vehicle duplicate rc book
वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड/ RC

How to make vehicle Duplicate RC book if theft or lost

What is Vehicle RC Book ?

Vehcle RC book या Registration Certificate (RC) एक जरूरी दस्तावेज है। जब कोई व्यक्ति नई गाड़ी, बाइक या कोई भी वाहन खरीदता है तो उसे RC दी जाती है। RC में वाहन की सारी जरूरी जानकरी होती है। RC बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और ये वाहन के मालिक के पास होना जरूरी है , अगर कोई व्यक्ति बिना RC के वाहन के गाड़ी चलाता है तो उसे Fine भरना होगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

What Is Vehicle Duplicate RC Book ?

अगर किसी व्यक्ति की Vehicle RC Book खो जाती है या चोरी हो जाती तो पुरानी RC की ही तरह एक दूसरी RC बनवाई जा सकती है. जिसे  Duplicate RC कहते हैं। आप Duplicate RC को Online एवम ऑफलाइन दोनों तरीको से अप्लाई कर सकते हैं।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

What are the Documents Required for Vehicle Duplicate RC Book ?

Vehicle Duplicate RC Book बनवाने के लिए निम्न कागजातों की जरुरत पड़ती है :

1. RC खो जाने पर या चोरी हो जाने पर Police Station जाकर FIR दर्ज करने के बाद FIR की कॉपी।

2. Voter Card

3. Ration  Card

4. Electricity Bill

5. Sub-Devisional Officer के नाम पर लिखा Application Form  (RC Book खो गई है और आप डुप्लीकेट RC बनवाना चाहते हैं

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

How to Apply for Vehicle Duplicate RC Book Online ?

Vehicle Duplicate RC Book ऑनलाइन बनवाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

Step 1 : Google पर “www.parivahan.gov.in” सर्च करें।

 

 vehicle duplicate rc book

 

 

Step 2 : परिवाहन की वेबसाइट के Homepage पर “Vehicle Related Services” की ऑप्शन में “Vehicle Registration” पर क्लिक करें।

 

 vehicle duplicate rc book

 

Step 3 : अब Dropdown में से अपनी “State” चुने।

 

vehicle duplicate rc book

 

 

Step 4 : अब Registration Number,State या RTO में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करें और “Proceed” पर क्लिक करें।

 

vehicle duplicate rc book

 

 

Step 5 : अब अगले पेज पर Online Services की ऑप्शन में “Apply For Transfer Of Ownership. Change Of Address. Hypothecation (Additional / Continuation / Termination). Duplicate RC पर क्लिक करें।

 

vehicle duplicate rc book

 

 

Step 6 : अब अपना Vehicle Number और Chasis Number एंटर करें और “Verify Details” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7 : फिर सारी Owner Details स्क्रीन पर शो होगी।

Step 8 : अब Next पर क्लिक करने के बाद 6 ऑप्शन दिखेगी उनमे से “Issue Duplicate RC” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9 : Duplicate RC Certificate बनवाने के लिए अगले पेज पर पहले Reason जैसे की Lost, Theft, Torn इनमे से कारण सेलेक्ट करें और फिर FIR Number, Police Report Number, Police Station का नाम भरके “Next” पर क्लिक करें।

Step 10 : अब डुप्लीकेट Request Generate बाद होने के बाद Form 26  डाउनलोड करने के बाद प्रिंट करवालें ।

Step 11 :  फिर Insurance Details भरने के बाद Next पर क्लिक करें।

Step 12 : इसके बाद Choose File में से Vehicle Owner के “Signature” वाली फोटो अपलोड करें।

Step 13 : फिर अपनी डिटेल्स को चेक करें और “Application Number” को सेव करें या लिख ले।

Step 14 : अब अपने Documents अपलोड करें और Submit पर क्लिक करें ।

Step 15 : अगले पेज पर सारे डाक्यूमेंट्स को चेक करें की सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड हो गए हैं ।

Step 16 : अब Payment का पेज खुल जायेगा, “I, Hereby Confirm That The Above Stated Details Are Correct” के Checkbox पर क्लिक करने के बाद Confirm Payment पर क्लिक करें।

Step 17 : Payment करने के लिए बैंक चुने फिर “I, Accepted Terms And Conditions” Checkbox सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।

Step 18 : Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अलगे पेज पर पेमेंट डिटेल्स भरें और फीस का भुगतान करें।

इस तरह आप Duplicate RC के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। Speedpost के माध्यम से आपको Duplicate RC मिल जाएगी।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

 

 

 

How to Apply for Vehicle Duplicate RC Book Offline ?

Vehicle Duplicate RC Book ऑफलाइन बनवाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :

Step 1 : RC Book खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको Police Station में Report करने के बाद FIR की कॉपी लेकर अपने जिले के  RTO Office जाना होगा।

Step 2 : फिर Form 26 भरें जिसमे आपको आपके वाहन की पूरी जानकारी भरनी होगी।

Step 3 : जरूरी दस्तावेज जैसे की Voter Card, FIR Copy, Passport Size Photo आदि Form 26 के साथ Submit करें फिर उन्हें Verify किया जायेगा।

Step 4 : दस्तावेज Verify करने के बाद आपको Duplicate RC के लिए Fees Pay करनी होगी।

Step 5 : फिर 10 या 30 दिनों के बाद Speed Post के माध्यम से आपको RC Book आपके दिए गए पते पर मिल जाएगी।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Vehicle Duplicate RC Book से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)

प्रश्न 1 : मैं मोटर वाहन कर का भुगतान करने के कोशिश कर रहा हूं लेकिन SMS Alert प्राप्त कर रहा हूँ ! वाहन ब्लैक लिस्टेड हैं मदद करें। 

उत्तर : अगर वाहन को Black List में डाल दिया जाता है तो Customer उस वाहन के लिए TAX जैसी Vahan Services का लाभ नहीं उठा सकता। Road Tax की Payment करने के लिए Customer को संबंधित Department से संपर्क करके अपने वाहन को Blacklist से Remove करना होगा।

प्रश्न 2 : क्या मैं अपनी Application Cancel कर सकता हूँ और Fees Refund करवा सकता हूँ ?

उत्तर : नहीं, Cancel की गयी Application की फीस रिफंड नहीं की जाएगी।

प्रश्न 3 : अगर Services का लाभ नहीं उठाया गया या RTO के द्वारा Reject किया गया है तो Refund कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर :  Original Documents ले जाते समय अपने Zonal Office / Transport Department से सम्पर्क करें।

प्रश्न 4 : अगर मेरा ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स,SARATHI Portal पर शो नहीं हो रही है तो क्या करें ?

उत्तर : Original Documents ले जाते समय अपने Zonal Office / Transport Department से सम्पर्क करें।

प्रश्न 5 : मुझे नहीं पता की ड्राइविंग लाइसेंस के Registration के लिए मुझे किस RTO में अप्लाई करना है।

उत्तर : आपको अपने नजदीकी RTO या जिस RTO में आपका Transaction पूरा हो गया है उसे चुनना होगा।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

Source & Credit – www.parivahan.gov.in

 

 

हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके काम आये : 

How To Create Virtual RC in Mparivahan Mobile Application Online ?

2 Powerful Method For Booking Fancy Vehicle Number Online

Know about M Parivahan App and what is its use

3 easy way to obtain duplicate rc book for car & byke

 

अगर आप Duplicate RC के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! ऊपर के नियम को समझने में कोई परेशानी हो या अपने मोबाइल से आवेदन अप्लाई करते समय किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही तो हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके जरूर सूचित करें.

Leave a Reply

%d