Table of Contents
What is Aadhar Card History ?
आधार नंबर 12 अंको की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा वेरफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो , जो भारत का निवासी है , आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है. एनरोल करने वाले व्यक्ति को एनरोलमेंट प्रक्रिया के लिए बायोमेट्रिक और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।
व्यक्ति को सिर्फ एक बार आधार के लिए एनरोल की आवश्यकता है और उसके बाद केवल एक बार आधार जेनरेट होगा.आधार नंबर ऑनलाइन , किफायती तरीके से “Verifiable” है. ये नकली और डुप्लीकेट पहचान को ख़तम करने के लिए,सरकारी की कल्याणकारी योजनओं में पारदर्शिता लाने के लिए आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमालकिया जाता है।
ये विश्व स्तर पर अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है , जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफत में प्रदान किया जाता है. आधार नंबर किसी भी Intelligence से रहित है और जाति, धर्म, आय , स्वस्थ और भूगोल के आधार पर लोगों को प्रोफाइल नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि,यह आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता है।
आधार समाजिक और financial समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है. इसका उद्देश्य सावर्जनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial बजट को मैनेज करना, सुविधा बढ़ाना और परेशानी मुक्त जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है. यह वंचित और कमजोर वर्गों के फाइनेंसियल समावेश की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए ये न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच डिजिटल इंडिया के प्रमुख स्तंभों में से एक है जिसमे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How To Check Aadhar Card Update History Online ?
Aadhar card history चेक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :
Step 1 : सबसे पहले “Google” पर “uidai.gov.in” सर्च करें। और होम पेज पर जाए.
Step 2 : “My Aadhar” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Update Your Aadhar” में “Aadhar Update History” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
Step 5 : अब अपना “Aadhar Number” और “Security Code” भरें और “Send OTP “ पर क्लिक करें।
Step 7 : आपके Aadhar card update history आपके मोबाइल स्क्रीन पर आसानी से मिल जायेगी।
What Is Aadhar Card Authentication History ?
Aadhar card history में Aadhar Authentication History सेवा UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रदान की जानेवाली सेवा है लाभार्थी द्वारा पिछले समय की गयी Authentication की डिटेल्स को प्रदान करता है। इसमें लाभार्थी ने पहले जितनी बार आधार कार्ड को बायोमेट्रिक से या OTP के माध्यम से authenticate की है, उन सभी विवरण यहाँ से प्राप्त हो जाता है.
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
How To Check Aadhar Card Authentication History Online?
Aadhar card history में Aadhar Authentication History चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें :
Step 1 : सबसे पहले “Google” पर “uidai.gov.in” सर्च करें।
Step 2 : फिर “My Aadhar” में “Aadhar Service” की ऑप्शन पर क्लिक करें। अब “Aadhar Authentication History” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब अपना “Aadhar Number” और “Security Code” भरें और “Send OTP “ पर क्लिक करें।
Step 4 : अब “Authentication Type”, “Date Range” और “Number Of Records” सलेक्ट करें और OTP भरकर “Verify OTP” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : आपके Aadhar card Authentication history आपके मोबाइल स्क्रीन पर आसानी से मिल जायेगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Why Aadhar Card Authentication Is Required ?
विभिन्न ”Government Schemes” और “Private Service Provider” जैसे की :
1. Bank
2 . PDS
3. NREGA
4. Telecom Operators
इन सब ने अपने “Beneficiaries / Customers” के पहचान की “Verification” के लिए “Aadhar Authentication” को अपनाया है। “Aadhar Verification” आम तौर पर या तो लाभार्थी के Benefit की Delivery के समय या जब सेवा का सदस्य बनने के समय किया जाता है।
What Information We Will Get In Aadhar Card Authentication History ?
Aadhar card history में “Aadhar Card Authentication History” से व्यक्ति निचे लिखी गयी निम्न जानकारी प्राप्त कर सकता है :
- Auth modality
- Authentication की तिथि और समय
- UIDAI Response Code
- AUA Name
- AUA Transaction ID (with code)
- Authentication Reponse (Success / failure)
- UIDAI Error Code
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
What Is AUA Transaction ID In Aadhar Card Authentication History ?
“Aadhar Number” धारक द्वारा किए गए हर एक लेनदेन के लिए , AUA एक Unique Number जारी करता है जो Transaction की पहचान करने के लिए होता है। Transaction ID और Response Code का उपयोग आधार नंबर धारक द्वारा AUA से आगे की पूछ ताछ करने के लिए किया जाता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
What Is Response Code In Aadhar Card Authentication History ?
“Aadhar Number” धारक द्वारा किए गए हर एक लेनदेन के लिए , UIDAI एक Unique Code जारी करता है जो Transaction की पहचान करने के लिए होता है और ये Response Code के साथ AUA को भेजा जाता है। “Transaction Code” AUA और UIDAI द्वारा लेनदेन की पहचान करने में सहायक है और इसका उपयोग आधार नंबर धारक द्वारा AUA से आगे की पूछताछ करने के लिए किया जाता है।
Error Code in Aadhar card history
”100”- Personal Information Demographic Data Did Not Match
”200”- Personal Address Demographic Data Did Not Match.
”300”- Biometric Data Did Not Match.
”310”- Duplicate Fingers Used.
”311”-Duplicate Irises Used.
”312”- FMR And FIR Cannot Be Used In The Same Transaction.
”313”- Single FIR Record Contains More Than One Finger.
”314”- Number Of FMR/FIR Should Not Exceed 10.
”315”- Number Of IIR Should Not Exceed 2.
”316”- Number Of FID Should Not Exceed 1.
”330”- Biometrics Locked By Aadhaar Holder.
”400”- Invalid OTP Value.
