Home>>यात्रा नियम>>रेल यात्रा>>general train ticket – what is penalty for sleeper coach
general train ticket
रेल यात्रा

general train ticket – what is penalty for sleeper coach

General Train Ticket – प्राप्त आकड़ो के मुताबिक देश में प्रत्येक दिन करीब 1.4 करोड़ लोग ट्रेन में सफ़र करते है जिसमे से 1.2 करोड़ जनता जनरल कोच में सफ़र करती है.  इस हिसाब से देश की एक बड़ी आबादी प्रतिदिन सफ़र करती है. चुकी जनरल कोच में भीड़ ज्यादा होने से कभी कभी यात्री जनरल टिकट होने के बावजूद मजबूरी वश Sleeper class में बैठना पड़ता है.

जनरल टिकट के साथ Sleeper Class में बैठने पर कितनी पेनाल्टी देनी पड़ेगी, इसकी जानकारी न होने पर किसी गैर जिम्मेवार कर्मचारी द्वारा उन यात्रियों से मनमाने तरीके से पैसे लिए जाते है. वैसी परिस्थिति में यात्री के पास कोई दूसरा बिकल्प न होने के चलते पुरे पैसे देने पड़ते है.  इस नाते हमारे देश की जनता को जनरल कोच में सफ़र करने से सम्बंधित नियम और कानून तथा टिकट के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए.

 

What is General Train Tickets ?

जैसा की आपको पता ही होगा की ट्रेन में सफ़र करने के लिए अलग अलग तरह के कोच लगाये गए होते है . अलग अलग कोचों में अलग अलग प्रकार की सुविधाए भी होती और उनके यात्रा शुल्क भी उसी हिसाब से चार्ज किये जाते हैं. जैसे :- जनरल कोच , स्लीपर कोच , ए . सी . कोच , सेकंड सिटिंग कोच इत्यादि . जनरल कोच में सिर्फ आपके बैठने की व्यवस्था होती है लेकिन बैठने की सिट पहले से रिज़र्व नहीं होती है . जेनेरल कोच में ” पहले आओ , पहले पाओ ” वाला हिसाब होता है . वैसे तो बैठने के लिए कुल 82 सीट अंकित रहते हैं , लेकिन इसमे ज्यादा लोग भी सफ़र कर सकते है .

ट्रेन में इस कोच का किराया सबसे कम होता है. यात्रा की जानेवाली दुरी और मेल / एक्सप्रेस ट्रेन के हिसाब से किराये में वृधि / कमी हो सकती है. General Coach में सफ़र करने के लिए जो टिकट लिया जाता है, उसे ही General Train Ticket कहते है

general train ticket

 

 

General Coach in any Train कैसे पहचाने ?

अपने अनुभव के आधार पर मै जनरल कोच को पहचानने का एक बहुत ही सरल और कारगर तरीका बताना चाहूँगा जो लगभग सभी ट्रेनों में सटीक बैठता है . जिस ट्रेन के कोच में दोनों साइड तीन – तीन दरवाजे लगे हो (मतलब टोटल 6 दरवाजे) तो वह कोच जनरल कोच है . बैठने की क्षमता 82 हो तो भी वह जनरल कोच है

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

General Train Ticket पर क्या – क्या सूचनाये छपी रहती है ?

  1. यात्रा करने की तारीख2. टिकट का क्रम संख्या3. यात्रा शुरू करने के स्टेशन का नाम4. गंतव्य स्टेशन का नाम5. दोनों स्टेशनों के बिच तय की जानेवाली कुल दुरी6. यात्रियों की संख्या7. टिकट को इस्तेमाल करने की वैधता8. टिकट कैंसिल करने पर मिलनेवाले रिफंड का प्रतिशत9. टोटल यात्रा का किराया10. ट्रेन के प्रकार (साधारण एक्सप्रेस / मेल / सुपरफास्ट )11. भुगतान करने का मोड (नगद / कार्ड )12. टिकट बुक करने की तारीख और समय

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

general train ticket – what is penalty for sleeper coach

 

General Train Ticket कैसे बुक किया जा सकता है ?

आप General Train Ticket टोटल 5 तरीको से Ticket Booking करा सकते है : –

  1. रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट के काउंटर से
  2.  रेलवे स्टेशन के बाहर किसी वैध भेंडर से जो 2/- या 5/-रूपये ज्यादा चार्ज करता है
  3. रेलवे स्टेशन पर लगे ATVM मशीन से
  4. UTS मोबाइल एप्लीकेशन से
  5.  IRCTC के मोबाइल एप्लीकेशन से

Note 1 : Covid 19 के दौरान अब General coach के इए भी online Ticket book किया जा रहे है, लेकिन यदि टिकट Waiting List में हो तो सफ़र नहीं कर सकते है. ऐसी स्थिति में यात्री को टिकट कैंसिल कराने की कोई जरुरत नहीं होती. टिकट स्वतः ही कैंसिल हो जाएगा और Refund rule for Train Ticket के अनुसार राशी यात्री के खाते में आ जायेगी.

Note 2 : General coach के लिए General Train Ticket की भी Tatkal Ticket Booking की जा सकती है

 

General TrainTicket के साथ Sleeper Coach में चढ़ने पर कितना पेनाल्टी देना पड़ता है ?

General Train Ticket के साथ स्लीपर कोच में चढ़ने की दो परिस्थितिया हो सकती है –

1. यदि आपके पास किसी भी कोच का टिकट नहीं है और आप किसी कारणवश स्लीपर कोच में चढ़ गए है ,

2. यदि आपके पास जनरल कोच की टिकट है और आप स्लीपर कोच में चढ़ गए है ,

दोनों ही परिस्थितियों में आपको पेनाल्टी चार्ज 250/- और स्लीपर कोच का चार्ज देना पड़ेगा . यदि आपके पास पहले से ही जनरल कोच की टिकट है तो स्लीपर कोच के किराये में से जनरल टिकट का किराया घटा दिया जायेगा और 250/- पेनाल्टी चार्ज लगाकर पैसे लिए जायेंगे .

उदहारण के लिए :

अगर प्रमोद को हावड़ा से दिल्ली जाना है और उसके पास जनरल टिकट है. हावड़ा से दिल्ली तक. यदि हावड़ा से दिल्ली तक का जनरल कोच के किराया 300/– और स्लीपर कोच का किराया 700/- मान लिया जाये और प्रमोद स्लीपर कोच में सवारी कर रहा है , तो नियम के मुताबिक T.T.E. द्वारा पकडे जाने पर टोटल स्लीपर कोच के चार्ज में जनरल कोच के टिकट पर लिखे चार्ज को घटाकर अर्थात 700 – 300 = 400/- और पेनाल्टी चार्ज 250/- रूपये , टोटल 400/- + 250/- = 650/- रूपये देने होंगे .

यदि प्रमोद के पास किसी भी कोच का टिकट नहीं है और स्लीपर कोच में सफ़र कर रहा है तो उसे टोटल पेनाल्टी चार्ज 250/- रूपये और स्लीपर कोच का किराया ट्रेन के प्रारंभिक स्थान (ट्रेन का पहला स्टेशन जहा से ट्रेन खुली है ) से आपके गंतव्य स्थान तक का स्लीपर कोच का किराया आपसे लिया जायेगा चाहे आप भले ही बिच में कही कानपूर में चढ़े हो, इसलिए ट्रेन के स्लीपर कोच में कभी भी चढ़े तो जनरल टिकट जरुर साथ में रखे . इससे आपका किराया कम लगेगा.

नोट :- प्रस्तुत जानकारी को प्रमाणिकता के तौर पर नहीं माना जा सकता है , ये आपकी जानकारी के लिए वास्तव में घटी हुयी घटना इन्टरनेट के आधार पर लिखी गयी है. यदि इसके नियम और चार्ज में किसी प्रकार की भिन्नता पाई जाती है तो इसके लिए लेखक जिम्मेवार नहीं होगा .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

General TrainTicket या Sleeper Ticket में हाफ टिकट का क्या मतलब होता है ?

 रेलवे मंत्रालय के संशोधित  “Child Fare Rule ” dated 04 दिसम्बर 2015 नियम के अनुसार 5 साल से 12 साल तक की उम्र के बच्चो का ही हाफ टिकट लिया जा सकता है . जनरल और स्लीपर दोनों कोच के लिए Half  टिकट का किराया एक व्यस्क टिकट के किराये का आधा होता है . लेकिन स्लीपर कोच के हाफ टिकट में बच्चे को आरक्षित बर्थ नहीं दिया जाता है , वह सिर्फ बैठकर सफ़र कर सकता है . यदि इस उम्र के बच्चे के लिए बर्थ चाहिए तो पूरा व्यस्क टिकट का किराया लिया जाता है .

General TrainTicket की वैधता कितने घंटे तक की होती है ?

भारतीय रेल के द्वारा जारी की गयी सुचना ( दिनांक 01 मार्च 2016 ) के अनुसार जनरल टिकेट यदि 199  किलोमीटर तक के सफ़र के लिए लिया गया है तो उसकी वैधता टिकेट कटने के समय से 3 घंटे बाद तक या फिर आपके प्रस्थान स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक जानेवाली पहली ट्रेन , दोनों में से जो बाद में हो , तभी तक होती है.

