Bihar Bijali Bill – जैसा की आप जानते हैं की आज कल सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। जिस से लोगो को काफी आसानी हो रही है और कम से कम समय में काम हो रहे हैं। बिहार सरकार ने नागरिको की सुविधा के लिए बिल भरने और बिल चेक करने का काम ऑनलाइन कर दिया है। बिहार के निवासी अब अपने मोबाइल से बिल जमा और बिल निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Bijali Bill कौन कौन सी कंपनी प्रदान करती हैं ?

बिहार में  Bihar Bijali Bill दो कंपनी सप्लाई करती हैं –NBPDCL North Bihar Power Distribution Company Limited  बिजली सप्लाई करती है। ये कंपनी बिहार के North यानि के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करती है। और SBPDCL South Bihar Power Distribution Company Limited ये कंपनी बिहार के दक्षिण हिस्से में बिजली सप्लाई करती है।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

North Bihar Bijali Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर NBPDCL सर्च करें।

Bihar Bijali Bill

 

Step 2 : अब होमपेज पर Consumer Number एंटर करें और सबमिट  की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar Bijali Bill

 

Step 3 : आपका Bihar Bijali Bill आपके सामने शो हो जायेगा।

 

 

South Bihar Bijali Bill कैसे चेक करें ?

Step 1 : Google पर SBPDCL सर्च करें।

Step 2 : अब  होमपेज पर Consumer Number एंटर करें और सबमिट पर क्लिक करें।

Step 3 : आपका Bihar Bijali Bill शो हो जायेगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Bihar Bijali Bill App के माध्यम से कैसे चेक करें ?

Step 1 : Bihar Bijali Bill चेक करने के लिए Google Play Store पर SBPDCL सर्च करें।

 

Bihar Bijali Bill

 

Step 2 : App को Install करें।

Bihar Bijali Bill

 

Step 3 : अब Bill Details & Bill Payment की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Bihar Bijali Bill

 

Step 4 : फिर Consumer Number एंटर करें। Consumer Number बिल की रसीद पर मिल जायेगा।

Step 5 :  CN Consumer Number एंटर करने के बाद Verify पर क्लिक करें।

 

Bihar Bijali Bill

 

Step 6 : अगले पेज  पर मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद Save पर क्लिक करें। आपकी डिटेल्स सेव हो जाएगी।

 

bihar bijali bill

 

Step 7 :  अब फिर से होमपेज Bill Details & Bill Payment की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

bihar bijali bill

 

Step 8 : फिर अपने नाम पर क्लिक करें ।

 

bihar bijali bill

 

Step 9 :  आपका जितना भी बिल आया होगा उसकी अमाउंट लिख कर आ जाएगी।

Step 10 : उसके बाद View / Download Bill की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Download Bill option पर क्लिक करें।

 

bihar bijali bill

 

Step 11 : आपके बिल की रसीद शो हो जाएगी। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 12 : अब Pay Bill की ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

bihar bijali bill

 

Step 13 : फिर पेमेंट करने के लिए Payment Mod में सम्बंधित ऑप्शन सेलेक्ट करें, जिस मोड से आप onine पेमेंट करना चाहते है.

 

bihar bijali bill

 

Step 14 : फिर बैंक की डिटेल्स एंटर करके Make Payment की ऑप्शन पर क्लिक करके बिल का भुगतान करें। फिर आपको Thankyou का मैसेज आ जायेगा की आपकी पेमेंट हो चुकी है। इस तरह आप Bihar Bijali Bill ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Bihar Bijali Bill की रसीद में कौन कौन सी जानकारी होती है ?

Bihar Bijali Bill की रसीद में निम्नलिखित जानकारी लिखी होगी :

1 . Bihar Bijali Bill में बिल राशि यानि की कितना बिल आया है वो राशि लिखी होगी ।

2 . बिल जमा करने की आखरी तारीख क्या है।

3 . कितने पैसे की छूट मिली है।

 

Bihar Bijali Bill

 

 

4 . जिसके नाम पर बिल आया है उसकी एड्रेस की डिटेल्स, खाता नंबर, उपभोगता संख्या भी लिखी होगी।

5 .  Total कितना खपत हुआ है इसकी जानकारी भी खपत विवरण में लिखी होगी।

6 . व्यक्ति के क्षेत्र का नाम, मीटर संख्या, विपत्र माह आदि जानकारी होगी।

 

 

7 . मानपाठन, बकाया विवरण, वर्तमान विपत्र विवरण, राज्य सरकार अनुदान, अन्य बकाया विवरण, अंतिम भुगतान का विवरण भी लिखा होगा।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Source & Credit : SBPDCL 

 

 

हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये : 

Simple & Easy way for replacement of driving licence online

An easy way for renewl learning licence online from mobile

An Easy Way To Get Duplicate Driving Licence Online In 2021

How to do Driving Licence date of birth change online

Bank cheque – Know advantage of 15 types of Cheques in hindi

 

प्रिये पाठको ! मुझे उम्मीद है इस नियम को पढने के बाद अब आपको अपना बिजली बिल पता करने या फिर जमा करने के लिए बिजली ऑफिस या किसी एजेंट या किसी इन्टरनेट की दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा. यदि फिर भी अपना बिल जमा कर पा रहे है तो हमें इससे सम्बंधित परेशानी हमें कमेंट करके जरूर बताये.

Leave a Reply