how to link pan card with aadhar card online in hindi
पैन कार्ड

How to do Pan Aadhar Card Linking Online In Hindi

क्या आप जनते हैं की Pan Aadhar Card Linking अब बहुत ही आसान है , आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवा सकते हैं बिना किसी परेशानी के। तो आज हम पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना सीखेगे और इसके बारे में कुछ जरुरी जानकारी भी प्राप्त करेंगे। जैसे की :

1.आधार कार्ड सेवा क्या है ?

  1. पैन कार्ड क्या हैं ?

  2. Pan Card क्यों जरूरी है ?

  3. पैन कार्ड को कौन से लोग बनवा सकते हैं ?

5.  पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?

  1. पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसका पता कैसे लगाए ?

  2. यदि पैन कार्ड नहीं हो तो क्या सजा हो सकती है ?

  3. क्या कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड रख सकता है ?

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Aadhar Card Service क्या है ?

“आधार कार्ड” UIDAI के द्वारा शुरू की गयी एक नयी सेवा है जो भारत के लोगों को मामूली शुल्क भरकर PVC कार्ड पर Aadhar Letter Reprint प्राप्त करने की सुविधा देती है। जिन लोगों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, वे Non – Registered या Alternative Mobile Number की मदद से भी आर्डर दे सकते हैं।

आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान के प्रमाण का काम करता है। आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों को एक 12 अंको का नंबर जारी किया जाता है। आधार को UIDAI जारी करता है। आधार नंबर सारी वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने और व्यक्ति की बायोमेट्रिक या डेमोग्राफिक डिटेल्स लेने के बाद ही जारी किया जाता है। किसी भी व्यक्ति का आधार नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं सौंपा जाता। इसी प्रकार, डुप्लीकेट आधार नंबर नहीं हो सकता क्योकि ये व्यक्ति के बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है। UIDAI ने भारत के लोगों की सुविधा के लिए समय समय पर आधार के नए रूप लांच किये हैं , जैसे : M-आधार, E-आधार , आधार Letter इत्यादि। UIDAI ने एक नए PVC कार्ड की शुरुआत की है, जिसे UIDAI की वेबसाइट पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं।

Pan Card क्या होता है ?

Pan Card (Permanent Account Number) 10 अंको का Alphanumeric Number परमानेंट अकाउंट नंबर है। ये नंबर Income Tax Department के द्वारा जारी किया जाता है। जो हर व्यक्ति के लिए अलग – अलग होता है, ये नंबर व्यक्ति के कुल लेनदेन की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है तांकि टैक्स सीमा में छूट के इलावा अतिरिक्त पैसे की जानकारी ली जा सके. इसे ID Proof के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

Pan Card क्यों जरुरी है ?

  1. अगर आप कोई भी दो पहिया / चार पहिया वाहन चाहे वो नया हो या पुराना , दोनों ही स्थितियों में पैन कार्ड नंबर देना जरुरी है।

  2. अगर आप किसी भी बैंक में कोई नया खाता खुलवाते है (सेविंग खाता / टाइम डिपाजिट को छोड़कर) तो वहा भी बैंक में आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना जरूरी है।

3.अगर आप अपना DMAT Account खुलवाना चाहते है तो पैन कार्ड नंबर देना जरूरी है।

  1. अगर आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो वहां भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी।

  2. अगर आप किसी होटल , रेस्ट्रॉन्ट में रहे है और आपका टोटल लेनदेन 50000/- से ज्यादा है और आप उसे नगद पैसे देकर चुकाना चाहते हैं तो होटल के मालिक को भी अपना पैन कार्ड देना जरूरी है।

  3. अगर आपने विदेश में टूर किया हो और आप विदेशी करेंसी को बदलवाया हैं और टोटल किराया 50000 /- से ज्यादा हो रहा है ,तो वहां भी पैन कार्ड की आवश्यकता है।

  4. अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में 50000 /- से ज्यादा रुपये का कोई प्रोजेक्ट या प्लान लेते है तो वहां भी आपको अपना पैन कार्ड देना होगा।

  5. एक दिन में किसी भी बैंक से 50000 /- से ज्यादा पैसे जमा या निकलवाने पर भी आपको पैन कार्ड का नंबर देना होगा।

  6. किसी भी प्रोफेशनल बैंक या को – ऑपरेटिव बैंक के द्वारा एक दिन में जारी किये गए डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक जिसकी कीमत 50000/- है उस से ज्यादा होती है , तो उसका भुगतान नगद पैसे के रूप में करते है तो वहां भी आपको पैन कार्ड का नंबर देना होगा।

  7. अगर आप “Time Deposit” एक साल में 50000 /– से लेकर 5 लाख तक किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस, कंपनी और वित्तीय संस्थानों में जमा करते हैं तो आपको अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा।

  8. अगर आप किसी सिक्योरिटी (शेयर को छोड़कर) की खरीदी करते या बिक्री करते हैं जिसकी कीमत 1 लाख रूपये से ज्यादा है तो, इसके लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता है।

  9. किसी ऐसी कंपनी का शेयर खरीदना या बेचना जो कंपनी “मान्याताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंज” में रजिस्टर नहीं है और जिसके शेयर की कीमत 1 लाख से ज्यादा है तो, वहां भी पैन कार्ड नंबर की जरुरत पड़ती है।

  10. कोई भी प्रॉपर्टी जिसकी कीमत 10 लाख से ज्यादा है तो उसकी खरीदी या बिक्री के लिए भी पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता है।

  11. पैन कार्ड बनवाने का मुख उपयोग होता है  “Income Tax” भरने में. अगर कोई जायज तरीके से पैसे कमाता है तो “Income Tax Department” के Rule के तहत ये नागरिक की जिम्मेदारी बनती है की वो इसकी सुचना “Income Department” को “Income Tax Return” के रूप में दे फिर चाहे वो “Income Tax” की छूट की सीमा में हो या नहीं. ऐसी जानकारी को लेने के लिए पैन कार्ड काउपयोग किया जाता है. नागरिको के दिए हुए टैक्स से ही भारत सरकार देश के विकास का काम करती है।

नोट :

अगर किसी की उम्र 18 साल से कम हो और उसे पैन कार्ड की जरुरत हो तो वो अपने माता पिता का पैन कार्ड इस्तेमाल कर सकता है।

 

पैन कार्ड को कौन से लोग बनवा सकते हैं ?

  1. कोई भी भारतीय नागरिक चाहे भारत में हो या विदेश में

  2. कोई भी कंपनी

  3. कोई भी ट्रस्ट

  4. कोई भी फर्म

  5. कोई भी सोसाइटी

  6. Body Of Individual

  7. सरकार

  8. Limited Liability / Partnership

  9. Local Authority

  10. Artificial Juridical Person

  11. Hindu Undiveded Family

 

Pan Aadhar Card Linking कैसे करें ?

Pan Aadhar Card Linking करने के 3 विकल्प हैं :-

  • Online
  • Offline
  • By SMS

Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें

 

  Pan Aadhar Card Linking Online कैसे करें ?

Step 1 :  Pan Aadhar Card Linking करने के लिए सबसे पहले Income Tax की वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जायें।

how to link pan card with aadhar card online in hindi

 

Step 2 : अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में अपना Pan Card Number और Aadhar Card Number एंटर करें

how to link pan card with aadhar card online in hindi

 

 

Step 3 : जैसे आपके आधार कार्ड पर आपका नाम लिखा हुआ है वैसे ही सही अक्षरों में अपना नाम एंटर करें।

how to link pan card with aadhar card online in hindi

 

Step 4 : अगर आपके आधार कार्ड पर सिर्फ आपकी जन्म का साल लिखा है और जन्म ति तिथि तथा महिना नहीं लिखा है, तो आपको बॉक्स में सही  के निशान पर क्लिक करना होगा।

Step 5 : “Verification” के लिए दिए गये “Captcha” को भरें।

Step 6 : “Link Aadhar” की ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 7 : मोबाइल पर आपके पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक हो जाने का एक मैसेज मिलेगा।

 

Pan Aadhar Card Linking Offline कैसे करें ?

