Table of Contents
What is jamin ka naksha online Bihar
Jamin ka Naksha online Bihar – भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत राज्य सरकार, बिहार के “राजस्व एव भूमि सुधार विभाग” द्वारा बिहार के सम्पूर्ण क्षेत्र (जैसे : कृषि योग्य भूमि, सरकारी जमीं, नदी, नाला, पोखरा, पहाड़, रोड,हाईवे इत्यादी) का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्शाया गया है ताकि आम आदमी को अपने जमीन या मकान से सम्बंधित जानकारी के लिए नजदीकी ब्लॉक या अंचल कार्यालय न जाना पड़े.
अब आप घर बैठे अपने मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने जमीन का नक्शा निकाल सकते है या फिर देख सकते है. इसके साथ – साथ राज्य के प्रत्येक हिस्से की जमीन का नक्शा भी राज्य सरकार ऑनलाइन मुहैय्या कराने की तैयारी में है. इसके अंतर्गत राज्य के कुछ जिलो जैसे नालंदा , सुपौल, लखीसराय और मधेपुरा जिले के कुछ हिस्से का नक्शा ऑनलाइन मौजूद है .
बाकी जिलों के नक़्शे अभी पोर्टल पर नहीं है. या फिर हो सकता है की धीरे धीरे उन्हें भी पोर्टल पर लाने का काम जारी हो. आकड़ो के मुताबिक बिहार के सभी जिलो के समस्त भूमि क्षेत्रो को मिला दिया जाये तो लगभग 93,350 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र हो जाता है. जिसके सभी जिलो का हवाई सर्वेक्षण कर सभी जमीनों का विवरण ऑनलाइन किया जाना है.
Jamin ka Naksha online Bihar के उद्देश्य क्या हैं ?
1 . गांव के हर एक निवासी को उनके घर, जमीन, जायदाद का नक्शा प्राप्त हो और भूमि स्वामित्व योजना के अंतर्गत उसे मालिकाना प्रमाण पत्र प्राप्त हो।
2 . प्लाट या सर्वे नंबर जिसे खसरा नंबर कहते हैं उस मदद से जमीन की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
3 . भू- नक्शा से सभंधित वेबसाइट पर बिना किसी परेशानी के सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है और आसानी से भू-नक्शा भी देख सकते हैं ।
4 . गांव की भूमि का व्योरा भी किया जा सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें.
Jamin ka Naksha online Bihar के लाभ क्या – क्या हैं ?
- भू- नक्शा की मदद से नागरिक घर बैठे आसानी से नक्शा देख सकते हैं।
- भू- नक्शा प्रिंट भी करवाया जा सकता है।
- मोबाइल या लैपटॉप में भू – नक्शा आसानी से देख सकते हैं।
- लोगों को पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी।
- समय और पैसे की बचत होगी।
- सिर्फ अपना खाता नंबर एंटर करके ज़मीन की जानकारी मिल जाएगी।
Jamin ka Naksha online Bihar अपने मोबाइल से कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
Step 1 : Google पर bhunaksha.bih.nic.in सर्च करें।
Step 2 : अब Area Type, District, Revenue Thana और Mauza सेलेक्ट करें और Search पर क्लिक करें ।
Step 3 : फिर आपको निचे Survey Type के साथ Sheet No. शो होगी।
Step 4 : जब आप Sheet No. में Yellow Colour के बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो Map की Pdf File डाउनलोड हो जाएगी।
इस तरह से आप मैप चेक कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Jamin ka Naksha online Bihar किन – किन जिलो का उपलब्ध है ?
1 . नालंदा
2 . मधेपुरा
3 . सुपौल
4 . लखीसराय
Jamin ka Naksha online Bihar किन – किन जिलो का उपलब्ध नहीं है ?
- अररिया
- अरवल
- बाँका
- औरंगाबाद
- बेगूसराय
- भागलपुर
- भोजपुर
- किशनगंज
- मधुबनी
- पटना
- मुंगेर
- नवादा
- भोजपुर
- बक्सर
- दरभंगा
- गया
- गोपालगंज
- जहानाबाद
- कैमूर
- कटिहार
- खगडिया
- रोहतास
- सहरसा
- समस्तीपुर
- सारन
- शेखपुरा
- सीतामढ़ी
- सीवान
- वैशाली
- पश्चिमी चम्पारण
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Jamin ka Naksha online Bihar से सम्बन्धित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 :Bhu naksha bihar में मैप कैसे निकालें ?
उत्तर : भू-नक्शा की Official Website पर अपना District, Tehsil और गांव सेलेक्ट करें। इसके बाद अपना खसरा नंबर एंटर करके आप नक्शा निकाल सकते हैं।
प्रश्न : खेत का नक्शा ऑनलाइन निकलने के लिए हमारे पास क्या क्या चीजे होनी चाहिए ?
उत्तर : जिला , तहसील , गाँव , हल्का , मौजा , खाता संख्या और प्लाट या खेसरा संख्या
प्रश्न 2 : भू-नक्शा से संबंधित समस्या होने पर कहाँ सम्पर्क करें ?
उत्तर : भू-नक्शा से संबंधित समस्या होने पर revenuebihar@gmail.com सम्पर्क करें।
प्रश्न 3 : भू- नक्शा के लिए कोई App है ?
उत्तर : भू-नक्शा के लिए कोई App नहीं है।
Source & Credit : www.bhunaksha.bih.nic.in
हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके काम आये
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये .