Table of Contents
IRCTC SBI Pletinum Credit Card क्या है ?
State Bank Of India भारत में सबसे बड़ा Financial Services Provider है। SBI अपने Customer को अपनी अलग-अलग ब्रांच और Outlet के माध्यम से अनेकों Product & Services प्रदान करता है। IRCTC SBI Platinum Credit Card एक Travel कार्ड है जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा IRCTC के साथ साझेदारी में दिया जाता है। ये कार्ड विशेष रूप से Additional Discounts के साथ रेलवे टिकट बुकिंग के तहत कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है।
इस क्रेडिट कार्ड की Annual Fees RS.500 है और यह 3.5% Per Month तक के ब्याज के साथ प्रदान किया जाता है। IRCTC Rupay Card द्वारा SBI के सहयोग से शुरू किया हुआ एक ऐसा Travel Credit Card है, जो रेलवे द्वारा नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिया जाता है।
IRCTC SBI Pletinum Credit Card के लाभ क्या हैं ?
Value Back Benefit
इसके अंतर्गत जो IRCTC SBI Platinum Credit Card ग्राहक को दिया जाता है, उसे अपने IRCTC Login ID से लिंक करना पड़ता है. इसके बाद यात्री अपने IRCTC Login ID से जितने भी टिकेट बुक करता है, उसके लिए प्रत्येक बुकिंग पर Reward Point (1 Reward Point = 1 रुपया) दिए जाते है जो ग्राहक के IRCTC Loyalty खाते में transfer हो जाते है. फिर ग्राहक इन Reward Points को Reedem करके इसका इस्तेमाल भी टिकट बुकिंग या अन्य दुसरे सुविधाओ का लाभ उठाने में कर सकता है.
01 April 21 से रिवॉर्ड पॉइंट Cardholder के सीधे IRCTC Loyalty खाते में Transfer कर दिए जाएंगे और इसे IRCTC Website या Mobile App (Android) पर Reedem किया जा सकता है।
Reward Benefit
इसके अंतर्गत ग्राहक यात्री को Rs:125 पेट्रोल खरीदने को छोड़कर बाकी कामो जैसे टिकट बुक करना इत्यादि पर खर्च करने पर 1 Reward Point प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त Tailor made Package, Pilgrimage, Adventure, Wildlife के लिए टिकट बुक करने और भारत के अलग-अलग स्थानों पर Leisure Tour करने में भारत के 350 शहरों में 5000 से ज्यादा Hotels में रहने का लाभ भी उठा सकते है।
Fuel Surcharges Benefit
इसके अंतर्गत ग्राहक यात्री को IRCTC SBI Platinum Card का इस्तेमाल पेट्रोल भराने के लिए करने पर कूल 100 रूपये तक की छूट मिलती है.
Other Benifits
- IRCTC SBI Platinum Credit Card का इस्तेमाल करके रेलवे टिकट बुक करने पर भी GST छोड़कर Transaction charges में 1% के शुल्क की बचत होती है।
- अपने दैनिक जीवन में जरूरी सामानों की खरीदारी में IRCTC SBI Platinum Credit Card द्वारा ऑनलाइन पेमेंट आसान, तेज और सुविधाजनक है।
- IRCTC SBI Platinum Credit Card से देश भर में 10000 से ज्यादा SBI ATM से पैसे निकाले जा सकते है।
- IRCTC SBI Platinum Credit Card से आप अपने Utility Bill जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बीमा का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं।
- Air Ticket और E-Catering खर्च पर 5% Reward Points मिलता है.
- IRCTC website या मोबाइल ऐप पर रेल और हवाई बुकिंग पर 1% की छूट लेनदेन शुल्क पर मिलता है।
- Fuel Surcharge Wavier पर 1% छूट मिलता है।
- Complimentary Air Accident Liability Cover पर 50 लाख रूपये मिलता है
- Complimentary Rail Accident Liability Cover पर 10 लाख रूपये मिलता है
- Complimentary Credit Card Fraud Liability Cover पर 1 लाख रूपये मिलता है
- 100 रूपये कॅश बैक अपने पहले ATM Cash Withdrawal करने पर 30 दिनों के भीतर प्राप्त करें।
- Eligible Transaction के 45 दिनों के अंदर Bonus Reward Points , IRCTC SBI Platinum Credit Card में जमा किए जाएंगे।
- IRCTC SBI Platinum Credit Card से अपने IRCTC id द्वारा AC 1, AC 2, AC COACH इत्यादि कोच में टिकट बुक करने से बुकिंग राशी का 10% Reedem Point के रूप में मिलता है.
- अपने दैनिक जीवन की खरीदारी में ऑनलाइन पेमेंट करने पर 1% का Reedem Point के रूप में मिलता है.
- IRCTC SBI Platinum Credit Card प्राप्त होने के 45 दिनों के अन्दर 500 रूपये की राशी खर्च करने पर अतिरिक्त 350 Reedem Point मिलता है.
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC SBI Pletinum Credit Card Payment / Charges क्या है ?
Cash Advance Fees
Cash Amount का रु 2.5 % (Minimum 500)
Finance Charges
Upto 3.35% प्रत्येक महिना
Overlimit Charges
Overlimit Charges का 2.5%
Add On Card Charges
NIL
Late Payment Charges
Day Amount
500 तक NIL
रु 501 – रु 1000 रु 400
रु 1001 – रु 10000 रु 750
रु 10001 आगे रु 950
Additional Information
ऊपर दिए गए सभी Goods और Services पर 18% का Tax लगता है।
Card Replacement
रु.100
Fees
Annual Fees(एक बार) – रु.500
Renewal Fees (प्रति वर्ष) – रु. 300
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC SBI Pletinum Credit Card के लिए कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ती है?
- Address Proof (Pan Card, Passport, Aadhar Card, Driving Licence, Voter’s Id Card)
- Passport Size Photographs
- Income Proof- Salary Slip, Form 16 या ITR Documents (जो भी लागु हो)
- ID Proof (Pan Card, Passport, Aadhar Card, Driving Licence, Voter’s Id Card)
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC SBI Pletinum Credit Card Eligibility क्या है ?
1 . व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
2 . Age
Salaried Individual : 21 वर्ष – 70 वर्ष
Self Employed Individual : 25 वर्ष – 70 वर्ष
3 . Income
Salaried : 20,000 से अधिक प्रति महीने
Self Employed : 400000 से अधिक प्रति वर्ष
4 . Occupation Type
Salaried Professionals
Self Employed Individual
IRCTC SBI Pletinum Credit Card Limit को कैसे बढाए ?
आप IRCTC SBI Platinum Credit Card के लिए SBI की Website www.sbicard.com पर लॉगिन कर सकते हैं।
Step 1 : Limit Enhancement accept करने के लिए अपने Account में Log in करें।
Step 2 : Left Side के मेनू में “Offers” या “Benefits” पर क्लिक करें।
Step 3 : अपने अकाउंट पर “Credit Limit Increase” की ऑप्शन खोजे और Submit पर क्लिक करें।
Step 4 : आपकी Acceptence Automatically बैंक को भेज दी जाएगी।
Step 4 : कुछ दिनों के पश्चात आपको IRCTC SBI Platinum Credit Card प्राप्त हो जाएगा.
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
ऑनलाइन Ticket Booking के लिए IRCTC SBI Pletinum Credit Card का उपयोग कैसे करें ?
Step 1 : Google पर www.irctc.co.in सर्च करें।
Step 2 : होमपेज के ऑप्शन Loyalty पर क्लिक करें, फिर “IRCTC SBI Platinum Card Rupay E-Apply” पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर अपनी Personal Details भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें।
Step 4 : अब अपनी Professional Details जैसे की काम, कंपनी का नाम अदि भरके “Next” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अपना Current Residential Address की डिटेल्स भरें और “Submit” पर क्लिक करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC SBI Pletinum Credit Card के लिए Customer Care Number क्या है ?
आप IRCTC SBI Platinum Credit Card का Customer Care Team Helpline Number : 1860 180 1290 (toll free) या 39 02 02 02 (prefix local STD code)
या
आप ई – मेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है : customercare@sbicard.com
IRCTC SBI Pletinum Credit Card से सम्भंधित पूछे गए सवाल- जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : क्या IRCTC SBI Platinum Credit Card मुफत है ?
उत्तर : IRCTC SBI Platinum Credit Card स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा IRCTC के साथ साझेदारी में एक Travel कार्ड है। इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 500 रूपये है और यह 3.5% प्रति माह ब्याज के साथ आता है।
प्रश्न 2 : क्या Reward Point की कोई Expiry Date होती हैं ?
उत्तर : Reward Point की Vaidity पॉइंट के जमा होने की तारीख़ से 24 महीने की होती है। इस अवधि के भीतर Reedem नहीं किया गया तो सभी Reward Point समाप्त हो जाएगा।
प्रश्न 3 : किस समय के अंदर मुझे रिवॉर्ड पॉइंट के बदले आइटम रिडीम करवाए जाएंगे ?
उत्तर : E-Voucher : 05 दिनों में Delivered, Gift : 15 दिनों में deliver
प्रश्न 4 : IRCTC SBI Platinum Credit Card पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लगाए गए Card Replacement Charges क्या है ?
उत्तर : IRCTC SBI Platinum Credit Card के लिए 100 रूपये चार्ज लेता है।
हो सकता है निचे दिए आर्टिकल आपके काम आये :
general train ticket – what is penalty for sleeper coach
the best sms banking services by 51 banks in India
Source & Credit : www.irctc.co.in
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।