आप NSDL “Pan Service Provider” के पास जाकर भी Pan Aadhar Card Linking करा सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे। आधार Pan लिंकिंग फॉर्म को वेबसाइट www.tin-nsdl.comपर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है या फिर सीधे निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे 

 

Pan Aadhar Card Linking SMS द्वारा कैसे करें ?

Step 1 : अपने मोबाइल के SMS Inbox में मैसेज टाइप करें।

Step 2 : UIDPAN लिखने के बाद 12 अंको का आधार नंबर टाइप करें और फिर अपने पैन कार्ड का नंबर लिखें। जैसे  UIDPAN <12 अंको का आधार नंबर> <10 अंको का पैन नंबर>

Step 3 : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 पर या 56161 पर SMS भेजें।

Step 4 : अगर उदाहरण के तोर पर मान ले की आपका आधार नंबर 123456782556 है और पैन नंबर ABCDE1234F है, तो आप UIDPAN 123456782556 ABCDE1234F टाइप करें और इसे SMS को 567678 या 56161 पर भेज दें

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Pan Aadhar Card Linking है या नहीं इसका पता कैसे लगाए ?

Pan Aadhar Card Linking Status Check Online कैसे करें

Step 1 : Google पर इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in सर्च करें।

how to link pan card with aadhar card online in hindi

 

Step 2 : Quick Link की ऑप्शन में Link Aadhar पर क्लिक करें।

how to link pan card with aadhar card online in hindi

 

Step 3 : अब नए पेज खुलने के बाद “Click Here” की ऑप्शन पर करें।

Step 4 : इस के बाद आपसे पैन कार्ड और आधार कार्ड का लिंक मांगा जायेगा, डिटेल्स भरे और “Status Check” की ऑप्शन पर क्लिक करें। इस तरह आपको आपके पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक है या नहीं का पता आसानी से लग जायेगा।

 

 

Pan Aadhar Card Linking Status Check Offline कैसे करें

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 12 अंको का आधार नंबर और 10 अंको का पैन कार्ड नंबर टाइप करें इस SMS को 567678 या 56161 पर भेज दे।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

यदि पैन कार्ड नहीं हो तो क्या सजा हो सकती है ?

सेक्शन  272B के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पैन कार्ड बनवाने के लिए Eligible होने पर भी पैन कार्ड नहीं बनवाता या किसी भी रिलेटेड डॉक्यूमेंट में गलत पैन कार्ड नंबर देता है या टैक्स देने के समय गलत पैन नंबर देता है तो उसे 10000 /- रूपये का जुरमाना भरना पड़ सकता है।

 

क्या कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पैन कार्ड रख सकता है ?

नहीं, कोई भी व्यक्ति एक ही पैन कार्ड रख सकता है , अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड अपने ही नाम पर हैं तो उसे 10000 /- रुपये का जुरमाना भरना पड़ सकता है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

Pan Aadhar Card Linking के संबंध में पूछे गए सवाल – जवाब (FAQ)

प्रशन 1 : मैंने आधार नंबर के लिए Enroll किया है लेकिन मुझे अभी तक आधार नंबर नहीं मिला है, क्या मैं अभी भी अपना Income Tax Return दाखिल कर सकता है ?

उत्तर  : हाँ, आप Income Tax Return दाखिल करते समय, आधार Enroll के समय Enrollment केंद्र द्वारा प्रदान की गई Acknowledgement / EID slip पर Mention EID नंबर Quote कर सकते है।

प्रशन 2 : अगर मैं इसे आधार से नहीं जोड़ता तो क्या मेरा पैन काम नहीं करेगा ?

