Table of Contents
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana क्या है ?
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana – इस योजना को बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना में गरीबी रेखा के निचे जीवन गुजार रही महिलाओं को हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी। Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana में 300 रूपये की राशि महिलाओं को प्रदान की जाएगी। इस योजना को बिहार सरकार के समाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा चलाया जायेगा। जो महिलाए विध्वा है और घर चलाने की जमीदारी उन पर है उन महिलाओं की समस्या को समझते हुए सरकार इस योजना से उनकी मदद करेगी।
इस योजना से महिलाओं के जीवन में सुधर आएगा। इंद्रा गांधी राष्ट्रीय विध्वा पेंशन योजना के माधयम से सिर्फ 41 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाओं को ही पेंशन दी जाती थी। लेकिन अब Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के माध्यम से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं को भी पेंशन प्रदान की जाएगी। आवेदक इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लाभ क्या हैं ?
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लाभ निम्नलिखित है :
- इस योजना की मदद से गरीबी रेखा के निचे जीवन गुजार रही महिलाओं को मदद मिलेगी।
- Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana से मिलने वाली राशि 300 रूपये हैं।
- इस योजना में मिलने वाली राशि सीधे महिलाओं के खाते में DBT के माध्यम से जमा कर दी जाएगी।
- विध्वा महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधर आयेगा।
- महिलाओं को अपना जीवन व्यतीत करने के लिए किसे दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- सभी एलिजिबल महिलाओं को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
- इस योजना की मदद से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के उदेश क्या हैं ?
पति की मौत के बाद एक विध्वा महिला के किए जीवन वयतीत करना आसान नहीं होता क्योकि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके पास कोई रोजगार नहीं होता जिससे वे अपना घर परिवार चला सकें। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उन्हें दूसरों पर निर्भर होना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana को शुरू करने का निर्णय लिया है तांकि विध्वा महिलाओं को कोई परेशानी न और वे आत्मनिर्भर बने।
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए कौन – कौन Eligible है ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की सरकार के द्वारा जारी किये गए Eligibility Criteria को पूरा करना होगा तभी वे इस योजना के लिए पात्र माने जायेगे।
- आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
- राज्य की विध्वा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- BPL परिवार की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 60 हज़ार रूपये से कम होनी चाहिए।
- महिला गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन कर रही हो।
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए अप्लाई करने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है ?
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण पत्र
- BPL Ration Card
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक के बैंक अकाउंट की डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक के पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर समाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन करें की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे आपको सारी डिटेल्स एंटर करनी होगी।
Step 4 : सबसे पहले स्कीम सेलेक्ट करें।
Step 5 : उसके बाद निम्नलिखित डिटेल्स को एंटर करें :
- नाम
- लिंग
- आधार नंबर
- पिता का नाम
- माता का नाम
- पति का नाम
- निवार्चन परिचय पत्र संख्या
- ईमेल
- मोबाइल नंबर
- आवेदन का पहचान चिन्ह
- अड्रेस
- डेट ऑफ़ बर्थ
- BPL Card Number
- बैंक डिटेल्स
Step 6 : डिटेल इंटर करने के बाद सरे जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
Step 7 : अब डिक्लेरेशन पर टिक करें।
Step 8 : उसके बाद आपको सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस तरह आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana में अपनी Application का Status कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “नागरिक अनुभाग” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आवेदन की स्थिति देखें की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर अपना Application Number और Captcha Code एंटर करें और “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : आपकी स्क्रीन और एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।
Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले आपको आवेदन फॉर्म लेना होगा।
Step 2 : फॉर्म में पूछी गयी सारी डिटेल्स को एंटर करें।
Step 3 : डिटेल्स भरने के साथ साथ जरूरी दस्तावेज भी Attach करें।
Step 4 : फिर अपने संबंधित विभाग में जमा करें।
Step 5 : इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Source & Credit : RTPS
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि Laxmi Bai Samajik Suraksha Pension Yojana से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.