“IRCTC Account” लोगों को लिए एक सुविधा देता है जिसमे व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुक या कैंसिल करवा सकता है। इसमे व्यक्ति बस टिकट और एयर टिकट भी बुक करवा सकता है। आज हम IRCTC में अपनी प्रोफाइल कैसे बनाये और टिकट कैसे बुक या कैंसिल करते है, इसके बारे में जानेगें.
Table of Contents
IRCTC Account क्या होता है ?
Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited (IRCTC) एक Mini Ratna (Category 1) है। IRCTC को 27 September 1999 को रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में शामिल किया गया था, जो स्टेशन पर, ट्रैन में और दूसरी स्थानों पर खाने पीने और ”Hositality Services” को उन्नत करने, ”Professional” बनाने और ”Budget Hotels”, “Special Tour Package” के विकास के माधयम से “Domestic” और “International Tourism” को बढ़ावा देने के लिए शामिल किया गया था। IRCTC निम्न प्रकार की सुविधाए प्रदान करता है :-
1 . Catering & Hospitality
2 . Internet Ticket
3 . Travel & Tourism
4 . Packaged Drinking Water (Rail Neer)
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC Account से क्या क्या फायदे है ?
1 . Unlimited Ticket
2. आप अपनी Air Ticket बुक करवा सकते हैं।
3 . Foreign Tourist Booking
4 . आप अपनी टिकट कैंसिल कर सकते हैं।
5 . आप ट्रैन का समय पता कर सकते है।
6 . Train को Track करके ट्रैन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
7 . आप जिस जगह जा रहे है वहां नजदीकी होटल के बारे में पता कर सकते हैं।
8 . इस से आप बस टिकट भी बुक करवा सकते हैं।
9 . आप खाना भी आर्डर कर सकते हैं।
10. इससे आप अपने PNR की स्थिति का पता लगा सकते है.
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC Account में अपनी ID कैसे Create करे ?
Step 1 : “Google” पर www.irctc.co.in सर्च करें।
Step 2 : “Registration” पर क्लिक करें.
Step 3 : खुले हुए पेज में ऑप्शन “Basic Details” निम्न सूचनाये भरें फिर “Continue” ऑप्शन पर क्लिक करें :-
Username
Password
Confirm Password
Preffered Language
Security Question
Security Answer
Step 4 : फिर ऑप्शन “Personal Details” में निम्न सूचनाये भरें और “Continue” ऑप्शन पर क्लिक करें :-
.Step 5 : फिर ऑप्शन “Address” में अपना पता भरें और “Rajister” ऑप्शन पर क्लिक करें :
Step 6 : रजिस्टर होते ही आपको आपका username और password मिल जाएगा जिसकी सहायता से आप Log In होकर टिकेट बुक या कैंसिल कर सकते है.
IRCTC Account में Log In कैसे करे ?
Step 1 : “Google” पर www.irctc.co.in सर्च करें।
Step 2 : “Login” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : “User Name” और “Password” और Captcha भरें और “Sign In” पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने Irctc Profile के Homepage पर पहुच जायेंगे.
Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
IRCTC Account के द्वारा ट्रेन टिकेट कैसे बुक करे ?
Step 1 : “Google” पर www.irctc.co.in सर्च करें.
Step 2 : अब अपने Username और Password से “Login” करें.
Step 3 : अपने प्रोफाइल के Homepage पर जाने के बाद ऑप्शन “Train” पर क्लिक करें. क्लीक करते ही आपकी यात्रा से सम्बंधित सुचना भरने के लिए ऑप्शन खुलेगा. Book Ticket ऑप्शन में निम्न सूचनाये भरे और फिर “Search” ऑप्शन पर क्लीक करें
- From (यात्रा शुरू करने के स्टेशन का नाम)
- To (गंतव्य स्थान पर पहुचने के स्टेशन पर पहुचने का नाम)
- यात्रा करने की तिथि
- यात्रा के चयनित कोच का प्रकार (Sleeper / 3AC / 2AC / 1AC)
- कोटा (General / Ladies / Disabled etc)
Step 4 : खुले हुए पेज में आपकी यात्रा से सम्बंधित सबी गाडियों की लिस्ट ओपन हो जायेगी. सीट / berth की उपलब्धता के अनुसार आपनी गाड़ी को चुने और ऑप्शन “Book Now” पर क्लीक करें.
Step 5 : उसके बाद खुले पेज में “I Agree” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : फिर खुले हुए पेज के ऑप्शन में निम्न सूचनाये भरे और फिर “Continue” पर क्लीक करें.
“Passenger Details”
यात्री का नाम
उम्र
Gender
Berth Preference
Contact Details :
mobile Number (जिस नंबर पर आप अपना टिकेट की डिटेल मंगाना चाहते है)
Your Destination Address :
अपना पता
पिन कोर्ड
सिटी का नाम
स्टेट का नाम पोस्ट ऑफिस
Other Preference :
इसमें टिक करे यदि :-
1. आपकी टिकेट वेटिंग होती है और निचले दर्जे में कन्फर्म नहीं होती है और उच्च दर्जे में सिट खाली रह जाती है तो उसी
चार्ज पर रेलवे आपको उच्च दर्जे में बर्थ प्रदान करता है.
2. यदि आप चाहते है की सीट कन्फर्म हो तभी टिकेट बुक हो अन्यथा टिकेट बुक ही न हो
Step 11 : फिर आप किस Mode से Payment करना चाहते हैं वो विकल्प चुने जैसे की Credit Card, Debit Card, Net Banking आदि जैसी ऑप्शन में से एक को चुने और “Continue” की ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 12 : सभी डिटेल्स भरने के बाद “Captcha Code” एंटर करें।
Step 13 : पेमेंट मोड सेलेक्ट करने के बाद अपने Credit Card / Debit Card या अन्य दस्तावेज की डिटेल्स भरें।
Step 14 : डिटेल्स भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें और “Submit” पर क्लिक करें। इसके बाद आपका टिकेट details शो हो जाएगा और आपके मोबाइल पर SMS भी चला जाएगा
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
IRCTC Account के द्वारा बुक किये हुए टिकेट को कैसे Cancel करे ?
Step 1 : “Google” पर www.irctc.co.in सर्च करें।
Step 2 : “Login” करें।
Step 3 : “My Profile” में “My Transactions” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : आपके द्वारा बुक किये टिकेट का डिटेल खुल जाएगा. प्रिंटर के चिन्ह (जो टिकेट के ऊपर दाए कोने पर हो) क्लिक करने से टिकेट कैंसिल करने का ऑप्शन दिखेगा.बुक की हुई टिकट पर क्लिक करें और फिर कैंसिल की ऑप्शन पर क्लीक करें।
Step 5 : इस तरह आप अपनी टिकट कैंसिल करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े :
What is the meaning of all Waiting List Train Ticket ?
Source & Credit : www.irctc.co.in