Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>आधार कार्ड>>2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online
Change Date Of Birth In Aadhar Card Online
आधार कार्ड

2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online

What Is Aadhar Card ?

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Change date of birth in aadhar card online – आधार नंबर 12 अंको की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा वेरफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो , जो भारत का निवासी है , आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है. 

एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।

व्यक्ति को सिर्फ एक बार आधार के लिए एनरोल  की आवश्यकता है और उसके बाद केवल एक बार आधार जेनरेट होगा. आधार नंबर ऑनलाइन , किफायती तरीके से “Verifiable” है. ये नकली और डुप्लीकेट पहचान को ख़तम करने के लिए, सरकारी की कल्याणकारी  योजनओं में पारदर्शिता लाने के लिए आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

ये विश्व स्तर पर अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है , जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफत में  प्रदान किया जाता है. आधार नंबर किसी भी  Intelligence से रहित है और जाति,धर्म, आय , स्वस्थ और भूगोल के आधार पर लोगों को प्रोफाइल नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि,यह आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।

आधार समाजिक और‎ financial‎ समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है. इसका उद्देश्य सावर्जनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial बजट को मैनेज करना,  सुविधा बढ़ाना और परेशानी मुक्त जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है.

यह वंचित और कमजोर वर्गों के फाइनेंसियल समावेश की सुविधा प्रदान करता है।इसलिए ये न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच डिजिटल इंडिया के प्रमुख स्तंभों में से एक है जिसमे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

How To Change Date of Birth in Aadhar Card online?

Change date of birth in aadhar card online के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें : 

Step 1 : Google पर www.uidai.gov.in सर्च करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

 

Step 2 : आधार कार्ड की वेबसाइट खुल जायेगी।

Step 3 : अब “Update Aadhar” की ऑप्शन में “Update Demographic Data Online” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 4 :  फिर “Proceed To Update Aadhar” कीऑप्शन पर क्लिक करें।

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 5 : आधार अपडेट पोर्टल खुल जायेगा।

Step 6 : अब अपना Aadhar Number और Captcha Verification भरें और “Send OTP” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 7 : आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को एंटर करें और फिर “Login” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 8 :  अब “Update Demographic Data” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9 :  Date Of Birth बदलने के लिए नए पेज पर “Date Of Birth” ऑप्शन सेलेक्ट करें और “Proceed” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 10:  “Yes, I Am Aware Of This” की ऑप्शन के टिक पर क्लिक करें और फिर “Proceed” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 11 : अब अपनी Date Of Birth एंटर करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

 

Step 12 : फिर Valid Documents सेलेक्ट करके अपलोड करें और “Preview” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

इस तरह आप आसानी से अपनी जनम तिथि चेंज कर सकते हैं।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

What are the Documents required For change date of birth in aadhar card online?

Change date of birth in aadhar card online में (POI) के लिए निम्न में से किसी एक Documents की जरुरत पड़ती है : 

Proof Of Identity (POI) Documents जिनमे फोटो और नाम शामिल हों

1 . Passport

2 . PAN Card

3 . Ration / PDS Photo Card

4 . Voter ID

5 . Driving License

6 . Government Photo ID Card

7 . Arms License

8 .Photo Bank ATM Card

9 . Pension Photo Card

10 . Kissan Photo Card

11 . Photo Credit Card

12. डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला Address Card

13 . Marriage Certificate फोटो के साथ

14 . ST / SC / OBC Certificate फोटो के साथ

15 . School Leaving Certificate / School Transfer Certificate

16 . Bank Passbook Having Name And Photograph

17 . Disability ID Card / Handicapped Medical Certificate Issued By The Respective State / UT Government / Administration

18. RSBY Card

19 . Gazette Notification For Name Change

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

Proof Of Address (POA) Documents जिसमे फोटो और नाम शामिल हो

Change date of birth in aadhar card online में (POA) के लिए निम्न में से किसी एक Documents की जरुरत पड़ती है : 

1 . Passport

2 . PAN Card

3 . Ration / PDS Photo Card

4 . Voter ID

5 . Driving License

6 . Government Photo ID Card

7 . Arms License

8 .Photo Bank ATM Card

9 . Pension Photo Card

10 . Kissan Photo Card

11 . Photo Credit Card

12 . Post Office Account Statement

13 . Electricity Bill (Not Older Than 3 Months)

14. Water Bill (Not Older Than 3 Months)

15. Freedom Fighter Card

16. Insurance Policy

17 . Credit Card Statement (Not Older Than 3 Months)

18 . Telephone Landline Bill (Not Older Than 3 Months)

19. Property Tax Receipt ((Not Older Than 1 Year)

20 . Letterhead पर बैंक से फोटो वाला Signed Letter

21. Letterhead पर Registered Company से फोटो वाला Signed Letter

22 . Income Tax Assessment Order

23 . Vehicle Registration Certificate

24 . Registered Sale / Lease / Rent Agreement

25 . Disability ID Card / Handicapped Medical Certificate Issued By The Respective State / UT Government / Administration

26 . डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला Address Card

27 . Gas Connection Bill

28 .Passport Of Spouse

29 . Passport Of Parents (In Case Of Minor)

30. School Identity Card

31 . Identity Card Issued By Recognized Educational Institutes

32. School Leaving Certificate / School Transfer Certificate

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

DOB (Date Of Birth) Documents 

Change date of birth in aadhar card online में (DOB) के लिए निम्न में से किसी एक Documents की जरुरत पड़ती है : 

1 . Birth Certificate

2 . PAN Card

3 .  Passport

4 . SSLC Book / Certificate

5 . Certificate Of Date Of Birth Issued By Group A Gazetted Officer On UIDAI Standard Certificate Format For Enrollment / Update

6. Photo ID Card Having Date Of Birth, Issued By Recognized Educational Institute

7.  Central / State Pension Payment Order

8. Central Government Health Service Scheme Photo Card Or Ex-Servicemen Contributory Health Scheme Photo Card

9. School Leaving Certificate / School Transfer Certificate

10. डाक विभाग द्वारा जारी नाम और फोटो वाला Address Card

11. Discharge Slip / Slip Issued By Government Hospital For Birth Of a Child

 

Proof Of Relationship (POR) Documents containing Name Of Applicant And Name Of HOF (Head Of Family)

Change date of birth in aadhar card online में (POR) के लिए निम्न में से किसी एक Documents की जरुरत पड़ती है : 

1. PDS Card

2. Pension Card

3. Army Canteen Card

4.Passport

5. MANREGA Job Card

6. CGHS / State Government / ECHS / ESIC Medical Card

7. Birth Certificate Issued By Registrar Of Birth, Municipal Corporation And Other Notified Local Government Bodies Like Taluk, Tehsil etc

8. Marriage Certificate Issued By The Government

9. Any Other Central / State Government Issued Family Entitlement Document

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

How To Check Status of change date of birth in aadhar card online?

Step 1 : Google पर www.uidai.gov.in सर्च करें।

Step 2 : अब “Update Aadhar” की ऑप्शन में “Update Demographic Data Online” पर क्लिक करें।

Step 3 : अब “Check Update Status” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 4 : अब अपना Aadhar Number और Captcha Verification भरें और “Send OTP” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5 : आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को एंटर करें और फिर “Check Status” पर क्लिक करें।

 

Change Date Of Birth In Aadhar Card Online

 

Step 6 : इस तरह से आप अपडेटेड जानकारी चेक कर सकते हैं।

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Change date of birth in aadhar card online से सम्बंधित पूछे गए सवाल – जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : मेरे पास कोई जन्मतिथि प्रमाण नहीं है, Aadhar card pan linking को पूरा करने के लिए मैं आधार या पैन में जन्मतिथि को कैसे अपडेट करें ?

उत्तर :  आधार में, यदि निवासी जनम तिथि का दस्तावेजी साक्ष्य प्रदान करता है, तो जनम तिथि को “Verified” माना जाता है। जब निवासी बिना किसी दस्तावेज साक्ष्य के जनमतिथि घोषित करता है, तो जनम तिथि को “Declare” माना जाता है।

प्रश्न 2 :  आधार कार्ड में मेरी जनम तिथि Match नहीं हो रही। उन्हें लिंक नहीं कर पा रहे है। कृपया मदद करें ?

उत्तर : दोनों को  लिंक करने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि को आधार कार्ड या पैन कार्ड के साथ सही करना होगा। अगर समस्या बनी रहती है तो Income Tax Department से सम्पर्क करें।

प्रश्न 3 : क्या मेरा आधार नंबर अपडटेशन के बाद बदल जायेगा ?

उत्तर : नहीं, आपका आधार नंबर अपडेट के बाद भी एक जैसा रहेगा।

प्रश्न 4 : क्या मुझे Aadhar Enrollment Centre पर Updation के लिए Original दस्तावेज लाने होंगे ?

उत्तर : हाँ, Aadhar Enrollment Centre पर Updation के लिए Original Documents लाने होंगे। Original दस्तावेज को स्कैन किया जाएगा और अपडेट करने के बाद आपको वापिस कर दिए जाएंगे।

प्रश्न 5 : अगर मेरी कोई उंगली या Iris गायब हो तो क्या मैं आधार के लिए Enroll करवा सकता हूं ?

उत्तर :  हाँ, आप आधार के लिए Enroll कर सकते हैं, भले ही कोई या सभी उंगलियां / Iris गायब हो। आधार सॉफ्टवेयर में ऐसे उपवादों को संभालने का प्रावदान हैं।

 

Source & Credit : uidai.gov.in

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये : 

What Is Aadhar Card SMS Services UIDAI In Hindi

How to check 2 useful Aadhar card history online in hindi

What is M Aadhar Mobile Application in Hindi

What Is PVC Aadhar Card And How To Make It ?

 

अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! यदि इस आर्टिकल में कही कोई नियम समझ में न आया हो, या अपने मोबाइल से जन्म तिथि चेंज करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो या फिर बिना किसी की सहायता से आप अपना जन्म तिथि को चेंज करने में सफल रहे हो, तो भी अपनी उपलब्धि को निचे के कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमें जरूर सूचित करें.

Leave a Reply

%d