क्या आप जानते हैं की आप नाबालिग के पैन कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कोई निर्धारित आयु नहीं है। अप्लाई करने करने के बहुत सरे विकल्प हैं। आप अपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो आज हम पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें और पैन से संभंधित जरूरी जानकारी के बारे में जानेगें।
Table of Contents
Pan Card For Minor Child का क्या मतलब है ?
भारत में PAN Card एक जरुरी प्रमाण पत्र है जो सभी नागरिकों को दिया जाता है जैसे की नाबालिक, NRI और विदेशी नागरिक। Income Tax अधिनियम 160 के अनुसार नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है क्योंकि अधिनियम में कोई आयु सीमा नहीं है। 5 साल के बच्चे के पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Pan Card For Minor Child से क्या क्या फायदे है ?
1 . अगर आप अपने अवयस्क बच्चे को अपने “Investment” में नामांकित करना चाहते है जिसमे “Share”, “Property” या कोई “Financial Product” शामिल है। इसके लिए नाबालिग के पैन कार्ड की जरूरत होती है।
2 . नाबालिग के नाम पर निवेश करने पर भी पैन कार्ड की जरूरत होती है।
3 . नाबालिग का पैन कार्ड नंबर जीवन भर के लिए एक जैसा रहेगा और पैन कार्ड को Minor से Major तक लागु करने की प्रक्रिया में भी इसमे कोई बदलाव नहीं होगा।
4 . अगर नाबालिग शारीरिक रूप से विकलांग है, पूर्ण अंधापन आदि से पीड़ित है
5 . धारा 64 (1 A) के तहत अगर बच्चा कमा रहा है तो उसकी आय को माता पिता की आय से जोड़े जायेगा।
6 . अगर बच्चा अपनी Knowledge, Skill या Talent के माध्यम से कमा रहा है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan card for Minor child बनवाने के लिए कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ती है?
Proof of Identity (POI)
1 . UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . पेंशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . राशन कार्ड जिसमे आवेदक का फोटो हो
8 . Arm’s License
9 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
10. किसी MP, MLA, Munciple Consilor या Gazatted Officer द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ मूल पहचान पत्र
POA (Proof Of Address) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र या राज्य सर्कार द्वारा जारी किया Allotment Letter Of Accomodation जो तीन साल से पुराना न हो
7 . संपत्ति रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज
8 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा बिजली बिल
9 . तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो वैसा लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
10 .पानी का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
11. गैस कनेक्शन कार्ड या बुक या पाइपलाइन गैस बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो)
12 . पति या पत्नी का पासपोर्ट
13 . डाकघर पासबुक जिसमे आवेदक का पता हो
12 . Latest Property Tax Assesment Order
PODOB (Proof Of Date Of Birth) :
1 .UIDAI के द्वारा जारी किया आधार कार्ड
2 . Electros Photo ID Card / Voter ID Card
3 . पासपोर्ट
4 . ड्राइविंग लाइसेंस
5 . सरकार द्वारा जारी की निवास प्रमाण पत्र
6 . केंद्र सरकार स्वास्थ योजना कार्ड या Ex- Serviceman Contributri Health Scheme Photo Card
7 . पेंशन पेमेंट आर्डर
8 . मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट
9 . जनम तिथि इंगित करते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र
10 . केंद्र सरकार या राज्य सरकार या राज्य सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- मैट्रिक का मार्क शीट या पासिंग सर्टिफिकेट
12. जन्म प्रमाण पत्र
शादी के बाद एक महिला द्वारा पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए जरूरी दस्तावेज :
1 . मैरिज सर्टिफिकेट / मैरिज इनविटेशन कार्ड
2 . राजपत्र में नाम परिवर्तन का प्रकाशन
3 . पासपोर्ट कॉपी जिसमे पति का नाम दर्शाया जाये
4 . राजपत्र अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (नाम बदलने के आवेदन के लिए)
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
पैन कार्ड को कुल कितने तरीको से अप्लाई कर सकते है ?
