Table of Contents
M Parivahan App क्या है ?
- “M Parivahan App “ को सड़क परिवाहन और राजमार्ग मंत्रालय ने लांच किया है, जो मोबाइल Application के माधयम से लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करता है।
- “M Parivahan App” में आप सिर्फ गाड़ी का नंबर डालकर किसी भी वाहन के बारे में जान सकते हैं।
- इसApp के जरिये आप Virtual RC और ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते हैं, रोड टैक्स भर सकते हैं, कार को टो करने की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस App की मदद से आप अपने आस पास होने वाली अवांछित घटना के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना तो अप्प उसकी फोटो लेकर “M Parivahan App” पर अपलोड कर सकते हैं।
- यह Application सड़क परिवाहन कार्यालय से सम्बंधित ऑनलाइन सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
“M Parivahan App” को मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें ?
Step 1- Google Play Store में “M Parivahan App” सर्च करें।
Step 2 – “Install” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
M Parivahan App के लाभ क्या – क्या हैं ?
Step 1 – M Parivahan App की मदद से आप जरूरी दस्तावेज ( ड्राइविंग लाइसेंस , बीमा वैधता , वहां पंजीकरण प्रमाण पत्र ) तक आसानी से पुहंच सकते हैं ।
Step 2 – इस “App” में Virtual RC और ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा है।
Step 3 – जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है, उनके लिए इस “App” में “DL Mock” फीचर भी है।
Step 4 – यह “App” नज़दीक RTO का पता लगाना और RC और DL की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देता है।
Step 5 – इस App में आप “Registration नंबर” देकर वाहन की डिटेल पता कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
M Parivahan App में कौन – कौन सी भाषाएं शामिल हैं ?
M Parivahan App में निम्नलिखित भाषाएं शामिल हैं :-
1.हिंदी
2.पंजाबी
3.तेलगु
4.अंग्रेजी
5.बंगली
6.मराठी
7.तमिल
8.मलयालम
9.गुजरती
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
M Parivahan App में प्रोफाइल कैसे बनाएँ ?
Step 1- “M Parivahan App ” में “Menu” पर क्लिक करें।
Step 2 – “Menu “ में “Sign Up” पर क्लिक करें।
Step 3 – “Sign Up ” पेज पर अपना फ़ोन नंबर भरकर “Continue “ पर क्लिक करें।
Step 4 – OTP भरें और Verify पर क्लिक करें।
Step 5 – फिर “Profile” के लिए अपना नाम लिखें और “Sign Up” पर क्लिक करें।
Step 6. आपकी “Profile Create” हो जाएगी।
M Parivahan App में Log- in कैसे करें ?
Step 1 – “M Parivahan App “ में “Menu” पर क्लिक करें।
Step 2 – “Sign In “ पर क्लिक करें।
Step 3 – अपना “मोबाइल नंबर” भरें और “Continue ” पर क्लिक करें ।
M Parivahan App की मदद से वाहन चालान कैसे सर्च करें ?
- Vahan चालान की डिटेल RC नंबर से कैसे चेक करें।
Step 1 – “Menu” पर क्लिक करें।
Step 2 – “Search Challan” पर क्लिक करें।
Step 3 – अब अपना ” RC नंबर” भरें और “Search” पर क्लिक करें।
Step 4 – आपको चालान के बारे में जानकारी आपके मोबाइल फ़ोन पर मिल जाएगी।
- DL Number से वाहन चालान के बारे में जाने।
Step 1 – M Parivahan App में “Sign In “ करें।
Step 2 – Menu पर क्लिक करें।
Step 3 – “Search Challan” पर क्लिक करें।
Step 4 – आप अपना ” DL Number” भरें और “Captcha” भरें।
Step 5 – आपकी Screen पर चालान स्टेटस आ जायेगा।
M Parivahan App में Road Tax कैसे भरें ?
Road Tax सेवाओं के तहत 3 विकल्प हैं।
Pay Tax :
Step1 – “Menu Bar” में “Pay Tax” के “Option” पर क्लिक करें।
Step 2 – यहाँ वाहन का नंबर पूछा जायेगा।
Step 3 – वाहन का नंबर भरने के बाद “Search” पर क्लिक करें।
Step 4 – जो भी वाहन पर Tax है,उसका भुगतान आप ऑनलाइन भर सकते हैं।
Check Pending Tax :
Step 1 – इस सुविधा की मदद से आप “Pending Tax” की जाँच कर सकते हैं।
Step 2 – “वाहन नंबर भरें” और आपको “Pending Tax ” की जानकारी मिल जाएगी।
Step 3 – आप बिना देरी के Tax भर सकते हैं।
Reprint Receipt
Step 1 – अगर कोई व्यक्ति “Reprint Receipt ” लेना चाहता है, या उसकी “Receipt” खो गई है तो वह भुगतान के लिए “Reprint Receipt Option” की मदद ले सकता है।
Step 2 – इसके लिए “Reprint Receipt” पर क्लिक करें।
Step 3 – Receipt लेने के लिए अपना “Vehicle Number” की Details भरें।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
M Parivahan App में Create New Emergency Profile और Ambulance नंबर कैसे Add करें ?
M Parivahan App में Emergency सेवाएँ भी दी गई हैं। जिनका उपयोग ज़रूरत के समय किया जाता है।
Step 1 – इस एप्लीकेशन के “Emergency Service” क्लिक करें।
Step 2 – “Emergency Service”पर क्लिक करते ही “Location” पूछी जाएगी . Location को ON करें।
Step 3 – “Location On” करते ही GPS खुल जायेगा और यह अधिकारीयों को स्थान की जानकारी देगा।
Step 4. “Create Now” की Option में Ambulance को Call करें और सूचित करने के लिए “संपर्क Option” पर क्लिक करें।
Create Now के लिए :
Step 1 – “Create Now” पर क्लिक करें, एक पेज खुल जायेगा. यहाँ User की Details पूछी जाएँगी। (जैसे- नाम, उम्र, लिंग, Blood Group, ऊंचाई, वज़न इत्यादि)
Step 2 – Next पर क्लिक करें।
Step 3 – अगली “Stage” में “Emergecy Contact” की जानकारी भरें. यह प्रदान करना आवश्यक है।
Step 4 – आप नाम के साथ एक या एक से ज़्यादा “Emergency Contact Number” चुन सकते हैं।
Step 5 – “Emergency” के समय “Emergency Contact” पर संपर्क जायेगा।
Step 6 – कृपया इस “Detail” को “Save” करें।
Ambulance :
Step 1 – “M Parivahan App” में “Call Ambulance” की भी Option है।
Step 2 – इस Option पर क्लिक करने से 102 पर Call हो जाएगी और जरूरतमंद की मदद के लिए Ambulance भेज दी जाएगी।
Tap To Contact :
Step 1. “Emergency” के समय Applicant Save किये नंबर पर Call कर सकता है।
Step 2. Tap to Notify Contact पर Tap करें ताकि Emergency Number से संपर्क हो सके।
M Parivahan App से नज़दीक प्रदुषण जाँच केंद्र और RTO के बारे में कैसे जानें ?
हर वाहन के लिए “Pollution Exaust” की जाँच बहुत ज़रूरी है। इसके लिए Applicant को अपने वाहन की जाँच “प्रदुषण जाँच केंद्र” में करवानी होगी।
Step 1 – इसके लिए “Nearest Pollution Check Centre Option” का उपयोग करें।
Step 2 – यह आपके “Global Positioning System” का उपयोग आपके स्थान को ट्रैक करने के लिए करेगा।
Step 3 – आपकी “Location” की मदद से यह आपके नज़दीक “Pollution Check Centre” को दिखायेगा।
नज़दीकी RTO :
Step 1 – “Road” पर किसी भी सहायता के लिए Applicant ऑफलाइन संपर्क कर सकता है।
Step 2 – नज़दीकी “RTO Office” के बारे में जानने के लिए यह “Option” आपके “GPS” की मदद से नज़दीकी RTO का पता दिखाएगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
M Parivahan App में PUC (Pollution Under Control Certification) क्या है ?
PUC या Pollution Test Certification सरकारी अधिकारी द्वारा जारी वाहन का “Emission Level Record” करने के लिए किया जाता है।
Pollution Certificate में निम्न्लिखित जानकारी होती है:-
- वाहन का Registration Number
- PUC Certificate का Serial Number
- Emission Test की तारीख
- PUC Certification की वैधता की तारीख
- वाहन की Emission Level Reading
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
M Parivahan App से सम्बंधित सवाल और उनके जवाब (FAQ)
प्रशन : “M Parivahan App ” में खाता खोलने के लिए किन विवरणों की जरूरत है ?
उत्तर : खाता खोलने के लिए मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।
प्रशन : “M Parivahan App ” या डिजिलॉकर पर दस्तावेज वैध हैं ?
उत्तर : .हां , डिजिलॉकर पर दस्तावेज सम्मान रूप में मान्य है।
प्रशन : क्या ये एप्लीकेशन App स्टोर पर उपलब्ध है ?
उत्तर : हाँ , Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर “M Parivahan App ” उपलब्ध है।
प्रशन : क्या हम “M Parivahan App ” पर Virtual RC /DL दोसरो के साथ सांझा कर सकते है ?
उत्तर : हाँ , इस एप्लीकेशन में Virtual RC /DL दोसरो के साथ सांझा कर सकते है, दस्तावेज सिर्फ उन लोगों के साथ साँझा किये जा सकते हैं जिनका “M Parivahan App ” पर खाता होगा।
प्रशन : Virtual RC /DL के QR Code का उपयोग कैसे करे ?
उत्तर : Virtual RC /DL बनाने के बाद QR Code डाउनलोड किया जा सकता है ,और कभी भी जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस को दिखाया जा सकता है। पुलिस QR Code को स्कैन करेगी और आपकी RC /DL प्राप्त कर सकती है।
प्रशन : क्या ये एप्लीकेशन में सभी गतिविधिओ को रिकॉर्ड किया जाता है ?
उत्तर : हाँ. इस एप्लीकेशन की गतिविधिओ को सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों से रिकॉर्ड किया जाता है।
प्रशन : क्या हम टो किये गए वाहनों में जानकारी ले सकते है ?
उत्तर : हाँ ,अगर कोई वाहन टो किया गया है तो “M Parivahan App” आपको उसकी सूचना भेजेगा।
प्रशन : क्या ये एप्लीकेशन पीसी के लिए उपलब्ध है ?
उत्तर : नहीं. “M Parivahan App” सिर्फ Android और IOS मोबाइल फोम पर ही काम करता है।
Source & Credit : M Parvahan Mobile App.
ये भी पढ़े :
3 easy way to obtain duplicate RC book for car & byke
Fastag क्या है, इसे कैसे बनवाए और रिचार्ज कर इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
यदि आपकी गाड़ी, कार, या किसी भी वाहन के सभी ओरिजिनल कागजात चोरी हो जाए तो आप क्या करेंगे ?
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।