Table of Contents
Har Ghar bijili Yojana in bihar क्या है ?
Har Ghar bijili Yojana Bihar – आज के समय में बिना बिजली के रहना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आधे से ज्यादा काम बिजली पर ही निर्भर करते है, और देश में बहुत सरे ऐसे क्षेत्र है जहाँ पर बिजली का Connection नहीं है। इस वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, इस समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने Har Ghar bijili Yojana को शुरू किया है जिसमें उन सभी क्षेत्रों को बिजली प्रदान की जाएगी जिनमें बिजली की समस्या बनी हुई है। इस योजना में हर घर को बिजली प्रदान की जाएगी साथ में बिजली से जुडी समस्या को भी दूर किया जायेगा।
इस योजना में 50 लाख घरों को Electricity Connection दिए जायेगे। इसके इलावा BPL परिवारों को Free Electicity Provide की जाएगी साथ में शहरी और ग्रामीण परिवारों को भी ये लाभ प्रदान किया जायेगा। आज के आर्टिकल में हम इस योजना के Benefits, Eligibilty आदि जानकरी प्राप्त करेंगे।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar bijili Yojana Bihar के Objective क्या है ?
- इस योजना का उदेश बिहार क्षेत्र को बेहतर बनाना है।
- बिहार राज्य का विकास करना।
- साथ में नागरिको के जीवन सत्तर को सुधारना है।
- बिहार राज्य में बिजली कनेक्शन चालू करना
- और बिजली की समस्या से लोगों को मुक्त करना
- इस योजना का उदेश हर घर में बिजली की Supply को शुरू करना है।
Har Ghar bijili Yojana के क्या क्या Benefits है ?
- पुरे बिहार में बिजली की सप्लाई शुरू की जाएगी।
- गरीबी रेख से निचे परिवारों को Free Electricity Connection Provide किया जायेगा।
- मिट्टी के तेल का कम से कम प्रयोग होगा और तेल की बचत होगी।
- Medical Facilities में Improvement होगी।
- Employment के मोके बढ़ेंगे
- महिलाओं को घर के कमो में सहायता मिलेगी।
- Communication Facilities Improvement होंगी
- Mobile charging point और LED Bulb और Switch के साथ Single Point Wiring फ्री दी जाएगी।
- 16,320 करोड़ के Plan Outlay में से 12,320 की Gross Budgetary Support शामिल है।
- Saubhagya Scheme के तहत , Ministry of Power के द्वारा 26 State / UTs को 14,109 करोड़ (9093 करोड़ की Grant) मंजूर किये गए है जिसके विरुद्ध 8,8409 करोड़ (जिसमे grant include है)
- इस योजना के तहत आवेदक को किसी भी तरह का शुक्ल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
- इस योजना का फ्री कनेक्शन परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर लिया जा सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar bijili Yojana Bihar के लिए कौन – कौन Eligible है ?
- आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से Electricity connection नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से लाभ न ले रहा हो।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar bijili Yojana के लिए Apply करने के लिए कौन कौन से Documents चाहिए ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी Documents निम्नलिखित है :
- Aadhar Card
- Address Proof
- Ration card
- Mobile Number
- Passport Size Photo
- Email id
- Income Certificate Proof
- Voter id
- Driving License
Har Ghar bijili Yojana Portal पर Login कैसे करें ?
Step 1 : Google पर harghar.bsphcl.co.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Har Ghar Bijili” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर User Id, Password और Captcha Enter करने के बाद Login की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Har Ghar bijili Yojana के लिए Apply कैसे करें ?
इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित Steps को फॉलो करें :
Step 1 : Google पर harghar.bsphcl.co.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Consumer Suvidha Activity” पर क्लिक करें।
Step 3 : उसके बाद Service शो होंगी उनमे से “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें” की Option पर क्लिक करें।
Step 4 : अब दो ऑप्शन और शो हो जाएगी नार्थ बिहार पावर और साउथ बिहार पावर के लिए अप्लाई करें इन दोनों में से आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।
Step 5 : अगले Page पर अपना Mobile Number और District Select करने के बाद Get OTP की Option पर क्लिक करें।
Step 6 : आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा उसे Enter करें।
Step 7 : आपके Screen पर Form खुल जायजा उसमे अपना Mobile Number, Email id, Address की Details और Document Proof Select करें और Upload करने के बाद Submit करें।
Step 8 : आपकी Application Submit हो जायेगा साथ में आपको एक Request Number भी मिलेगा जिससे आप अपनी एप्लीकेशन की स्तिथि चेक कर सकते है ।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar bijili Yojana में अपनी Application का Status कैसे चेक करें ?
Step 1 : Google पर harghar.bsphcl.co.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Consumer Suvidha Activity” पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले Page पर Services Show हो जायेगी उनमे से “अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जाने” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर आपको अपना Request Number Enter करने के बाद View Status की Option पर क्लिक कर देना है आपकी Application का Status Show हो जायेगा।
Har Ghar bijili Yojana में नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन में Changes या Incomplete Application को पूरा कैसे करें ?
Step 1 : Website के Homepage पर “Consumer Suvidha Activity” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब Services में “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन में बदलाव करें / आवेदन पूरा करें” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : उसके बाद आपके Mobile की स्क्रीन पर Form Open हो जायेगा आप उसमे Changes कर सकते है या उसे पूरा कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar bijili Yojana में Load ज्यादा या Load की कमी के लिए आवेदन कैसे करें ?
Step 1 : Website के Homepage पर “Consumer Suvidha Activity” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब Services में “लोड वृद्धि / कमी के लिए आवेदन करें ” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Next Page पर Load Enhancement / Load Reduction में से कोई एक Option Select करें।
Step 4 : फिर अपना CA Number Enter करें और “Get Load Deatils” की Option पर क्लिक करें।
Step 5 : अब फॉर्म में अपनी सारी Details Enter करें और Important Documents Upload करें।
Step 6 : आपकी Application Submit हो जाएगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Har Ghar Bijili Yojana में Site Inspector Report कैसे चेक करें ?
Step 1 : Website के Homepage पर Civil Inspection की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : अब अपनी User Id और Password Enter करने के बाद Login करें।
Step 3 : Next Page पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
Har Ghar Bijili Yojana में Grievance कैसे Submit करें ?
Step 1 : Website के Homepage पर “Grievance Portal” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : Next Page पर आपको Submit Your Grievance की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 3 : उसके बाद आपको जिला
- Company Name
- अंचल
- Nature of Complaint
- Applicant Name
- Mobile Number
- Email id
- Consumer no
- Image
Step 4 : ये सब Select करने के बाद Submit कर देना है आपकी Grievance Submit हो जाएगी।
Grievance का Status कैसे चेक करें ?
Step 1 : Website के Homepage पर “Track Your Grievance status “ की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2 : Next Page पर Grievance Registration Number Enter करें और Track Status पर Click करें।
Step 3 : आपका Grievance status Show हो जायेगा।
Source & Credit : hargharbijli.bsphcl.co.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
5 Advantage of CM Atyant Pichhada Varg Medavirti Yojana
5 Benefits of Kabir Anteyeshti Anudan Yojana Online in Hindi
Advantages Of Bihar CM Handicapped Empowerment Scheme
Easiest Way To Apply For Bihar CM EBC Udyami Yojana 2022
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
नोट : यदि आप Har Ghar bijili Yojana के लिए अप्लाई करवाना चाहते है या इस योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो आप हमारी टीम से Whatsapp No 6201197885 पर संपर्क करें.