क्या आपको इंडियन गैस एजेंसी से नया Indane Gas Cylinder कनेक्शन लेने मैं परेशानी हो रही है या फिर कनेक्शन लेने के लिए आपको गैस एजेंसी के बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं यदि ऐसा है तो फिर आपकी इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है. इसके अंतर्गत आप जानेंगे –
1. इंडियन गैस एजेंसी में नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करे
2. इंडियन गैस एजेंसी में नए कनेक्शन लेने के लिए किन-किन कागजों की जरूरत पड़ती है
3. इंडियन गैस एजेंसी की सर्विस मैं किसी प्रकार की कमी होने पर इसकी शिकायत कहां करें और किस तरीके से करें
4. गैस एजेंसी में सिलिंडर की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे
5. किसी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यदि टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है या साफ सफाई नहीं है तो इसकी शिकायत कहां और किस तरीके से करें
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Table of Contents
गैस एजेंसी में नए Indane Gas Cylinder कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से कैसे करे?
step 1 – “Google Play store” में जाएं और सर्च करें “Indian oil One” मोबाइल एप्लीकेशन. सर्च करने के बाद आपको मोबाइल एप्लीकेशन का इंटरफेस दिखाई देगा, उसे इंस्टॉल करें
Step 2 – अगले खुले हुए स्क्रीन में एक ऑप्शन “Enroll Now” मिलेगा उस पर क्लिक करें
Step 3 – क्लिक करने के बाद “Sign Up” ऑप्शन को दबाए
Step 4 – मोबाइल एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, नाम का पहला शब्द, नाम का आखिरी शब्द प्रविष्ट करके “I Agree” बटन को टिक कर के और “Rajister” ऑप्शन को क्लिक करें
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Step 5 – रजिस्टर होने के बाद आपको मोबाइल एप्लीकेशन में अपना E-mail id और Password डालकर लॉगइन होने का ऑप्शन मिलेगा. Log in होने के बाद आपको वही पुराना वाला स्क्रीन फिर से दिखाई देगा. उस स्क्रीन में “Quick Action” ऑप्शन के अंतर्गत “New Connection” ऑप्शन को क्लिक करें
Step 6 – क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा “Apply for New Connection” ऑप्शन में आपके “KYC Details” से संबंधित कुछ सूचनाएं भरनी होंगी, जैसे : आपका नाम, आप की वैवाहिक स्थिति, आपका लिंग (पुरुष / महिला), आपकी जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, आपके संबंधीगण (पिता या फिर पत्नी का विवरण), जिसमें पिता का पूरा नाम, माता का पूरा नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर इत्यादि. इसके साथ ही आप अपने आसपास के जिस गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, उस एजेंसी को सिलेक्ट करें. इसके बाद अंत में दिए गए ऑप्शन “Save & Continue” को क्लिक करें
Step 7 – इसके बाद अगले ऑप्शन “Required Documents” में “Proof of Identity” और “Proof of Address” में वांछित कागजात का नाम, कागजात का क्रम संख्या प्रविष्ट कर कागजात को अपलोड करे. फिर ऑप्शन “Save & Continue” पर क्लीक करें.
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
Step 8 – इसके बाद अगले ऑप्शन “Other Details” में गैस सब्सिडी के लिए “Yes” या “No” सेलेक्ट करें. राशन कार्ड संख्या प्रविष्ट करें. पैन कार्ड नंबर प्रविष्ट करें यदि हो तो. इसके बाद “Save & Continue” पर क्लीक करें.
Step 10 – इसके बाद ऑप्शन “Declearation” में ऑप्शन “Product Select” और “Product List” को सेलेक्ट करके “Submit” ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको आपका आवेदन संख्या ऑनलाइन ही स्क्रीन पर दिख जायेगा.
उसे संभाल कर रखे और Indane Gas Cylinder कनेक्शन लेने की फ़ीस ऑनलाइन भी जमा कर सकते है या फिर गैस एजेंसी पर जाकर भी जमा कर सकते है. एजेंसी distributer आपको नए कनेक्शन के साथ मिलने वाले सिलिंडर, बर्नर, पाइप, पासबुक इत्यादि प्रदान करेंगे.
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
गैस एजेंसी में नए Indane Gas Cylinder कनेक्शन लेने के लिए किन-किन कागजों की जरूरत पड़ती है?
इंडियन गैस एजेंसी में नया Indane Gas Cylinder का कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ दो तरह के कागजातों की आवश्यकता होती है
पहला : पहचान प्रमाण पत्र
दूसरा : आवास प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण-पत्र के अंतर्गत निम्नलिखित में से कोई भी एक पहचान पत्र दिया जा सकता है :
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पास पासपोर्ट
राशन कार्ड
वोटर कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कार्ड
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र इत्यादि
“Sarkari niyam मोबाइल एप्लीकेशन” को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें
आवास प्रमाण-पत्र के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी भी एक दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है :
बैंक खाते का स्टेटमेंट या क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट
बिजली का बिल
कोई फ्लैट या हाउस के लिए मिला हुआ पत्र
किराए के मकान का लीजिए एलिमेंट
कोई एलआईसी पॉलिसी
के लिए टेलीफोन बिल
आधार कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कार्ड
वोटर कार्ड
किसी नौकरी का नियोजन पत्र
घर के पंजीकरण का कोई कागज
पानी का बिल
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
राशन कार्ड इत्यादि
गैस एजेंसी में Indane Gas Cylinder की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे?
Indane गैस एजेंसी में Indane Gas Cylinder की रिफिल के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है. अपने whatsapp नंबर से जो गैस कनेक्शन में पंजीकृत हो , या जिसमे गैस बुकिंग, डिलीवरी या सब्सिडी का मेसेज आता हा, उससे मेसेज टाइप करे “REFILL” और Whatsapp कर से 7588888824 पर
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Indane Gas Cylinder की सर्विस मैं किसी प्रकार की कमी होने पर इसकी शिकायत कहां करेंऔर किस तरीके से करें
indane गैस सर्विस या Indane Gas Cylinder से रिलेटेड किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए निचे दिए गए कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कर सकते है-
1800 – 233 – 3555 या
1906
किसी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यदि टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है या साफ सफाई नहीं है तो इसकी शिकायत कहां और कैसे करें?
यदि किसी पेट्रोल पंप पर नीचे दिए गए फैसिलिटी में से कुछ भी मौजूद ना हो या साफ सफाई से संबंधित कोई मुद्दा हो तो इसकी शिकायत भी मोबाइल एप्लीकेशन से ही किया जा सकता है जैसे :
- टॉयलेट पेट्रोल पंप पर है या नहीं
2. टॉयलेट पेट्रोल पंप पर लेकिन साफ सुथरा है या नहीं
3. टॉयलेट पेट्रोल पंप पर है और ताला बंद है
इन सभी विषयों से संबंधित शिकायत करने के लिए आपको ऊपर वर्णित मोबाइल एप्लीकेशन के दिए गए ऑप्शन “स्वच्छ भारत” को क्लिक करके कर सकते हैं
Source & Credit : Indian Oil One Mobile Application