Table of Contents
MSME क्या होता है ?
MSME – MSME का फुलफॉर्म Ministry Of Micro, Small and Medium Enterprises है। ये एक बिज़नेस है जिसे Resources की मदद से चला कर Product Manufacture किये जाते है। भारत में जितने भी Micro, Small और Medium बिज़नेस है उनके जो भी Rules & Regulation है उनको कंट्रोल करना और जरूरत पड़ने पर नये नियम बनाने का काम करते है। एमएसएमई भारत की Economy जैसे की Production, Employment Generation आदि में बहुत योगदान दे रहा है।
ये Skilled और Unskilled लोगो को रोजगार दे कर और Export में Contribute करके, Manufacturing में प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और बड़ी इंडस्ट्री को Raw Material, Basic Goods और Component देकर सपोर्ट करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।
मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई की रिपोर्ट के अनुसार एमएसएमई के 36 मिलियन सेक्टर है और ये 80 मिलियन से ज्यादा लोगो को रोजगार प्रदान करता है। सरकार के द्वारा लघु उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारी Scheme शुरू की है। व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करके इन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। एमएसएमई Traders को Central Government और State Government के द्वारा प्रोत्साहन दिया जाता है।
Small Scale Sector का देश की इकॉनमी में योगदान देख कर सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर Non – Banking Financial Companies (NBFCs) बहुत कम Interest Rate पर Business Loan प्रदान कर रही है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MSME के Benefits क्या है ?
- बैंकों को आसानी से Finance Available करवाना
- ISO Certification पर सब्सिडी
- Government Tenders को खरीदने की प्राथमिकता
- Direct Tax Law के तहत छूट
- Price Preference में Weightage (Enterprise के आधार पर अलग हो सकता है)
- बैंक से Interest Rate में कमी
- निशुल्क लागत सरकारी टेंडर
- Octrode और Stamp Duty
- बिजली बिल में Concession
- Excise Duty छूट स्कीम
- ISO Certificate Expenses की प्रतिपूर्ति
- Manufacturing / Manufacturing Sector Enterprises के लिए Reservation Policy
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MSME कितने Types का है ?
- Micro or Macro Industry : Micro Industry सबसे छोटी Organization है। इस Manufacturing Business के अंदर IN Plant और Machinery के लिए 1 करोड़ का निवेश किया जाता है, जिसका Turnover 5 करोड़ होना चाहिए।
- Small Scale Industry : इसके अंदर10 करोड़ In Plant और Machinery में Invest किये जा सकते है। जिसका Turnover 50 करोड़ होना चाहिए।
- Medium Industry : इसमे 20 करोड़ In Plant और Machinery के लिए Invest किये जायेगे, जिसका Turnover 100 करोड़ होना चाहिए।
MSME दो तरह के होते है Manufacture Industry और Service Sector :
- Manufacturing Industry : इसमे नई चीजों की Manufacturing यानि बनाई जाती है। जैसे की Manufacturing में एक सुई से लेकर हवाई जहाज का निर्माण आ जाता है।
- Service Sector : इसमे अलग अलग Organizations का काम लोगों को Services देने का है। जैसे की कोई भी काम जो किसी कंपनी, व्यक्ति, फैक्ट्री या संस्था के द्वारा किया जाता है। इन सर्विसेज में ऑटो चलाना, IT Company चलाना, Travel Agency चलाना , Airline आदि आ जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MSME Registration के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- Declaration form और NOC
- गवाह के तौर पर 2 लोग चाहिए
- पैन कार्ड
- बिज़नेस का एड्रेस
- बैंक अकाउंट नंबर
- NIC 2 Digit Code
- Basic Business Activity
- Investment Detail (Plant / Equipment)
- Turnover Detail
- Partnership Detail
- Sales और Purchase के बिल की कॉपी
- खरीदी गयी मशीनरी के License और Bill की कॉपी
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MSME के लिए Online Registration कैसे करें ?
Step 1 : Google पर udyamiregistration.gov.in वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : अब Homepage पर “For New Entrepreneurs who are not registered yet as MSME or those with EM 2” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर आपको एक फॉर्म शो होगा उसमे अपना आधार नंबर और Entrepreneur का नाम लिख कर “Validate & Generate OTP” पर क्लिक करें।
Step 4 : अब आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
Step 5 : अब आपको OTP एंटर करना है।
Step 6 : फिर आपको अपनी Personal Detail और Business की डिटेल्स एंटर करनी होगी।
Step 7 : ये सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद आपको एक ई रसीद प्राप्त होगी आप उसे प्रिंट करवा सकते है।
इस तरह आप MSME के लिए Registration कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
MSME के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- जिस भी डिपार्टमेंट का बिज़नेस आप शुरू करना चाहते है आवेदन पत्र में आपको जरूरी डिटेल्स भरनी है।
- उसके बाद आप जिस भी District में बिज़नेस शुरू करना चाहते है उस जिले के District Industry Centre में अपनी Application सबमिट करें।
- एप्लीकेशन जमा करने से पहले आपको किसी Expert से अपने दस्तावेजों को Certified करवाना है।
- फिर Department आपके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ डाक्यूमेंट्स को MSME Registrar के पास Verification के लिए भेजेगा।
- Verification होने के बाद आपकी एप्लीकेशन Accept कर ली जाएगी और MSME Certificate जारी कर दिया जायेगा। इसकी जानकारी आपको आपकी ईमेल या कूरियर के माध्यम से दी जाएगी।
इस तरह आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : udyamiregistration.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Smart Way to Apply for Secretarial Compliances Online in Hindi
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
6 Interesting Points About GST On Consulting Services Online
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
5 Smartest Ways to Know About E – Way Bill Online
Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
10 Amazing Facts About Annual Filling Online in Hindi
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए भी यदि आप खुद से MSME रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे है , तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके उनसे भी MSME रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.