E-shram Card
राज्य सरकार योजना

5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi

E-Shram Card योजना क्या है ?

E-Shram Card – यह योजना प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के द्वारा शुरू की गयी थी। बहुत सारे ऐसे श्रमिक होते हैं जिन्हें सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ के बारे में ज्यादा पता नहीं होता, जानकारी न होने की वजह से वे लोग योजना का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए श्रम मंत्रालय ने E-shram Card योजना की शुरुआत की। इस योजना में देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों का Data इकट्ठा करके रखने का काम किया जायेगा। इस योजना में रजिस्टर करने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी सारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा और योजना का लाभ तेजी से मिल सकेगा।

ये एक National Database है जिसमे Uncategorized Workers की सारी डिटेल्स उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत जब भी कोई योजना लागु होगी, तुरंत उस योजना के बारे में  श्रमिक को सूचित किया जायेगा। इस योजना के अनुसार एक Online Database है जिसे श्रमिकों के आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा.  श्रमिक जैसे की मजदुर, रेहड़ी वाला और घरेलू कामगारों को शामिल किया जायेगा। इस पोर्टल में श्रमिक की जानकरी जैसे की नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, रोजगार, परिवार की सारी जानकारी का रिकॉर्ड रखा जायेगा।

 

 

E-Shram Card योजना की विशेषताएं क्या हैं ?

  1. E-shram Card के माध्यम से 38 करोड़ श्रमिकों का डाटा इकठ्ठा किया जायेगा।

2. व्यक्ति का डाटा आधार कार्ड से लिंक किया जायेगा।

3. इस पोर्टल से मजदूरों, रेहड़ी वाला और घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जायेगा।

 4. इस योजना के द्वारा व्यक्ति को 12 अंकों वाला E-shram Card प्रदान किया जायेगा जिसकी मदद से व्यक्ति सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ सीधे उठा सकते हैं।

5. इस कार्ड की मदद से श्रमिक कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे : श्रम मानधन योजना, समाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना।

6. इस योजना में रेजिस्टर करने के बाद श्रम मानधन योजना के तहत श्रमिक को हर महीने रु 3000 दिए जायेगे।

7. E-shram Card के अनुसार अगर किसी श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद करेगी और अगर दुर्घटना में स्थाई या आंशिक विकलांगता आ जाती है तो उसे सरकार की तफर से 1 लाख रूपये दिए जायेगे।

 

 

E-shram Card योजना के लाभ क्या हैं ?

  1. इस योजना के तहत श्रमिक सरकार द्वारा शुरू की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

2. E-shram Card में दुर्घटना में मौत होने या विकलांगता होने पर सरकार द्वारा मदद दी जाएगी।

3. website पर Uncategorized Worker की रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन है, जिसे आप सीधे अपना पंजीयन करा सकते है.

4. रजिस्ट्रेशन के बाद उनका प्रीमियम की पेमेंट माफ कर दी जाएगी।

5. हर UNW को एक 12 अंक का पहचान पत्र जारी किया जायेगा जिसे ई-श्रम कार्ड भी कहा जाता है।

6. इस योजना के तहत बहुत प्रकार की योजनाये जैसे की समाजिक सुरक्षा, महामारी की स्थिति में सरकार श्रमिकों की आर्थिक मदद करेगी।

7. इस योजना से भविष्य में भी योजनाओं का लाभ श्रमिक को मिलेगा।

 

 

E-shram Card योजना के उद्देश्य क्या हैं ?

E-shram Card का उद्देश्य है की UNW का डाटा इकठा किया जाये, तांकि उन्हें उनके काम के अनुसार रोजगार मिल सके और सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सके। Covid 19 के चलते बड़े बड़े बिज़नेस बंद हो गए थे, मजदूरों का काम भी बंद हो गया था। जिसकी वहज से वे राशन आदि नहीं ले पा रहे थे।

तो Covid 19 की मार सेकामगारों को बचाने के लिए सरकार ने हर घर राशन बाटना के योजना को शुरू किया लेकिन बहुत सारे श्रमिकों को इस के बारे में जानकारी न होने की वजह से वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए। E-shram Card की मदद से श्रमिक को सारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी जाएगी और योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

E-shram Card कौन – कौन लोग बनवा सकते हैं ?

