Table of Contents
What is Vehicle RC?
RC mobile number update – RC की फुल फॉर्म Registration Certificate है। जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी या कोई भी वाहन खरीदता है तो वाहन के मालिक को RC दी जाती है। RC में वाहन की सारी Information जैसे की Name, State, Address, Vehicle Number, Chassis Number, Engine Number होती है। RC बहुत ही जरूरी Document है अगर कोई व्यक्ति सफर के दौरान बिना RC के Drive कर रहा हो तो उसे Fine भरना पड़ सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Why is Vehicle Registration Needed?
1. Vehicle की Registration होना इसलिए जरूरी है क्योकि ये Vehicle की “Ownership” का प्रूफ है।
2. अगर आप अपना वाहन बेचना चाहते है तो उसके लिए भी RC होना जरूरी है।
3. Valid Registration Certificate के बिना किसी भी व्यक्ति को वाहन बेचने या वाहन की ओनरशिप को Transfer करने का क़ानूनी अधिकार नहीं है।
4. Vehicle Registration Details की मदद से दुर्घटना के मामले में Driver या Vehicle Owner को ट्रैक किया जा सकता है।
What are the Documents Required For Vehicle Registration?
1. पहचान प्रमाण
2. Challan की Receipt
3. Dully Filled Application Form
4. Sale Certificate (Original)
5. Valid Vehicle Insurance की कॉपी
6. निवास प्रमाण
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How to do rc mobile number update from mobile ?
Step 1 : Google पर “www.parivahan.gov.in” सर्च करें।
Step 2 : परिवाहन की वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
Step 3 : Homepage पर Vehicle Services की ऑप्शन में “Vehicle Registration” पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपनी State का नाम सेलेक्ट करें।
Step 5 : अब अपना Registration Number, State या RTO सेलेक्ट करें और “Proceed” पर क्लिक करें।
Step 6 : अगले पेज पर कुछ Options आ जाएगी निचे Scroll करते हुए “Mobile Number Update” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7 : अब “Yes” पर क्लिक करें।
Step 8 : फिर आपको Vehicle Details, Registration Date, Chasis Number, Registration / Fitness Valid Upto Date, Engine Number ये सारी डिटेल्स भरके “Show Details” पर क्लिक करें।
Step 9 : अब अगले पेज पर “Update Mobile Number” के लिए अपनी डिटेल्स जैसे की :
- Registration Number
- Chassis Number
- Engine Number
- Owner Name
- Father’s / Husband’s Name
- Current Address
- Mobile Number
- Enter Mobile Number Of Vehicle Number (जो मोबाइल नंबर आप अपडेट करना चाहते हैं उसे एंटर करें )
Step 10 : अब “Generate OTP” पर क्लिक करें फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को Enter OTP के बॉक्स में भरें ।
Step 11 : OTP भरने के बाद “Save Details” की ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
RC mobile number update से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1 : Motor Vehicle Tax क्या है और ये कैसे तय किया जाता है ?
उत्तर : भारत में, मोटर वाहन कर राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है। मोटर वाहन टैक्स की Calculation Engine Capacity, Seat Capacity, Unladen Weight, Laden Weight और Cost Price Of Vehicle के अधार पर की जाती है।
प्रश्न 2 : क्या User Motor Vehicle कर का भुगतान Online कर सकता है और कहाँ ?
उत्तर : हाँ, मोटर वाहन कर का भुगतान Parivahan.gov.in Portal या राज्य परिवाहन पोर्टल से किया जा सकता है।
प्रश्न 3 : क्या मैं अपनी Application Cancel कर सकता हूँ और Fees Refund करवा सकता हूँ ?
उत्तर : नहीं, Cancel की गयी एप्लीकेशन की फीस रिफंड नहीं की जाएगी।
प्रश्न 4 : मैं मोटर वाहन कर का भुगतान करने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन SMS Alert प्राप्त कर रहा हूँ ! वाहन Blacklisted है मदद करें।
उत्तर : अगर वाहन को Blacklist में डाल दिया जाता है तो Customer उस वाहन के लिए TAX जैसी Vahan Services का लाभ नहीं उठा सकता। Road Tax की पेमेंट करने के लिए Customer को संबंधित Department से सम्पर्क करके अपने वाहन को Blacklist से Remove करना होगा।
प्रश्न 5 : अगर मेरी ड्राइविंग लाइसेंस Sarthi Portal पर शो नहीं हो रही तो क्या करें ?
उत्तर : Original Documents ले जाते समय अपने Zonal Office / Transport Department से संपर्क करें।
प्रश्न 6 : मुझे नहीं पता की ड्राइविंग लाइसेंस के Registration के लिए मुझे किस RTO में अप्लाई करना है ?
उत्तर : आपको अपने नजदीकी RTO या जिस RTO में आपका Transaction पूरा हो गया है उसे चुनना होगा।
Source & Credit – www.parivahan.gov.in
हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके कम आये :
2 Powerful Method For Booking Fancy Vehicle Number Online
How To Create Virtual RC in Mparivahan Mobile Application Online?
Know about M Parivahan App and what is its use
3 easy ways to obtain duplicate rc book for car & byke
अगर आप RC में अपने मोबाइल नंबर को बदलने का आवेदन खुद से नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! यदि इस आर्टिकल में कही कोई नियम समझ में न आया हो, या अपने मोबाइल से Mobile Number चेंज करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो या फिर बिना किसी की सहायता से आप अपना Mobile Number को चेंज करने में सफल रहे हो, तो भी अपनी उपलब्धि को निचे के कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके हमें जरूर सूचित करें।