Table of Contents
Passport Seva Online क्या है ?
भारतीय पासपोर्ट Minisrty Of External Affair, भारत सरकार द्वारा देश भर में 37 “Passport Offices” और विदेश में स्थित 180 “Indian Embassies” नेटवर्क के माध्यम से जारी किया जाता है। पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अनुसार पासपोर्ट धारकों को जनम के आधार पर भारत का नागरिक के रूप में प्रमाणित करता है।पासपोर्ट में नाम, जनम तिथि, पता, फोटो, हस्ताक्षर जैसे डिटेल्स शामिल होती है। भारत में विदेश मंत्रालय इसके पासपोर्ट कार्यालयों के नेटवर्क और पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSKs) के माध्यम से Passport Seva Online प्रदान करता है। जो प्रत्येक भारतीय नागरिकों को पासपोर्ट के लिए “OnlineApply” करने की अनुमति देता है। “Passport” उन व्यक्तियों के लिए एक जरूरी दस्तावेज के रूप में कार्य करता है जो Education, Tourism,Pilgrimage, Medical Attendence, Business Purposes या “Family Visits” के लिए विदेश जाते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport Seva क्यों जरुरी है ?
विदेश जाने के लिए पासपोर्ट होना बहुत जरुरी है, क्योकि यह पहचान के रूप में काम करता है। पासपोर्ट की मदद से ही व्यक्ति विदेश जा सकता है। पासपोर्ट कई प्रकार के होते हैं जैसे की Officail Passport, Passport, Diplomatic Passport, Family Passport, Emergency Passport यह अलग अलग परस्थितियो में काम आते हैं।
Passport Sewa Online कितने प्रकार का होता है ?
1 . Ordinary Passport :
“Ordinary Passport” में 36 / 60 पेज होते हैं। यह सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है, जो जारी होने की तारीख़ से 10 साल के लिए वैध होते है और फिर से इसे Renew किया जा सकता है। नाबालिगों के पासपोर्ट के लिए वैधता पांच साल तक या जब तक वे 18 साल के नहीं हो जाते, तब तक रहती है।
2 . Diplomatic Passport :
“Diplomatic Passport” भारत सरकार द्वारा नामित किसी प्रतिनिधि या व्यक्ति के लिए प्रदान किया जाता है।
3 . Official Passport :
“Official Passport” सरकार द्वारा किसी भी नामित सरकारी सेवकों या किसी दूरसे व्यक्ति को “Official Assignment”
पर विदेश में प्रतिनियुकित होते है, को जारी किया गया है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online को कौन कौन से लोग बनवा सकते है ?
1 . कोई भी भारतीय नागरिक जो विदेश जाना चाहते हैं।
2 . जो व्यक्ति Proof Of Identity के रूप में एक दस्तावेज बनवाना चाहते हैं
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online बनवाने के लिए कौन कौन से Documents की
जरुरत पड़ती है ?
जब कोई भी व्यक्ति Passport Seva Online के लिए अप्लाई करता है तो उसे कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं जैसे की :
- Passport Application Form
- Proof Of Address
- Proof Of Birth Date
A . Proof Of Address :
1 . Rental Agreement
2 . Electricity Bill
3 . Voter ID Card
4 . Water Bill
5 . Aadhar Card
6 . Proof Of Gas Connection
7. Landline or Postpaid Mobile Bill
8 . नाबालिग के मामले में माता – पिता के पासपोर्ट के पहले और आखरी पेज की कॉपी।
9 . पति / पत्नी के पासपोर्ट के पहले और आखरी पेज की कॉपी, इत्यादि
B . Proof Of Date Of Birth :
1 . Aadhar Card
2 . PAN Card
3 . Voter ID Card
4 . Driving License
5 . Birth Certificate
6 . School Transfer Certificate
7. School Passing Certicate
8. Birth Certificate Issued By Municipal Corporation
9. Income Tax Assesment Order
7 . अनाथालय या Child Care Home द्वारा आवेदक की जनम तिथि की पुष्टि करने वाला Declaration
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online के लिए कितना Fee लगता है ?
