क्या आपको इस बात का शंशय है की आपका बैंक खाता आपने आधार कार्ड से लिंक है या नहीं. और इसका पता लगाने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाने की सोच रहे है. परन्तु समय आभाव और एवं महतवपूर्ण कार्यो में ब्यस्तता के कारण आप बैंक नहीं जा पा रहे है. इस प्रकार की समस्या अक्सर हमारे सामने रहती है. आपकी इसी समस्या को लेकर आज का ये आर्टिकल तैयार किया गया है. इसे पढ़ कर समझने के बाद आप निश्चय ही घर बैठे अपने Aadhar Card Bank Linking का पता आसानी से लगा सकते है.
Table of Contents
What Is Aadhar Card ?
Aadhar Card Bank Linking – आधार नंबर 12 अंकों की संख्या है, जिसे UIDAI के द्वारा Verification Process पूरा होने के बाद भारत के निवासियों को जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी उम्र और लिंग का हो, जो भारत का निवासी है, आधार नंबर लेने के लिए स्वेच्छा से एनरोल कर सकता है।
एनरोल करने वाले व्यक्ति को Enrollment Process के लिए Biometric और Minimal Demographic जानकारी प्रदान करनी होगी। ये एनरोलमेंट प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।
व्यक्ति को सिर्फ एक बार एनरोल करने की जरूरत होती है और उसके बाद एक बार आधार Generate होगा आधार नंबर ऑनलाइन, किफायती तरीके से “Verifiable” है। ये नकली और Duplicate पहचान को खतम करने के लिए, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए, आधार कार्ड को प्राइमरी पहचानकर्ता के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
ये विश्व स्तर पर अपनी तरह का एकमात्र कार्यक्रम है, जिसमे लोगों को इतने बड़े पैमाने पर एक अत्याधुनिक डिजिटल और ऑनलाइन ID मुफत में प्रदान किया जाता है। आधार नंबर किसी भी Intelligence से रहित है और जाति, धर्म, आय, स्वास्थ और भूगोल के आधार पर लोगों को Profile नहीं करता। आधार नंबर पहचान का प्रमाण है, हालांकि ये आधार धारक के संबंध में नागरिकता या अधिवास का कोई अधिकार प्रदान नहीं करता।
आधार समाजिक और Financial समावेश के लिए एक रणनीतिक निति उपकरण है। इसका उदेश सावर्जनिक क्षेत्र के वितरण में सुधार, Financial Budget को मैनेज करना, सुविधा बढ़ाना और परेशानी मुक्त जन केंद्रित सरकार को बढ़ावा देना। आधार का उपयोग “Permanent Financial Address” के रूप में किया जा सकता है।
यह कमजोर और वंचित वर्गों के फाइनेंसियल समावेश की सुविधा प्रदान करता है। इसलिए ये न्याय और बराबरी का एक उपकरण है। आधार पहचान मंच Digital India के प्रमुख स्तंभों में से एक है जिसमे देश के हर एक निवासी को विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है।
What Is Aadhar Card Bank Linking ?
Aadhar Card Bank Linking – आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो लगभग हर जगह इस्तेमाल होता है। हर सरकारी और गैर-सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है। अब हर एक व्यक्ति को आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होगा। अगर किसी व्यक्ति का Aadhar Card Bank Linking नहीं है तो उसका बैंक अकाउंट भी बंद हो सकता है। Aadhar Card Bank Linking करने से व्यक्ति को बहुत सारे लाभ मिल सकते हैं। जैसे की व्यक्ति सरकारी योजना और सब्सिडी का लाभार्थी बन सकता है। सब्सिडी चाहे वो पेंशन हो, स्कॉलरशिप हो या गैस सब्सिडी या किसी योजना का पैसा हो सरकारी डीबीटी के जरिये आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है ।
Aadhar Card को Bank के साथ लिंक अब ऑनलाइन, SMS के माध्यम से, फ़ोन, बैंक के द्वारा भी किया जा सकता है।
आपने अपने आधार कार्ड में कौन sa मोबाइल नम्बर दिया है, इसका पता लगाने के लिए यहाँ क्लिक करे
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How To Check Aadhar Card Bank Linking Status Online From Mobile ?
Step 1 : Google पर Uidai.gov.in सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर Menu की ऑप्शन में “My Aadhar” में “Aadhar Services” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Aadhar Linking Status” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर, Captcha Code एंटर करने के बाद Send OTP की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 5 : आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और Submit की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : आपकी Aadhar Card Bank Linking का स्टेटस शो हो जायेगा।
अगर किसी व्यक्ति के किसी बैंक में एक से ज्यादा खाते हैं तो आधार कार्ड का बैंक अकाउंट के साथ लिंक होने की जानकारी बैंक में जाकर प्राप्त की जा सकती है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
How To Check Aadhar Card Bank Linking Status From SMS ?
Step 1 : मोबाइल पर 9999 # Dial करें।
Step 2 : अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आधार कार्ड लिंक स्टेटस की ऑप्शन शो होगी आपको 1 दबाना है।
Step 3 : फिर आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है और Send कर देना है।
Step 4 : फिर आपको अपना आधार नंबर कन्फर्म करना है की सही एंटर किया है या नहीं।
Step 5 : फिर आप 1 डायल करके सेंड करें।
Step 6 : कुछ समय के बाद आपके मोबाइल पर आपके Aadhar Card Bank Linking का स्टेटस शो हो जायेगा की आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : Uidai.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Bank cheque – Know advantage of 15 types of Cheques in hindi
2 Easiest way to change date of birth in aadhar card online
How To Check Registered Mobile Number In Aadhar Card online
What Is Aadhar Card SMS Services UIDAI In Hindi
3 steps for aadhaar card address update online
What Is PVC Aadhar Card And How To Make It ?
What is M Aadhar Mobile Application in Hindi
प्रिये पाठको ! यदि इस नियम को समझने में कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. हम इसे और सरल भाषा में बेहतर तरीके से बताने का प्रयाश कर्रेंगे. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो ये नेक काम जरूर करें.