Table of Contents
What is Driving Licence ?
Duplicate Driving Licence Online – Driving License एक Official Document है जो भारत सरकार के द्वारा वाहन चालक / वाहन ओनर को दिया जाता है। Driving License से वाहन ड्राइवर को Public Place पर वाहन चलाने के लिए Permit मिल जाता है। Driving License Regional Transport Authority (RTA) या Regional Transport Office (RTO) द्वारा जारी किया जाता है।
Who are Eligible for Making Duplicate Driving License?
Duplicate Driving Licence Online निम्न प्रकार के वाहनों के लिए बनवाया जा सकता है :
Type Of Driving License Eligibility
1 . बिना Gear वाले Motorcycle – 18 वर्ष से कम उम्र वाले आवेदक के लिए Parents या Guardian की रजामंदी होना जरूरी है।
2. Gear वाली Motorcycle – Applicant की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
3 . Commercial Heavy Vehicle – Applicant की उम्र 18 साल होनी चाहिए और आवेदक 8th Standard पास होना चाहिए।
4 . Transport Vehicle General Requirement – Applicant को Traffic Rules के बारे जानकारी होना जरूरी है और उसके पास Valid Age Proof और Address Proof Documents होने चाहिए।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Which Documents are required For Making Duplicate Driving License Online ?
Duplicate Driving Licence Online के लिए निम्न कागजातों की जरुरत पड़ती है :
1. Birth Certificate
2. PAN Card
3. Passport
4. School Transfer Certificate
5. Age Proof
6. 10th Standard Marksheet
7. Aadhar Card
9. Ration Card
10 . Electricity Bill
How much is the Fees for Getting Duplicate Driving License Online ?
Duplicate Driving License Online के लिए Fees 200 रूपये है और अगर स्मार्ट कार्ड की आवश्यकता है तो शुल्क 400 रूपये है।
How to Apply for Duplicate Driving License Online ?
Duplicate Driving Licence Online को अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
Step 1 : Google पर www.parivahan.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Driver / Leraner License” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब अगले पेज पर अपनी State सेलेक्ट करें।
Step 4 : फिर “Apply For Duplicate DL” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अब “Continue” पर क्लिक करें।
Step 6 : अगले पेज पर अपना “Driving License” और “Date Of Birth” भरें।
Step 7 : अब “Confirm” के “Dropdown” में Yes पर क्लिक करें की जानकारी आपकी है।
Step 8 : फिर Category और RTO सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें ।
Step 9 : अब अगले पेज पर अपनी “Personal Details” जैसे की Blood Group, Qualification, Permanent Address और Present Address एंटर करें और Confirm करें ।
Step 10 : आपके सामने DL Services की Options आ जाएगी अब “Issue Of Duplicate DL” की ऑप्शन सेलेक्ट करें फिर Submit करें।
Step 11 : फिर Reason सेलेक्ट करें।
Step 12 : अब अगले पेज पर Captcha एंटर करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 13 : अब अपने Documents अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको डाक्यूमेंट्स की ऑप्शन में Documents सेलेक्ट करने होंगे और उसकी डिटेल्स भरनी होगी।
Step 14 : अगले पेज पर Payment की ऑप्शन होगी Payment Gateway की ऑप्शन में बैंक सेलेक्ट करें और Proceed की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 15 : आपके सामने पेमेंट करने की ऑप्शन आ जाएगी जैसे की Net Banking, Credit Card आदि, कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Step 16 : फिर सेलेक्ट की हुई ऑप्शन के अनुसार अपनी डिटेल्स भरें।
Step 17 : Application Submit करने के बाद आपको RTO के लिए Appointment लेना होगा।
Step 18 : Homepage पर “Appointments” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 19 : अब अगले पेज पर Slot Booking की ऑप्शन में “LL / DL Services Slot Booking” की ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Step 20 : फिर Sarthi Service की ऑप्शन Choose करें और अपनी Application Number, Applicant Date Of Birth और Verification Code एंटर करके Submit की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 21: Appointment बुक करने के लिए “Proceed To Book” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 22 : अब Green Colour की Date में से कोई डेट सेलेक्ट करें और फॉर्म को Save As Pdf करके Print करें। इस तरह आप अपने डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to Check Duplicate Driving License Online Application Status?
Duplicate Driving Licence Online के स्टेट्स को चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे :
Step 1 : Google पर www.parivahan.gov.in सर्च करें।
Step 2 : अब Homepage पर “Driver / Learner License” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : फिर अपनी State सेलेक्ट करें।
Step 4 : अगले पेज पर “Complete Your Pending Application” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : अब अपना Driving License और Date Of Birth, Captcha भरके Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें। इस Procedure को Follow करके आप अपनी Application का Status चेक कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Duplicate Driving License Online से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1: मैं ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में Fail हो गया था क्या मैं Test दोबारा दे सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ, आप Re-test के लिए 7 दिन के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न 2 : क्या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Learner License होना जरूरी है ?
उत्तर : हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Learner License होना बहुत जरूरी है।
प्रश्न 3 : क्या ड्राइविंग लाइसेंस Renewal है ?
उत्तर : हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस का Renewal Expiry Date से पहले किया जा सकता है।
प्रश्न 4 : ड्राइविंग लाइसेंस की Validity कितनी है।
उत्तर : ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी , ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख से 20 साल के लिए होती है या जब तक Applicant 40 वर्ष का न हो जाये।
Source & Credit : https://sarathi.parivahan.gov.in/
हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके काम आये
How To Change Name In Driving Licence Online From Mobile
Mparivahan Mobile App -10 Amazing Driving License Services
अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत आ रही हो या खुद से अप्लाई करते समय कोई परेशानी हो रही तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताये।