Home>>विविध>>घरेलू गैस>>How to Get New Connection in Bharat Gas Agency and Book Order for Refill from Mobile Online
How to Apply for Bharat Gas New Connection Online from Mobile Bharat Gas Agency
घरेलू गैस

How to Get New Connection in Bharat Gas Agency and Book Order for Refill from Mobile Online

घरेलू गैस आज के समय में प्रत्येक घर की रोजमर्रा की महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है. लकड़ी और कोयले की जहरीली धुएं से होनेवाले भयानक बीमारियों से देश की माताओं और बहनों को बचाने के लिए सरकार भी “उज्जवला योजना” जैसी लाभकारी योजनाये लाकर आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन कोई भी योजना के धरातल पर पूर्ण रूप से सफल होने में अनेको चुनौतियों का सामना सरकार और आम जनता दोनों को करना पड़ता है.

हम इस आर्टिकल के द्वारा आम नागरिको को सरकारी नियमो के प्रति जागरूक करते हुए एक ऐसे  मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है, जो “Bharat Gas Agency” और उसके द्वारा मिलनेवाली सेवाओ में आम जनता को होनेवाली परेशनियो से मुक्ति दिलायगा और भ्रष्टाचार को भी कम करेगा. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप निम्नलिखित काम बिना गैस एजेंसी गए अपने मोबाइल से ही आसानी से कर सकते है :-

  1. “Bharat Gas Agency” में नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें
  2. अपने आसपास “Bharat Gas Agency” का पता कैसे लगाए?
  3. “Bharat Gas Agency” मोबाइल एप्लीकेशन में कैसे “Register” करें?
  4. “Bharat Gas Agency” मोबाइल एप्लीकेशन में “Register” होने के बाद सम्बन्धी कौन – कौन से काम अपने मोबाइल से ही किया जा सकता है?
  5. “Bharat Gas Agency मोबाइल एप्लीकेशन” में पहले से ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करें?
  6. गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलिंडर की डिलीवरी करते समय हमें क्या – क्या चेक करना चाहिए?
  7. “Bharat Gas” संबंधी सिलिंडर को उपयोग में लाते समय हमें कौन – कौन से सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए?
  8. संबंधी सिलिंडर को उपयोग में लाते समय यदि सिलिंडर लिक होने लगे तो हमें क्या करना चाहिए?
  9. “Bharat Gas Agency” में सिलिंडर को रिफिल कराने के लिए बुकिंग “Bharat Gas Agency मोबाइल एप्लीकेशन” के अलावाSMS द्वारा कैसे कर सकते है?
  10. “Bharat Gas Agency” का टोल – फ्री नंबर कितना है?

Table of Contents

Bharat Gas Agency में नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें ?

स्टेप – 1 : “Google Play store” पर जाये और टाइप करें “Bharat Gas”

स्टेप – 2 : “Install” ऑप्शन पर क्लीक कर मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और फिर “Open” करें

 

how to get new connection in Bharat gas agency from mobile online

 

 

 

स्टेप – 3 : ऑप्शन “Skip Login” पर क्लीक करें

 

how to get new connection in Bharat gas agency from mobile online

 

 

 

स्टेप – 4 : ऑप्शन “Enroll for New Connection” पर क्लीक करें

 

 

स्टेप – 5 : खुले हुए आवेदन में सभी सूचनाये सही सही भरकर “Submit” पे क्लीक करें.

स्टेप – 6 : फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक “Application Number” मिलेगा जिसे संभाल कर रखे . फिर कनेक्शन लेने की जो भी निर्धारित शुल्क होगा , उसे ऑप्शन “Make Online Payment” से पे करें. कुछ ही दिनों में आपको कनेक्शन मिल जाएगी.

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

अपने आसपास “Bharat Gas Agency Distributer” का नाम , पता, मोबाइल नंबर का पता कैसे लगाए ?

स्टेप – 1 : “Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन” को Open करें

स्टेप – 2 : ऑप्शन “Skip Login” पर क्लीक करें

स्टेप – 3 : ऑप्शन “Locate Distributer” पर क्लीक करें

 

 

 

 

स्टेप – 4 : ऑप्शन “Locate Your Distributer” के अंतर्गत “Select State” और फिर  “Select District” को चूने और “Submit” पर क्लीक करें

 

 

स्टेप – 5 : आपके जिले में मौजूद Bharat Gas की सभी एजेंसी का विवरण खुल जाएगा , जिसमे आप एजेंसी का नाम , एजेंसी का मोबाइल नंबर , एजेंसी का पूरा पता इत्यादी सूचनाये प्राप्त कर सकते है.

