Home>>सरकारी दस्तावेज़ नियम>>वोटर कार्ड>>Voter Card – how to apply online from mobile in hindi
Voter Card
वोटर कार्ड

Voter Card – how to apply online from mobile in hindi

Voter Card क्या होता है ?

Voter Card – Voter ID Card भारत के चुनाव आयोग द्वारा वोट देने के योग सारे भारतीय नागरिकों को जारी किया गया एक फोटो पहचान पत्र है। मतदाता पहचान पत्र का उदेश मतदाताओं के लिए पहचान पत्र के रूप में कार्य करना है और निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनावों के दौरान धोखाधड़ी को रोकना है। इस कार्ड को चुनाव कार्ड, वोटर कार्ड के रूप में भी जाना जाता है।

e – Epic का एक Portable Document Format (PDF) संस्करण है जिसे मोबाइल पर या Computer पर Self – Printable करने के योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार कोई वोटर अपने Mobile पर कार्ड स्टोर कर सकता है, उसे Digi – Locker पर डाउनलोड कर सकता है या प्रिंट कर सकता है और खुद Laminate करवा सकता है।   

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

Voter Card बनवाना जरूरी क्यों होता है?

वोटर कार्ड का इस्तेमाल महत्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है, जैसे की :

  • ये कार्ड पहचान पत्र या पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
  • Voter Card एक पावती है की Card Holder एक पंजीकृत मतदाता है।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी Voter Card का उपयोग किया जाता है।
  • Voter Card व्यक्तिगत पहचान के स्वीकृत रूप में कार्य करता है।
  • कार्ड में आवेदक के Signature, Photograph, Fingerprint आदि जैसी कई पहचान विशेषताएं शामिल है, जो कार्ड धारक के लिए अतिरिक्त आश्वासन प्रदान करें।
  • चुनाव के मामले में Voter Card धारक को बार बार मतदान करने से रोकने के लिए प्रावधान करता है।
  • मतदाता पहचान पत्र को कम साक्षरता वाली आबादी की चुनावी आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सकता है।
  • ये बिना किसी निश्चित पते वाले मतदाताओं के लिए पहचान के रूप में विशेष रूप से सहायक है।
  • मतदाता पहचान पत्र व्यक्तिओं को उनके राज्य के अधिवास के इलावा किसी दूसरे राज्य की मतदाता सूचि में अपना नाम रजिस्टर्ड करने के लिए अनुमति देने का एक और उदेश प्रदान करता है। यह विशेष रूप में तब मददगार होता है जब कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में पलायन कर गया हो और स्थानीय क्षेत्र की चुनावी सूचि में नामांकन करना चाहता हो।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Voter Card कौन –  कौन बनवा सकता है ?

  1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। 
  3. स्थायी पता होना चाहिए। 
  4. आपको उस निवार्चन क्षेत्र के मतदान क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जहाँ आप नामांकन करना चाहते है। 
  5. आपको निवार्चक के रूप में आयोग नहीं ठहराया जाना चाहिए। 
  6. आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए की उनके नाम की वर्तनी, जनम तिथि, पता अदि जैसे विवरण सही है।
  7. आवेदकों को  यह भी सुनिश्चित करना चाहिए की प्रदान की गयी सभी जानकारी क़ानूनी रूप से सही है Voter Card एक भारतीय नागरिक के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योकि यह उसे लोकतांत्रिक चुनावों में मतदान के मौलिक कर्तव्य का पालन करने के सक्षम बनाता है। Voter Card पहचान और पते के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।
  8. आवेदक स्वस्थ दिमाग का होना चाहिए, आपराधिक आरोपों से मुक्त होना चाहिए।
  9. फॉर्म 6 जैसे प्रासंगिक दस्तावेज भरने चाहिए और यह सुनिक्षित करना चाहिए की वे प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रदान करते है।
  10. आवेदकों को केवल सरकार या सरकार के माध्यम से ही मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करना होगा।
  11. आवेदकों को यह देखने के लिए अपने दस्तावेजों और Voter Card को फिर से Verify करना होगा की जानकरी सही है या नहीं।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Voter Card बनवाने के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?

