Table of Contents
Pradhan mantri vridha pension yojana क्या है ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar – मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा 1 अप्रैल 2019 को शुरू की गयी एक राज्य सरकार की योजना है । इस योजना से वृद्ध लोगों को लाभ प्राप्त होगा। इस योजना का उद्देशय वृद्ध लोगों को हर महीने 400 रूपये पेंशन के रूप में प्रदान किये जाये तांकि उन्हें आर्थिक सहायता मिले और आर्थिक परेशानी न हो और वे आत्मनिर्भर बने। इस योजना का लाभ वृद्ध पुरष और महिलाएं दोनों उठा सकते है।
इस योजना में 60 से 79 साल के बुज़ुर्गों को 400 रूपये और 80 साल के बुज़ुर्गो के लिए 500 रूपये पेंशन के रूप में हर महीने दिए जायेंगे।इसके लिये आवेदक Social Security Pension Management Information System, Department of Social Welfare Government Of Bihar की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
Pradhan mantri vridha pension yojana के लाभ क्या – क्या है ?
Pradhan mantri vridha pension yojana के निम्न लाभ है :
1 . इस योजना का लाभ वृद्ध लोग उठा सकते है।
2 . 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुज़ुर्ग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3 . ये योजना जिनके पास सरकारी नौकरी है उनके लिए नहीं है।
4 . पेंशन के पैसे व्यक्ति के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेगे।
5 . इसलिए व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना जरूरी है और अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
6 . बुज़ुर्ग लोगों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
7 . वे आत्मनिर्भर बनेगे।
8 . इस योजना से बुज़ुर्गो के जीवन में सुधार होगा।
9 . इस योजना का लाभ व्यक्ति के अंतिम क्षणों तक प्रदान किया जायेगा।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan mantri vridha pension yojana के लिए कौन – कौन अप्लाई कर सकते है ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिये :
1 . आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक होनी चाहिए।
2 . सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
3 . इस योजना के आवेदन करने के बाद व्यक्ति किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
4 . व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
5 . आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए
6. व्यक्ति का बैंक अकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Pradhan mantri vridha pension yojana के लिए कौन – कौन से दस्तावेज चाहिए ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar के लिए निम्न Documents की जरुरत पड़ती है :
1 . इस योजना के लिए आवेदक का आधार कार्ड चाहिए।
2 . बैंक खाता पासबुक
3 . आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
4 . मोबाइल नंबर
5 . आयु प्रमाण पात्र
7 . जाती प्रमाण पत्र
8 . राशन कार्ड
9 . आधार कॉन्स्टेंट फॉर्म
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan mantri vridha pension yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar अप्लाई के लिए निम्न स्टेप्स Follow करे :
Step 1 : Google पर sspmis.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : होमपेज पर “Go to” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब “Register for MVPY” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर अपनी डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे की जिला, ब्लॉक, स्कीम, नाम, आधार कार्ड, जनम तिथि अदि और फ़िर “Validate” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
Step 5 : Validate पर क्लिक करने के बाद “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6 : फिर अपनी “Personal Details” जैसे की Father’s name, Mother’s name, Age, Mobile, लिंग, Category आदि एंटर करें।
Step 7 : अब आपको अपनी “Address” ऑप्शन मे डिटेल्स एंटर करनी होगी ।
Step 8 : फिर “Aadhar & EPIC” डिटेल्स और बैंक खाते की जानकारी एंटर करनी होगी।
Step 9 : अब आपको अपने डाक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबूक , फोटो, आधार कांस्टेंट फॉर्म अपलोड करने होंगे।
Step 10 : अपनी डिटेल्स और डाक्यूमेंट अपलोड करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
Step 11 : डिटेल्स को Preview में ध्यान से चेक करने के बाद ही Final Submit पर क्लिक करें।
Step 12 : आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा फिर आप “Direct Print Receipt” ऑप्शन पर क्लिक करके Receipt प्रिंट करवा सकते हैं। फिर आपको अपनी प्रिंट की हुई रसीद और दस्तावेज अपने नजदीकी जिला समाज कल्याण विभाग में Verify करवाने के लिए ले जाने होंगे।
Pradhan mantri vridha pension yojana offline आवेदन कैसे करें ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar offline अप्लाई के लिए निम्न स्टेप्स Follow करे :
Step 1 : जिला समाज कल्याण विभाग से वृद्ध पेंशन योजना का फॉर्म ले।
Step 2 : फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को भरें।
Step 2 : फिर फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को Attach करें और समाज कल्याण विभाग में वेरीफाई करवाए। वेरीफाई करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जायेगा और आपके अकाउंट में हर महीने पेंशन की राशि आना शुरू हो जाएगी। इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Pradhan mantri vridha pension yojana के आवेदन की स्थिति का पता अपने मोबाइल से कैसे लगाये ?
Pradhan mantri vridha pension yojana online Bihar के आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए निम्न स्टेप्स follow करे :
Step 1 : Google पर “sspmis.bihar.gov.in सर्च करें।
Step 2 : अब होमपेज पर Go to की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब Dropdown में Beneficiary Status की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर अपनी डिटेल्स जैसे की जिला, प्रखंड, लाभार्थी का आईडी, खोज विकल्प सेलेक्ट करें और फिर निचे दिए गए Captcha कोड को दिए गए बॉक्स में एंटर करें फिर खोज की ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपकी मोबाइल स्क्रीन पर शो हो जायेगा।
Pradhan mantri vridha pension yojana से संबंधित सवाल जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : बिहार वृद्ध पेंशन योजना से संबंधित शिकायत होने पर कहाँ संपर्क करें ?
उत्तर : बिहार वृद्ध योजना से संबंधित शिकायत होने पर sspmishelp@gmail.com पर संपर्क करें।
प्रश्न 2 : बिहार वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर : बिहार वृद्ध पेंशन के लिए sspmis वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
प्रश्न 3 : बिहार वृद्ध पेंशन योजना का मुख्य उदेश क्या है ?
उत्तर : बिहार वृद्ध पेंशन योजना का उदेश बुज़ुर्गों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।
प्रश्न 4 : बिहार वृद्ध पेंशन योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?
उत्तर : इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 60 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए।
प्रश्न 5 : क्या सरकारी कर्मचारी को इस योजना का लाभ मिल सकता है ?
उत्तर : नहीं , सरकारी कर्मचारी को योजना का लाभ नहीं प्राप्त हो सकता।
Source & credit : sspmis.bihar.gov.in
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
7 Benifites of Sukanya Samridhi Yojna scheme online in Hindi
Pradhan Mantri Aadhar Card Loan Yojana 2020-Get instant loan
5 Hidden rules about shram yogi maan dhan yojna (PM-SYM)
How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021
What is ACCR (Ayush Clinical Case Repository) in Ayush Mantralaya
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / Quary या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।