Table of Contents
PM Kusum Yojana क्या है ?
PM Kusum Yojana प्रधानमंत्री के द्वारा शुरू की गई थी। PM Kusum Yojana का उदेश किसानों को लाभ प्रदान करना है। इस योजना के अनुसार किसानो को सूरज की रोशनी से चलने वाले सोलर पैनल को सिचाई के लिए खेतों में लगाया जायेगा। PM Kusum Yojana से जो किसान सिचाई के लिए सिचाई पंप को डीज़ल या पेट्रोल की मदद से चलाते थे वे अब सूरज की रौशनी से चलने वाले सोलर पैनल से चला सकेगें। इससे पेट्रोल और डीज़ल पर लागत कम होगी और पट्रोल डीज़ल की बचत होगी। कंपनी के अनुसार सब्सिडी के बाद किसानों को सिर्फ एक चौथाई भुगतान करना होगा। PM Kusum Yojana के लिए Total Budget 1 .40 लाख करोड़ रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हैं।
PM Kusum Yojana के लाभ क्या है ?
1 . पेट्रोल डीज़ल पर कम खर्च होगा क्योकि सोलर पैनल सूरज की रोशनी से चलते हैं।
2 . कम लागत होने पर किसान की आय भी बढ़ेगी।
3 . PM Kusum Yojana से बिजली की समस्या दूर होगी।
4 . सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Kusum Yojana के उदेश क्या हैं ?
1 . PM Kusum Yojana का उदेश किसानो को मुफ्त बिजली प्रदान करना है तांकि खेतों की सिचाई अच्छे से हो सके।
2 . सरकार का मानना है की इस योजना से किसान को दोहरा फ़ायदा होगी एक किसान की आय में बढ़ावा होगा।
3 . दूसरा अगर किसान बिजली बनाकर ग्रिड को भेजता है तो किसान को मुनाफा होगा।
PM Kusum Yojana के लिए कौन कौन Eligible है ?
1 . आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
2 . प्रति मेगावाट के लिए 2 हेक्टर जमीन की जरूरत होगी।
3 . कुसुम योजना के अंदर आवेदक द्वारा 0.5 MW से 2 MW Capacity के Solar Power Plant के लिए आवेदन किया जा सकता है।
4 .PM Kusum Yojana के अनुसार स्वय निवेश से प्रोजेक्ट के लिए कोई Financial Qualification की जरूरत नहीं है।
5 . अगर आवेदक ये प्रोजेक्ट किसी Developer से करवाता है तो डेवलपर की Networth 1 करोड़ रूपये होनी चाहिए।
6 . आवेदक किसान होना चाहिए।
7 . किसान का राष्ट्रीय बैंक में खाता होना चाहिए।
8 . आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
9 . आवेदक के पास जमीन के सारे दस्तावेज होने जरूरी हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Kusum Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से है ?
1 . आधार कार्ड
2 . राशन कार्ड
3 . मोबाइल नंबर
4 . बैंक खाते की डिटेल्स
5 . आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
6 . Authorization Letter
7 . रजिस्ट्रेशन की कॉपी
8 . जमीन की जमाबंदी की कॉपी
9 . चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी Networth सर्टिफिकेट
10 . एड्रेस प्रूफ
PM Kusum Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
Step 1 : गूगल पर RRECL सर्च करें।
Step 2 : होमपेज पर Apply for Kusum Scheme की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा।
Step 4 : फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी जैसे की नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स आदि भरें। जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 5 : एलिजिबल होने पर आपको SMS या ईमेल के माध्यम से मैसेज आ जायेगा। इस तरह आप कुसुम योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
PM Kusum Yojana में आवेदन की सूचि कैसे देखें ?
Step 1 : गूगल पर RRECL सर्च करें।
Step 2 : वेबसाइट के होमपेज पर “कुसुम योजना के लिए पंजीकृत आवेदकों की सूचि” देखें की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : “कुसुम योजना के लिए पंजीकृत आवेदकों की सूचि” पर क्लिक करते ही आवेदकों की सूचि आपको शो हो जायेगी।
इस तरह आप अपना नाम सूचि में देख सकते हैं।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Source & Credit : RRECL
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
How to get Benefit from Bihar Berojgari Batta Yojna 2021
Apply 10000 scholarship in mukhyamantri kanya uthan yoana
What is Pradhan Mantri Grib Kalyan Yojna PMGKY in Hindi
Pradhan mantri laghu vyapari maan dhan yojna kya hai
प्रिये पाठको ! इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है.