Submission Of Physical Form And Documents After Online Data Entry :
आवेदक को सफलतापूर्वक तैयार किए गए “Application Form” का प्रिंट निकलवा कर उस पर अपना रंगीन फोटो चिपका कर, दिए गए जगह पर हस्ताक्षर करना होगा और बताये गए दस्तावेजों के साथ NSDL e – gov के Address Income tax PAN Service Unit (Managed by NSDL e Governance, Infrastructure Limited), 5th Floor , Mantri Sterling, Plot no 341, Servey No 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune 411 016 पर भेजना होगा।
Aadhar Based e- KYC :
आधार बेस्ड e – kyc ऑप्शन में , आधार डिटेल्स को पैन आवेदन डिटेल्स (नाम, जन्म, तिथि, लिंग, ईमेल, मोबाइल नंबर और फोटो) और आधार कार्ड को सहायक दस्तावेज के रूप में माना जाएगा और “Pan Allotment” के लिए “Income Tax Department” को फ़ॉर्वर्डेड किया जायेगा। आधार कार्ड में उपयोग की गयी फोटो का उपयोग पैन कार्ड में किया जायगा और “Supporting Documents” अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। आधार पर दिए गए एड्रेस पर पैन कार्ड भेजा जायेगा।
Scanned Based Aadhar Based e – Sign :
Aadhar based e – sign ऑप्शन में , एप्लिकेंट को एप्लीकेशन करते समय जरुरी दस्तावेजों जैसे की Photo, Signature और Supporting Document की “Scanned Copy” अपलोड करनी होगी। आधार को सहायक दस्तावेज माना जायेगा। ई गॉव को पैन एप्लीकेशन फॉर्म और सहायक दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है हालांकि,Income Tax Department 1982 के नियम 114 (4) के अनुसार “Original Documents”(Member Of Parliament या Member Of Legislative Assembely या “Municipal Councilor” या Gazetted Officer के द्वारा हस्ताक्षर मूल रूप में पहचान का प्रमाण पत्र, ब्रांच के द्वारा बैंक प्रमाण पत्र में लेटर हेड, Original Employer certificate) को physical Form में NSDL E -Gov पते पर फ़ॉर्वर्डेड करना आवश्यक है।
Scanned Based – Digital Signature Certificate :
Aadhar based e – sign ऑप्शन में , एप्लिकेंट को एप्लीकेशन करते समय जरुरी दस्तावेजों जैसे की Photo, Signature और Supporting Document की “Scanned Copy” अपलोड करनी होगी। आधार को सहायक दस्तावेज माना जायेगा। ई गॉव को पैन एप्लीकेशन फॉर्म और सहायक दस्तावेज भेजने की जरूरत नहीं है।हालांकि,Income Tax Department 1982 के नियम 114 (4) के अनुसार “Original Documents” (Member Of Parliament या Member Of Legislative Assembely या Municipal Councilor या Gazetted Officer के द्वारा हस्ताक्षर मूल रूप में पहचान का प्रमाण पत्र, ब्रांच के द्वारा बैंक प्रमाण पत्र में लेटर हेड, Original Employer certificate) को physical Form में NSDL E -Gov पते पर फ़ॉर्वर्डेड करना आवश्यक है।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan card for Minor child के लिए आवेदन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे ?
Step 1 : Pan Card Online के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट tin -nsdl.com पर जाएं।
Step 2 : अब Homepage पर “Services” की ऑप्शन में “PAN” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : Application For Allotment Of New Pan (Form 49 A) ऑप्शन में अप्लाई पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Dropdown में दिए गए तीन ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं :
New Pan – Indian Citizen
New Pan – Foreign Citizen
Changes Or Correction On Existing Pan / Re-Print Of Pan Card
Step 5 : अब “Category” सेलेक्ट करें।
Individual
Company
Trust
Hindu Undivided Family
Partnership
Local Authority
Association Of Individual
Limited Liability
Step 6 : सेलेक्ट की हुई ”Category” में अपनी जरुरी जानकारी भरें और “Captcha” एंटर करें।
Step 7 : डिटेल्स भरकर Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 8 : जानकारी सबमिट करने के बाद आपको 15 अंको की “Temprory Tocken Number” होगा जिसे संभाल कर रखना है. इसी “Temprory Tocken Number” के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति का पता ऑनलाइन लगा पायेंगे।
Step 9 : इसके बाद ऑप्शन “Registered User” पर क्लिक करे. खुले हुए पेज में “Temprory Tocken Number”, Dat of Birth, E-Mail ID, CAPTCHA Code इंटर करे और “Submit” पर क्लिक करें
Step 10 : Guideline भरने के बाद , पर्सनल डिटेल्स भरें और माता – पिता की डिटेल्स भरें।
Step 11 : पर्सनल डिटेल्स में एड्रेस, सैलरी आदि डिटेल्स भरें।
Step 12 : फिर Contact Details, AO Code भरें और “Next” पर क्लिक करें ।
Step 13 : अंत में डॉक्यूमेंट डिटेल्स भरें और “Next” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 14 : डिटेल्स भरकर “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 15 : खुले हुए पेज में सभी सूचनाये सही सही भरें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करे. Submit करने के बाद आपको Acknowledge Number प्राप्त हो जायेगा।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan card for Minor child के लिए आवेदन ऑफलाइन कैसे अप्लाई करे ?
