Table of Contents
GST Refund क्या होता है ?
GST Refund : GST को Finance के Smooth Flow को सुनिश्चित करने के लिए और Indian Economy को Boost करने के लिए शुरू किया था, इसलिए सरकार ने Finance के Smooth Flow को बनाये रखने के लिए Refund Mechanism को बनाया था। GST Refund Mechanism में रजिस्टर्ड टैक्सपेयर किसी भी अतिरिक्त GST भुगतान या Input Tax Credit को रिफंड करवा सकता है उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।
पहले समय में Tax System Complicated था और ये सरकार से रिफंड लेने के लिए बहुत समय लगा देता था। अब सरकार ने रिफंड लेने के लिए आसान और सीधा तरीका निकाला है, तांकि सरकार के पास कोई अतिरिक्त जमा किया गया GST न रह जाये। Misunderstanding को खत्म करने के लिए Refund Process को Standardize किया गया है। ये पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसमे निर्धारित समय सीमा तय की जाती है।
GST Refund में, सरकार के द्वारा चुकाया गया पैसा है :
- किसी Act या रजिस्टर टैक्सपेयर के द्वारा Pay की गयी Amount के इलावा दिया गया है।
- या जो Tax के अधीन न हो
Tax को Duplicate Taxation, Input Tax Credit में कमी, Transparency को बढ़ाने और Tax Compliance को सिंपल बनाने के लिए Barrier को खत्म करने के लिए बनाया गया है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
GST Refund के Importance क्या है ?
- GST Refund Process के अंदर, GST Time Bound महत्वपूर्ण है क्योकि ये Business के लिए अपने Tax Manage करना आसान बना देता है। साथ ही साथ ये Method, Working Capital Funds को मुक्त करता है।
- GST Refund Modernization, Development और Expansion के लिए Fund का भंडार प्रदान करता है।
- सरकार के द्वारा एक Unified GST Process शुरू किया गया है। हालांकि अलग – अलग Situations में बकाया क्रेडिट संचय या Additional Tax का भुगतान हो सकता है।
- Taxpayer के दोषों और Unintentional Error के कारण इस तरह की Situation बन सकती है। इसे मामलो में GST Refund Method टैक्सपेयर को छूट के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है।
- ये पहले Indirect Tax Regime से अलग है, जिसमे समय बहुत बर्बाद हो जाता था और मेहनत भी दुगनी करनी पड़ती थी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
GST के अंदर Tax की वापसी का दावा किन किन कारणों पर बनता है ?
GST Refund निम्नलिखित कारणों पर Tax की वापसी का दावा किया जा सकता है :
- Goods & Services के Export पर
- SEZ Unit and Developer की Supply
- माने गए एक्सपोर्ट
- UN और Embassy आदि द्वारा की गयी खरीदी पर Tax का Refund
- किसी Appellate Authority, Appellate Tribunal या किसी कोर्ट के निर्णय, निर्देश से होने वाली कर वापसी
- Provisional Assessment को अंतिम रूप दिए जाने पर
- Pre – deposit की वापसी
- Accidental Overpayment होने पर
- International Tourist के द्वारा भारत में खरीदी गयी वस्तु और वापिस अपने देश ले जाने वाली वस्तुओं पर भुगतान किये गए GST का उनको Refund
इस तरह से हर एक Situation इसमे कवर हो जाती है। GST Law में Refund Claim, Relevant तारीख के 2 साल के अंदर अंदर File करना जरूरी है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
GST Refund में गलत टैक्स का भुगतान होने पर क्या होता है ?
GST के तहत, ऐसा हो सकता है की प्रावधानों की गलत एप्लीकेशन के चलते, टैक्सपेयर सप्लाई की जगह, Central Tax या State Tax या इसके Opposite क्रम में, Tax की Payment कर दे तो, इस मामले में Tax की Proper Payment करते समय ब्याज नहीं लिया जायेगा और पिछले समय में किये गए गलत कर की Payment के रिफंड का दावा Unjust Enrichment के Provision के अधीन किए बिना किया जा सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
GST Refund से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : GST Refund का दावा कब किया जाता है ?
उत्तर : Payment करने के 2 साल के अंदर, Additional GST को रिफंड करवाया जा सकता है।
प्रश्न 2 : GST में रिफंड का दावा कैसे किया जाता है ?
उत्तर : Refund Application Form RFD – 01 सबमिट करके, Electronic Cash लेजर में बची Amount को रिफंड करवाया जा सकता है। GST / CGST Portal पर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
प्रश्न 3 : GST Refund Process क्या है ?
उत्तर : GST Portal पर रिफंड के लिए अप्लाई किया जा सकता है। जब Application Electronically सबमिट की जाएगी तो एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आवेदक को उसकी E – mail या मोबाइल पर SMS के जरिए एक Acknowledgement मिल जाएगी।
प्रश्न 4 : GST क्या होता है ?
उत्तर : GST की फुल फॉर्म – Goods & Services Tax है। ये एक Indirect Tax है जो पुरे देश में Goods & Services की Manufacturing, Sell और Composition पर लगाया जाता है। ये एक अलग टैक्स है जो Manufacture से User तक माल की आपूर्ति करने पर लगाया जाता है। GST सिर्फ Value Addition की हर स्टेज पर महत्वपूर्ण है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : gstgovin
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Smart Way to Apply for Secretarial Compliances Online in Hindi
How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps
6 Interesting Points About GST On Consulting Services Online
Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi
Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile
Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
10 Amazing Facts About Annual Filling Online in Hindi
नोट : ऊपर के नियमो को फॉलो करते हुए यदि आप खुद से GST Refund नहीं करा पा रहे है , तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करके ये काम करा सकते है.
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.