Voter Card बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत  होती है : 

  • Proof of Identity 
  • Proof of Address 
  • Gas Bill 
  • Passport Size Photographs
  • Copy of Passport
  • Ration Card 
  • Bank Passbook
  • Aadhar Card
  • Electricity Bill
  • Water Bill  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Voter Card बनवाने के लिए Online Apply कैसे करें ?

Step 1 : Google Play Store पर “Voter Helpline” सर्च करें। 

 

Voter Card

 

Step 2 : Homepage पर Explore  की ऑप्शन में “New Voter Registration (Form 6)” पर क्लिक करें।

Voter Card

 

Step 3 : अब अपना मोबाइल नंबर  एंटर करें आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और Verify की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Voter Card

 

Step 4 : अब अपनी डिटेल्स एंटर करनी है जैसे की स्टेट, जनम तिथि आदि।

Step 5 : अब अपने दस्तावेज अपलोड करें।

Step 6 : फिर अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Next की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7 : अब Relative की डिटेल्स, Address की डिटेल्स एंटर करें। 

Step 8 : आपके स्क्रीन पर एक बार फिर से सारी डिटेल्स आ जाएगी आप डिटेल्स को एक बार चेक करें और Confirm की ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

Voter Card अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google Play Store पर “Voter Helpline” सर्च करें। 

Step 2 : Homepage पर “Explore” पर क्लिक करें।

Voter Card

 

Step 3 : अब Status Of Application की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

 Voter Card

 

Step 4 : अब Reference Number एंटर करने के बाद Track Status की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Voter Card

Voter Card बनवाने के लिए Offline अप्लाई कैसे करें ?

Voter Card ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Booth Level Officer (BLO) से फॉर्म लेना होगा और उसमे सारी डिटेल्स एंटर करनी होगी साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज भी Attach करने होंगे। फिर फॉर्म को BLO के पास जमा करना होगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Voter Card से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ) 

प्रश्न 1 : Voter Card की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर : Voter Card की आधिकारिक वेबसाइट NSVP है। 

प्रश्न 2 : फॉर्म 6 में उम्र की घोषणा क्या है ?

उत्तर : फॉर्म 6 में आयु घोषणा के अनुसार, कोई भी आवेदक जो उस वर्ष की 1 जनवरी के अनुसार 18 वर्ष का हो जाता है जिसमे उसने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है।

प्रश्न 3 : मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने में कितना समय लगता है ?

उत्तर : आवेदक के आवेदन करने के दिन से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने में 5 से 7 सप्ताह का समय लगता है।

प्रश्न 4 : मैं मतदाता पहचान पत्र निवार्चन क्षेत्र कैसे बदल सकते है ?

उत्तर : निवार्चन क्षेत्र बदलने के लिए फॉर्म – 8 A भरें। आप फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन नजदीकी निवार्चन कार्यालय में जमा कर सकते है। 

प्रश्न 5 : मैं अपना Voter Card में पता कैसे बदल सकता हूँ ?

उत्तर : वोटर कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए फॉर्म 8 A भरें और फिर इसे अपने नजदीकी कार्यलय या ऑनलाइन जमा करें। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Source & Credit : www.nvsp.com  

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये : 

The Fastest Way To Make Correction In Voter Identity Card In 2021

9 Important Information About Voter ID Card Service

Don’t forget link voter id card with aadhar card online 2021

Food Safety Connect App – how to make complain in consumer forum

Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi

5 Smartest Ways to Know About E – Way Bill Online

Know 10 Advantages of MSME Online in Hindi From Mobile

Don’t miss the benefit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari

10 Amazing Facts About Annual Filling Online in Hindi

 

नोट : यदि आप Voter Card बनवाना  चाहते है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.

 

प्रिये पाठको ! यदि Voter Card  से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें

Leave a Reply

%d bloggers like this: