Table of Contents
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana – यदि आपको भी जिन्दगी में कभी पैसे के तत्काल जरुरत पड़ी है और उस परिस्थिति में वयवस्था न हो पाए और आपके पास महंगे ब्याज दर पर कर्ज लेने के अलावा दूसरा कोई रास्ता न बचा हो, तो उस बिषम परिस्थिति में मात्र आपका आधार कार्ड और एक मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है.
आज हम आपको ये बताने वाले है की बिना किसी की मदद लिए और बिना किसी की खुशामद किये अपने मोबाइल से अपने आधार कार्ड के द्वारा घर बैठे अपनी जरुरत के हिसाब से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है. लेकिन एक समस्या है , वो ये की इस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन की सुविधा देश के कुछ खाश शहरो में ही उपलब्ध है. यदि आप उस शहर के नहीं है तो आपके शहर तक ये सुविधा पहुचने तक आपको इन्तजार करना पड़ेगा.
Aadhar Card क्या होता है ?
आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो सरकार के द्वारा वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। आधार नंबर 12 अंको की संख्या है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र या लिंग का हो, जो भारत का निवासी हो, आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है।
एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए Biometric और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रिक्रिया निशुल्क है। आधार नंबर किसी भी भेदभाव से रहित है और धर्म, जाति, आय इत्यादि के आधार पर लोगों को प्रदान नहीं करता। इसे देश का कोई भी नागरिक ले सकता है.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?
1 . आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
2 . आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
3 . आवेदक को अपनी बैंक डिटेल्स देनी होगी
4 . आवेदक को साल की इनकम की जानकारी देनी होगी।
5 . व्यक्ति के पास मोबाइल और ईमेल होना चाहिए।
6 . व्यक्ति को समय पर लोन चुकाना होगा ।
7 . व्यक्ति के पास पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड होना चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?
1 . Aadhar Card
2 . मोबाइल नंबर
3 . वेतन पाने का प्रमाण पत्र
5. स्वयं रोजगार प्रमाण पत्र
6 . पैन कार्ड
7 . बैंक पासबुक
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं ?
1 . Credit Card Refinancing
2 . Property Loan
3 . Business Loan
4 . Pay Day Loans
5 . Other Loans
6 . Personal Loan
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
Step 1 : Google Play Store पर “Digimoney” इनस्टॉल करें।
Step 2 : अब “Continue” पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Sign In” पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर मोबाइल नंबर एंटर करें और “Send OTP” पर क्लिक करें ।
Step 5 : अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
Step 6 : आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें और “Verify” पर क्लिक करें।
Step 7 : अब “Apply Loan” पर क्लिक करें।
Step 8 : फिर “Personal Loan” पर क्लिक करें।
Step 9 : अब अपनी “Personal Details Pin Code , Marital Status Enter” करें और Next पर क्लिक करें ।
Step 10 : फिर “Verify Kyc Instantly” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 11 : अगले पेज पर आधार कार्ड की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
Step 12 : सबसे पहले अपना Share Code Create करें और आधार नंबर और “Captcha” एंटर करें और Send OTP पर क्लिक करें।
Step 13 : अब दोबारा से शेयर कोड एंटर करें और Agree के बॉक्स पर टिक करके “Continue” पर क्लिक करें ।
Step 14 : आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें।
Step 15 : अब अपना PAN Card नंबर एंटर करें और Next पर क्लिक करें।
Step 16 : फिर अपना ईमेल एड्रेस, पिन कोड , Marital Status एंटर करें और Next पर क्लिक करें।
Step 17 : अब बैंक की डिटेल्स बैंक अकाउंट नंबर , IFSC कोड एंटर करें और Confirm पर क्लिक करें ।
Step 18 : इतना करने के बाद Successfully लोन प्रोसेस पूरा हो जाने का मैसेज आ जायेगा।
- Note : Digimoney की सुविधा कुछ क्षेत्रों में जैसे की Bangalore, Chennai, Hyderabad, Mysore, Trichy, Hosur & Salem Coimbatore में ही उपलब्ध है।
Source & Credit : Digi Money Mobile Application
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online
The fastest way for aadhar card name change online in 2021
How to check 2 useful Aadhar card history online in hindi
What is M Aadhar Mobile Application in Hindi
Best Way For Apply NRI Non Resident Indian Aadhar Card Online
7 easy way to check uidai aadhaar card status in hindi from mobile
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये.