Home>>सरकारी योजना>>राज्य सरकार योजना>>How to apply caste certificate online bihar from mobile
caste certificate online bihar
राज्य सरकार योजना

How to apply caste certificate online bihar from mobile

Caste Certificate (जाति प्रमाण – पत्र) क्या होता है ?

Caste certificate online Bihar – Caste Certificate राज्य सरकार के द्वारा दिया जानेवाल एक प्रमाण पत्र है जो आवेदक की जाती और उसके वर्ग को प्रमाणित करता है.  ये सर्टिफिकेट पिछड़े वर्ग / सामान्य वर्ग / अनुसूचित जाती और जनजाति वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग इत्यादि के लोगों को सरकार की योजना / सेवाओं का लाभ प्राप्त  करने में मदद करता है। बिहार में ये प्रमाण पत्र तीन स्तर पर बनवाया जाता है, जो निम्न है – प्रखंड स्तर, अनुमंडल स्तर और जिला स्तर.

 

 

Caste certificate online Bihar (जाति प्रमाण – पत्र) बनवाने के क्या – क्या फायदे है ?

  1.  School & College में Admission लेने के लिए कहि – कहि जाति सर्टिफिकेट जरूरी होता है
  2.  Scholarship का लाभ लेने के लिए
  3. सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए
  4. Government Scheme के Benefit लेने के लिए
  5. Competitive Exams में आवेदन करने के लिए
  6. रोजगार प्राप्त करने के लिए
  7. Election में उमीदवार के रूप में खड़ा होने के लिए
  8. जाति सर्टिफिकेट का प्रयोग राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी होता है

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Caste certificate online Bihar (जाति – प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए ?

  1. Caste Certificate Application Form
  2. Passport Size Photo
  3. Ration Card
  4. Voter Id
  5. Aadhar Card
  6. Driving License
  7. Affidavit
  8. स्व-घोषित प्रमाण पत्र, इत्यादि 

 

Caste certificate online Bihar (जाति – प्रमाण पत्र) अपने मोबाइल से कैसे अप्लाई करें ?

Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।

 

caste certificate online bihar

 

 

Step 2 : Homepage पर “ऑनलाइन आवेदन” की ऑप्शन में “लोक सेवाएं” पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

 

 

Step 3 : अब “लोक सेवाएं” की ऑप्शन में “सामान्य प्रशाशन विभाग” की Option में “जाती प्रमाण पत्र का निगर्मन” पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

 

Step 4 :  फिर “जिला स्तर” ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

 

 

Step 5 :  अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जायेगा उसमे जरूरी जानकारी जैसे की “Applicant Name, Certificate Number” एंटर करें और “विवरण प्राप्त करें” ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

 

 

Step 6 : फिर अपने डाक्यूमेंट्स स्कैन करके Upload करें और “Submit” पर  क्लिक करें। इस तरह आप जाती सर्टिफिकेट के लिए आवेदन अपने मोबाइल से कर सकते हैं।

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

Caste certificate online Bihar (जाति – प्रमाण पत्र) को Offline कैसे अप्लाई करें ?

Step 1 : CSC Centre में या वेबसाइट से Application Form प्राप्त करें।

Step 2 : Form में सारी जानकारी भरें।

Step 3 : फिर जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाए।

Step 4 : फॉर्म को तहसील या प्रखंड या जिला कार्यालय में जमा करें।

Step 5 : फिर आपको अपना फॉर्म और उसके साथ सारे डाक्यूमेंट्स को Verify करवाए।

Step 6 : Verification होने के बाद Fees की पेमेंट करें। इस तरह आप ऑफलाइन Caste Certificate के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नोट : बिहार में ऑफलाइन फॉर्म जमा की प्रक्रिया अभी बंद है. इसलिए आवेदक से निवेदन है की पहले ऑनलाइन ऑप्शन को TRY कर ले , फिर ऑफलाइन के लिए सम्बंधित कार्यालय जाए .

प्रत्येक नयी आर्टिकल को सीधे अपने whatsapp नंबर पर पाने के लिए क्लीक करें

 

 

 

 

Caste certificate online Bihar (जाति – प्रमाण पत्र) के आवेदन की स्थिति का पता कैसे लगाए ?

Step 1 : Google पर RTPS वेबसाइट सर्च करें।

Step 2 : Homepage पर नागरिक अनुभाग की ऑप्शन में “आवेदन की स्थिति देखें” पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

 

 

Step 3 : स्क्रीन पर दिए गए Captcha को एंटर करें और प्रस्तुत करें पर क्लिक करें।

 

caste certificate online bihar

Step 4 : आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस शो हो जायेगा।

 

 

Source & Credit : www.serviceonline.bihar.gov.in

 

 

 

हो सकता है निचे दिए गए Article आपके काम आये 

What is My Fastag App and how to download & use Fastag App

How to do drivers license renewl from mobile

An easy way for renewl learning licence online from mobile

How to do driving licence address change online from mobile

 

 

इस पोस्ट के सम्बन्ध में कोई सुझाव / शिकायत / QUARY या कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये और साथ में हर जरूरतमंद को ये पोस्ट जरुर शेयर करे .अपने द्वारा चुने गए टॉपिक जिसपर आप पोस्ट चाहते है  वो भी हमें कमेंट बॉक्स में भेज सकते है।

Leave a Reply

%d