Table of Contents
What is Driving Licence?
Driving Licence date of birth change – Driving License एक Official Document है जो भारत सरकार के द्वारा वाहन के ओनर को दिया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस से वाहन चालक को Public Place पर वाहन चलाने का Permit मिल जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस Regional Transport Authority (RTA) या Regional Transport Office (RTO) द्वारा जारी किया जाता है।
Which Documents are Required for Driving Licence date of birth change ?
1. Learner License
2. Birth Certificate
3. PAN Card
4. Passport
5. School Transfer Certificate
6. Age Proof
7. Aadhar Card
8. Voter Card
9. Ration Card
10. Electicity Bill
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
What are the Methods for driving licence date of birth change ?
Driving License में Birth Date बदलने के लिए आप Online और Offline आवेदन कर सकते हैं :
1 . Online : ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निचे दिए गए Procedure को Follow करें ।
2 . Offline : ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी RTO में जाना होगा।
How to do driving licence date of birth change Online ?
Step 1 : Google पर “www.parivahan.gov.in” सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Driver / Learner License” ऑप्शन पर क्लीक करें।
Step 3 : फिर License Menu में “Driving License” की Option में Service On DL (Renewal / Duplicate / AEDL / IDP / Others) पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Continue की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : फिर अपना Driving License Number और Date Of Birth भरके “Get Details” पर क्लिक करें।
Step 6 : अब पहले Confirm करें की जानकरी आप की ही है फिर निचे Scroll करें और RTO सेलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
Step 7 : Confirm पर क्लिक करें।
Step 8 : अब अगले पेज पर “Change Of Date Of Birth In DL” पर क्लिक करें और “Proceed” पर क्लिक करें।
Step 9 : अब जन्मतिथि बदलने का Reason सेलेक्ट करें और फिर सही जन्मतिथि डिटेल्स भरें Confirm करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 10 : अब CAPTCHA एंटर करें और Submit पर क्लिक करें।
Step 11 : आपकी जन्मतिथि बदल गयी है इसका आपको Notification आएगा।
Step 12 : अब आपको अपने Documents, Photo और Signature अपलोड करने होंगे।
Step 13 : अब Fees की Payment करें। इस तरह आप अपनी Birth Date बदल सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Driving Licence Date of Birth Change से सम्बंधित सवाल – जबाब (FAQ)
प्रश्न 1 : मैं Driving License Test में Fail हो गया था क्या मैं Test दोबारा दे सकता हूँ ?
उत्तर : हाँ, आप Re -test के लिए 7 दिन के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
प्रश्न 2 : क्या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Learner License होना जरूरी है ?
उत्तर : हाँ, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए Learner License होना बहुत जरूरी है।
प्रश्न 3 : Driving License की Validity कितनी है ?
उत्तर : Driving License की Validity ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने की तारीख से 20 साल के लिए होती है या जब तक Applicant 40 वर्ष का न हो जाये।
Source & Credit : https://sarathi.parivahan.gov.in/
हो सकता है निचे दिए गए आर्टिकल आपके काम आये
Mparivahan Mobile App -10 Amazing Driving License Services
How to make vehicle Duplicate RC book if theft or lost
2 Powerful Method For Booking Fancy Vehicle Number Online
अगर आप इस नियम को खुद से नही अप्लाई कर पा रहे है, तो sarkariniyam.com की टीम न्यूनतम शुल्क की सहायता लेकर आपका ये काम करके देगी। इसके लिए Whatsapp Number 6201197885 पर सम्पर्क करे।
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।