Table of Contents
Bihar CCB Scholarship Scheme क्या है ?
Bihar CCB Scholarship Scheme – बिहार संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृति योजना जिसे CCB Scholarship Scheme भी कहते है को Combined Councelling Board के द्वारा शुरू किया गया है। Bihar CCB Scholarship Scheme का उदेश SC / OBC / ST / BPL Category के छात्रों को Higher Education के लिए आर्थिक तौर पर सहायता प्रदान करना है। बहुत सारे ऐसे छात्र होते है जो पैसे की तंगी की वजह से स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। उन शिक्षकों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा Scholarship प्रदान की जाएगी।
Bihar CCB Scholarship Scheme की मदद से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और अपने उज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे । इस योजना से न सिर्फ वद्यार्थी को बल्कि देश की Empowerment को भी लाभ प्रदान करेगी। क्योंकि देश तभी आगे बढ़ेगा जब देश के युवा शिक्षित होंगे। Bihar CCB Scholarship Scheme के अंदर 40 कोर्स उपलब्ध है छात्र अपनी इच्छा से कोर्स चुन सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CCB Scholarship Scheme के उदेश ?
Bihar CCB Scholarship Scheme के उदेश निम्नलिखित हैं :
- Bihar CCB Scholarship Scheme SC / ST / OBC / BPL Category के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगी।
- Bihar CCB Scholarship Scheme का उदेश छात्रों को पढ़ाई पूरी करने का अवसर प्रदान करेगी।
- विद्यार्थी अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।
- Bihar CCB Scholarship Scheme से राज्य में बेरोजगारी में कमी आएगी।
- इस योजना से राज्य का भी विकास होगा।
- Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए Eligible छात्र हर साल आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है।
- Bihar CCB Scholarship Scheme की मदद से छात्र अपने सपने पुरे कर सकेंगे।
- शिक्षा पूरी करने के बाद बच्चे अपने माता – पिता का सहारा बन सकेंगे।
- शिक्षा पूरी करके अपना खुद का कारोबार शुरू कर सकेंगे।
Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए कौन – कौन Eligible है ?
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- ये योजना SC / ST / OBC / BPL श्रेणी के छात्रों लिए है।
- आवेदक के द्वारा 12 वीं कक्षा में 80 % तक अंक प्राप्त किये होने चाहिए।
- Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की पुरे साल की आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
- Bihar CCB Scholarship Scheme में आवेदन करने वाला आवेदक केंद्र सरकार से कोई और Scholarship न प्राप्त कर रहा हो।
- स्कॉलरशिप लेने के लिए विद्यार्थी को किसी भी कॉलेज या Technical School के साथ जुड़ना होगा यानि एडमिशन लेना होगा।
- 10 वीं पास विद्यार्थी भी इस योजाना के लिए Eligible होता है।
- Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए आवेदक का बैंक में Saving Account होना जरूरी है।
- और अकाउंट Mobile number से लिंक होना जरूरी है।
- परिवार के कोई भी दो छात्र इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।
- अगर कोई आवेदक जो गरीब परिवार का है और जिसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है वो भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CCB Scholarship Scheme के क्या लाभ है ?
- Bihar CCB Scholarship Scheme से SC / ST / OBC / BPL श्रेणी के छात्रों को लाभ प्राप्त होगा क्योकि वे अपनी पढाई पूरी कर सकते है।
- Bihar CCB Scholarship Scheme में अप्लाई करने वाले स्टूडेंट की फीस सरकार प्रदान करेगी।
- विद्यार्थी अपनी पसंद का कोर्स चुन कर अपनी पढ़ाई बिना किसे परेशानी के पूरी कर सकेंगे।
- इस योजना के अनुसार स्टूडेंट के कॉलेज में एडमिशन लेते ही उसकी फीस कॉलेज में जमा कर दी जाएगी।
- स्टूडेंट को कोर्स और कोर्स के समय के अनुसार कॉलेज की फीस के लिए 60 हज़ार से 2.5 लाख की राशि मिलेगी।
- स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती।
- आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जिससे समय की भी बचत होगी।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
- 12 वीं का Certificate
- जाति प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- Domicile Certificate (बिहार का मूल निवास का प्रमाण पत्र)
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कूल या कॉलेज की आईडी
- वोटर कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए Online Apply कैसे करें ?