”402”-‘ Txn’ Value Did Not Match With ‘Txn’ Value Used In Request OTP API.
”500”- Invalid Encryption Of Session Key.
”501”- Invalid Certificate Identifier In ‘Ci’ Attribute Of ‘Skey’.
”502”- Invalid Encryption Of PID.
”503”- Invalid Encryption Of Hmac.
”504”- Session Key Re-Initiation Required Due To Expiry Or Key Out Of Sync.
”505”- Synchronized Key Usage Not Allowed For The AUA.
”510”- Invalid Auth XML Format.
”511”- Invalid PID XML Format.
”512”- Invalid Aadhaar Holder Consent In ‘Rc’ Attribute Of ‘Auth’.
”520”- Invalid ‘Tid’ Value.
”521”- Invalid ‘Dc’ Code Under Meta Tag.
”524”- Invalid ‘Mi’ Code Under Meta Tag.
”527”- Invalid ‘Mc’ Code Under Meta Tag.
”530”- Invalid Authenticator Code.
”540”- Invalid Auth XML Version.
”541”- Invalid PID XML Version.
”542”- AUA Not Authorized For ASA, This Error Will Be Returned If AUA And ASA Do Not Have Linking In The Portal.
”543”- Sub-AUA Not Associated with ‘AUA’. This Error Will Be Returned If Sub-AUA Specified In ‘Sa’ Attribute Is Not Added As ‘Sub-AUA’ In-Portal.
”550”- Invalid “Uses” Element Attributes.
“551”- Invalid “Tid” Value.
“553”- Registered Devices Currently Not Supported. The Feature Is Being Implemented In a Phased Manner.
“554”-Public Devices Are Not Allowed To Be Used.
“555”-Rdsid Is Invalid And Not Part Of Certification Registry.
“556”-RdsVer Is Invalid And Not Part OF Certification.
“557”-Dpld is invalid and not part of the certification registry.
“558”- Invalid dih
“559”- Device certification has expired
“560”- DP Master certificate has expired
“561” – Request expired (“Pid->ts” value is older than N hours where N is a configured threshold in authentication server)
“562”- Timestamps value is future time (value specified “Pid->ts” is ahead of authentication server time beyond acceptable threshold)
“563” – Duplicate request (this error occur when exactly same authentication request was re-sent by AUA)
“564”-HMAC validation failed
“565” – AUA license has expired
“566”- Invalid non-decryptable license key
“567”- Invalid input (this error occurs when unsupported character were found in india languages values, ” iname” or “lav”)
“568”- Unsupported languages
“569”- Digital signature vertification failed (means that authentication request XML was modified after it was signed)
“570” – Invalid key info in digital signature (this means that certificate used for signing the authentication request is not valid – it is either expired or does not belong to the AUA or is not created by a well-known certification authority)
“571” – PIN requires reset
“572”- Invalid biometric position
“573” – Pi usage not allowed as per the license
“574” – Pa usage not allowed as per the license
“575” – Pfa usage not allowed as per the license
“576” – FMR usage not allowed as per the license
“577” – FIR usage not allowed as per the license
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
How Can I File Any Complaint Regarding Aadhar Card ?
Step 1 : Google पर uidai.gov.in सर्च करें।
Step 2 : आपके पास आधार की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी।
Step 3 : अब Contact & Support की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : फिर Grievance Redressal Mechanism की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: Through UIDAI Contact Centre में File a Complaint की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6: Complaint File का पेज ओपन पर अपनी Personal Details को भरे और अपनी कंप्लेंट दर्ज करके Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Aadhar card history से संभंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रशन 1 : ये aadhar-card-history मुझे सिर्फ 50 Authentication Records देखने की ही अनुमति देती है, मै और Record कैसे देख सकता हूँ?
उत्तर : आधार नंबर धारक किसी भी AUA या उसके द्वारा पिछले 6 महीनों में किए गए सभी Authentication Records की डिटेल्स देख सकता है। हलाकि एक समय में सिर्फ 50 रिकार्ड्स देखे जा सकते हैं।
प्रशन 2: कुछ Authentication Transaction Records Fail दिखा रहा है, मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: हर एक Failed Authentication Transaction के लिए , Error Code बनाया गया है। विफलता का कारण जानने के लिए आप कृपया उस विफल Authentication Transaction के लिए Error Code नंबर की डिटेल्स की जांच करें।
प्रशन 3 : aadhar-card-history में Auth Modality क्या है ?
उत्तर : UIDAI अगल अलग मोड जैसे Demographic, Biometric और OTP के साथ ऑथेंटिकेशन सुविधा प्रदान करता है, Auth Modality उस विशिष्ट प्रमाणीकरण लेन देन को करने के लिए उपयोग किए जाने वाले Authenication के तरीके को दिखती है।
प्रशन 5 : क्या मुझे केवल अपने अंगूठो से Authentication करने की आवश्यकता है ?
उत्तर : aadhar-card-history में आधार ऑथेंटिकेशन के लिए दस उंगलियों में से किसी से भी किया जा सकता है।
प्रशन 6 : मैंने खुद को Authenticate नहीं किया लेकिन फिर भी मुझे एक Authentication सुचना प्राप्त हुईं। मैं किससे संपर्क करूं ?
उत्तर : UIDAI की सूचना E – Mail में UIDAI संपर्क जानकारी,कॉल सेंटर नंबर, ई -मेल आईडी प्रदान की जाती हैं। आप ई मेल में दिए गए Authentication डिटेल्स के साथ UIDAI से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़े :
PVC आधार कार्ड क्या होता है और इसके क्या फायदे है तथा इसको बनवाने के लिए क्या करे ?
यदि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP नहीं आ रहा हो तो SMS भेजकर कैसे प्राप्त करेंगे
Source & Credit: www.uidai.gov.in
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।