 

“Bharat Gas Agency” मोबाइल एप्लीकेशन में कैसे “Register” या “Log In” करें ?

स्टेप – 1 : “Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन” को Open करें

स्टेप – 2 : ऑप्शन “Self Updation of Mobile Number” पर क्लिक करें

स्टेप – 3 : सबसे ऊपर बाये कोने पर मौजूद ऑप्शन “New User” पर क्लिक करें

स्टेप – 4 : ऑप्शन “Consumer Number” और “Register Mobile Number” में अपना सूचना प्रविष्ट करें

स्टेप – 5 : ऑप्शन “Continue” पर क्लिक करें

 

 

Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा और कौन – कौन से काम अपने मोबाइल से किया जा सकता है ?

  1. अपना गैस सिलिंडर रिफिल करने के लिए ऑनलाइन आर्डर बुक कर सकते है
  2. बुक लिए हुए सिलिंडर का पेमेंट भी ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से कर सकते है
  3. “Bharat Gas Agency” की सेवाओ से सम्बंधित किसी समस्या या या परेशानी की शिकायत भी ऑनलाइन कर सकते है
  4. यदि आपने एक ही सिलिंडर वाला सिलिंडर लिया है तो Double Cylinder कनेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकते है
  5. गैस कनेक्शन लेने से लेकर वर्तमान समय तक आपने जितने सिलिंडर लिए और किस सिलिंडर की कितनी कीमत जमा की और किस सिलिंडर पर कितना Subsidy ये सभी सूचनाये अपने मोबाइल से ही देख सकते है , इत्यादि

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन” में पहले से ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को कैसे चेंज करें ?

स्टेप – 1 : “Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन” को Open करें

स्टेप – 2 : ऑप्शन “Self Updation of Mobile Number” पर क्लिक करें

स्टेप – 3 : ऑप्शन “Update Contact Number” में निचे दिए गए चित्र के अनुसार सभी सूचनाये सही – सही भरें

 

 

स्टेप – 2 : फिर “CAPTCHA” इंटर कर “Continue” ऑप्शन पर क्लीक करें.

 

Bharat Gas एजेंसी द्वारा गैस सिलिंडर की डिलीवरी करते समय हमें किन – किन चीजो की जाँच करनी चाहिए ?

  1. गैस सिलिंडर के वजन की जांच अवश्य करें.वजन में सिलिंडर पर 2 प्रकार के वजन लिखे रहते है Gross weight : इसमें गैस सिलिंडर का वजन और सिलिंडर में भरे गए LPG गैस का वजन दोनों शामिल रहता है Nett Weight : इसमें सिर्फ सिलिंडर में भरे गए LPG गैस का वजन शामिल रहता है

 

book bharat gas cylinder online from mobile

 

  1. गैस सिलिंडर के निर्माण की तिथि भी अवश्य चेक करें. सिलिंडर ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
  2. गैस सिलिंडर पीले रंग के प्लास्टिक से सील है या नहीं
  3. सील खोलने के पश्चात किसी प्रकार का कोई लीकेज तो नहीं है

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bharat Gas सिलिंडर को उपयोग में लाते समय हमें कौन – कौन से सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए ?

  1. हमेशा “Bharat Gas Agency” द्वारा दिए गए कंपनी के सुरक्षा Tube का ही इस्तेमाल करें. असली Tube की पहचान के लिए निचे दिए गए चित्र का सहारा ले सकते है जो 100% सुरक्षित होता है. कंपनी द्वारा दिए गए tube को न ही चूहा काट सकता है और नही सर्दी या धुप पड़ने से पाइप खराब होता है.

book bharat gas cylinder online from mobile

  1. सुरक्षा Tube को हर 5 साल पर बदलते रहें
  2. LPG सिलिंडर को हमेशा सीधा रखे
  3. LPG सिलिंडर को हमेशा थोड़ी ऊँची जगह पर और अपनी पहुच के अन्दर रखें
  4. खाना पकने के बाद बर्नर को अच्छी तरह से बंद कर दे और “Pressure Regulator Valve” या “सुरक्षा वाल्व” को निचे की ओर कर दें
  5. गैस बर्नर को पंखे की हवा से दूर रखे ताकि बर्नर का Low फ्लेम पंखे की हवा से बूझ जायेगा और आपको पता न लगने के चलते पुरेघर में गैस भर जायेगा जिससे भयंकर दुर्घटना हो सकती है
  6. हमेशाISI मार्क्ड गैस स्टोव और पाइप का ही इस्तेमाल करे
  7.  एक ही गैस सिलिंडर को दो दो गैस स्टोव से कनेक्ट न करे
  8. गैस सिलिंडर के रखने की जगह के पास Ventilation की व्यवस्था जरुर रखे
  9. जब खाना पका रहे हो तो चूल्हे को छोड़कर कही न जाए
  10. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नजदीकी गैस एजेंसी स्टाफ से संपर्क करें या फिर टोल फ्री नम्बर 1800 22 4344 या 1906 पर कॉल करें

 “Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें 

 

 

Bharat Gas सिलिंडर को उपयोग में लाते समय यदि सिलिंडर लिक होने लगे तो हमें क्या करना चाहिए ?

  1. सिलिंडर लिक होने की आशंका होने पर गैस बर्नर को तुरंत बंद कर दें
  2. गैस रेगुलेटर को सिलिंडर से अलग कर दें
  3. सिलिंडर पर सील के रूप में दिए हुए कम्पनी के ढक्कन को लगा दें
  4. किचेन और घर की सभी खिडकियों और दरवाजों को खोल दें
  5. घर की कोई भी स्विच, टार्च, दिया, अगरबती इत्यादि तो ऑन या ऑफ न करें. ऐसा करने से चिंगारी उत्पन्न होती है और घर में आगलग सकती है
  6. गैस चूल्हे में किसी भी प्रकार की मरमम्त के लिए हमेशा निपुण गैस एजेंसी कर्मी को ही बुलाएँ
  7. किसी भी खतरे की स्तिथि में “Bharat Gas Emergency Helpline” 1800 22 4344 या 1906 पर तुरंत संपर्क करें. ये नम्बर24 x 7 और 365 दिन संपर्क करने के लिए उपलब्ध रहता है

 

Bharat Gas में सिलिंडर को रिफिल कराने के लिए बुकिंग SMS द्वारा कैसे कर सकते है ?

  1. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर “Bharat Gas Agency मोबाइल एप्लीकेशन” पर “Register” नहीं किया है तो सबसे पहले उसे रजिस्टर करे
  2. अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से ही मेसेज टाइप करें “LPG” और भेजे 77150 12345 या  77180 12345 पर
  3. जब आपका सिलिंडर बुक हो जायेगा तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर “Bharat Gas Cylinder Booking Reference Number” का पहला मेसेज आएगा
  4. जब आपके द्वारा बुक किये हुए गैस सिलिंडर का“Cash Memo Generate” जेनेरेट हो जायेगा, अर्थात एजेंसी द्वारा बिल काट दिया जाएगा, तो आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर दूसरा मेसेज आएगा जिस पर “Cash Memo Number” और “Cash Memo Amount” लिखा होगा , अर्थात सिलिंडर के लिए कितना पैसा आपको देना होगा.
  5. जब सिलिंडर की डिलीवरी हो जायेगी, तब आपके रजिस्टर नम्बर पर तीसरा मेसेज आएगा जिसपर सिलिंडर का भुगतान और भुगतान पूरा होने की तिथि अंकित होगी.

 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Bharat Gas में घरेलु गैस की बचत कैसे करे ?

* उच्च गुणवत्ता वाले गैस स्टोव का ही इस्तेमाल करे

* जब कोई भी चीज खौलना शुरू कर दे तो गैस के बर्नर को स्लो कर दे

* पानी की सही मात्रा ही खाद्य पदार्थो में इस्तेमाल करे

* बनानेवाले सभी जरुरी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होनेवाले चीजो को स्टोव के नजदीक ही रखे

* खाना पकाते समय हमेशा स्टोव पे रखे बर्तन को ढक कर रखे

* खाना पकाने के लिए हमेशा प्रेशर कूकर का इस्तेमाल करे

* कोशिश करे के सभी के सभी सदस्य एक साथ खाना खाए

* अगर हो सके तो खाना पकाने से पहले मेटेरिअल को भिगो के पकाए

* मेटेरिअल को पकाने से पहले फ्रिज से निकालकर रूम के तापमान पर आने दे

“Bharat Gas Agency” का टोल – फ्री नंबर कितना है ?

1800 22 4344

1906

24 x 7 घंटे

365 दिन

“Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन” डाउनलोड करने के लिए Click Here

 

Source & Credit : “Bharat Gas मोबाइल एप्लीकेशन”

 

ये भी पढ़ें :

Indane गैस एजेंसी में नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करें

 

 

 प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए  टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.

Leave a Reply

%d