Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>Know 5 Amazing Facts About One Person Company Online in Hindi
One Person Company
राजस्व विभाग

Know 5 Amazing Facts About One Person Company Online in Hindi

One Person Comapny क्या होता है ?

One Person Company – जिसको Short में OPC कहते हैं। One Person Company Business भारत में बिज़नेस का एक नया तरीका है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए One Man Company Registration करवाना होगा। इस Rule को 2013 में The Company Act, 2013 में शुरू किया गया था। इससे Youngsters के लिए Business शुरू करना आसान हो जायेगा। OPC में सिर्फ एक ही सदस्य होता है। इस तरह की कंपनी स्ट्रक्चर में सिर्फ एक ही Shareholder हो सकता है। 

Shareholder किसी भी व्यक्ति को Succesor चुन सकता है जो उसकी Accidential Death या किसी दूसरी स्थिति में कंपनी का Shareholder बन सके। OPC में कम से कम एक Director तो होना ही चाहिए। ज्यादा से ज्यादा Director की संख्या 15 होनी चाहिए। OPC में कमपनी का शेयरहोल्डर खुद को Director Declare कर सकता है। OPC अपने Promoter से अलग Legal Entity है और Promoter की Limited Liability होती है।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

One Person Company के Benefits क्या है ?

  • OPC में कंपनी की पहचान उसके Owner से अलग होती है। इसका मतलब है की अगर कंपनी किसी Legal Trouble में पड़ती है तो मुकदमा कंपनी पर होगा न की कंपनी के Owner पर। 
  • OPC की Liability बहुत ही कम होती है। 
  • One Person Company में Paper Work बहुत ही कम होता है और इससे पूरा Process आसान बन जाता है। 
  • OPC छोटे Businessmen के लिए फायदेमंद है, क्योकि इसमे बिना किसी Additional Shareholder के भी बिज़नेस शुरू किया जा सकता है।
  •  कंपनी Building, Godown और Property का मालिक हो सकती है और इसको Legal Entity माना जायेगा।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

One Person Company Registration के लिए कौन कौन Eligible है ?

  1. एक व्यक्ति One Person Company के लिए Eligible है। 
  2. व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए। 
  3. Minor कंपनी या Nominee नहीं हो सकता। 
  4. OPC Non – Banking Financial Investment Activities को अंजाम नहीं दे सकती, जिसमे किसी Corporate की Securities के लिए Investment शामिल है। 
  5. अगर OPC की Paid up कैपिटल 50 लाख से ज्यादा हो जाती है या लगातार 3 साल का Average Turnover 2 crore से ज्यादा हो जाता है तो इसे 6 महीने के अंदर Private या Public Limited Company में Convert कर दिया जायेगा। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

One Person Company के लिए Registration करवाने के लिए कौन से Documents की जरूरत होती है ?

  • Director और Nominee का Identity Proof (Pan Card)
  • Director और Nominee का Address Proof जैसे की : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, electricity bill, पासपोर्ट 
  • Office का Address Proof (Rent Agreement या Sale Deed, Electricity Bill, Property Tax Receipt)
  • Director के DIC या DSC 
  • Landlord के लिए NOC 
  • Director की पासपोर्ट साइज फोटो

 

 

One Person Company के नुकसान क्या हैं ?

  1. OPC की रजिस्ट्रेशन Process बहुत ही Complicated Process होता है। 
  2. जो व्यक्ति OPC के लिए Register कर लेता है वो इसी तरह की किसी दूसरी कंपनी के लिए रजिस्टर नहीं कर सकता और न ही कंपनी का नॉमिनी बन  सकता है। 
  3. OPC Non – Financial Transaction में शामिल नहीं होता है। 
  4. Minor व्यक्ति न तो Nominee बन सकता है और न ही शेयरहोल्डर बन  सकता है। 
  5. बाद में One Person Company को ऐसी कंपनी में नहीं बदला जा सकता जो कंपनी Section 8 of the Act के अंदर आती है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

One Person Company के लिए Registration करने के लिए Rules ?

  1. सबसे पहले Director के लिए Digital Signature Certificate चाहिए होता है। 
  2. उसके बाद Digital Signature के लिए Register करना होता है। 
  3. फिर आपको अपनी कंपनी का नाम सेलेक्ट करना होता है और चेक करना होता है की वो नाम पहले से ही रजिस्टर्ड है या नहीं ये जानने के लिए आपको Ministry of Corporate Office में आवेदन करना होगा।
  4. फिर कुछ Formalities पूरी करने के बाद आप OPC के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

 

One Person Company के लिए Registration Process?

  • One Person Company के लिए रजिस्टर करने की प्रिक्रिया Private Limited Company की तरह ही होती है। 
  • OPC के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको Registrar of Companies में अपनी कंपनी का नाम Register करना होगा
  • कंपनी के नाम के पीछे Private Limited Company की तरह ही One Person Company लिखना होगा। 
  • इसमे कंपनी को सिर्फ एक व्यक्ति ही Owned कर सकता है, इसके लिए Nominee भी सेलेक्ट करना होगा।
  • Nominee को Written Form में Registrar को अपनी सहमति देनी होगी।
  • Owner कभी भी अपना नॉमिनी बदल सकता है , लेकिन उसे इसकी जानकारी Registrar को देनी होगी।
  • Document मिलने के 7 दिन के अंदर अंदर व्यक्ति अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है।
  • अगर कंपनी का एक ही Director है तो कोई Provision नहीं लागु होगा।
  • और अगर एक से ज्यादा Director हैं तो उन्हें साल में कम से कम 2 Meetings रखनी होगी।  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps

How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi

Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi

Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile

Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed

Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

What Are the Charter of Patients Rights Online in Hindi

5 Amazing Facts About Private Limited Company Online in Hindi

5 Benefits of Director Identification Number Online in Hindi

4 Advantages of Digital Signature Certificate Online in Hindi

 

नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए यदि आप खुद से One Person Company का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके ये काम करा सकते है.

 

प्रिये पाठको ! यदि One Person Company से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें

 

Leave a Reply

%d