Step 1 : “इनकम टैक्स डिपार्टमेंट” की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म 49 A या 49 AA डाउनलोड करना होगा या UTIISL “UTI Infrastructure And Sevices” के द्वारा मैनेज किये जाने वाले किसी भी “Income Tax PAN Service Centre” पर जा सकते हैं।
Step 2 : पैन कार्ड Application फॉर्म डाउनलोड करने के बाद पेज 08 पर सारे सेक्शंस के साथ फॉर्म भरें।
Step 3 : एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ 107 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा। अगर पैन एप्लीकेशन फॉर्म को भारत से बाहार भेजना है तो 887 रूपये की अतिरिक्त राशि चार्ज करनी होगी।
Step 4 : आपको फॉर्म के साथ अपना एड्रेस प्रूफ, पहचान प्रूफ की एक कॉपी भी निचे दिए गए पते पर भेजनी होगी। Income tax PAN Service Unit (Managed by NSDL e Governance, Infrastructure Limited), 5th Floor , Mantri Sterling, Plot no 341, Servey No 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune 411 016
नाबालिक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होने पर Pan card for Minor child में सुधार कैसे करेंगे?
Minor Child से Major के लिए भी आवेदन करने का तरीका वही फॉलो करें जो इसी आर्टिकल में “Pan card for Minor child के लिए आवेदन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे” के लिए किया गया है.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card For Minor Child से संभंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : पैन कार्ड के आवेदन के लिए भारत के नागरिकों को कितना शुल्क देना होगा ?
उत्तर : भारत नागरिकों के लिए पैन कार्ड के आवेदन का शुल्क कर के साथ 115 .90 (टैक्स सहित)रूपये है।
प्रशन 2 : Minor Pan के लिए कौन Sign कर सकता है ?
उत्तर : नाबालिगों के लिए , माता-पिता में से किसी एक की पहचान और पते का प्रूफ होना जरुरी है। आवेदन पर माता – पिता के द्वारा भी हस्ताक्षर किए जाने चाहिए जिनके दस्तावेज जमा किए गए हैं। पैन कार्ड पर माता – पिता के ही हस्ताक्षर छपे होंगे।
प्रशन 3 : क्या कोई नाबालिग टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकता है ?
उत्तर : बच्चो के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की कोई विशेष उम्र नहीं है।
प्रशन 4 : पैन कार्ड के लिए Minimum Age कितनी है ?
उत्तर : पैन कार्ड के लिए कम से कम 18 वर्ष के आयु होनी चाहिए।
प्रशन 5 : क्या कोई छात्र पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ?
उत्तर : हा. छात्र पैन कार्ड के लिए तब तक आवेदन कर सकते है जब उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो। यदि 18 से पहले करना हो तो minor पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा.
प्रशन 6 : क्या नाबालिग के लिए बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है ?
उत्तर : नहीं , बैंक खाता खोलने के लिए पैन कार्ड जरूरी नहीं है।
प्रशन 7 : क्या 14 साल के बच्चे को पैन कार्ड मिल सकता है ?
उत्तर : हाँ ,एक नाबालिक बच्चे के लिए व्यक्ति बिना किसी परेशानी के पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
Source : www.tin-nsdl.com
यह भी पढ़े :
Don’t Forget To Apply For Pan Card Online In 2021
3 Best Way To Know Your PAN Card Details Online In Hindi
अपने पैन कार्ड में अपने मोबाइल से अपना नाम, फोटो इत्यादि में सुधार कैसे करें ?
क्या आप अपने पैन कार्ड में दिए हुए पते अपने मोबाइल से चेंज कर सकते है ?
अगर आप Student Pan Card के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।