E-shram Card Uncategories सेक्टर के सभी Worker बनवा सकते हैं जैसे की :

घर का नौकर और नौकरानी

खाना बनाने वाली बाई

सफाई कर्मचारी

गार्ड

ब्यूटी पार्लर की वर्कर

नाई

मोची

दर्जी

बुढ़ई

प्लम्बर

बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन)

पोताई वाला (पेंटर)

टाइल वाला

वेल्डिंग वाला

खेती वाला मजदुर

मनरेगा मजदुर

ईट भट्ठा के मजदुर

पत्थर तोड़ने वाले

खदान मजदुर

फाल्स सीलिंग वाला

मूर्ति बनाने वाला

मछुवारा

रेजी

कुली

रिक्शा चालक

ठेला में किसी भी प्रकार का सामान भेचने वाला

बेल वाला

चाट ठेला वाला

चाय वाला

होटल के नौकर / वेटर

रिसेप्शनिस्ट

पूछताछ वाले क्लर्क

ऑपरेटर

हर दूकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर

ऑटो चालक

ड्राइवर

पंचर लगाने वाला

चरवाहा

डेयरी वाले

सारे पशुपालक

पेपर का हॉकर

Zomato Swiggy के डिलीवरी बॉय

Amazon, Flipcart का डिलीवरी बॉय

नर्स

वार्डबॉय

आया

मंदिर के पुजारी

 

 

E-shram Card योजना बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?

  1. आधार कार्ड

2. मोबाइल नंबर

3. बैंक अकाउंट नंबर

4. आय प्रमाण पत्र

5. शिक्षा का प्रमाण पत्र या मेट्रिक / इंटर / स्नातक उतीर्ण प्रमाण पत्र 

6. कौशल प्रमाण पत्र या कोई डिप्लोमा / ब्याव्सयिक कोर्से जैसे ITI / लोकल स्तर पर रोजगार सम्बंधित कोई भी प्रमाण पत्र 

7. व्यवसाय प्रमाण पत्र

8. राशन कार्ड

9. पासपोर्ट साइज फोटो

अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो ये नजदीक आधार सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यदि आपको ये नहीं मालुम की आपने अपने आधार कार्ड में कौन sa मोबाइल नम्बर दिया है, तो पंजीकृत मोबाइल नम्बर का पता कैसे लगाया जाता है , इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करें 

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

E-shram Card योजना बनवाने के लिए कौन – कौन Eligible है ?

E-shram Card बनवाने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित मापदंड़ो को पूरा करना होगा :

  1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

2. आवेदक की उम्र 16 से 59 साल के बिच होनी चाहिए।

3. आवेदक EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।

 

 

E-shram Card योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

Step 1 : Google पर https://eshram.gov.in/  वेबसाइट सर्च करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 2 : होमपेज पर Register on e-shram की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 3 : आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।

Step 4 : अब पहले आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करें फिर जो Captcha दिया गया है वो एंटर करें, अगर आप EPFO या ESIC Organization के सदस्य हैं या नहीं सेलेक्ट करें फिर Send OTP की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

 E-shram Card

 

Step 5 : आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें।

Step 6 : फिर आपको आधार नंबर एंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 7 : फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें और Validate की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 8 : आपकी सारी डिटेल्स शो हो जाएगी. अब Continue to Enter Other Details की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 9 :  फिर आपको अपनी सारी Personal Information एंटर करें जैसे की ईमेल, ब्लड ग्रुप, पिता का नाम, सोशल केटेगरी और Save & Continue की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 10 : पर्सनल इनफार्मेशन एंटर करने के बाद अपना एड्रेस एंटर करें और Save & Continue की ऑप्शन पर क्लिक करें ।

Step 11 : फिर आपको Education Qualification एंटर करें और अगर एजुकेशन सर्टिफिकेट हैं तो उसे अपलोड करें और “Save & Continue” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 12 : अब Occupation & Skills, बैंक की डिटेल्स एंटर करें।

Step 13 : फिर “Preview Self Declaration” की ऑप्शन में अपनी सारी डिटेल्स चेक करें तांकि कोई गलती न हो फिर Declaration टिक करके Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

Step 14 : सबमिट करने के बाद आपका E-shram Card Generate हो जायेगा। UAN नंबर के साथ कार्ड पर व्यक्ति की सारी डिटेल्स मेंशन होगी।

Step 15 : फिर “Download UAN Card” की ऑप्शन पर क्लिक करके आप कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट करवा सकते हैं। इस तरह आप E-shram Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

E-shram Card योजना में अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें ?

Step 1 : Google पर E-shram वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : होमपेज पर मेनू में Contact Us की ऑप्शन में “Grievance” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 3 : अगले पेज  पर “Link to Grievance Portal” पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 4 : अगले पेज पर “Lodge Grievance” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 5 : अगले पेज पर “Registered in E-shram Card” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

Step 6 : फिर एक फॉर्म खुल जायेगा अब अपनी डिटेल्स नाम, ईमेल, शिकायत प्रकार और शिकायत आदि एंटर करने के बाद Request OTP की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 7 : आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे एंटर करें और “Send OTP” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8 : OTP एंटर करने के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और एक “Reference Id” का मैसेज आ जायेगा।

 

 

E-shram Card योजना में अपनी शिकायत का Status कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर E-shram वेबसाइट https://eshram.gov.in/ सर्च करें।

Step 2 : होमपेज पर मेनू में Contact Us की ऑप्शन में “Grievance” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3 : अगले पेज  पर “Link to Grievance Portal” पर क्लिक करें।

Step 4 : अब View Grievance Status पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

 

Step 5 : अगले पेज पर रिफरेन्स आईडी एंटर करें और Request OTP की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

E-shram Card

 

Step 6 : आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे एंटर करें और सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करें। आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

E-shram Card योजना का Helpline Number क्या है ?

E-shram Card का हेल्पलाइन नंबर – 14434

AddressMinistry of Labour & Employment, Govt.of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi – 110011, India

Phone Number – 011-23389928

Email ID – eshram-care@gov.in

 

 

Source & Credit : https://eshram.gov.in/

 

 

हो सकता हैं निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :

How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana

Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

Advantages Of Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi

Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi

5 Benefits Of Ayushman Bharat Digital Mission in Hindi

Advantages of Pardhan Mantri Poshan Abhiyan 2021 in Hindi

Amazing Point About Sewa Bhoj Yojana 2021

अगर आप E-Shram Card के लिए खुद से आवेदन नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।

 

प्रिये पाठको ! यदि आपके आस पास कोई भी ऐसा व्यक्ति जो इस आर्टिकल के Heading E-shram Cardकौन – कौन लोग बनवा सकते हैं ?के अंतर्गत आता हो , उस तक इस योजना को Whatsapp. Facebook इत्यादि किसी भी माध्यम से जरूर पहुचाये और यदि हो सके तो उनका E-Shram Card बनवाने में उनकी जरूर मदद करे ये एक पुन्य का काम होगा. हमारी तरफ से किसी प्रकार की कोई सहायता के लिए हमें कमेंट करे या फिर हमें 6201197885 मोबाइल नंबर पर Whatsapp करे. 

ऐसी संस्था हो जो आम जनता के लिए निशुल्क भोजन या लंगर वितरण करते है तो उनको या अपने सम्बंधित मित्रो को भी ये योजना शेयर जरूर करे और आपने ऐसी जिस संस्था को इस नियम के बारे में जाग्रुक किया है, उसका नाम भी हमें कमेन्ट करके जरुर बताये.

 

Leave a Reply

%d