Home>>सरकारी योजना>>राज्य सरकार योजना>>Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
राज्य सरकार योजना

Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana


Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana क्या है ?

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana – ये एक नई योजना है जो बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी थी। Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana बिहार के युवाओं  के लिए शुरू की गयी थी। इस योजना का उदेश बिहार के युवाओं को आतमनिर्भर, शक्षम और शिक्षित बनाना है। इस योजना की Responsibility बिहार के Education, Scheme, Labour और Development Department के ऊपर है।

राज्य में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद भी उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं होता जिसकी वजह से उन्हें काफी आर्थिक परेशानी और कठिनाई का सामना करना पडता है। और तो और नौकरी की खोज में युवक को राज्य से बाहर जाना पड़ता है, जिसमे उसे Traveling का खर्चा करना पड़ता है, पर नौकरी फिर भी नहीं मिल पाती और अंत में बेरोजगारी के चलते युवक को निराश होना पड़ता है। युवाओं की इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana की शुरुआत की थी।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के तहत लाभार्थी को रु1000 प्रति माह प्रदान किये जायेगें। इस योजना के अनुसार Registration होने के दिन से 2 साल के समय के लिए ये राशि प्रदान की जाएगी। लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। बिहार के CM नीतीश कुमार के अनुसार Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana की मदद से राज्य में बेरोजगारी को काफी हद तक कम किया जा जायेगा।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के उदेश क्या हैं ?

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana  के उदेश निम्नलिखित हैं :

  1. Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana से सरकार युवाओं को रोजगार ढूंढने में मदद करेगी।

2. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को 12वीं में अच्छे अंक से पास होना होगा।

3. Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का लाभ युवा 2 साल के समय के लिए उठा सकते हैं।

4. इस योजना में आवेदक को 1000 रूपये प्रति महीना प्रदान किये जायेगें।

5. इस योजना का उदेश युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

6. इस योजना से राज्य के नागरिकों का जीवन आसान होगा।

7. योजना से मिलने वाली राशि आवेदक के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

8. इस योजना से सरकार Gross Enrolment Ration (GER) को Improve करने के साथ – साथ युवाओं को आत्म निर्भर बन सकते है.

 

Important Links

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिएयहाँ क्लिक करें
आवेदन की स्थति का पता लगाने के लिएयहाँ क्लिक करें
योजना की नियमावली देखने के लिएयहाँ क्लिक करें
योजना से सम्बंधित शिकायत / सलाह देने के लिएयहाँ क्लिक करें
सम्बंधित विभाग से संपर्क करने के लिएयहाँ क्लिक करें

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के लाभ क्या हैं ?

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के बहुत सारे लाभ हैं जैसे कि :

  1. इस योजना से युवा को नौकरी ढूंढने में मदद मिलेगी।

2. युवक को हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में रु 1000 प्रदान किये जायेगें।

3. इस योजना से बेरोजगारी कम होगी।

4. Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का सफल Implement के लिए सरकार ने हर जिले में District Registration और Counselling Centre स्थापित करने का निर्णय  लिया है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana में अप्लाई करने के लिए कौन – कौन Eligible है ?

  1. आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए तब ही वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।

2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवक को Basic Computer और Language Communication में Training लेना जरूरी है।

3. आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

4. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कोई भी स्वरोजगार नहीं होना चाहिए।

 5. आवेदक को किसी भी प्रकार की सरकारी या गैर सरकारी नियोजन नहीं प्राप्त होनी चाहिए।

6. आवेदक को किसी भी योजना जैसे की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड या शिक्षा ऋण की सहायता नहीं  होनी चाहिए।

7. आवेदक की 12वीं किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से हुई होनी चाहिए।

 8. आवेदक उसी जिले में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकता है जिस क्षेत्र का वे निवासी है।

9. आवेदक द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की होनी चाहिए।

10. अगर युवक को 2 साल के समय में कोई रोजगार प्राप्त नहीं होता तो वे आगे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana में अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

  1. निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

2. आवेदक की 12वीं कक्षा से संबंधित कोई भी दस्तावेज

3. जन्म प्रमाण पत्र 

 4. 10 वीं का सर्टिफिकेट

5. आवेदक के आधार कार्ड की कॉपी

6. बैंक खाते के पहले पेज की फोटोकॉपी

7. वोटर कार्ड

8. आय प्रमाण पत्र 

9. बिहार का बोनिफाइड पत्र 

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana के लिए कैसे अप्लाई करें ?

Step 1 : Google पर MNSSBY सर्च करें।

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

 

Step 2 : अब होमपेज पर New Applicant Registration की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

Step 3 : अगले पेज पर आपको अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, ईमेल, मोबाइल नंबर एंटर करना है ।

 

 Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

Step 4 : आपकी मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।

 

 Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

 

Step 5 :  अब Desired Scheme में Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana चुने।

Step 6 : आपकी रजिस्ट्रेशन होने के बाद ईमेल पर पासवर्ड और Username भेजा जायेगा. आपको पासवर्ड और Username एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है।

 

 

 Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

 

Step 7 : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का फॉर्म खुल जायेगा।

Step 8 : अपनी सारी डिटेल्स एंटर करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

Step 9 : फॉर्म Submit करने से पहले डिटेल्स ध्यान से चेक करें तांकि कोई गलती न हो।

 

 Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

 

Step 10 : डिटेल्स चेक करने के बाद Final Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा। फिर 1 से 60 दिन के बिच DRCC ऑफिस में जाकर सारे डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाए। वेरिफिकेशन होने के बाद आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana में Application Status कैसे देखें ?

Step 1 : Google पर MNSSBY सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर Menu में Application Status की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

 

Step 3 : अगले पेज पर Search By सेलेक्ट करें, Captcha, जन्म तिथि एंटर करने के बाद Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

 

Step 4 : आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए  क्लीक करें

 

 

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana से संबंधित सवाल-जवाब (FAQ)

प्रश्न 1 : DRCC क्या है ?

उत्तर : DRCC – District Registration cum Counselling Centre एक ऑफिस है जहाँ व्यक्ति को अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने होते हैं।

प्रश्न 2 : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana से किसे फ़ायदा होगा ?

उत्तर : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana से युवाओं को लाभ होगा जो नौकरी की तलाश में हैं।

प्रश्न 3 : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का Helpline Number क्या है ?

उत्तर : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का हेल्पलाइन नंबर – 18003456444 है।

प्रश्न 4 : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का लाभ कितने समय तक मिल सकता है ?

उत्तर : Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana का लाभ 2 साल तक मिलेगा अगर 2 साल के अंदर युवक को नौकरी नहीं मिलती तो उसे आगे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

 

 

Source & Credit : MNSSBY 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi

Advantages Of Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?

7 Amazing points about pariwar labh yojna in Bihar in Hindi

How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021

How to apply for Pradhan mantri vridha pension yojana online ?

How to apply caste certificate online bihar from mobile

 

हमें उम्मीद है आपको ये योजना बहुत पसंद आयी होगी. यदि आप खुद एक छात्र है, बेरोजगार है और इस योजना का लाभ लेने योग्य है तो आवेदन जरूर अप्लाई करे. और यदि आप इसके योग्य नहीं है तो अपने घर, मुहल्ले, समाज, गाव, रिश्तेदार, पडोसी इत्यादि लोगो में इस नियम को शेयर करके उन्हें भी जरूर सूचित करे. हो सकता है आपके एक छोटे से प्रयास से किसी गरीब छात्र का भला हो जाए।

Leave a Reply

%d