Table of Contents
Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana क्या है ?
Mukhya Mantri Gramin Solar Street Yojana – यह एक नई योजना है, इसे नीतीश कुमार द्वारा बिहार राज्य में शुरू किया गया था। रात के समय में रोशनी न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। देर रात को काम से लौटने वाले लोगों को या कोई किसी काम से बाहर गया हो तो उन्हें रोशनी न होने से होने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए इस योजना को लांच किया गया, इस योजना में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में Solar Street लाइट लगाए जाने का प्रावधान है।
सोलर लाइट लगवाने के लिए सबसे पहले जहाँ लाइट की जरूरत है उन इलाको की गिनती होगी, फिर डाटा विभाग को दि जाएगी उसके बाद ही सारे क्षेत्रों में लाइट लगाई जाएगी। सड़क पर लाइट लगाने के साथ – साथ उन लाइट की मेंटेनन्स भी की जाएगी। इस योजना का लाभ वही इलाके उठा सकते हैं जिन में मुखिया ने सर्वे किया होगा।
Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana के उदेश क्या हैं ?
- Mukhyamntri Gramin Solar Street Yojana का उद्देश्य गांव में बिजली पहुंचाना है।
2. इस योजना के तहत क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जायेगे।
3. सोलर लाइट की मेंटनेंस भी की जाएगी।
4. गांव के मुखिया ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे करेगा और उस सर्वे की जानकारी विभाग को दी जाएगी। अगर सर्वे हुआ है तो उस में कितने पोल है और स्ट्रीट लाइट की
जरूरत कितनी है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
5. अगर सर्वे नहीं हुआ है तो उस क्षेत्र में सर्वे होने के बाद सोलर लाइट लगाई जाएगी।
6. राज्य में जो सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी वो 30 मीटर की दूरी पर लगाई जाएगी।
7. Energy Development Society के द्वारा 5 साल तक सोलर स्ट्रीट की देख रेख की जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MukhyaMantri Gramin Solar Street Yojana के लाभ क्या है ?
- Mukhya mantri Gramin Solar Street Yojana की मदद से बिहार राज्य में सोलर लाइट की मदद से रोशनी का प्रबंध किया जायेगा।
2. इस योजना से बिहार राज्य में बिजली की समस्या ख़त्म होगी।
3. राज्य में रोशनी आने से जो रात में चोरी की घटनाये होती है वो कम होगी।
4. बिहार राज्य में सोलर लाइट के निर्माण का काम शुरू होगा जिस से लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
5. Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में Entry Point, Hospital, Bank, Medical अदि क्षेत्रों को पहल दी जाएगी।
6. इस योजना के माध्यम से सोलर लाइट सूरज की ऊर्जा से चलेंगे जिस से बिजली खर्च कम होगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में लिस्ट कैसे देखें ?
अगर आप अपने क्षेत्र में सुर्वे हुआ है या नहीं ये जानना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा :
Step 1 : Google पर “Solar.bgsys.co.in” सर्च करें।
Step 2 : आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जायेगें।
Step 3 : जब आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक लिस्ट शो होगी, जिसमे Distrcit, Total Ward, Pole, Total Panchayat अदि की जानकारी दी गयी होगी।
Step 4 : आपको अपनी District पर क्लिक करना है।
Step 5 : अगले पेज पर आपको ब्लॉक की जानकारी शो होगी जैसे की कुल कितने Block है कितनो में सर्वे हो गया है, फिर आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना है।
Step 6 : अब आपके सामने पंचायत का नाम और पोल की गिनती शो होगी। जिस कॉलम में गिनती 0 है उसका मतलब है की उस क्षेत्र में अभी सर्वे नहीं हुआ है।
इस तरह आपने क्षेत्र में सर्वे हुआ है या नहीं ये चेक कर सकते हैं। यदि सर्वे में आपके इच्छित स्थान जहा पर आप सोलर लाइट लगवाना चाहते है , यदि नहीं है तो आप अपने मुखिया से संपर्क करके दूसरा सर्वे कराकर लाइट लगाने की अपील कर सकते है.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana से संबंधी सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में कौन सर्वे करता है ?
उत्तर : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में गांव का मुखिया सर्वे करता है।
प्रश्न 2 : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana का कार्यभार कौन संभालेगा ?
उत्तर : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana का काम राज्य सरकार और उनके विभाग संभालेंगे।
प्रश्न 3 : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में स्ट्रीट लाइट Maintenance कौन करेगा ?
उत्तर : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana में Street Light Maintenance, Energy Development Society करेगी।
प्रश्न 4 : क्या जिन क्षेत्रों में सर्वे नहीं हुआ उन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगेगी ?
उत्तर : जिन क्षेत्रों में सर्वे नहीं हुआ है उनमें सर्वे होने के बाद स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।
प्रश्न 5 : किन इलाकों को इस योजना से लाभ होगा ?
उत्तर : Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana से ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ प्राप्त होगा।
Source & Credit : Solar.bgsys.co.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?
7 Amazing points about pariwar labh yojna in Bihar in Hindi
How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021
How to apply for Pradhan mantri vridha pension yojana online ?
Easiest way to make niwas praman patra bihar online
mukhyamantri kanya uthan yojana- 25000 scholership
Apply 10000 scholarship in mukhyamantri kanya uthan yoana
आप भी अपने आसपास ऐसे स्थानों को ढूंढे और जिन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की जरुरत है, उसके लिए अपने मुखिया या वार्ड कमिश्नर से संपर्क करे. यदि आपके प्रयाश से कोई लाइट लगी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये.