरा VID जेनरेट कर सकता है ?

उत्तर :  नहीं , AUA / KUA जैसी कोई भी संस्था , आधार नंबर धारक की ओर से VID जेनरेट नहीं करवा सकती।

प्रशन  11 : वर्चुअल आईडी (VID) क्या है ?

उत्तर : VID एक Temporary, Revocable  16 अंको का नंबर हैजिसे आधार के साथ मैप किया जाता है। जब Authentication या E-KYC Services की जाती हैं तो आधार नंबर की जगह पर VID का उपयोग होता है। जैसे आधार नंबर का उपयोग करने के समान तरीके VID का उपयोग करके Authentication किया जा सकता है। VID से आधार नंबर प्राप्त करना संभव नहीं है।

प्रशन 12 : VID कैसे प्राप्त होता है ?

उत्तर : VID सिर्फ आधार नंबर धारक द्वारा ही जेनरेट किया जाता है। UIDAI के Minimum Vailidity सेट करने के बाद वे समय समय पर अपना VID बदल सकते हैं। किसी भी समय आधार नंबर के लिए सिर्फ एक VID ही मान्य होगा। UIDAI आधार नंबर धारक को अपना VID जेनरेट करने , भूल जाने पर और अपना VID पुनः प्राप्त करने और एक नया VID जारी करने के अलग अलगविकल्प प्रदान करता है।  यह ओप्तिओंस UIDAI के निवासी पोर्टल, ई -आधार डाउनलोड , आधार एनरोलमेंट सेंटर,  एम आधार एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। । UIDAI के न्यासी पोर्टल पर VID Genration की सुविधा उपलब्ध है।

जरुरत पड़ने पर मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से निवासियों को VID भेजा जाएगा। आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक SMS भेजकर भी VID प्रपात किया जा सकता है।  निवासी को “GVIDL” आधार नंबर के आखरी 4 अंक टाइप करके और उसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर भेजना होगा।

प्रशन 13 : अगर पहचान साबित करने के लिए आधार का उपयोग करना सेफ है तो UIDAI ने लोगों को सोशल मीडिया या इंटरनेट पर आधार नंबर न डालने की सलाह क्यों दी है ?

उत्तर : आप पैन कार्ड, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, बैंक चेक का उपयोग आवश्यक पड़ने पर करें , लेकिन आप इन विवरणों को इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , ट्विटर पर नहीं डाल सकते। इस तरह के पर्सनल डिटेल्स पब्लिक डोमेन्स पर नहीं डाल सकते ताकि आपकी गोपनीयता पर कोई अवांछित आक्रमण का प्रयास न हो।

 

Source & Credit www.uidai.gov.in

 

 

ये भी पढ़े : 

PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

आधार कार्ड में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता अपडेट कराने के बाद आधार कार्ड की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d