Step 1 : Google पर ccbnic.in.bihar वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Apply Now” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे पूछी गयी जानकरी को भरें। जैसे की :
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम
- Date of Birth
- Gender
- वर्ग
- Eligibility
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस
- स्टेट
- राज्य
Step 4 : सारी जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को चेक कर ले तांकि कोई कोई भी गलती न हो, फिर “Submit Application Form” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा।
Bihar CCB Scholarship Scheme में Application Receipt को कैसे डाउनलोड करें ?
Step 1 : Google पर ccbnic.in.bihar वेबसाइट सर्च करें।
Step 2 : Homepage पर “Downloads” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3 : अब Dropdown में कुछ और Option show होंगी उनमे से “Application Receipt” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 : अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा अपना मोबाइल नंबर, Date of Birth एंटर करने के बाद “Submit” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5 : उसके बाद आपकी Application Receipt खुल जाएगी आप उसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।
प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने Whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें
Bihar CCB Scholarship Scheme से संबंधित सवाल – जवाब (FAQ)
प्रश्न 1 : Bihar CCB Scholarship Scheme क्या है ?
उत्तर : Bihar CCB Scholarship Scheme में गरीब परिवारों के छात्रों को स्कॉलरशिप के साथ – साथ कोर्स भी उपलब्ध करवाए जायेगे।
प्रश्न 2 : Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
उत्तर : Bihar CCB Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन ccbnic.in.bihar वेबसाइट पर कर सकते हैं।
प्रश्न 3 : Bihar CCB Scholarship Scheme में कितनी राशी मिलती है ?
उत्तर : Bihar CCB Scholarship Scheme में मिलने वाली राशि विद्यार्थी के कोर्स पर निर्भर करती है।
प्रश्न 4 : Bihar CCB Scholarship Scheme में ऑनलाइनआवेदन करते समय डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना जरूरी होता है ?
उत्तर : इस योजना मेंऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं किया जाता, डॉक्यूमेंट की जरूरत Counselling के समय पड़ती है।
प्रश्न 5 : Bihar CCB Scholarship Scheme के लिए Helpline Number क्या है ?
उत्तर : हेल्पलाइन नंबर :
Toll Free Number : 6202601616, 7970484533
Email : ccbwelfare@gmail.com
Source & Credit : ccbnic.in.bihar
हो सकता है निम्नलिखित आर्टिकल आपके काम आये :
Advantages Of Pardhanmantri Aawas Yojana Bihar In Hindi
Benefit Of Mukhyamantri Gramin Peyjal Nischay Yojana Bihar in Hindi
5 Benefits of E-shram Card Online in Hindi
Advantages of Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar in Hindi
Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
How To Get Benefit From Bihar Kushal Yuva Karykram Yojana
7 Amazing points about pariwar labh yojna in Bihar in Hindi
Advantages of Bihar Lok Shikayat Nivaran Adhiniyam Portal ?
Benefits of Mukhyamantri Gramin Solar Street Yojana in Hindi
What is Bihar Student Credit Card Yojana in Hindi
How to apply for Pradhan mantri vridha pension yojana online ?
Easiest way to make niwas praman patra bihar online
best way to apply online income certificate bihar from mobile
प्रिये पाठको ! यदि Bihar CCB Scholarship Scheme से संबंधीत कही कोई दिक्कत या परेशानी आ रही हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताये. और यदि इस नियम को किसी जरूरतमंद तक पहुचाने से उसका भला हो रहा हो, तो इसे शेयर कर ये नेक काम जरूर करें.