उत्तर : UIDAI केवल आधार जारी करता है और इसे प्रमाणित करने के साधन प्रधान करते है। किसी भी  Product  या Scheme  से संबंधित Queries  के लिए ,हम आपसे आवेदन करते हैं की कृपया  संबंधित Product / Scheme के मालिक से संपर्क करें। पैन संबंधी Queries के लिए, आपसे अनुरोध है कि कृपया Income Tax Department से संपर्क करें

प्रशन 3 : मेरे पास कोई Date Of Birth Proof  नहीं है। लिंकिंग को पूरा करने के लिए मैं आधार पैन में DOB को कैसे अपडेट कर सकता हूँ ?

उत्तर : आधार में यदि निवासी का जन्म तिथि का दस्तावेज Proof प्रदान करता है, तो जन्म तिथि को “Verified” माना जाता है। जब निवासी बिना किसी दस्तावेज Proof के DOB की घोषणा करता है तो जन्म तिथि को घोषित माना जाता है।

प्रशन 4 : मेरे आधार कार्ड और पैन कार्ड में मेरी जन्म तिथि अलग अलग हैं, उन्हें लिंक करने के लिए जन्म तिथि कैसे अपडेट करवा सकते हैं ?

उत्तर : आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए किसी एक की जन्म तिथि सही करवानी होगी, अगर फिर भी लिंकिंग की समस्या है तो इनकम टैक्स विभाग को संपर्क करें।

प्रशन 5 : मेरा नाम पैन कार्ड और आधार कार्ड में मैच नहीं है, दोनों को लिंक करने में परेशानी हो रही है, मदद करें ?

उत्तर : आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए आपकी Demographic Details (नाम, लिंग, जन्म तिथि) इन सब दस्तावेजों में मेल होना जरूरी है।

प्रशन 6 : मेरे पास पहले से ही एक पैन नंबर है जिसे मै इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए Quote कर रहा हूँ। क्या मुझे अभी भी आधार नंबर को Quote करने की जरूरत है ?

उत्तर : हाँ, पैन कार्ड जो आधार नंबर से लिंक नहीं है, 30 जून 2018 के बाद अमान्य हो जाएगी।

प्रशन 7 : क्या सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार नंबर का Quotes करना अनिवार्य कर दिया है ?

उत्तर : इनकम टैक्स नियम 1961 की धारा 139AA , जैसे की Finance Act 2017 पेश किया था, इनकम की विवरणी दाखिल करने के लिए आधार आवेदन फॉर्म के आधार / Enroll ID को अनिवार्य रूप में Quote करने का प्रावधान करता है।

प्रशन 8 :  मेरे पास आधार नहीं है, क्या मै अब भी अपना टैक्स ई – फाइल कर सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, आप टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं, लेकिन यह तब नहीं होगा जब तक आपका आधार पैन के साथ लिंक नहीं होता।

प्रशन 9 : क्या NRI को E-File करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है ?

उत्तर : NRI को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय आधार नंबर बताने की जरूरत नहीं है।

प्रशन 10 : क्या पैन को आधार से लिंक करना जरूरी है?  अगर मेरी इनकम टैक्स सिमा से कम हो तो क्या होगा ?

उत्तर : अगर किसी व्यक्ति की इनकम टैक्स सीमा से कम होती है तो भी उन्हें पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। नहीं तो इसे निष्क्रिय कर दिया जायेगा।

प्रशन 11 : आधार को पैन कार्ड से जोड़ना कब जरूरी नहीं है ?

उत्तर :  आधार को पैन कार्ड से जोड़ना कब जरूरी नहीं होता अगर –

  1. आप एक NRI हैं

2 . भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं

  1. असम , जम्मू और कश्मीर , मेघालय के रहने वाले हैं

  2. वरिष्ठ नागरिक जो वित्तीय वर्ष के दौरान किसी भी समय 80 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं

 

ये भी पढ़े :

अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपने मोबाइल से कैसे चेंज करेंगे और आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगायेंगे ?

Source & Credit :  incometaxindiaefiling.gov.in 
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d