Home>>विविध>>घरेलू गैस>>how to book HP gas cylinder for rifill from mobile (in Hindi)
घरेलू गैस

how to book HP gas cylinder for rifill from mobile (in Hindi)

हम सभी के घरो में गैस कनेक्शन होता ही है. गैस ख़तम होने पर उसे हम रिफिल भी करवाते है. गैस रिफिल कराने के लिए हम अपना आर्डर बुक भी करते है , घर पे सिलिंडर की डिलीवरी भी हो जाती है , गैस सिलिंडर सब्सिडी भी हमारे खाते में सही समय पर आ जाता है , फिर गैस इस्तेमाल होता है और ख़तम होने पर वही क्रम जारी रहता है लेकिन इस पुरे प्रक्रम में आज मै जो चीज आपलोगों को बताने जा रहा हू वह बहुत ही रोचक और हम सब के लाभकारी है. आज के इस Article में मै आप लोगो को HP Gas से संबंधित एक मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसमे आप निम्न जानकारिया हासिल कर सकेंगे :-

1. HP गैस मोबाइल एप्लीकेशन में SIGN UP / LOGIN कैसे करे ?

2. अपने गैस कनेक्शन का ID नंबर कैसे पता करे ?

3. उपभोक्ता नंबर कैसे जाने ?

4. मोबाइल नंबर पंजीकृत है या नहीं , और अगर है तो कौन सा नंबर है ? पंजीकृत मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे ?

5. गैस कनेक्शन एक्टिव है या नहीं ?

6. आपका आधार कार्ड आपके गैस कनेक्शन एजेंसी से और बैंक से लिंक है या नहीं ?

7. गैस सब्सिडी लेने के लिए आपका बैंक खाता आपके गैस कनेक्शन से लिंक है या नहीं ?

8. अपने गैस DISTRIBUTER का नाम , पता , मोबाइल नंबर इत्यादि क्या है ?

9. गैस सिलिंडर का Refill आर्डर मोबाइल से कैसे बुक करे ?

10. पिछले बुक किये गए सिलिंडर और डिलीवरी का पूरा विवरण कैसे देखे ?

11. बैंक सब्सिडी का खाते में ट्रान्सफर हुआ की नही कैसे पता लगाये ?

12. डबल गैस सिलिंडर (DBC) के लिए मोबाइल से कैसे अप्लाई करे ?

13.गैस कनेक्शन को मोबाइल से ही कैसे बंद कराये ?

14. गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए मोबाइल से कैसे अप्लाई करे ?

 

“HP Gas मोबाइल एप्लीकेशन” को कैसे डाउनलोड करे ?

HP गैस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल के PLAYSTORE में जाये और टाइप करे ” HP GAS MOBILE APPLICATION “. सर्च करते ही आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा . उसे डाउनलोड कर ले

hp-gas-mobile-application-download

HP Gas मोबाइल एप्लीकेशन में SIGN UP / LOGIN कैसे करे ?

1. HP गैस मोबाइल एप्लीकेशन को OPEN करे

2. गैस कनेक्शन लेते समय जो मोबाइल या ई – मेल ID आपने दिया था , उसे इंटर करे

3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज जायेगा जिसे एप्लीकेशन में डालने के बाद आप SIGN – UP हो जाते है .

4. इसके बाद अपना पासवर्ड इंटर कर सकते है .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

अपना HP Gas कनेक्शन ID कैसे पता करे ?

1. लॉग इन ID और पासवर्ड बनाने के बाद एप्लीकेशन में LOG – IN करे

2.  LOG IN  होते ही आपको एप्लीकेशन का होम पेज दिखाई देगा

3. होम पेज पर जाकर ” PROFILE “ पर क्लिक करे

4. ” PROFILE ” में जाने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्न है :-

hp-gas-agency-distributer-name-address-mobile-number

 

  (a) ” MY PROFILE ” जिसमे आप निम्न जानकारिया हासिल कर सकते हैं :-

LPG ID NUMBER कितना है

COSUMER NUMBER

CONSUMER NAME

* अपना CONSUMER ADDRESS क्या है ?

* अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर कौन सा है ?

* अपना पंजीकृत ई – मेल क्या है .

* गैस कनेक्शन एक्टिव है या नहीं ?

* आपका आधार कार्ड आपके गैस कनेक्शन एजेंसी से और बैंक से लिंक है या नहीं ?

* गैस सब्सिडी लेने के लिए आपका बैंक खाता आपके गैस कनेक्शन से लिंक है या नहीं ?

 (b) ” MY DISTRIBUTER PROFILE ” जिसमे आप निम्न जानकारिया हासिल कर सकते हैं –

* आपके DISTRIBUTER का CODE

* आपके DISTRIBUTER का नाम और पता

* आपके DISTRIBUTER का मोबाइल नंबर और ई – मेल ID

 (c) “UPDATE REGISTERED MOBILE NUMBER” जिसमे आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं

hp-gas-connection-update-registered-mobile-number

 

(d) “CHANGE PASSWORD” जिसमे आप अपना  PASSWORD चेंज कर सकते हैं

hp- gas-connection-change-password

HP Gas गैस सिलिंडर का आर्डर मोबाइल से कैसे बुक करे ?

1. HP GAS एप्लीकेशन के होमपेज पर जाये

2. “LPG” रिफिल आर्डर पर क्लिक करे

3. ONLINE पेमेंट या CASH ON DELIVERY ऑप्शन सेलेक्ट कर आर्डर बुक कर ले

hp-gas-rifill-order-history

HP Gas में रिफिल आर्डर हिस्ट्री और सब्सिडी की स्तिथि का पता कैसे लगाये ?

 1. HP GAS एप्लीकेशन के होमपेज पर जाये

2. “RIFIL ORDER HISTORY” पर जाये

3. RIFIL HISTORY में आप अपना पुराने आर्डर का REFERENCE नंबर , बुकिंग नंबर , आर्डर डेट , कैश मेमो नंबर , डिलीवरी डेट , डिलीवरी स्टेटस इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन देख सकते है

4. ऑप्शन “VIEW SUBSIDY DETAILS” में आप अपने सब्सिडी राशी और उसके भुगतान की स्तिथि का ऑनलाइन पता लगा सकते हैं .
hp-gas-connection-give-up-subsidy

HP Gas में डबल गैस सिलिंडर के लिए मोबाइल से कैसे अप्लाई करे ?

 1. HP GAS एप्लीकेशन के होमपेज पर जाये

2. ऑप्शन “REGISTER FOR SECOND CYLINDER (DBC)” पर क्लिक करे.

3. फिर “REGISTER” पर क्लिक करे

HP Gas में गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए मोबाइल से कैसे अप्लाई करे ?

 1. HP GAS एप्लीकेशन के होमपेज पर जाये

2. ऑप्शन “GIVE UP SUBSIDY” पर क्लिक करे.

3. उसके बाद CLICK HERE पर क्लिक करे.

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

HP Gas में अपना गैस कनेक्शन को मोबाइल से कैसे बंद कराएँगे ?

1. HP GAS मोबाइल एप्लीकेशन के होमपेज पर जाये

2. ऑप्शन “SURRENDER YOUR CONNECTION” पर क्लिक करे

3. CLICK करने के बाद कुछ ऑप्शन पर को टिक करे और अंत में “SUBMIT” पर क्लिक करे

hp-gas-connection-surrender

HP Gas LPG सिलिंडर से सम्बंधित कुछ जरुरी सुरक्षात्मक उपाय

* जब सिलिंडर प्रयोग में न हो तो रेगुलेटर को बंद कर दे .

* गैस स्टोव को सिलिंडर से दूर और उचे जगह पर रखे .

* एक ही गैस सिलिंडर को दो दो गैस स्टोव से कनेक्ट न करे

* गैस सिलिंडर के रखने की जगह के पास VENTILETION की व्यवस्था जरुर रखे

* हमेशा ISI मार्क्ड गैस स्टोव और पाइप का ही इस्तेमाल करे

* सिलिंडर को हमेशा VERTICAL ( सीधा खड़ी ) अवस्था में ही रखे

* गैस सिलिंडर के तल को कभी भी ढक कर न रखे

* जब खाना पका रहे हो तो चूल्हे को छोड़कर कही न जाए

HP Gas में अगर गैस सिलिंडर लिक हो रहा हो तो क्या करेंगे ?

* गैस रेगुलेटर को तुरंत बंद करे

* कोई भी बिजली के स्विच को ऑन या ऑफ न करे

* आसपास कोई भी जल रही छोटी मोटी आग को तुरंत बुझा दे

* दरवाजे  और खिडकिया तुरंत खोल दे

* गैस सिलिंडर से रेगुलेटर बंद करने के बाद सिलिंडर पर कैप लगा दे

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

HP Gas में घरेलु गैस की बचत कैसे करे ?

* उच्च गुणवत्ता वाले गैस स्टोव का ही इस्तेमाल करे

* जब कोई भी चीज खौलना शुरू कर दे तो गैस के बर्नर को स्लो कर दे

* पानी की सही मात्र ही खाद्य पदार्थो में इस्तेमाल करे

* बनानेवाले सभी जरुरी खाद्य पदार्थ में इस्तेमाल होनेवाले चीजो को स्टोव के नजदीक ही रखे

* खाना पकाते समय हमेशा स्टोव पे रखे बर्तन को ढक कर रखे

* खाना पकाने के लिए हमेशा प्रेशर कूकर का इस्तेमाल करे

* कोशिश करे के सभी के सभी सदस्य एक साथ खाना खाए

* अगर हो सके तो खाना पकाने से पहले मेटेरिअल को भिगो के पकाए

* मेटेरिअल को पकाने से पहले फ्रिज से निकालकर रूम के तापमान पर आने दे

Hp Gas Mobile Application डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 

Source & Credit : HP Gas Mobile Application

 

 

प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.

Leave a Reply

%d