Home>>सरकारी विभाग नियम>>राजस्व विभाग>>6 Interesting Points About GST On Consulting Services Online
GST On Consulting Services
राजस्व विभाग

6 Interesting Points About GST On Consulting Services Online

GST On Consulting Services क्या होता है ?

GST On Consulting Services – भारत में Consulting Services वित्तीय रूप से समझदार, कम थकाऊ और Skilled Practice के लिए Staffing Requirement का Wide Range में कंट्रीब्यूट करती है। ये Linking को अपने Central Business पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने और In – Housing Staff को ज्यादा बोझ से दूर रखने के लिए Encourage करता है। ये Organization और उनके Worker दोनों को लंबे समय तक लाभ देता है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

GST क्या होता है ?

GST एक Indirect Tax है जो पुरे देश में Goods & Services की Sale, Manufacturing और Consumption पर लगाया जाता है। ये एक अलग टैक्स है जो Manufacture से User तक माल की आपूर्ति करने पर लगाया जाता है। GST सिर्फ Value Addition की हर एक स्टेज पर ही महत्वपूर्ण है। GST On Consulting Services के Business को रजिस्टर करवाने के लिए GST Registration जरूरी है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

GST On Consulting Services के रेट क्या है ?

GST On Consulting Services में Consulting Agency पर किस रेट से रेट लगाए जाते है :

  • GST On Consulting Services – पर GST 18 % GST Rate Attract करता है। Consultancy किसी भी तरह की  हो सकती है जैसे Healthcare, Finance और Investment आदि। 5 Slabs है, हालांकि Consultancy Services सिर्फ 18 % Slab के अंदर आती है।
  • Consulting Services के लिए अन्य GST Slab 0 %, 5 %, 12 %, 18 % और 28 % है। 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

GST On Consulting Services के लिए लागू SAC Code?

GST On Consulting Services में लागू SAC Code निम्नलिखित है : 

  • SAC Code 9983 : अन्य Specialist, Technical और Business Services
  • SAC Code 99831 : Management Consulting और Management Services, Knowledge Technology Service
  • SAC Code 998312 : Public Relation Service को कवर करने वाली Business Consulting Services  

ये भारत में GST On Consulting Services के संबंध में Essential Point है। 

 

 

GST Consultant क्या होता है ?

GST Consultant एक ऐसा व्यक्ति है जो भुगतानकर्ताओं (Payee) को Online Mode के द्वारा सेवाएं प्रदान करता है। GST Consultant GSTN Portal पर रजिस्टर होना चाहिए और अपनी काम शुरू करने से पहले वो Certified होना चाहिए। उसे निम्नलिखित Activities को करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा Approval मिलेगा :

  1. नए रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फाइल करना 
  2. रिफंड और क्लेम के लिए अप्लाई करना 
  3. Registration को Cancel या रजिस्ट्रेशन में बदलाव के लिए वे आवेदन क्र सकता है। 
  4. वो उन Taxpayer की लिस्ट देख सकता है जो उनके खाते में लगे है 
  5. वो Incoming और Outgoing Supplies की डिटेल्स भी प्रदान करें 
  6. ये किसी Department या Office के समक्ष Authorized Representative के रूप में भी उपस्थित हो सकता है। 
  7. Annual, Quarterly या Monthly GST Return प्रदान करना
  8. Electronic Ledger जैसे की ब्याज, पेनेल्टी आदि में क्रेडिट जमा करना  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

GST Consultant बनने के लिए कौन – कौन Eligible है ?

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए। 
  • एक Valid पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।
  • किसी व्यक्ति को दिवालिय नहीं ठहराया जाना चाहिए।
  • व्यक्ति कम से कम Graduate होना चाहिए या Commerce में Equivalent Degree होनी चाहिए।
  • Institute of Cost Accountant का फाइनल
  • Institute of Chartered Accountant का फाइनल
  • Institute of Company Secretaries का फाइनल  

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

GST Consultant बनने के लिए Online आवेदन कैसे करें ?

Step 1 : Google पर gst.gov.in वेबसाइट सर्च करें। 

GST On Consulting Services

 

Step 2 : Homepage पर GST Practitioner की ऑप्शन में “Register now” की ऑप्शन पर क्लिक करें। 

GST On Consulting Services

 

Step 3 : अगले पेज पर आपको I am की ऑप्शन में GST Practitioner सेलेक्ट करना है उसके बाद State, District, नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि डिटेल्स एंटर करनी है और “Proceed” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 4 :  फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और Procced” पर क्लिक करें। 

Step 5 : अब आपकी ईमेल पर 15 अंको का एक Temporary Reference Number आएगा। 

Step 6 : अब आपको Captcha Code, Temporary Reference Number एंटर करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है

Step 7 : आपके मोबाइल  और ईमेल पर जो OTP आएगा उसे एंटर करें।

Step 8 : अगले पेज पर आपको सबसे लास्ट में “Action” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 9 : उसके बाद आपको अगले पेज पर अपनी डिटेल्स एंटर करनी है जैसे की :

  • यूनिवर्सिटी का नाम जहा से पढ़ाई पूरी की है
  • कौन से साल में पढ़ाई पूरी की है
  • GST Consultant के लिए Registration करने के लिए Qualify Degree
  • Qualification के प्रूफ के तौर पर कोई भी दस्तावेज चुने
  • दस्तावेज अपलोड करें
  • नाम जन्मतिथि
  • लिंग 
  • आधार कार्ड
  • फोटो  

Step 10 : ये सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद आपको Save की ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step 11 : अंत  में आपको एक OTP का मैसेज मिलेगा उसे एंटर करे और Continue की option पर क्लिक करें। 

Step 12 : अब आपके ईमेल पर एक Acknowledgement और Reference Number मिलेगा। 

इस तरह आप अपना आवेदन सबमिट कर सकते है

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Source & Credit : gst.gov.in 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

Smart Way to Apply for Secretarial Compliances Online in Hindi

How To do New GST Registration Online in 9 Easy Steps

How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi

Easy way to Apply for Bihar LPC Online from Mobile In Hindi

Easiest way to get Jamin ka Rasid online Bihar from mobile

Nobody knows what to do if Jamin ka rasid payment failed

Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021

Jamin ka Naksha online Bihar apne mobile se kaise nikale

jamin jaydad me prayog honewale 11 mukhay shabdo ki jankari

10 Amazing Facts About Annual Filling Online in Hindi

 

नोट : यदि आप किसी भी प्रकार की GST Consulting Services की सर्विस लेना चाहते है, तो आप हमारी टीम से Whatsapp No “6201197885” पर संपर्क करें.

 

प्रिये पाठको !  यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर करके ये नेक काम जरूर करें.

Leave a Reply

%d