Table of Contents
Non – Governmental Organization (NGO) क्या होता है ?
Non – Governmental Organization (NGO) – बहुत सारे ऐसे लोग होते है जो Presecution का शिकार हो जाते है। जैसे की बच्चे जो अनाथ होते है, कुछ लोग बुज़ुर्गों को घर से बाहर निकाल देते है, महिलाएं Divorce के बाद बेसहारा हो जाती है तो कही पर महिलाएं रेप या एसिड अटैक का शिकार हो जाती है। समाज में इन लोगो की मदद कोई नहीं करता सब अपनाने से इनकार कर देते है फिर इन लोगों की मदद NGO करते हैं।
NGO जिसका मतलब है Non – Governmental Organization जो गैर सरकारी आर्गेनाइजेशन है। Non – Governmental Organization (NGO) सरकारी नहीं होते ये गैर सरकारी होते है। NGO के काम में सरकार का कोई Role नहीं होता। जिसका मतलब है की Non – Governmental Organization (NGO) Private Organization है जो Public Welfare के लिए काम करती है।
NGO द्वारा अलग अलग तरीको से समाज की सेवा की जाती है। जैसे की गरीब परिवारों को घर देना, अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, भूखे को खाना देना, महिलाओं की Safety का ध्यान रखना, बज़ुर्गों और बच्चों, महिलाओं के स्वास्थ का ध्यान रखना आदि।
पुरे विश्व में 10 Million से ज्यादा NGO है और इनमे से India में सबसे ज्यादा NGO मौजूद है। NGO शहरों से लेकर गांव तक गरीब और असहाय लोगो को बिना किसी स्वार्थ के मदद प्रदान करते है। NGO सिर्फ एक व्यक्ति नहीं चला सकता NGO को दो से ज्यादा लोगों का Group बनाकर चलाया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Non – Governmental Organization (NGO) के द्वारा काम कैसे किया जाता है ?
Non – Governmental Organization (NGO) केवल एक व्यक्ति के द्वारा नहीं चलाया जाता बल्कि इसके लिए 2 या 7 से ज्यादा व्यक्तियों के ग्रुप के द्वारा चलाया जाता है।
Non – Governmental Organization (NGO) अपने लाभ के लिए नहीं चलाए जाते इनका मुखय उदेश गरीब और असहाय लोगों की मदद करना है। ये समाजिक सुधार के लिए काम करता है। NGO बेसहारा लोगो का सहारा बनता है।
Non – Governmental Organization (NGO) को रजिस्टर भी करवाया जा सकता है। और अगर रजिस्टर नहीं करवाना चाहते तो बिना रजिस्टर करवाए भी समाज सेवा की जा सकती है।
NGO को रजिस्टर करवाने का लाभ ये है की फिर सरकार के द्वारा भी समाजिक कल्याण के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। भारत में NGO Central Socities Act के अंदर काम करते है।
Non – Governmental Organization (NGO) के उदेश क्या है ?
Non – Governmental Organization के उदेश निम्नलिखित है :
- NGO का उदेश बुज़ुर्गों की सहयता करना उन्हें वृद्ध आश्रम में रखना, उनके खाने पीने और स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उनकी ज़िम्मेदारी उठाना है।
- विधवा महिलयों की मदद करना।
- गरीब और अनाथ बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना उनकी स्कूल फीस से लेकर खाने पीने और कपड़ो का पूरा ध्यान रखना।
- बेसहारा लोगो का सहारा बनना।
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आर्थिक सहयता प्रदान करना।
- आदिवासी लोगो की मदद करना।
- इस का उदेश गरीब समाज में होने वाली बिमारिओं के लिए मुफ्त दवाई प्रदान करना और डॉक्टर का इंतजाम करना है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Non – Governmental Organization (NGO) के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए ?
- Passport (जरूरी है)
- Rules And Regulation / Memorandum
- Trust Deed / Memorandum Of Association
- Articles Of Association Regulation
- Affidavit From President
- ID Proof जैसे कि (Voter ID / Aadhar Card)
- Residence Proof
- Registered Office Address Proof
- Separate Bank Account जरूरी है तांकि जो भी Donation का पैसा हो वो उस अकाउंट में जमा किया जा सके।
- Trust Deed
Non – Governmental Organization (NGO) कितने प्रकार के होते हैं ?
Non – Governmental Organization (NGO) Types निम्नलिखित है :
- Bingo – Business Friendly International NGO
- Engo – Environment NGO
- Gongo – Government-Organized Non-Government Organized
- Ingo – International NGO
- Quango – Quasi-Autonomous NGO
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Non – Governmental Organization (NGO) के लिए Registration कैसे करें ?
Non – Governmental Organization (NGO) Regiatration करवाने के लिए 3 Act बनाए गए है। इन तीनो में से किसी भी Act के तहत Registration की जा सकती है :
- Trust Act : हरेक राज्य के अपने Rules हो सकते हैं। Trust Act के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दो Trustee होने आवश्यक है। फिर आपको Charity Commissioner या Registrar के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा। इसमे NGO रजिस्टर करने के लिए Deed Document की जरूरत होती है।
- Society Act : इसमे NGO Trustee के तौर पर रजिस्टर किया जायेगा। इस एक्ट का उपयोग ज्यादा महाराष्ट्र में होता है। इसमे Memorandum of Association and Rules and Regulation Document की जरूरत होती है साथ ही साथ 7 Member भी होने चाहिए।
- Companies Act: इसमे Memorandum and Article of Association and Regulation Document की जरूरत होती है। इस दस्तावेज को बनवाने के लिए किसी Stamp Paper की जरूरत नहीं होती और डाक्यूमेंट्स के लिए 3 मेंबर होने चाहिए।
India में Top Non – Governmental Organization (NGO) कौन सी हैं ?
- Smile Foundation
- Goonj
- Nanhi Kali
- Give India Foundation
- Helpage India
- Being Human
- Sargam Sanstha Sammaan Foundation
- Child Right And You
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Non – Governmental Organization (NGO) को Fund किसे प्राप्त होता है ?
Non – Governmental Organization (NGO) की लिए Fund इकठा करने के लिए नीचे लिखी बातों का ध्यान रखे :
- NGO के Realted एक Website बनाये और NGO से सम्बंधित सारी जानकरी प्रदान करें, वेबसाइट पे आप एक Donation Account भी बना सकते है जिसमे लोग डोनेट कर सकेगें।
- आप छोटी छोटी Activities भी करवा सकते है जिस से ज्यादा लोग इकठे हो और उन्हें आपके Initiative के बारे में जानकारी मिले। इस प्रोग्राम में किसी भी नेता, एक्टर, समाजिक कार्यकर्त्ता आदि को बुलाया जा सकता है।
- अगर Non – Governmental Organization (NGO) Register किया हुआ है तो आप सरकार से भी मदद प्राप्त कर सकते है।
- बड़ी बड़ी Companies से भी Fund इकठा किया जा सकता है।
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
What Are the Charter of Patients Rights Online in Hindi
5 Amazing Facts About Private Limited Company Online in Hindi
5 Benefits of Director Identification Number Online in Hindi
Know 5 Amazing Facts About One Person Company Online in Hindi
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए यदि आप NGO (Non Goverment Organisation) बनाने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी ये काम करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि Non – Governmental Organization (NGO) से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें