Table of Contents
Pan card Link क्या होता है ?
Pan Card Link में पैन कार्ड एक “Permanent Account Number” है। ये “10 Digit Character Alphanumerical” नंबर है जो पैन कार्ड धारक को सरकार के द्वारा दिया जाता है। पैन कार्ड “Income Taxpayer” या “Pan Card Holder” की पहचान में मदद करता है। आपका पैन कार्ड Taxable Slab , Taxable Professional Fees , बैंक खाता खोलने के लिए या संपत्ति की बिक्री या खरीदी के लिए जरूरी है। पैन कार्ड की “Identification System” एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टमहै जो हरएक भारतीय भुगतान कर इकाई को सौंपती है।
Aadhar Card क्या होता है ?
“आधार कार्ड” UIDAI के द्वारा शुरू की गयी एक नयी सेवा है जो भारत के लोगों को मामूली शुल्क भरकर PVC कार्ड पर Aadhar Letter Reprint प्राप्त करने की सुविधा देती है। जिन लोगों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, वे Non – Registered या Alternative Mobile Number की मदद से भी आर्डर दे सकते हैं।
आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान के प्रमाण का काम करता है। आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों को एक 12 अंको का नंबर जारी किया जाता है। आधार को UIDAI जारी करता है। आधार नंबर सारी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने और व्यक्ति की बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक डिटेल्स लेने के बाद ही जारी किया जाता है। किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं सौंपा जाता। इसी प्रकार, डुप्लीकेट आधार नंबर नहीं हो सकता क्योकि ये व्यक्ति के बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है। UIDAI ने भारत के लोगों की सुविधा के लिए समय समय पर आधार के नए रूप लांच किये हैं , जैसे : M-आधार, E-आधार , आधार Letter इत्यादि। UIDAI ने एक नए PVC कार्ड की शुरुआत की है, जिसे UIDAI की वेबसाइट पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।
आधार कार्ड से Pan Card Link करना क्यों जरूरी है ?
आधार कार्ड और पैन कार्ड, Pan Card Link के हिसाब से दोनों ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और ये “Registration” या “Verification” के समय “Identity Proof” का काम करते हैं। Pan Card Link करवाने के कारण :-
- Pan Card Link with Aadhar Card से सरकार व्यक्ति की “Financial” या “Taxable Transaction” को रिकॉर्ड करती है।
- कभी कभी लोग अपनी सम्पति से छुपाने और टैक्स से बचने के लिए एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा लेते है. इस गलत कार्य से बचने के लिए भी Pan Card Link करना जरूरी है
- पैन कार्ड और आधार कार्ड के डिटेल्स में भिन्नता होने पर बिभिन्न सेवाओ और योजनाओं से आम जनता वंचित रह जाती है. सभी योग्य लाभार्थी को सरकारी योजनओं का लाभ पहुचाने के लिए उनके Pan Card Link करना जरूरी होता है.
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card Link कैसे करें ?
Pan Card Linking करने के 3 विकल्प हैं :-
- Online
- Offline
- By SMS
Pan Card Link Online कैसे करें ?
Step 1 : Pan Card Link करने के लिए सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जायें।
Step 2 : अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में अपना Pan Card Number और Aadhar Card Number एंटर करें।
Step 3 : जैसे आपके आधार कार्ड पर आपका नाम लिखा हुआ है वैसे ही सही अक्षरों में अपना नाम एंटर करें।
Step 4 : अगर आपके आधार कार्ड पर सिर्फ आपकी जन्म का साल लिखा है और जन्म ति तिथि तथा महिना नहीं लिखा है, तो आपको बॉक्स में सही के निशान पर क्लिक करना होगा।
Step 5 : “Verification” के लिए दिए गये “Captcha” को भरें।
Step 6 : “Link Aadhar” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7 : मोबाइल पर आपके पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक हो जाने का एक मैसेज मिलेगा।
Pan Card Link Offline कैसे करें ?
आप NSDL “Pan Service Provider” के पास जाकर भी Pan Card Link करा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे। आधार Pan लिंकिंग फॉर्म को वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है या फिर सीधे निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते है.
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pan Card Link SMS द्वारा कैसे करें ?
Step 1 : अपने मोबाइल के SMS Inbox में मैसेज टाइप करें।
Step 2 : UIDPAN लिखने के बाद 12 अंको का आधार नंबर टाइप करें और फिर अपने पैन कार्ड का नंबर लिखें। जैसे UIDPAN <12 अंको का आधार नंबर> <10 अंको का पैन नंबर>
Step 3 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 पर या 56161 पर SMS भेजें।
Step 4 : अगर उदाहरण के तोर पर मान ले की आपका आधार नंबर 123456782556 है और पैन नंबर ABCDE1234F है, तो आप UIDPAN 123456782556 ABCDE1234F टाइप करें और इसे SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें
EPF Account क्या होता है ?
“Employee Provident Fund” (EPF) एक “Retirement Benefit Scheme” है जिसे “Employees’ Provident Fund Organization” के द्वारा संचालित किया जाता है। इस स्कीम में Employee और Employer दोनों योगदान करते हैं।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
EPF Account से Pan Card Link कैसे करते है ?
Step 1 : “Google” पर EPF की ऑफिसियल वेबसाइट सर्च करें https://epfindia.gov.in. या फिर सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए Click Here
Step 2 : ऑप्शन “KYC Updation” पर क्लिक करें .
Step 3 : अब अपना UAN नम्बर और Captcha भरकर लॉगिन करें।
Step 4 : लॉगिन होने के बाद आप अपने पैन कार्ड को EPF अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
बैंक खाते से pan card link online कैसे करते है ?
Step 1 : जिस बैंक के खाते को आप अपने pan कार्ड से लिंक करना चाहते है, उस बैंक की वेबसाइट को google में सर्च कर उसके होम पेज पर जाए
Step 2 : होम पेज पर अपने internet banking के user ID और Password से Log in होए.
Step 3 : अपने बैंक खाते के Dasboard पर पहुचने के बाद Services, Services Request, KYC Updation, Aadhar Pan Linking जैसे ऑप्शन सर्च करे
Step 4 : सम्बंधित ऑप्शन में अपना pan कार्ड नम्बर इंटर करे
Step 5 : कुछ दिनों के पश्चात आपका Pan Card Link हो जाएगा.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
बैंक खाते से pan card link offline कैसे करते है ?
Step 1 : जिस बैंक के खाते को आप Pan Card Link करना चाहते है, उस बैंक की शाखा में visit करें
Step 2 : बैंक कर्मी से KYC Updation Form मांगे या फिर कहे की मुझे अपना pan Card Link करवाना है..
Step 3 : बैंक कर्मी आपको एक फॉर्म देंगे. दिए हुए फॉर्म में पूछे जानेवाली सभी सूचनाये ध्यान पूर्वक सही सही भरें
Step 4 : भरा हुए फॉर्म के साथ मांगे जानेवाले जरूरी दस्तावेजो (जैसे : pan कार्ड) की प्रति फॉर्म के साथ नत्थी करे और जमा कर दे.
Step 5 : कुछ दिनों के पश्चात आपका Pan Card Link हो जाएगा
Paypal Account क्या होता है ?
Paypal एक ऑनलाइन बैंक की तरह काम करता है. “Paypal” का उपयोग उन वेबसाइटों के लिए किया जाता है जो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार नहीं करती। Paypal का उपयोग पैसे की लेन देन में खास तौर पर उन वेबसइटों के लिए किया जाता है, जो राशि को Paypal के माध्यम से ट्रांसफर करती हैं।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Paypal Account से Pan Card Link करना क्यों जरूरी है ?
वैसे तो Paypal Account खोलने के लिए Pan कार्ड का होना जरूरी नहीं है लेकिन जब आप उस Paypal Account से पैसे की लेन देन करेंगे तब आपको अपने Paypal Account को आपके पैन कार्ड से लिंक करना जरूरी होगा. इसलिए Paypal Account को pan कार्ड से लिंक किया जाता है.
Paypal Account से Pan Card Link कैसे करते है ?
Step 1 : Paypal के ऑफिसियल वेबसाइट www.paypal.com पर जाए
Step 2 : यदि Paypal पर आपकी ID नहीं बनी है तो “Sign Up” के ऑप्शन पर क्लीक करके अपनी ID बनाए
Step 3 : फिर “Sign In” के ऑप्शन पर जाकर Log In करें
Step 4 : Log In होने के बाद अपने Dashboard पर Pan कार्ड को Paypal अकाउंट से लिंक करे
Step 5 : कुछ दिनों के पश्चात आपका pan कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
CSD Canteen Smart Card क्या होता है ?
यह एक प्रकार स्मार्ट कार्ड होता है जो सिर्फ सैनिक, अर्धसैनिक और उनके Dependents को ही प्रदान किया जाता है. इस कार्ड में सैनिक की बेसिक जानकारी होती है. सैनिक इस कार्ड का इस्तेमाल CSD कैंटीन से Grocery प्रोडक्ट को खरीदने के लिए इस्तेमाल करते है. वर्तमान में कार्यरत सैनिक, पूर्व सैनिक और उनकी विधवाओं को कैंटीन कार्ड के साथ पैन कार्ड को लिंक करवाना अनिवार्य है , नहीं तो पाँच बार लेन देन करने के बाद उनका कार्ड बंद हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपने पैन कार्ड को कैंटीन कार्ड से पांच लेन देन से पहले लिंक नहीं करवाता तो उसका कार्ड इनएक्टिव कर दिया जायेगा और वो कैंटीन से किसी भी तरह की खरीददारी नहीं कर सकेगा।
CSD Canteen Smart Card से Pan Card Link कैसे करते है ?
Step 1 : CSD को पैन कार्ड करने के लिए अपने नजदीकी “CSD Canteen” जाये।
Step 2 : ऑफलाइन पैन कार्ड का फॉर्म भर के जमा करें।
Step 3 : CSD कर्मचारी आपका आवेदन लेकर आपके CSD Card को Pan Card Link करवा देंगे।
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Pan Card Link के संबंध में पूछे गए सवाल – उनके जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : क्या PIO (Person Of Indian Region), NRI (Non – Resident), OCI (Overseas Citizens Of India) इनके लिए भी Pan Card Link करवाना आवश्यक है ?
उत्तर : नहीं
प्रशन 2 : बैंक खातों के साथ Pan Card Link करवाना सबके लिए लागु होगा ?
उत्तर : जो आधार कार्ड बनवाने के योग्य होंगे सिर्फ वही लोग लिंक कर सकते है.
प्रशन 3 : क्या NRIs, PIOs, OCIs आधार में एनरोल करने के लिए Eligible हैं ?
उत्तर : नहीं
ये भी पढ़े :
How to do Pan Aadhar Card Linking Online In Hindi
3 Best Way To Know Your PAN Card Details Online In Hindi
Source & Credit : uidai, tin-nsdl.com
अगर आप Pan Card को आधार कार्ड, EPF अकाउंट के साथ खुद से लिंक नही कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।