Table of Contents
Limited Liability Partnership क्या होता है ?
Limited Liability Partnership – LLP एक अलग Legal Entity है। इसमे “Limited Liability” की बात की जाएगी। Limited Liability Partnership Act, 2008 जो 31 March 2008 से लागू है और इस के Under बनाये गए Rules के तहत शासित और Register होती है। छोटे और Medium Enterprises (SMEs) LLP के रूप में काम कर सकते हैं।
LLP Company Secretaries, Chartered Accountant, Lawyer, Cost Accountants आदि जैसे Service Sector के लिए Suitable है। LLP एंटरप्रेन्योर के बीच आर्गेनाइजेशन का पसंदीदा रूप बन गया है क्योकि इसमें Firm और Company के Benefits को एक ही Organization में शामिल किया गया है।
LLP में फर्म और कंपनी दोनों के Characteristics होते है। LLP को Incorporate करने के लिए दो पार्टनर्स की जरूरत होती है। हालांकि Partner Number की कोई Upper Limit नहीं है। दो पार्टनर्स जो Individual होंगे और उनमे से एक India का रहने वाला हो।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Limited Liability Partnership की Features क्या है ?
LLP की Features निम्नलिखित हैं :
- कंपनी की तरह ही इसकी एक अलग Legal Entity होगी।
- LLP बनाने के लिए बहुत ही कम Cost लगती है।
- हरेक पार्टनर की Liability पार्टनर के द्वारा किये गए Contribution तक सीमित है।
- Minimal Capital Contribution की कोई जरूरत नहीं है।
- कम अनुपालन और विनियम
- LLP में रजिस्टर करने वाली कंपनी पर सरकार के कुछ Restrictions के साथ साथ Complaince भी लागु होते है। जो साधारण Partnership फर्म की तुलना में ज्यादा सख्त होते हैं।
Limited Liability Partnership के Disadvantages क्या हैं ?
- LLP के द्वारा Follow किये जाने वाले Compliance Minimal हैं। लेकिन, अगर इन Compliances को समय पर पूरा नहीं किया जाता तो LLP को जुरमाना देना होगा। अगर LLP की पुरे साल में कोई Activity नहीं हुई तो उसे Ministry Of Corporate Affairs के साथ Return File करना जरूरी है और अगर Return फाइल नहीं होता तो, LLP को भारी जर्माना लग सकता है।
- LLP बनाने के लिए 2 partners की जरूरत होती है और अगर 6 महीने में Partners की गिनती दो से कम होती है तो LLP को Dissolved कर दिया जायेगा।
- अगर LLP अपना कर्ज का भुगतान नहीं कर पाती तो उसे भंग कर दिया जायेगा।
- Company की तरह LLP में Shareholders या Equity का कोई Concept नहीं होता।
- Angel Investors और Venture Capitalists LLP में Shareholders की तरह Invest नहीं कर सकते। क्योकि शेयरहोल्डर को LLP का Partner बनना चाहिए और Partner की सारी Responsibilities को निभाना होगा। इसके लिए Angel Investor और Venture Capitalist LLP की जगह किसी कंपनी में Invest करना ज्यादा पसंद करते है जिसके कारण LLP के लिए Capital Rise करना मुश्किल हो जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Limited Liability Partnership के लिए Registration Process क्या है ?
Step 1 : Digital Signature Certificate (DSC) प्राप्त करना :
LLP के लिए Registration करने के लिए सबसे पहले प्रस्तावित LLP के Designated Partners के Digital Signature Certificate के लिए अप्लाई करना होगा। क्योकि LLP के सारे Documents Online Submit किये जाते है उसके लिए Digital Signature होना जरूरी है। इसलिए Designated Partners को किसी Government Recognized Certifying Agency से डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त करने होंगे।
Step 2 : Director Identification Number के लिए अप्लाई करें :
Designated Partners या प्रस्तावित LLP के Designated Partners बनने के इच्छुक लोगों के Director Identification Number जिसे DIN भी कहते हैं उसे लिए अप्लाई करना होगा।
Step 3 : Name Approved : LLP Run Proposed LLP के नाम के Reservation के लिए Filed किया जाता है। जिसे Non – STP के तहत Centre Registration Centre के द्वारा Processed किया जायेगा। पर फॉर्म में नाम उद्धृत करने से पहले, ये Recommend किया जाता है की पहले MCA Portal पर Free Name Search Facility का उपयोग करें।
इस सिस्टम में सर्च किये गए नाम से सम्बंधित मौजूदा कंपनी / LLP से मिलते नामों की List खोल देगा। इस से व्यक्ति को वो नाम चुनने में मदद मिलेगी जो किसी कंपनी से मिलते जुलते न हो।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Step 4 : Incorporation Of LLP :
- Incorporate के लिए FILLIP फॉर्म का इस्तेमाल होता है जिसको Registrar के पास Filed किया जायेगा, जिसके पास उस State पर अधिकार क्षेत्र है जिसमे LLP का Registered Office स्थित है। फॉर्म Integrated Form होगा।
- Annexure ‘A’ के अनुसार Fees का भुगतान किया जायेगा।
- Allotment के लिए आवेदन सिर्फ दो व्यक्तियों के द्वारा ही लिया जाने की अनुमति है।
- Reservation के लिए आवेदन FILLIP के द्वारा भी किया जा सकता है।
- अगर जिस नाम से आवेदन किया गया था वो नाम Approved हो गया है तो वो Approved और Reserved नाम LLP के प्रस्तावित नाम के रूप में भरा जायेगा।
Step 5 : File Limited Liability Partnership (LLP) Agreement :
- LLP Agreement Partners के बीच और LLP और उसके Partners के बीच आपसी अधिकारों और Duties को नियंत्रित करता है।
- LLP Agreement MCA Portal पर फॉर्म 3 ऑनलाइन सबमिट किया जाना चाहिए।
- LLP Agreement के लिए Form 3 को Incorporation के 30 दिनों के अंदर अंदर सबमिट करना होगा।
- LLP Agreement को Stamp Paper पर Print करना होगा। Stamp Paper की कॉस्ट हर स्टेट में अलग – अलग होगी।
Limited Liability Partnership रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन – कौन से हैं ?
- पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- बैंक डिटेल्स
- बैंक स्टेटमेंट
- फ़ोन बिल
- मोबाइल बिल
- Electricity Bill
- पासपोर्ट साइज फोटो
बिल और स्टेटमेंट 2 से 3 महीने पुरानी होनी चाहिए और पार्टनर के नाम पर होनी चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
What Are the Charter of Patients Rights Online in Hindi
5 Amazing Facts About Private Limited Company Online in Hindi
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी ऑनलाइन आवेदन करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि Limited Liability Partnership से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.