Table of Contents
Tatkal Train Ticket क्या होता है ?
IRCTC Tatkal Train Ticket Scheme यात्री को यात्रा करने के “Actual Date” से एक दिन पहले टिकट बुक करने की अनुमति देता है। यह टिकट भी आम टिकट की ही तरह किसी भी coach जैसे Sleeper Class, 3 AC, 2AC Executive Classes इत्यादि के लिए उपलब्ध होता है।
IRCTC Tatkal Train Ticket क्या होता है ?
IRCTC – Indian Railway Catering And Tourism Corporation रेलवे की पूर्ण स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है। IRCTC Tatkal Train Ticket बुकिंग में यात्री को अपनी इच्छित श्रेणी में “Confirm Berth” मिल जाता है। ऑनलाइन train टिकट बुकिंग irctc के द्वारा ही किया जाता है. इसके इलावा यात्री को बुक की गई टिकट के लिए एक “Unique PNR” नंबर भी मिलता है। इस PNR नंबर से व्यक्ति ऑनलाइन Train Ticket Status भी चेक कर सकता है।
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC Tatkal Train Ticket Cancellation Charges क्या है ?
Class Of Tatkal Travel Automatic Manual
Tatkal Ticket
1 . Sleeper Class (SL) Rs 120
2 . Second Sitting (2S) Rs 60
3 . Chair Car (CC) Rs 180
4 . AC Two Tier Sleeper (2A) Full Refund Rs 200
5 . AC Three Tier Sleeper (3A) Rs 180
6 . AC Three Tier Economy Rs 180
7 . First Class AC (1A) Rs 240
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Time क्या है ?
AC Class – 10 बजे से 11 बजे तक
Non- AC Class / Sleeper Class – 11 बजे से 12 बजे तक दोनों टिकट की यात्रा की Actual Date से एक दिन पहले बुकिंग होती है
IRCTC Tatkal Train Ticket Booking Application की क्या Features है ?
1 . Unlimited Ticket
2 . Foreign Tourist Ticket Booking
3 . आप अपनी टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं।
IRCTC Tatkal Train Ticket कैसे बुक करें ?
यह प्रक्रिया IRCTC Tatkal Train Ticket Book करने के समय से 5 मिनट पहले से ही शुरु कर देनी है।
Step 1 : Google पर irctc .co.in सर्च करें।
Step 2 : पहली ही वेबसाइट को ओपन करें।
Step 3 : Login पर क्लिक करें।
Step 4 : अपना User ID और Password, Captcha एंटर करें और Log in करें।
Step 4 : “Book Ticket” के लिए From (कहाँ से) To (कहाँ तक) जाना है, वो और Class सेलेक्ट करें।
Step 5 : अब दी गई ऑप्शन में “Tatkal” सेलेक्ट और “Search” पर क्लिक करें।
Step 6 : अब अपनी चुनी हुई “Class” पर क्लिक करें और “Book My Ticket” पर क्लिक करें।
Step 7 : अपनी Passenger Details, Contact number और Captcha भरके “Continue” पर क्लिक करें।
Step 8 : अब दिए गए Captcha को एंटर करें और continue पर क्लिक करें ।
Step 9 : फिर Wallet की ऑप्शन पर क्लिक करें “Paytm Wallet” या कोई और method जिससे आप पेमेंट करना चाहते है, उसे चुने और “Pay & Book” पर क्लिक करें ।
Step 10 : इस तरह आपकी टिकट बुक हो जायेगी और आपके मोबाइल नम्बर पर टिकट की डिटेल मेसेज के रूप में चली जायेगी. अब Print की ऑप्शन में जाकर Ticket का Print Out निकलवा सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC Tatkal Train Ticket Refund के क्या नियम है ?
तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कोई भी Refund नहीं दिया जाएगा। “Contingent Cancellation” और “Waitlisted Tatkal Ticket” के Cancellation के लिए मौजूदा रेलवे नियमो के अनुसार शुल्क काटा जाएगा।
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC Tatkal Train Ticket से सम्बंधित सवाल-जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : IRCTC Tatkal Train Ticket में यात्रा के विभिन्न वर्ग कौन से उपलब्ध है?
उत्तर : First AC और Execute Class को छोड़कर सभी Classes में बुकिंग की अनुमति है।
प्रश्न 2 : क्या मैं Tatkal Quota के साथ Ladies या General Quota का चयन कर सकता हूँ ?
उत्तर : नहीं, Tatkal Quota के साथ Ladies या General Quota का चयन नहीं कर सकते।
प्रश्न 3 : मैं Tatkal Quota बुक करने के लिए Internet Reservation Facility का उपयोग कैसे कर सकता हूं ?
उत्तर : होमपेज पर Book Ticket Enquiry पर Quota Dropdown से Tatkal Option चुने। कुछ Trains / Class / Locations के लिए तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होती। इसलिए आगे बढ़ने से पहले एक बार Availability की जांच जरूर करें।
प्रश्न 4 : तत्काल स्कीम में Concession उपलब्ध है ?
उत्तर : बुकिंग में किसी भी प्रकार की छूट नहीं होती।
प्रश्न 5 : मुझे अपने टिकट के लिए कितना Extra Payment करना चाहिए ?
उत्तर : दिव्तीय श्रेणी के लिए मूल किराए के 10% की दर से और अन्य सभी वर्गों के लिए मूल किराए के 30% की दर से न्यूनतम और अधिकतम शुल्क के अनुसार निर्धारित किया गया है।
प्रश्न 6 : मैं IRCTC से कैसे संपर्क कर सकता हूँ ?
उत्तर : Care@irctc.co.in.and 24 X 7 Customer Support 0755-6610661, 0755-4090600 पर (Language : Hindi और English)
प्रश्न 7 : मैं तत्काल ई टिकट कब बुक कर सकता हूँ ?
उत्तर : Train Originating Station time से एक दिन पहले चुनी गयी ट्रैन के लिए तत्काल ई-टिकट बुक किया जा सकता है। इसे AC Class के लिए शुरुआती दिन 10 :00 बजे से और Non-AC क्लास के लिए 11 :00 बजे बुक किया जा सकता है।
हो सकता है निचे के Article आपके काम आये
ट्रेन टिकट में GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, RLGN, RSWL, RAC, CONFIRM, REGRET का क्या मतलब होता है ?
क्या आप ऐसी ट्रेन में सफ़र करना चाहेंगे जिसके बिलम्ब होने पर आप ट्रेन से ही पेनाल्टी ले सकते है ?
Source & Credit : www.irctc.co.in