Home>>सरकारी योजना>>Know 6 Facts About MGNREGA Yojana in Hindi
MGNREGA Yojana
सरकारी योजना

Know 6 Facts About MGNREGA Yojana in Hindi

 MGNREGA Yojana क्या है?

 

MGNREGA Yojana

 

 

MGNREGA Yojana –  MGNREGA की Full – form The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है।  इसको Hindi में महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम योजना कहा जाता है। ये योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक गैरन्टेड योजना है। इस योजना से बेरोजगार लोगों को आमदनी का साधन मिला है जिससे उनकी रोज़ी रोटी चलती है। इस योजना का पहला नाम NREGA (नरेगा) था फिर बाद में इसके आगे महात्मा गाँधी Add किया गया था जिससे अब ये योजना MGNREGA के नाम से जानी जाती है।

इस योजना के Under लोगों को साल में 100 दिन का काम दिया जाता है। मनरेगा योजना को 7 सितम्बर 2005 को विधान सभा में पास    किया गया था उसके बाद 2 Feb 2006 में ये योजना 200 जिलों में शुरू की गई थी। इस योजना को चलाने के लिए केंद्रीय सरकार ने 40,100 करोड़ रुपए आबांटित किये है। आज के Article में हम इस योजना के बारे में Detail में समझेंगे।

 

MGNREGA Yojana के Benefits क्या – क्या है ?

  1. इस योजना से व्यक्ति को अपने नजदीकी इलाके में काम मिल सकता है।
  2. सरकार ने इस योजना में 100 दिन का काम देने की Gaurante दी है।
  3. 50 Working Days का Expenditure का वहन राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा।
  4. इस Scheme के Under Family के Adult Member के द्वारा आवेदन किया जाता है Application Submit करने के 15 दिन बाद काम प्रदान कर दिया जाता है।
  5. 15 दिन में अगर रोजगार नहीं मिलता तो उसे बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जयेगा।
  6. इस योजना में काम करने का भुगतान Bank या Post Office के Saving Account के माध्यम से किया जाता है। जरूरत पड़ने पर विशेष अनुमति लेकर नकद भुगतान भी किया जा सकता है।
  7. इस योजना के तहत रोजगार का भुगतान Electronic Payment System E – FMS के मध्यम से किया जाता है।
  8. राज्य में 64 .78 लाख Active Labores में से 80 . 64 लाख का Aadhar Seeding NREGA Soft पर किया गया है तांकि उनके Account में Aadhar Based Payment Ensure किया जा सके।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 MGNREGA Yojana के Objective क्या है ?

  1. इस योजना का उदेश ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना और क्षेत्र में रोजगार शुरू करना।
  2. गरीब और बेरोजगार लोगों को 100 दिन का काम प्रदान करना तांकि वो अपना घर चला सकें।
  3. Development के साथ साथ Financial Support प्रदान करना।
  4. इस योजना का उदेश Society के Weaker Sections को Mainstream में शामिल करना है।
  5. ग्रामीण  क्षेत्रों में हर तरह की सुविधा प्रदान करना।
  6.  शहरी क्षेत्रों में Migration को कम करना है।

 

 

MGNREGA Yojana के बारे में कुछ Important Points ?

  1. इस योजना में Transparency लाने के लिए MGNREGA के सभी Assets को GEO Tag किया जायेगा जिससे Website पर उपलब्ध GEO MGNREGA Link के माध्यम से Public के द्वारा Overview किया जा सकता है ।
  2. सरकार के द्वारा Jan Manrega App Launch किया गया है जिसके द्वारा राज्य के अंतर्गत Geo Tag किये गए परिसपतियों की Photo, कितना काम हुआ है और अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Mobile App में Location और Feedback की जानकारी भी आम नागरिक प्राप्त कर सकता है।
  3. इन कर्मियों में महिलाओं की संख्या एक तिहाई होनी चाहिए।
  4. इस योजना में सिर्फ ग्राम पंचयात ही काम करेगी यानि की इसमे कोई और Middleman नहीं होगा।
  5. कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी जाति, धर्म  या राज्य का हो उसे बराबर काम दिया जायेगा।
  6. इस योजना में एक व्यक्ति से एक दिन में 9 घंटे काम करवाया जाया जिसमे 1 घंटे की Break होती है तो कुल मिला कर व्यक्ति को 8 घंटे काम करना होता है।
  7. अगर काम करते समय किसी व्यकित को चोट लगती है या Serious Damage होती है तो उसके Medical Treatment का खर्चा भी Government देगी।
  8. रोजगार की अवधि 14 दिन की होगी और हफ्ते में 6 दिन से ज्यादा काम की अवधि नहीं होनी चाहिए।
  9. इस योजना में काम कर रहे पुरष और महिलाओं को बराबर मजदूरी दी जायेगी।
  10. काम के बदले दैनिक मजदूरी दी जाएगी जो 7 से 15 दिनों में लाभार्थी के बैंक खाते में आ जाएगी।
  11. काम करने वाली जगह पर अगर काम करते समय कोई दुर्घटना होती है तो मजदूर को 25 हज़ार रु की सहायता भी दी जाएगी।
  12. काम करने वाले लोगों के लिए पानी और आराम के लिए छाया का प्रभंध किया जायेगा।
  13. First Aid Kit काम की जगह पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
  14. काम करने वाली महिलाओं के साथ अगर 5 साल या उससे छोटा बच्चा हो तो उसके लिए पालना घर का प्रभंध किया जायगा।
  15. पलना घर में बच्चों की देख रेख करने वाली महिला को भी बराबर मजदूरी दी जाएगी।
  16. ग्राम पंचायत की Meeting में योजनाओं की प्राथमिकता सूचि तैयार की जाएगी।
  17. मनरेगा के अंतर्गत Transparency लाने  के लिए Mobile Monitoring System Launch किया गया है। शुरआत में सभी ब्लॉक्स की दो ग्राम पंचायतों Total 1068 ग्राम पंचायतों में Pilot Project के रूप  में रूप में लागु किया था। इसके तहत Android Based Tablet के द्वारा Work Place पर ही Latitude और Longitude के साथ मजदुर Presence लिए जाने का Provision यानि की परावदान है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

MGNREGA Job Card क्या है ?

1 . ये कार्ड एक Important Document है जो Beneficiary यानि की लाभार्थी को प्रदान किया जाता है जिसमे लाभार्थी के लिए गए काम          की Details होती है। इस Card में व्यक्ति की Details जैसे की :

  • Name
  • Father’s name
  • Address
  • Job Card Number होता है

2 .इस कार्ड को शुरू करने का उद्देश्य Transparency बनाये रखना और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए शुरु किया गया है।

3 .साथ में आवेदक को किसी  सरकारी अधिकारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

4 .इस कार्ड की मदद से Account खुलवाने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में KYC को पूरा किया जा सकता है।

5 . इस Card की Validity कम से कम 5 साल की होती है।

 

 

MGNREGA Yojana Card के लिए Apply करने के लिए Eligibility क्या है ?

  • आवेदक की उम्र 18 होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • जो आवेदक Unskilled Work कर सकते है वो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

MGNREGA Yojana Card बनावाने के लिए कौन – कौन से Document की जरूरत होती है ?

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • Income Certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

MGNREGA Job Card के लिए Offline Apply कैसे करें ?

Step 1 : सबसे पहले आपको Registration करनी होगी।

Step 2 : आप अपने नजदीकी ग्राम पंचयात में से Registration Form ले सकते है।

Step 3 : फॉर्म में सारी Detail भरने के बाद ग्राम पंचयात या सम्बंधित अधिकारी के पास Submit करें।

आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

MGNREGA में कौन – कौन से कार्य होते हैं ?

इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित काम किये जाते है :

  1. Water Conservation (जल संरक्षरण )
  2. Plant Under Drought Prevention (सूखे की रोकधाम के अंतर्गत पेड़ उगाना)
  3. Flood Control (बाढ़ निरंतर करना )
  4. Land Development (भूमि का विकास)
  5. Different type of housing (अलग – अलग तरह की Housing)
  6. Minor irrigation (लघु सिचाई)
  7. Gardening (बागवानी करना)
  8. Rural Link Road Construction (ग्रामीण लिंक मार्ग बनाना )
  9. Any Work which the central government notifies in consultation with the state government (कोई भी काम जिसे केंद्र सरकार राज्य सरकार की सलाह से सूचित करें)
  10. Gaushala Construction Work (गौशाला निर्माण करना )

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

MGNREGA से संबंधित Faq ( Frequently Asked Question )

Q 1 : मनरेगा में एक दिन कम करने का कितने पैसे मिलते है ?

Ans : ये अलग – अलग State के अनुसार अलग -अलग होता है।

 

Q 2 : MGNREGA Job Card Helpline Number क्या है ?

Ans : The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 (MGNREGA)

Ministry of rural development – government of India

Krishi Bhavan

DR . Rajender prashad Road,

New Delhi – 110001 INDIA

Compline Toll-Free Number. 1800111555

 

Q 3 . मनरेगा योजना की Planning या Implementation के लिए कौन जिम्मेदार है ?

Ans : मनरेगा योजना की Planning या Implementation के लिए Ministry of rural development के द्वारा Designated या Authorized व्यक्ति जिम्मेदार होता है। मनरेगा को ग्राम पंचायत स्तर पर गांव के मुखिया यानि की सरपंच की निगरानी में Operate किया जाता है।

 

Q 4 : MGNREGA की Full – form क्या है ?

Ans : MGNREGA – The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act

 

Q 5 : मनरेगा में किस – किस व्यक्ति को काम मिल सकता है ?

Ans : किसी भी व्यक्ति को इस योजना के अंदर काम मिल सकता है चाहे वो किसी भी राज्य, धर्म या जाति का हो। आवेदक को पहले मनरेगा योजना में काम करने के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद 15 दिन में व्यक्ति को अपने नजदीक काम मिल जायेगा।

 

Q 6 : मनरेगा में कैसे पता चलता है की काम मिल गया है ?

Ans : आपके आवेदन करने के बाद सरकार मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट  जारी करती है जिसमे चुने गए आवेदकों के नाम होते है। उस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आपको मनरेगा योजना में चुन लिया गया है।

 

 

Source & Credit : nrega.nic.in 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana

5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi

Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme

Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022

Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi

Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi

Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

 

नोट :  यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें.

Leave a Reply

%d