उदहारण के लिए :

यदि आपको प्रयागराज स्टेशन से कानपुर जाना है . और आपने टिकट सुबह के 8 बजे कटाया है तू इसकी वैधता शुबह 11 बजे तक की ही होगी . अब यदि कानपूर जाने के लिए पहली ट्रेन का निर्धारित समय 10 बजे हो लेकिन किसी कारणवश ट्रेन विलम्ब होने से प्रयागराज स्टेशन पर 12 बजे पहुचती है , तो इस परिस्थिति में आपका टिकेट मान्य होगा और आप उसी टिकेट पर सफ़र कर सकते है . आपके द्वारा तय की जानेवाली कुल दुरी और आपके टिकेट काटने का सही समय आपके जनरल टिकट पर छपा रहता है.

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

General TrainTicket से 199 KM से ज्यादा की दुरी का सफ़र करना हो तो फिर क्या करेंगे ?

199 KM से ज्यादा की दुरी सफ़र करने के लिए भी आप जनरल टिकट ले सकते हैं लेकिन उसमे आप एक दिन में अधिकतम 400 KM तक ही सफ़र करने का टिकट ले सकते है . अगर आपको 400 KM की दुरी
तय करने के लिए बिच में ट्रेन बदलनी पड़ रही है तो आपको एक दिन में सिर्फ 200 KM तक का ही सफ़र करने  के लिए टिकट मिलेगा.

उदहारण के लिए :-

यदि आपको प्रयागराज से नई दिल्ली जाना है और इसके बिच के दुरी मान लिया जाये की 400 KM है . अब यदि आप एक ही डायरेक्ट ट्रेन से दिल्ली जाना चाहते है तो आपके द्वारा लिए हुए जनरल टिकेट की वैधता सिर्फ एक ही दिन की होगी . लेकिन यदि आप बिच में ट्रेन बदलकर जाना चाहते है तो एक दिन में सिर्फ 200 KM तक का ही सफ़र करने की अनुमति होगी . या फिर आप ट्रेन बदलने वाली जगह से नया और दूसरा टिकट लेकर अपनी यात्रा जारी रख सकते है .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

ये भी पढ़ें :

यदि स्टेशन पर आपमें Covid 19 के लक्षण दिखने पर सफ़र करने से मना कर दिया जाए तो वैसे यात्री के लिए Refund Rule क्या होंगे ?

अब बार अपना तत्काल टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन या दुकान पर किसलिए जाना जब आप ये काम अपने मोबाइल से कर सकते है ?

क्या आप भारत में चलनेवाली ऐसी ट्रेन के बारे में जानना चाहेंगे जिसके बिलम्ब होने पर आप ट्रेन से ही पेनाल्टी ले सकते है ? 

 

 

General TrainTicket से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)

सवाल : क्या एक ही General Train Ticket से उसी रूट पर एक से अधिक बार उसी दिन सफ़र कर सकते है ?
उत्तर : नहीं ! आप ऐसा नहीं कर सकते , क्युकी आपके कटे हुए टिकेट की वैधता सिर्फ 3 घंटे ही होती है जो 199 किलोमीटर तक की दुरी के लिए होती है जिसे पूरा करने में कम से कम 3 घंटे तो लग ही जायेंगे.

सवाल : क्या General Train Ticket को ऑनलाइन लिया जा सकता है ?

उत्तर : आप IRCTC वेबसाइट पर E – वॉलेट बनाकर ऑनलाइन टिकेट ले सकते है.

सवाल  : UTIS मशीन से टिकट यात्रा शुरू करने से कितना समय पहले तक ले सकते हैं ?

उत्तर  :  UTIS मशीन से यात्रा करने वाले दिन से 3 दिन पहले जनरल टिकट ले सकते हैं  और इस मशीन से भी 1 दिन में 200 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी के सफर के लिए टिकट लिया जा सकता है

सवाल : General Train Ticket कितने प्रकार का होता है

उत्तर : जनरल टिकट दो प्रकार के होते हैं , पहला पेपर लिस्ट टिकट और दूसरा पेपर टिकट. यात्री पेपर  रहित टिकट को अपने मोबाइल से मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा बुक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मोबाइल से ही टिकट को दिखा सकते हैं लेकिन ऐसे टिकट में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आपके मोबाइल में जीपीएस व्यवस्था होनी चाहिए और कटे हुए टिकट की वैधता सिर्फ 1 घंटे की होती है

सवाल : ट्रेन में कितनी उम्र तक के बच्चो का किराया किसी  भी कोच में नहीं लगता है  ?
उत्तर : 0 से लेकर 5 साल तक के बच्चो का किराया ट्रेन में नहीं लगता है और 5 से 14 साल तक के बच्चो का आधा किराया लगता है.

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d