Table of Contents
Road Safety Rules क्या है ?
Road Safety Rules – Road Safety बहुत ही जरूरी टॉपिक बन गया है। क्योकि आज कल आदमी तेजी से तरक्की कर रहा है और बाहर आने जाने के लिए बसों की सिरदर्दी से अच्छा खुद के वाहन पर सफर करना उनके लिए ज्यादा सुविधाजनक बन गया है। इसके कारण वाहनों की गिनती तेजी से बढ़ती जा रही है और दुर्घटनाओं की गिनती में भी बढ़ोती देखने को मिल रही है।
दुर्घटनाओं का मुख कारण Road Safety Rules की जानकारी न होना और नियम की पालना न करना है। भारत सरकार ने Road Safety Rules बनाये है जिसको फॉलो करके अगर वाहन चलाया जाये तो दुर्घटना से बचा जा सकता है। आगे के आर्टिकल में हम Road Safety Rules के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Road Safety Rules ?
Road Safety Rules निम्नलिखित है :
- सड़क पर पैदल चलते समय वाहनों से सतर्क रहे।
- सड़क पर Footpath पर चलें और अगर फुटपाथ नहीं है तो सड़क के कच्चे रस्ते पर चलें।
- Ambulance या Police को रास्ता दें।
- सड़क पर चलते समय बच्चों का हाथ पकडे और उन्हें Traffic से दूर रखें।
- शराब का सेवन करके सड़क पर यात्रा न करें।
- सड़क पर रात के समय सफेद रंग या चमकीले रंग के कपडे पहने तांकि वहान चालक को दूर से पते लग जाये की सड़क पर कोई जा रहा है।
- सड़क पर चलते समय फ़ोन Use न करें।
- तेज मोड़ पर Road Cross न करें।
- रेलिंग से छलांग लगाकर Road Cross न करें।
- Road Cross करते समय Zebra Crossing का इस्तेमाल करें अगर ज़ेबरा क्रासिंग नहीं है तो दोनों तरफ से देख कर सड़क पार करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Driving करते समय Road Safety Rules क्या है ?
- Driving करते समय Driver का स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए।
- ड्राइविंग करते समय किसी भी नशीली चीज का सेवन नहीं करना चाहिए।
- ड्राइविंग करते समय ड्राइवर शांत और धैर्यशील होना चाहिए।
- ड्राइविंग करते समय परेशानी हो इस तरह के Shoes या चप्पल नहीं पहनने चाहिए।
- ड्राइविंग करते समय Seat Belt जरूर पहने।
- ड्राइव करने से पहले कार के टायर को जांच ले की उनमे हवा कम तो नहीं है या कोई और तकनीकी खराबी तो नहीं है।
- ड्राइव करने से पहले Petrol चेक जरूर करना चाहिए।
- ड्राइव करने से पहले Side Mirror को सही करें तांकि गाड़ी चलाते समय पीछे आने वाले वहान को Mirror में देख सकें।
- Driving Limit क्रॉस न करें।
- Vehicle हमेशा Lane Mark के अंदर ही चलाये।
- ड्राइविंग करते समय Loud Music न सुने।
- Traffic Signals की पालना करें।
- मोड़ पर Indicator का इस्तेमाल करें या हाथ से इशारा करें।
- Zebra Crossing पर गाड़ी या वाहन धीरे चलाये।
- अगर कोई वाहन खड़ा है तो उसके पास से धीरे वाहन चलाए क्योकि कोई बच्चा या बुजुर्ग वहां से निकल सकता है।
- रात के समय सामने से आने वाले व्हीकल को देखकर Headlights निचे कर लेनी चाहिए तांकि उन्हें रास्ता दिखाई दे।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Traffic Light Signals का मतलब क्या है ?
ट्रैफिक लाइट सिग्नल्स का पालन करना बहुत जरूरी है। इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है। इन ट्रैफिक लाइट सिग्नल्स के तीन रंग है :
1 . Red Light : रेड लाइट का मतलब रुकना होता है। जब भी आप इस लाइट को जलती देखते है तो उसे समय आपको रुकना होगा।
2 . Yellow Light : इस लाइट का मतलब Ready होता है। मतलब की चलने के लिए तैयार रहे।
3 .Green Light : इस लाइट का मतलब चलना होता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Traffic Signals का क्या मतलब होता है ?
1 . No Entry :
इसका मतलब है की इस रस्ते पर वाहन को रोकना मना है।
2 . One Way :
इसका मतलब आप Left Side से जा सकते हैं लेकिन Right Side से वाहन नहीं ला सकते।
3 . One Way :
इसका मतलब आप Left side से नहीं जा सकते पर Right Side से वाहन लेकर आ सकते हैं।
4 . Vehicle Prohibited in Both Sides :
इसका मतलब है की दोनों साइड से आना मना है।
5 . All Motor Vehicles Prohobited :
इसका मतलब सभी तरह के वाहनों का आना मना है।
6 . Truck Prohibited :
इसका मतलब है की यहाँ ट्रक का आना मना है।
7 . Bullock & Hand Cart Prohibited :
इसका मतलब इस क्षेत्र में बैलगाड़ी नहीं लेकर जा सकते।
8 . Give Way :
इसका मतलब आपके सीधे हाथ जो वाहन है उसे आगे निकलने का रास्ता दे।
9 . Hand Cart Prohibited :
इसका मतलब हाथ गाड़ी नहीं लेकर जा सकते।
10 . Cycle Prohibited :
इसका मतलब साइकिल ले जाना मना है।
11 . Compulsory Bus Stop :
इसका मतलब है की यहाँ बस रुकना जरूरी है।
12 . Right Turn Prohibited :
इसका मतलब Right Side वाहन ले जाना मना है।
13 . Left Turn Prohibited :
इसका मतलब Left Side जाना मना है।
14 . U – turn Prohibited :
यहाँ U – turn लेना मना है।
15 . Overtaking Prohibited :
इसका मतलब आने जाने वाले वाहन से ओवर टेक करना मना है।
16 . Horn Prohibited :
इसका मतलब इस क्षेत्र में Horn बजाना मना है।
17 . No Parking :
इसका मतलब इस क्षेत्र में वाहन खड़ा करना मना है।
18 . Speed Limit :
इसका मतलब इस क्षेत्र में 50 kph की Speed से ज्यादा की स्पीड पर वाहन नहीं चलाना चाहिए।
19 . Stop :
इसका मतलब है की आपको वाहन रोकना होगा। ये चिन्ह Toll Plaza या Check Point पर लगा होता है।
20 . Left Turn :
इसका मतलब है की आगे जाकर बाए ओर मुड़ना है।
21 . Animal Area :
इसका मतलब है की यहाँ जानवरों का आना जाना रहता है कृपया वाहन की स्पीड कम रखें।
22 . Cycle Crossing :
इसका मतलब है की यहाँ Cycle Crossing है। वाहन की स्पीड कम रखें।
23 . Rock Fall :
इसका मतलब है की इस क्षेत्र में पहाड़ से पत्थर गिरते हैं कृपया वाहन चलाते समय सावधानी वरते।
24 . Boat :
इसका मतलब आगे नदी है और नदी पार करने के लिए नौका यान का प्रयोग करें।
25 . Left Harpin Turn :
इसका मतलब है की आपको आगे जाकर अपनी डायरेक्शन में Reverse लेना है।
26 . Left Reverse Turn :
इसका मतलब है की जब Reverse Turn द्वारा Arrival Point पर पहुंचने के लिए स्पष्ट न हो।
27 . Loose Gravel :
इसका अर्थ है की यो क्षेत्र जहा तेजी से आने वाले वाहनों के द्वारा बजरी फेंकी जाती है।
28 . Man at Work :
इसका अर्थ है की आगे सड़क या पुल पर काम हो रहा है।
29 : Narrow Bridge :
ये Traffic Sign पुल आने से पहले दिखाई देता है। इसका मतलब है की आगे जाके पुल की चौड़ाई कम हो जाएगी।
30 . Narrow Road :
इस Sign को ग्रामीण क्षेत्र में लगाया जाता है। यहाँ पर सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है।
31 . Pedestrain Crossing :
ये Sign पैदल चलने वालो के लिए लगाया जाता है। ये Zebra Crossing के लिए लगाया जाता है।
32 .Right Harpin Turn :
इसका मतलब है की डायरेक्शन बदलना जरूरी होता है।
33 . Right Reverse Turn :
इसका मतलब है जब Reverse Turn द्वारा Arrival Point पर पहुंचने के लिए स्पष्ट न हो।
34 . Roadway :
इसका मतलब है की आगे सड़क थोड़ी चौड़ी है।
35 . School :
इसका मतलब है की आगे स्कूल है कृपया वाहन की गति कम रखें।
36 . Slip on the Road :
इसका मतलब होता है की सड़क पर फिसलन है।
37 . Steep Climb :
इसका मतलब है की खड़ी चढ़ाई है।
38 . Slope :
इसका अर्थ है की आगे ढलान है वाहन ध्यान से चलाये।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : morth.nic.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
general train ticket – what is penalty for sleeper coach
Fastest Way To Book IRCTC Tatkal Train Ticket In 2021
9 useful Rules In Train Ticket Refund For Covid Patient
An easy way to book e whee chair at any railway station
Step By Step IRCTC Train FTR Coach Booking Procedure In 2021
how to link NHAI Fastag with bank account & pre paid wallet
What is My Fastag App and how to download & use Fastag App
Flight journey – Do you know 9 passenger rights in flight
11 Benefits of Rail Madad Mobile Application in Hindi
IRCTC Tejas Express Train – 7 Hidden Travel Insurance Claim For Passengers
प्रिये पाठको ! Road Safety Rules से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करे।