Service Required Normal Fees Additional Tatkal Fees
1. 10 साल की वैधता वाले वीजा पेज (36 पेज) के खतम हो जाने पर अतिरिक्त – Rs-1500/- Rs-2000/-
बुकलेट के साथ नया पासपोर्ट / Renew जारी करना
2. 10 साल की वैधता वाले वीजा पेज (60 पेज) के खतम हो जाने पर अतिरिक्त Rs- 2000/- Rs- 2000/-
बुकलेट के साथ नया पासपोर्ट / Renew जारी करना
3. Fresh Passport / Re-issue of passport नाबालिगों के लिए (Below 18 Rs 1000/- Rs- 2000/-
Years of Age) 5 वर्ष की वैधता वाला पासपोर्ट या जब तक नाबालिग
18 साल का नहीं हो जाता (36 pages), जो पहले हो
4. पासपोर्ट खो जाने ,चोरी होने पर, खराब होने पर पासपोर्ट की Rs- 3000/- Rs- 2000/-
Replacement (36pages)
5. पासपोर्ट खो जाने ,चोरी होने पर, खराब होने पर पासपोर्ट Rs-3500/- Rs- 2000/-
की Replacement (60 pages)
6. Police clearance certificate (PCC) Rs- 500/- NA
7. पासपोर्ट का Replacement (36pages) ECR को हटाने / Change in Rs-1500/- Rs- 2000/-
personal Data (10 years validity)
8. पासपोर्ट का Replacement (60pages) ECR को डिलीट / Change Rs-2000/- Rs-2000/-
in personal Data (10 years validity)
9. पासपोर्ट का Replacement (36 पेज) ECR को हटाने के लिए / personal Rs- 1000/- Rs-2000
डाटा में बदलाव (10 वर्ष की वैधता)
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online का Fee किन किन तरीको से जमा कर सकते है ?
Passport Seva Online अपने नजदीकी PSKs / POPSKs में अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद “Online Payment”
भी निम्न में से किसी एक mode के द्वारा कर सकते है –
Online Payment Mode: –
1 . Credit Card / Debit Card
2 . Internet Banking
3 . SBI Bank Challan
4 . SBI Wallet Payment
अपने आस पास Passport Seva Kender का पता कैसे लगाए ?
Step 1 : “Google Play Store” पर ” M Passport Seva” सर्च करें और डाउनलोड करें.
Step 2 : “Locate Centre” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Passport / Post Office Sewa Kendra” की ऑप्शन परक्लिक करें।
Step 4 : फिर पासपोर्ट ऑफिस और लोकेशन सेलेक्ट करें। इस तरह से आप आपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा
केंद्र सर्च कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online Registration कैसे करें ?
Step 1 : “Google Play Store” पर “M Passport Seva” सर्च करें।
Step 2 : “New User Registration” पर क्लिक करें।
Step 3 : अपना नाम,जनम तिथि, ईमेल, पासवर्ड चुने और कॅप्टचा भर कर “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन हो जाएगी।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online Login कैसे करे ?
Step 1 : Passport Seva App में “Existing User Login” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब “Login ID” भरें और “Continue” करें। फिर अपना पासवर्ड भरें, इस तरह लॉगिन हो जाएगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport seva online के लिए कैसे अप्लाई करें ?
Step 1 : नया पासपोर्ट बनवाने या फिर से जारी करने के लिए आवेदन करने के लिए “Applicant” को “Passport Seva Portal” पर Register करना होगा।
Step 2 : “Registration” करने के बाद पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें।
Step 3 : “Apply For Fresh Passport” या “Reissue Of Passport Link” पर क्लिक करें।
Step 4 : फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और “Submit” करें ।
Step 5 : पासपोर्ट बनवाने या नया जारी करने के लिए फॉर्म सबमिट करने के बाद, पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में “Pay And Schedule Appointment” लिंक पर क्लिक करके “Appointment Schedule” करें।
Step 6 : “Passport Sewa Kendar” की लोकेशन खोजें और अपना PSK चुनें।
Step 7 : चुनें हुए PSK में अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद, आप क्रेडिट या कार्ड या नेट बैंकिंग या SBI चालान की मदद से ऑनलाइन “Payment” कर सकते हैं। इसके बाद आपको Application Reference Number”या “Appointment Number प्राप्त होगा
Step 8 : यूजर “Application Reference Number” या “Appointment Number” वाली रसीद का प्रिंट ले सकते हैं।
Step 9 : “Passport Sewa Kendar” (PSK) पर मूल दस्तावेजों के साथ जाएं जहां अपॉइंटमेंट बुक किया गया है।
Step 10. सिर्फ “Emergency / Medical Cases” और “Pre-Approved Category” बिना अपॉइंटमेंट के पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते हैं।
Note : आवेदन पत्र को फिर से जमा करना जरूरी है, अगर आवेदक 90 दिनों के बीच ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं जाता।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Passport seva के लिए Application ऑफलाइन कैसे अप्लाई करें ?
Step 1 : पासपोर्ट आवेदन पत्र को Offline रूप में जमा करने के लिए, आवेदक को पासपोर्ट कार्यालय में खुद ही आवेदन पत्र और Self Attested दस्तावेजों की कॉपी और फोटो के साथ जाना चाहिए। आपको www.passportindia.gov.in की वेबसाइट पर आवेदन पत्र प्राप्त हो जाएगा।
Step 2 : DPC counter पर अधिकारी आवेदन पत्र, Photograph और दस्तावेजों की Verification करेगा। एक बार जब वेरिफिकेशन सफल हो जाता है और सभी प्रकार से Complete पाया जाता है, तो डिमांड ड्राफ्ट के रूप में शुल्क का भुगतान करें।
Step 3 : शुल्क जमा करने के बाद Acknowledgement पत्र कलेक्ट करें जिसमे एक फ़ाइल नंबर शामिल है इस नंबर का उपयोग बाद में पासपोर्ट सेवा केंद्र के home page पर “Track Application Status” लिंक का उपयोग करके फ़ाइल की स्थिति को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
अप्लाई किये हुए Passport Application की स्थिति का पता कैसे लगाए ?
Step 1 : “Google play store” पर “Passport Sewa App” डाउनलोड करें।
Step 2 : App में दी गयी “Status Tracker” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Application status” को सेलेक्ट करें।
Step 4 : अपना “File number, Date Of Birth” एंटर करें और “Track” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Online के लिए Customer Number क्या है ?
Passport Seva Online के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी और “Suggestions” के लिए निचे दिए सुचना के अनुसार संपर्क करें :
Customer Care Number : 1800-258-1800 (8 AM to 10 PM) या
होम पेज पर “Feedback” लिंक पर हमे सुझाव लिखे। या
Consular Services Address :
shri Amrit Narang, Joint Secretary (CPV),
CPV Division,
Ministry Of External Affairs
Room No. 20, Patiala House Annex, Tilak Marg
New Delhi : 110001
Fax No . : +91-11-23782821
E-Mail : jscpv@mea.gov.in
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Passport Seva Kendar से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : क्या तत्काल Passport Seva Online प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट प्रक्रिया के समान है ?
उत्तर : तत्काल योजना के तहत, एक आवेदक को एक अतिरिक्त आवेदन पत्र के साथ अतिरिकत शुल्क जमा करना होगा।
प्रशन 2 : मै 7 महीने पहले बंगलोर से दिल्ली शिफ्ट हुआ था। मै पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहता हूँ। क्या मै दिल्ली पासपोर्ट ऑफिस में आवेदन कर सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ
प्रशन 3 : मैं एक Company का निर्देशिक हूँ. मुझे कौन से अतिरिकत दस्तावेज जमा करने होंगे ?
उत्तर : इसके लिए कोई विशिष्ट दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
प्रशन 4 : पासपोर्ट जारी करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को क्या लाभ मिलते हैं ?
उत्तर : मंत्रालय ने वरिष्ट नागरिकों के संबंध में 24 जून 2017 से एक नई योजना की घोषणा की, जिसके तहत पासपोर्ट के लिए सभी नए आवेदनों के लिए लागू पासपोर्ट शुल्क पर 10 % की छूट दी जाती है, और इन्हे विशेष टोकन के साथ जल्दी वेरिफिकेशन के लिए सभी PSK / POPSK में भी सहायता प्रदान की जाती है।
प्रशन 5 : मैं अपने माता पिता से दूर रहने वाला छात्र हूँ। मैं पासपोर्ट के लिए कहां आवेदन करूं और मुझे निवास
का कौन सा प्रमाण प्रस्तुत करना होगा ?
उत्तर : आप कही से भी आवेदन करके अपने नजदीकी psk पर जा सकते है. सबके लिए एक ही नियम है
हो सकता है निचे दिए गए Article आपके काम आ जाए :-
Duplicate RC कैसे प्राप्त करें
NRI Aadhar Card अप्लाई कैसे करें
Pan Card for Minor कैसे बनवाए ?
Source & Credit : M Passport Seva Mobile Application
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।