Table of Contents
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years क्या है ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years – योजना बिहार के CM नितीश कुमार के द्वारा बालिका के विकास और बाल विवाह को रोकने के लिए शुरू किया है। इस योजना का उदेश कन्या को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है। इस योजना में बच्ची के जनम से 9 कक्षा पास करने तक अलग – अलग Stage में आर्थिक लाभ प्रदान किया जायेगा।
इसके साथ – साथ कन्या के 10वीं क्लास पास करने पर 10,000 रु, Inter पास करने पर 25000 और Graduation पास करने पर 50,000 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तांकि कन्या बिना किसी परेशानी के अपना भविष्य बना सकें।
इस योजना के तहत बच्ची के जनम पर 2000 /- रु, Aadhar Registration के लिए 1000 रु, जब बच्ची दो साल की हो जाएगी (टीकाकरण के बाद) तब 2000 /- रु की मदद प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए कौन – कौन Eligible है ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है :
- आवेदन करने वाली महिलाये या परिवार बिहार का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ कन्या को मिलेगा।
- पुत्री की आयु 0 – 2 होनी जरूरी है। दो साल से ज्यादा उम्र वाले इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- आवेदक के परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए कौन – कौन से Documents की जरूरत होती है ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है :
- आवेदक माता का आधार कार्ड
- बच्ची का जनम प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर (बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक होना चाहिए)
- Bank Passbook
- माता का पैन कार्ड
- माता और बच्ची की तस्वीर
- Family Income Proof
- Voter id Card
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के तहत सरकार द्वारा कितनी धनराशि की मदद मिलती है ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के तहत मिलने वाली राशि की लिस्ट निम्नलिखित है :
- बच्ची के जनम पर 2000 रु की राशि प्रदान की जाती है।
- एक साल पूरा होने पर और टीकाकरण पूरा होने पर 10000 रु की राशि दी जाएगी।
- 2 साल पुरे होने पर और टीकाकरण पूरा होने पर 2000 रु की राशि दी जाती है।
- 1ली जमात से लेकर 2री जमात तक 600 रू दिए जाते है।
- 3री जमात से लेकर 5वीं जनमत तक 700 रु दिए जाते है।
- 6वीं जमात से 8 वीं जमात तक 800 रु।
- 9 वीं से 12 वीं तक 1500 रु की राशि दी जाती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए अप्लाई करने के लिए Online Process क्या है ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें :
Step1 : Google पर icds.bihar.nic.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “MKUY घर बैठे ऑनलाइन आवेदन” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर “ऑनलाइन भरने के प्रपत्र के लिए यहाँ क्लिक करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके समने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे अपनी Details और Documents Upload करें।
Step 5 : डिटेल्स एंटर करने के बाद “मूलभूत रिकॉर्ड करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए अप्लाई करने के बाद User Id, Password कैसे प्राप्त करें ?
जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे अगले पेज पर एक Messgae आ जायेगा की आपका फॉर्म सबमिट हो गया है उसके साथ ही एक User Id और Password का Message होगा। आप उस User Id और Password को सेव करके रख सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years में Login कैसे करें ?
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें :
Step 1 : फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको User Id और Password मिल जायेगा। उसके निचे हो “Click Here To Continue” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अगले पेज पर Login पेज खुल जायेगा।
Step 3 : अब User Id और Password एंटर करने के बाद Login की ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह आप लॉगिन कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years को Final Submit कैसे करें ?
Step 1 : ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके जब आप Login करेंगे, तो एक बार फिर से Homepage खुल जायेगा और आपको Final Submit की ऑप्शन शो होगी उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अगले पेज पर “Final Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0 – 2 Years के लिए अप्लाई करने के बाद Application Status कैसे देखें।
Step 1 : Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले User id और Password एंटर करके Login करें।
Step 2 : Homepage पर “Application Status” की ऑप्शन शो होगी आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर आपको आपकी Application का Status शो हो जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : icdsonline.bih.nic.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
नोट : यदि आप Mukhya Mantri Kanya Uthhan Yojana 0-2 Years योजना के लिए अप्लाई करवाना चाहते है या इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.