Table of Contents
What Is GST ?
New GST Registration – GST का मतलब है Goods & Services Tax (वस्तु और सेवा कर) यानि की वस्तु / माल (goods) कोई भी Businessmen जिस भी चीज का Business करेगा वो उसके लिए Goods/ माल है जैसे की कपड़े का व्यापार आदि और सेवा (service) सर्विस देने वाले बैंकिंग, एडवोकेट आदि पर लगने वाला टैक्स।
GST की शुरुआत भारत में 1 july 2017 में प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के द्वारा शुरू की गयी थी। GST एक Indirect Tax है जिस को शुरू करने का उदेश देश का विकास करना है। साल 2017 से पहले Tax System दो भागों में बँटा हुआ था Indirect Tax और Direct Tax .
Direct Tax में नागरिक सीधे सरकार को टैक्स देते थे जैसे की Income Tax, House Tax, Corporator Tax, Interest Tax आदि और Indirect Tax में जब कोई भी नया Product या Service मार्किट में ग्राहक को प्रदान करने के लिए Salesman या दुकानदार को सरकार को Tax देना होता था। ये टैक्स सेल्समेन या दुकानदार कस्टमर से लेते थे। तो जो ग्राहक था वो Indirectly सरकार को कर देता था।
जो भी प्रोडक्ट मार्किट में आता था उसमे बहुत सारे अन्य टैक्स शामिल होते थे जैसे की MRP जिसे Maximum Retail Price भी कहाँ जाता है उसमे Service Tax, VAT (Value Added Tax), Excise Duty आदि होते थे जिनके बारे में ग्राहक को जानकारी नहीं होती थी,और Indirectly ये सारे टैक्स सरकार को देते थे।
GST से Customers के लिए आसानी हो गयी है। ग्राहक को अब सिर्फ एक टैक्स GST ही भरना होता है। पहले हर राज्य में Product का Prize अलग अलग होता था। लेकिन अब GST के Under सारे Products का Prize पुरे देश में Same है। इसलिए GST को “One Nation, One Tax” भी कहते हैं। आप किसी भी Product की Receipt पर TAX Percentage देख सकते हैं जिससे पता चलेगा की आप उस प्रोडक्ट पर कितना टैक्स भर रहे हैं।
GST Online जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। New GST Registration ऑनलाइन भी किया जा सकता है। GST Registration बिलकुल Fee है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How Many Types Of GST ?
भारत में Main 4 Type के Tax लगते हैं :
- Central GST
- State GST
- Union Territory GST
- Integrated GST
Central GST : राज्य के अंदर Supply पर लगाया जाता है।
State GST : भी राज्य के अंदर सप्लाई पर लगाया जाता है।
Union Territory GST : Union Territory के भीतर आपूर्ति पर लगाया जाता है।
Integrated GST : Supply और Import पर लगाया जाता है।
What is New GST Registration ?
पुरे देश में एक जैसा कर लगेगा जिससे व्यक्ति को अन्य कर नहीं देने पड़ेगे। जिस व्यक्ति के कारोबार की एक साल में 20 लाख रूपये या इससे ज्यादा की बिक्री है उस व्यापारी और करदाताओं को GST में Online Registration करना जरूरी है।
GST में छोटे व्यापारियों जिनकी वार्षिक बिक्री 20 लाख से कम है को राहत दी गयी है। छोटे व्यापारिओं के द्वारा Supply की गयी Goods और Services पर GST नहीं लगाया जायेगा।
What Is New GST Registration Fees Or Cost ?
New GST Registration के लिए कोई भी Fees Charge नहीं की जाती। कोई भी व्यक्ति बिना कोई फीस के gst.gov.in वेबसाइट पर New GST Registration कर सकता है।
जो बड़े Business होते हैं उन्हें GST Practitioners, CA या फिर GST Expert से रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। तो CA अपनी Fee लेते हैं CA की फिस फिक्स नहीं होती अलग अलग होती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
What are the Documents Required For New GST Registration ?
- पैन कार्ड
- कारोबार से संबंधित Bank Statement
- बिजली बिल
- Landline Bill
- कंपनी की ROC कॉपी
- MOA और AOA का Registration Certificate
- अगर Property किराये पर है तो NOC या Rate Agreement अपलोड करना होगा।
- Passport Size Photo
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How To Apply For New GST Registration Online ?
Step 1 : Google पर gst.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Services” की ऑप्शन में Registration फिर “New Registration” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी District, Businesss का नाम, Pan Number, मोबाइल नंबर, ईमेल , Captcha Code एंटर करना है और “Proceed” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें ।
Step 5 : अगले पेज पर आपको TRN Number (Temporarily Reference Number) प्राप्त होगा Proceed पर क्लिक करें ।
Step 6 : फिर आपको अपना TRN Number और Captcha Code एंटर करना है और Proceed की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 7 : एक बार फिर आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें।
Step 8 : फॉर्म की ऑप्शन आपके सामने आ जाएगी आपको “Action” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 9 : अगले पेज पर फॉर्म खुल जायेगा फिर आपको अपने Business की सारी डिटेल एंटर करनी है और “Save & Continue” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 10 : फिर अपनी Personal Details, Residential Details एंटर करें।
Step 11 : अब आपको Residential डिटेल्स एंटर करने के बाद Documents Upload करने है और “Save & Continue” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 12 : फिर आपको Business के Address की जानकारी देनी होगी। अगर Businees दो तीन जगह पर है तो उनके एड्रेस की जानकरी भी एंटर करें।
Step 13 : ये सारी डिटेल्स एंटर करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा, आपको एक मैसेज आ जायेगा की फॉर्म सबमिट हो गया है साथ ही एक ARN Number आपको ईमेल पर प्राप्त होगा।
इस तरह आप अपने New GST Registration के लिए अप्लाई कर सकते है।
How To Check New GST Registration Status Online ?
Step 1 : Google पर gst.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Services” की ऑप्शन में Registration फिर “Track Application Status” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज ARN Number और Captcha एंटर करने के बाद “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर आपको आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।
How Much Time Taken For New GST Registration ?
- GST Rule के अनुसार GST Registration 30 दिन में हो जाना चाहिए
- जिस दिन कोई Business 20 लाख रूपये की Limit को क्रॉस करता है उस दिन से 30 दिन के अंदर Registration करना जरूरी है।
- जब कोई Business GST की अन्य परिस्थितियों जैसे की Inter-supply या E-commerce Operator के द्वारा माल बेचना आदि को कवर कर लेता है तो उस दिन से 30 दिन के अंदर Registration करवाना होता है।
New GST Registration से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : GST के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए Website क्या है ?
उत्तर : GST के लिए वेबसाइट gst.gov.in है।
प्रश्न 2 : GST की Full Form क्या है ?
उत्तर : GST की फुल फॉर्म Goods & Service Tax है।
प्रश्न 3 : New GST Registration करने के किए कितनी फीस का भुगतान करना होता है ?
उत्तर : New GST Registration करने के लिए सरकार के द्वारा कोई Fees नहीं ली जाएगी ।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : gst.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
How to Apply for Dakhil Kharij Mutation Online In Hindi
Dont miss the benifit of PM Swamitva Yojana for land in 2021
How To Check Aadhar Card Bank Linking Online in 9 Easy Steps
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
5 Benefits Of Ayushman Bharat Digital Mission in Hindi
अपना GST यदि आप खुद से नही बना पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! यदि GST से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर कर ये नेक काम जरूर करें.